जालोर ,श्री महावीर गोसेवाश्रम गोलासन मे चारे, पानी एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था
जालोर ,10 नवम्बर -जालोर जिले की सांचैर उपखण्ड क्षेत्रा के गोलासन गांव स्थित श्री महावीर गोसेवाश्रम की व्यवस्था प्रशासन, पुलिस एवं जन सहयोग से की जा रही है। गोैशाला मे चारा , पानी एवं पशु चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि श्री महावीर गोसेवाश्रम गोलासन प्रबन्धक कमेटी द्वारा गत 6 नवम्बर को लगभग 12000 नन्दीयो को अकेले छोडकर जाने के बाद से गोशाला की व्यवस्था प्रशासन , पुलिस एवं जनसहयोग से सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि गोैशाला के सुचारू संचालन के लिये जन सहयोग की अपील का असर भी हुआ है जिसके तहत 7 नवम्बर को 30 क्विटंल चारा व 8 नवम्बर को 29 टन चारा दानादाताओं द्वारा गौशाला मे भिजवाया गया है । इसके साथ ही 9 नवम्बर को 18 टन चारा तथा गुरूवार को 43 टन चारा प्रशासन एवं पुलिस द्वारा क्रय किया जा कर नन्दीयों के लिये आहार की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि गोैशाला मे बीमार नन्दीयों का पशु चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया जा रहा है तथा पानी व चारे के अभाव मे किसी भी पशु की अभी तक कोई मौत नही हुई है। उन्होने बताया कि जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल द्वारा 5 लाख 50 हजार रूपये चारे की व्यवस्था हेतु प्रदान किय गये है तथा जिला प्रशासन के द्वारा समाज सेवको , स्वयंसेवी संस्थाओ , व्यापारियो, कम्पनीयो , सभी संगठनों एवं गौसेवा सम्बंधित कुशल मजदूरो से अपील की है कि वे इस गोैसेवा के पुनित कार्य मे अपना तन , मन एव धन से सहयोग प्रदान करे।
उन्होने बताया कि एएसपी जसाराम बाॅस, तहसीलदार सांचैर व समस्त पटवारी व भू.अ.निरीक्षको द्वारा गत 6 नवम्बर से ही इस गौशाला की व्यवस्था की जा रही थी एवं वर्तमान मे तहसीलदार सांचैर , भीनमाल , रानीवाडा , बागोडा व चितलवाना द्वारा मय अपने स्टाफ, प्रशासन के अन्य कई अधिकारियों एवं ग्रामीणो के सहयोग से व्यवस्था संभाली जा रही है ।
---000---
जालोर ,पंजीकृत गौशालाओं के सम्बन्ध में बैठक शुक्रवार को
जालोर 10 नवम्बर - जिले में स्थित पंजीकृत गौशाला प्रबन्धन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि बैठक में गौशालाओं के प्रबन्ध के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया हैं।
---000---
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक स्थगित
जालोर 10 नवम्बर - सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को स्थगित किया गया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर को आयोजित की गई थी जिसे अब स्थगित किया गया हैं।
---000---
शनिवार को होगा जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन
जालोर 10 नवम्बर - जिले मंे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत 12 नवम्बर शनिवार को 16 ग्राम पंचायतों में जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि 9 से 11
नवम्बर को सीतापुरा औधोगिक क्षेत्रा जयपुर मे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन है जिसमे ग्रामीण क्षेत्रा के आम जन द्वारा भाग लिये जाने की सम्भावना के कारण 11 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित होने वाले पं.दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर को 12 नवम्बर शनिवार को आयोजित किये जायेंगे जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुजा, देवकी, उम्मेदपुर, बिठुडा, उम्मेदाबाद, ओटवाला, वाडाभाडवी, कूका, करवाडा, दांतवाडा, पावली, सावीधर, जानवी, केसूरी, सुरावा व सांकड में पंचायत जन कल्याण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के पंचायत स्तरीय कार्यो का निस्तारण किया जायेगा।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें