गुरुवार, 10 नवंबर 2016

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनंे लोगों के परिवाद



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनंे लोगों के परिवाद

आयुक्त नगरपरिषद को विषेष दी हिदायत, प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देष


जैसलमेर , 10 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं के प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर उनकी परिवेदनाओं को सुनी एवं संबधित अधिकारियों को समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए। इन परिवेदनाओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाकर संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी। जिला कलक्टर ने इन प्रकरणों का 15 दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि जन सुनवाई में अधिकाषं प्रकरण नगरपरिषद के होते है वहीं अन्य प्रकरण पानी, बिजली, राजस्व एवं अन्य विभागों के होते है। उन्होंनंे आयुक्त नगरपरिषद के साथ ही जिन 7-8 विभागों के प्रकरण थे उनकों निर्देष दिए कि वे प्रकरणों की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करें एवं परिवादी को समय पर राहत पंहुचावें।

जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य विभागांे के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने एक-एक परिवादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना एवं उसे विष्वास दिलाया कि नियमानुसार कार्यवाही की जाकर उनके प्रकरण में राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जन सुनवाई के दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से लें एवं आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

इन्होंनें पेष की परिवदेनाएं, निराकरण के दिए निर्देष

जन सुनवाई के दौरान लक्ष्मीचन्द सांवल काॅलोनी के निवासियों ने काॅलोनी में बिजली कनेक्षन की कार्यवाही करानें, गिरधर भाटिया ने गोपा चैक स्थित उनकी दुकान के आगे अवैध रूप से लगाए गए केबिन को हटाने, टीकमचन्द जीनगर मौहल्लें में पानी की आपूर्ति सुचारू कराने, सिटी पार्क में हाईमास्क लाईट लगाने तथा बबूल की झाडियों की कटाई करानें व सफाई करानें, मनोहरलाल ने मेघवालों की मठ के पास खुलें चैक में रखें गए कचरें एवं निर्माण सामग्री को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिए। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को इन प्रकरणों में समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिए।

जन सुनवाई में अलादीन खां ने कलरों की ढाणी भू में नलकूप खुदवानें, गोमाराम ने डांगरी के पाबनासर की हमीरा ढाणी में जीएलआर बनाने एवं हैण्डपंप खुदवानें, ईधन खां चीना ने चनेसर की ढाणी में अवैध पेयजल कनेक्षन हटाने एवं लीकेज सही करवानें, नरपतराम ने कीता के चैनाराम की ढाणी में जीएलआर में पानी की आपूर्ति करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कर जिला पूर्ति सुचारू करानें के निर्देष दिए। रमदान खां ने हमीर खां की ढाणी हांसुवा में आबादी विस्तार करानें एवं पट्टे जारी करनें, श्रीमती देवकी ने पेंषन की एरियर राषि दिलाने, परमेष्वरी मंगलिया अध्यापिका ने 6 माह के बकाया वेतन का भुगतान करानें, फकीराराम खुईयाला ने मुरब्बे की खातेदारी दिलानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए इसी प्रकार बलीखां ने कुछडी तालाब पर किए गए अतिक्रमरण को हटानें, भगवानाराम चिन्नु माईनल के चक नं. 1 पर मोगे का निर्माण करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन प्रार्थना-पत्रों की जांच कर आवष्यक कार्यवाही समय पर सुनिष्चित करें।

राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों का निस्तारण करें

जिला कलक्टर ने जन सुनवाई के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन विभागों के बकाया प्रकरण थे उन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 17 नवंबर से पहले अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड की कार्यवाही करें। उन्होंनें पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को 15 दिवस में निस्तारण करने के निर्देष दिए।

एडोप्टर्स करें समय पर सत्यापन

जिला कलक्टर ने एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे जिन विभागों द्वारा परिवादियों के प्रकरण निस्तारित कर दिए है उनका सत्यापन कर समय पर आॅनलाईन अपलोड करने की कार्यवाही कर दें। उन्होंनें उपखंड अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें।

----000----

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्यवाही करें-जिला कलक्टर

समिति में दर्ज 27 प्रकरणों में से 14 प्रकरण निस्तारित


जैसलमेर , 10 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने की कार्यवाही करें ताकि लोगों को इस उच्च स्तरीय फोर्म से समय पर राहत मिलें। जिला कलक्टर ने बैठक में समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण की विस्तार से समीक्षा की एवं परिवादियों को भी मौके पर सुना। समिति में दर्ज 27 प्रकरणों में से विभागीय अधिकारियों द्वारा आवष्यक कार्यवाही किए जाने के बाद 14 प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित कर दिए गए जिससें परिवादियों को राहत मिली है।

जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही संबधित विभागांे के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

इन्हें मिली राहत

बैठक में जिला कलक्टर ने प्रकरण वार चर्चा की एवं परिवादी पिंकी देवी पोकरण के मामलें में रोडवेज द्वारा उसकी पेंषन पीपीओं स्वीकृत करनें पर इस प्रकरण को समिति स्तर से निस्तारित कर दिया गया इसी प्रकार परिवादी फतेहखां निवासी कलरों की बस्ती नाचना व अमरसिंह निवासी रूपसी के बिजली बिल की ज्यादा राषि के मामलें में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिल में सुधार करनें पर, परिवादी लखाराम के मामलें में विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत को नियमानुसार कार्य करने के लिए निर्देषित कर दिाय है, परिवादी तमीचाखां के मामले में बताया कि परिवादी की निर्धारित आयु होने पर पेंषन में बढोतरी कर दी जाएगी इसलिए ये प्रकरण निस्तारित कर दिए गए। परिवादी परमेष्वर के बकाया वेतन के मामले में षिक्षा विभाग द्वारा बिल बनाकर भेज दिया है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

आवष्यक कार्यवाही के दिए निर्देष

जिला कलक्टर ने परिवादी अकलों देवी, रमणसिंह, संतोष, श्रीमती मोहिनी देवी के मामले में आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे विधिक नियमों के अनुसार इन प्रकरणों में एक माह में आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें वहीं लक्ष्मीचंद सांवल काॅलोनी में विद्युत एलटी लाईन का कार्य कराने के निर्देष दिए, समरथाराम निवाीसी देवा के मामलें में अधिषाषी अभियंता जलदाय को पाइपलाइन पट्टा सुदा भूखण्ड में से जाती हो तो उसकी जांच कर हटानें के निर्देष दिए इसी प्रकार गरीब शैताराराम निवासी किषनघाट के मामलें में विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को किसी योजना में इसे लाभान्वित करनें के, परिवादी सुषीलकुमार पुरोहित के बकाया यात्रा बिलों के भुगतान के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को समय पर यात्रा भत्ता का भुगतान कराने के निर्देष दिए।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सुचारू रूप से चल रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में समिति में दर्ज एक-एक प्रकरण को विस्तार से रखा एवं विभागों द्वारा प्रस्तुत अनुपालना रिपोर्ट से अवगत कराया उन्होंनें विभागीय अधिकारियों को अनुपालना रिपोर्ट बैठक से पूर्व भेजने के निर्देष दिए। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाष डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें