गुरुवार, 10 नवंबर 2016

बाडमेर समुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित

बाडमेर  समुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित

आज दिनाक 10.11.2016 को ग्राविस उपकेद्र बाडमेर के तहत गांव भादरेस गांधव में राज वेस्टपावर लि. के दवारा संचालित परियोजना सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना समन्वयक श्रीकान्त भारहाज ने ग्राविस संस्था व राज वेस्टपावर संचालित गतिविधिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईतथाआयुर्वैदक दवाइ जेसे नीम गिलोय उपयोग करने से राहत मिल जाती है तथा आज केप्रशिक्षणमेे संदर्भ व्यक्ति ए. एन. एम. गुणवती जोशी ने बताया किस्वस्थ रहने के लिये नियमित शारीरिक स्वच्छता व संतुलित स्वच्छ खान पान करना आवश्यक हैं तथा बच्चो व गर्भवती माताओ का नियमित टीकाकरण  करवाना जरूरी हैं ओर कोई भी बुखार आने पर नजदिकी अस्पताल जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए इस शिविर मे फिल्ड सुपर वाइजर भूराराम पंवार ने बताया किस्वच्छभारत मिशन के तहत गंाव मे शोचलय निर्माण हो रहे हैंजो शोवालय उपयोग करने की नियमित आदत डालने की जरूरत हैं तथा इस शिविर मे फिल्ड सुपर वाइजर सुरज कंवर ओर महिलायें गीतादेवी निरमा व केंकु देवी इत्यादि सहभागियो ने भाग लिया गया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें