बाड़मेर,प्रभारी मंत्री गोयल कल विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 10 नवंबर। जिले के प्रभारी एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री सुरेन्द्र गोयल शनिवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गोयल विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 11 नवंबर को दोपहर एक बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 8 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के बाद 12 नवंबर को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पंचायत समिति पाटोदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे भाजपा कार्यकर्ताआंे के सम्मेलन मंे भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जेतारण के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।
राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर होंगे कई कार्यक्रम
बाड़मेर, 10 नवंबर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संभाग एवं जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग मुख्यालय पर 17 दिसंबर को संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके उपरांत जिला मुख्यालयांे पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी, रोजगार मेलांे तथा स्वास्थ्य जांच शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान भामाशाह योजना, श्रमिक कार्ड के साथ व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियांे को संबंधित दस्तावेजांे का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाली प्रतिभाओं को संभाग स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी ने बताया कि जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके अलावा होर्डिग्स तथा डिजिटल डिस्प्ले बोर्डाें के माध्यम से विधानसभावार उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला विकास पुस्तिका के अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समुचित जानकारी से संबंधित पुस्तक भी प्रकाशित की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां मय फोटोग्राफ भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें