मंगलवार, 8 नवंबर 2016

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम

पति के नाम पर कलंक है ये शख्स, महिला की दर्द भरी कहानी सुनकर आपकी आंखें हो जाएंगी नम
बरेली: बरेली के प्रेमनगर थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा मोहल्ला में रहने वाली एक महिला रुबीना की दर्द भरी कहानी सुनकर आप भी नम पड़ जाएंगे। रुबीना ने पति पर अस्मत का कई बार सौदा करने और विरोध करने पर तलाक देकर छुटकारा पाने का आरोप लगाया है। महिला को पड़ोस के रहने वाले युवक शावेज ने पहले अपने जाल में फंसाया और फिर एक दिन उसका नहाते हुए एमएमस बनाया। एमएमस के जरिए शावेज उसे ब्लैकमेल कर शरीरिक संबध बनाने लगा जिससे वह गर्भवती हो गई। महिला के गर्भवती होने के बाद गांव के लोगों ने जबरदस्ती शावेज की शादी उसी से करवा दी।




शादी के बाद किया शर्मसार कर देने वाला काम

शावेज ने लोगों के कहने पर महिला से शादी तो कर ली लेकिन वह खुश नहीं था। शादी के दिन ही महिला ने उसके एक बच्चे को जन्म दिया। बेटी के पैदा होने के बाद से शावेज अपनी पत्नी के साथ कटा कटा रहने लगा और आये दिन उसकी पिटाई करने लगा। पत्नी पर दवाब बनाकर आरोपी पति ने उसकी 1 महीने की बच्ची को पच्चीस हजार में बेचकर रिश्तों को तार-तार कर दिया।




ससुर की भी बदली नीयत

पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल में उसके ससुर ने भी कई बार छेड़छाड़ की और रेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान पति ने जान से मारने की धमकी देकर महिला को कई पुरूषों के सामने परोसा और बाद में शावेज ने उसे तलाक देकर उसकी अस्मत का सौदा फरीदपुर रहने वाले सात बच्चों के बुजुर्ग बाप से कर दिया। जब बुजुर्ग शौहर को पीड़िता के शोषण की बात पता चली तो सहारा देने की बजाय उसने भी महिला को तलाक दे दिया। अब मायके रह रही इस महिला को कोई भी अपनाने को तैयार नहीं है।




लोगों ने दिलाई हिम्मत

अपनी जिंदगी बर्बाद होते देख पीड़ित रुबीना ने ट्रेन के आगे सुसाइड करने की कोशिश की लेकिन कुछ लोगों ने उसे बचा लिया। लोगों ने उसे कानून के जरिए उसके धोकेबाज पति शावेज को सजा दिलाने के लिए उकसाया तो रुबीना को कुछ हिम्मत मिली और उसने पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। वहीं महिला ने आज डीआईजी आशुतोष कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी ने महिला सीओ का जॉच सौंपते हुए आरोपी पाये जाने वाले हर व्यक्ति पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू

बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू
बलात्कार समझौते के नाम पर 3 लाख रुपए ऐंठने वाली महिला काबू

फतेहाबाद: बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला को सोमवार को शहर पुलिस ने समझौते के नाम से 3 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। महिला आरोपी के विरुद्ध थाना शहर में मामला दर्ज किया गया है।



इस संबंध में गांव अयाल्की निवासी महाबीर ने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश नरवाल को शिकायत दी थी कि उसका भाई पवन 9 सितम्बर को फतेहाबाद आया था। फतेहाबाद बस स्टैंड पर हिसार निवासी महिला आरोपी मिली। जिसे मेरा भाई पहले ही जानता था, महिला ने उसे कहा कि उसका सामान समीप ही स्थित मिड टाऊन होटल में रखा है और उसे अभी सिरसा जाना है इसलिए वह मेरे साथ चलकर सामान उठाने में मेरी सहायता करे।



पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश नरवाल ने बताया कि पवन के अनुसार जब वह आरोपी महिला का सामान उठाने होटल के कमरे में गया तो महिला ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा और उसके मना करने पर उसे बलात्कार के मुकद्दमे में फंसाने की धमकी दी। पवन के अनुसार वह मौका देखकर वहां से भाग गया।



इसके बाद महिला आरोपी ने पवन के खिलाफ महिला थाने में शिकायत देकर बलात्कार का अभियोग दर्ज करवा दिया। महिला ने मुकद्दमा खारिज करवाने के नाम से पवन से 10 लाख रुपए की डिमांड रखी। जोकि 3 लाख पर डील फाइनल हुई।



नरवाल ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया के नेतृत्व में एस.एच.ओ. दिनेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजविंद्र, प्रधान सिपाही नरेंद्र कुमार, महिला सिपाही सुनीता रानी व प्रधान सिपाही गुरमीत सिंह की पुलिस टीम ने का गठन करके सोमवार को जब पवन महिला को उसके बताए स्थान पर समझौते की रकम देने पहुंचा तो शहर पुलिस ने लघु सचिवालय के सामने मीत होटल के बाहर सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी तो आरोपी महिला से 3 लाख रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में 384, 389 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल

पत्नी ने बनाया अपने ही पति का अश्लील Video और कर दिया वायरल
चीन: पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर कायम होता है जिसमें सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती हैं। कई बार एक छोटी सी गलती पति-पत्नी के इस रिश्ते को खत्म कर सकता है। कुछ ऐसा ही चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ जिसको अपनी पत्नी को धोखा देना भारी पड़ गया है।




सच्चाई सामने लाने के लिए बनाया वीडियो

जनकारी मुताबिक महिला ने अपने पति की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए उसका वीडियो बनाया। इस वीडियो में उस महिला का पति दूसरी महिला के साथ सेक्स करते हुए साफ दिख रहा है। जिसके बाद महिला ने पति का सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।




शख्स को घरवालों ने घेर रखा है

वीडियो में पीछे से कुछ आवाजें भी सुनी जा रही है। लोगों उस कुछ पूछ रहे हैं और जवाब न देने पर उन्होंने महिला के सिर पर हाथ से मारा, लेकिन महिला की ओर से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है। महिला से पूछताछ के बाद कैमरा लिविंग रूम में बैठे आरोपी पति के पास आता है। इस दौरान आदमी कमरे में सोफे पर बैठा है और पत्नी के घर वालों ने उसे घेर रखा है और पूछताछ कर रहे हैं। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....


गाजियाबाद-नोएडा: आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि एक भाई अपनी बहन के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। लेकिन इस भाई ने इस भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। इस मामले में आरोपी भाई ने जिस बहन से राखी बंधवाकर जो रिश्ता बनाया था। उसी ने इस रिश्ते का ये सिला दिया।

कलुयगी भाई ने बहन के साथ ऐसा काम कर बनाई अश्लील वीडियो, और फिर....


क्या है पूरा मामला

यह मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। घरों में काम करने वाली महिला के साथ यह हादसा हुआ है। यह महिला लगभग 2 महीने पहले महबूब नामक व्यक्ति से मिली थी, जो पेशे से एक प्लंबर है। महबूब भी मसूरी इलाके में ही रहता था। महबूब ने उसे अपनी बहन माना और उससे राखी भी बंधवाई। महबूब ने महिला को कहा कि वह उसे बड़ी कोठी में काम दिलाएगा।




यह बात उसने दो महीने पहले सितंबर में कही थी और उसे पुराने बस अड्डे के पास एक कमरे में ले गया वहां महबूब ने उसे कोल्ड ड्रिंक में बेहोश करने का पदार्थ मिलाकर पिला दिया उसको पिकर वह बेहोश हो गई और महबूब ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं साथ ही उसकी वीडियो भी बनाई। महिला को होश आने के बाद जब उसने इस काम का विरोध किया तो उसकी वीडियो वायरल करने की और जान से मारने की धमकी दी।




इस सब के बाद महिला चुप रही और अपना घर छोड़ कर दूसरी जगह रहना शुरू कर दिया इसके बाद एक दिन महबूब ने उसे अपने पति के साथ कहीं जाते देख लिया इसको देखते महबूब ने उसके साथ मारपीट की और उसे खींचकर अगवा करने की कोशिश की लेकिन वहां पब्लिक एकत्र होने से वह नाकाम रहा उस दिन से वह रोज अपने पति के साथ थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन किसी ने रिपॉर्ट दर्ज नहीं की।




जब कुछ नहीं हुआ तो महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां अपना दुख सामने रखा उसके बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अपनी हिरासत में लिया।

82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

  82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

82,000 करोड़ के टैंक और फाइटर प्लेन खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, ऐसे छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
नई दिल्ली: सरकार ने वायु सेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान की खरीद सहित 82,000 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदों को सोमवार मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डी.ए.सी.) की बैठक में जापान से 12 एम्फिबियस विमान की खरीद के सौदे पर भी चर्चा हुई। हालांकि इसके बारे कोई निर्णय नहीं लिया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार बैठक में जापान से यू.एस.-2 विमान खरीदने के मुद्दे पर चर्चा हुई। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। सरकार ने रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए भ्रष्ट कम्पनियों को ब्लैकलिस्ट करने की नीति को मंजूरी दे दी। हालांकि इसमें कम्पनियों पर हड़बड़ी में बिना सोचे-समझे पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। नई नीति के प्रावधानों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और इस नीति का ब्यौरा कुछ दिन में रक्षा मंत्रालय की वैबसाइट पर डाला जाएगा।




रक्षा सूत्रों के अनुसार नई नीति में भ्रष्ट कम्पनियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है और इसकी जगह प्रतिबंध इस तरह से लगाने की बात कही गई है जिससे देश की रक्षा जरूरतों पर असर न पड़े। अब तक भ्रष्ट कम्पनियों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने से सौदा पूरी तरह अटक जाता था और सेनाओं को नए रक्षा उत्पाद की आपूर्ति भी रुक जाती थी। वहीं देश का पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस वायुसेना के बेड़े में शामिल हो चुका है। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने जब इसी साल 17 मई को इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी और उसके बाद एक जुलाई 2016 को तेजस वायुसेना में शामिल हो गया।

ये हैं तेजस की खुबियां

-टी सुवर्णराजू ने बताया कि अगर खूबियों की बात करें तो ये 50 हजार फीट तक उड़ सकता है।

-दुश्मन पर हमला करने के लिए इसमें हवा से हवा में मार करने वाली डर्बी मिसाइल लगी है तो जमीन पर निशाने लगाने के लिए आधुनिक लेजर गाइडेड बम लगे हुए हैं।

-अगर ताकत की बात करें तो पुराने मिग 21 से कही ज्यादा आगे है और मिराज 2000 से इसकी तुलना कर सकते हैं।

-ये ही नहीं चीन और पाकिस्तान के साक्षा उपक्रम से बने जेएफ-17 से कहीं ज्यादा बेहतर है।

तेजस का फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम जबरदस्त है।

-तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है।

-1350 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेजस एक उड़ान में 2,300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है, जबकि जेएफ-17 2,037 किलोमीटर की दूरी।

-तेजस जहां 3000 किलो विस्फोटक और बम लेकर उड़ सकता है, वहीं जेएफ-17 2,300 किलो लेकर ही जा सकता है।

-तेजस हवा में ही तेल भरवा सकता है पर जेएफ-17 ऐसा नहीं कर सकता। सबसे अहम बात यह है कि तेजस 460 मीटर चलने के बाद ही हवा में उड़ सकता है, जबकि चीनी विमान को ऐसा करने के लिए 600 मीटर की दूरी तय करनी होती है।




दुश्मन के छक्के छुड़ाएगा

तेजस में लगे लेजर गाइडेड बम दुश्मन के ठिकाने पर सटीक निशाना लगा सकते हैं. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान सियाचिन से लेकर देश की किसी भी सरहद पर तेजस अपनी तेजी से दुश्मन के छक्के छुड़ा सकता है। इसके अलावा आसमान में तेजस हर तरह की कलाबाजी दिखा रहा है. तेजस को सीसीएम यानि क्लोज कॉम्बेट मिसाइल और बीबीएम बियॉन्ड विसुअल रेंज मिसाइल भी लैस किया गया है। विमान का ढांचा भी भारत में बने कार्बन फाइबर से बना है जो कि धातु की तुलना में कहीं ज्‍यादा हल्‍का और मजबूत होता है। हमनें तेजस पर 600 से ज्यादा बार उड़ान भरने वाले पाइलट ग्रुप कैप्टन आर आर त्यागी ने बताया कि विमान में लगे सामान्‍य सिस्‍टम जिसमें ईंधन प्रबंधन से लेकर स्‍टीयरिंग तक सब भारत में ही निर्मित हैं। एक महत्‍वपूर्ण सेंसर तरंग रडार, जो कि दुश्‍मन के विमान या जमीन से हवा में दागी गई मिसाइल के तेजस के पास आने की सूचना देता है, भारत में ही बना है।

सोमवार, 7 नवंबर 2016

जोधपुर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर पहुंचे सचिन पायलट

जोधपुर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर पहुंचे सचिन पायलट


राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट सोमवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। पायलट का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ता पायलट से व्यक्तिगत रूप से मिलने को आतुर दिखे।सचिन पायलट कांग्रेस के कद्दावर हेमाराम चौधरी से मिलने उनके घर भी पहुंचे ,पायलट की चौधरी से मुलाकात राजनितिक गलियारों में महत्वपूर्ण मणि जा रही हैं

पायलट के जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली, वे एक्जिट गेट के बाहर आकर खड़े हो गए। उनके आते ही सभी 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। पायलट ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि इस दौरान अति उत्साह में कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि पायलट यहां पर पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंंद्र चौधरी के पिता की मृत्यु पर शोक जताने के लिए आए हैं। चौधरी से मिल कर वे शाम को वायुयान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा नेता पहुंचे चौधरी के घर शोक व्यक्त करने

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्य्क्ष राजेंद्र चौधरी के पितृ शोक में शनिवार को हुई बैठक में राजस्थान सरकार के मंत्री अर्जुन लाल गर्ग, जोधपुर सासंद गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधायक जोगाराम पटेल, बाबूसिंह राठौड़, पब्बाराम विश्नोई, कैलाश भंसाली, पूर्व मंत्री जोगेन्द्र गर्ग व नारनाड़ी सरपंच हीरालाल पटेल सहित कई लोगों ने चौधरी के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। चौधरी के हरिद्वार होने के कारण सभी भाजपा नेताओं ने परिजन से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया।

चूरू.चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ



चूरू.चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ
चूरू में गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग ने जन्मा बेटा, दूसरे ही दिन बहुत बुरा हुआ इस नवजात बेटे के साथ

जिले की रतनगढ़ तहसील निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग ने मातृ एवं शिशु अस्पताल चूरू में नवजात को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया।




जहां शनिवार को उसके बेटा हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार सुबह दुष्कर्म पीडि़ता अपने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप घर चली गई।

बाल कल्याण समिति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सुबह अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने नाबालिग से काउंसलिंग भी की। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संतोष मासूम व सदस्य संतोष परिहार ने बताया कि नवजात पर पहला अधिकार उसकी मां का है।




अगर फिर भी पालन पोषण में असमर्थता जता रही है तो नवजात को तीन-चार दिन अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में स्वास्थ्य जांच के लिए रखा जाएगा। इसके बाद नवजात के पुनर्वास के लिए उसे बाल शिशु गृह भेजा जाएगा।




गौरीसर निवासी पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि फरवरी माह में नाबालिग के साथ गांव के ही बलबीर नायक व एक अन्य नाबालिग ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। घटना के बाद नाबालिग पीडि़ता मानसिक रूप से घबरा गई। रिपोर्ट के बाद दो जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। एक आरोपित नाबालिग होने के कारण बाल सम्प्रेषण गृह में है और दूसरा आरोपित न्यायिक अभिरक्षा में है। वहीं परिजनों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

जालोर ग्रामीण क्षेत्रों में केबल टीवी डिजीटाईजेशन के लिए आवश्यक निर्देश



जालोर ग्रामीण क्षेत्रों में केबल टीवी डिजीटाईजेशन के लिए आवश्यक निर्देश

जालोर 7 नवम्बर - अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केबल टीवी डिजीटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करवायें।

अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पी.एस.नागा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार केबल टीवी डिजीेटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व केबल टीवी डिजीटाईजेशन करना आवश्यक है जिसके लिए उन्हें उपखण्ड क्षेत्रा के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है।

उन्होनें निर्देशित किया कि प्रत्येक माह में अपने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स एवं केबल आॅपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगे कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स द्वारा कोई भी अनाधिकृत चेनल प्रसारित न करें वही ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर या वेब साइड नम्बर निर्माण करने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्हें निर्देशित करें साथ ही टोल फ्री नम्बर की सूचना जिला कार्यालय एवं राजस्व विभाग को भी भिजवायें। उन्होनें कहा कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स को डिजिटल इंडिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट अप बाॅक्स सीडिंग डाटा अपडेट करना होगा वही लोकल चेनल पर केबल टीवी डिजीटाईजेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक विज्ञापन भी प्रसारित करें।

-----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर 7 नवम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 10 नवम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 नवम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

मुख्यमंत्राी सहायता कोष 2.50 लाख की राशि स्वीकृत

जालोर 7 नवम्बर - जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन ने सांचैर, आहोर व सायला तहसील क्षेत्रा के 5 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के जीनगर काॅलोनी सांचैर के नरेश कुमार पुत्रा लीलाराम जीनगर व वार्ड नं. 25 मेहता हाॅस्पीटल के पीछे सांचैर की श्रीमती जेवा पत्नी बाबुलाल मेघवाल, आहोर तहसील क्षेत्रा के सराणा ग्राम निवासी सोरम भारती पुत्रा नरसा भारती स्वामी, रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के सुरजवाडा निवासी जैसाराम पुत्रा भीमाराम मेघवाल तथा सायला के उकाराम पुत्रा छोगाराम सुथार की विभिन्न तिथियों पर हुई सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृत्तकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।

---000---

दवे/071116

जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लानें के दिए निर्देष



जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लानें के दिए निर्देष

पानी के क्लोरीनेषन पर पूरा ध्यान दें, गजरूप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करें


जैसलमेर , 07 नवंबर । अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखें। उन्होंनंे विषेष रूप से नगर के पर्यटक स्थलों में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देष दिए। उन्होंनें शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखने के साथ ही पानी के क्लोरीनेषन पर पूरा ध्यान देनें एवं समय-समय पर ब्लिीचिंग पाउडर निर्धारित मात्रा में डालने के निर्देष दिए एवं जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे गजरूप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिलें में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखें एवं उसकी माॅनेटरिंग करें। उन्होंनें शहर में बुस्टर लगाकर पाइपलाइन से पानी आपूर्ति के समय पानी लेता है तो उसके बुस्टर की जब्ती की कार्यवाही करावें।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे पेयजल के नये नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन जारी करावें वहीं मांग के अनुरूप विद्युत लोड भार की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे 122 एवं 190 आरडी पर विद्युत वोल्टेज कम आ रहा है उसकी जांच करवाकर विद्युत वोल्टेज में सुधार करवाने के निर्देष दिए। उन्होंनें मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मलेरिया, डेंगू बुखार के प्रति सभी चिकित्सा अधिकारियों को सजग रखें एवं समय पर रोगी का उपचार हों यह व्यवस्था सुनिष्चिित कर लें। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वे चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंनंे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में रोगियों को समय पर उपचार करानें के निर्देष दिए।

उन्होंनें आरयूआईडीपी के अभियंता को निर्देष दिए कि वे नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ जाकर गीता आश्रम सीवरेज चेम्बर को जुडवाने की कार्यवाही शीघ्र करावें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आईटी के लिए ओएफसी केबल लगाने के लिए एनओसी शीघ्र ही जारी करें। उन्होंनें दुर्ग पर पानी की टंकी लीकेज हो रही है उसकी जांच कर मरम्मत करानें, गडीसर पर चल रही नावों की जांच करानें के निर्देष दिए। उन्होंनंे दुकानदारों को दुकान के आगे कचरा पात्र रखने के लिए पांबद करें एवं नहीं रखने वालों का चालान काटने के निर्देष दिए।

---000---









जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की

षिक्षा की गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 07 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एवं समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग जिला स्तर से करानें पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूलों में चल रहें द्वितीय चरण के निमार्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करावें। उन्होंने चिन्हित बालिकाओं को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।

उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जिन विद्यालयों से इस योजना के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए है उनकी शीघ्र ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करावें। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।

बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मीदेवी, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत, के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर

सिलकोसिस बीमारी के श्रमिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 07 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनें सिलकोसिस बीमारी के जितने प्रकरण सामने आए है उनका भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों में भी श्रम विभाग का काउण्टर लगा कर पंचायत में पंजीयन से शेष रहें श्रमिकों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। उन्होंनें श्रमिक सुविधा केन्द्र श्रम कल्याण कार्यालय में ही एक कक्ष में संचालित करने के निर्देष दिए।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 3 करोड 26 लाख 71 हजार 174 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13,877 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 20684 तथा निर्माण विभागों द्वारा 246 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 34807 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

----000----



सत्य को मानना सत्संग है - मुरारी बापू रामदेव पीर सत्य, प्रेम और करूणा के प्रतीक रामकथा के तीसरे दिन उमडा विषाल जनसैलाब



सत्य को मानना सत्संग है - मुरारी बापू

रामदेव पीर सत्य, प्रेम और करूणा के प्रतीक

रामकथा के तीसरे दिन उमडा विषाल जनसैलाब

रामदेवरा 7 नवम्बर।

रामदेवरा में अपनी पहली कथा को बाबा रामदेव को समर्पित करने वाले राश्टी़़य संत मुरारी बापू ने कथा के तीसरे दिन सोमवार को भी बाबा को केन्द्र में रखकर कहा कि रामदेव पीर सत्य, प्रेम और करूणा के प्रतीक है। राम का अर्थ सत्य है, देव का अर्थ प्रेम है और पीर का अर्थ करूणा होता है। बाबा रामदेव पीर का प्रभाव भी सत्य, प्रेम और करूणा की तरह किसी ना किसी रूप में हमेषा रहेगा।

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा में देष विदेष से आये हजारों श्रोताओं पर व्यासपीठ से आषीर्वचन प्रदान करते हुए बापू ने कहा कि जो परम व श्रेश्ठ है और ऊचांईयों को छू गये है उन विभुतियों का प्रभाव एवं प्रताप हमारे चारों और हमेषा रहेगा। दुनिया मम् और अहम् से जुडी हुई है। गोस्वामी तुलसीदास ने भी कहा था कि कलियुग में विषेशतः नाम का प्रभाव रहेगा।

षब्द भ्रमित कर सकते है सत्य नही

धर्म धन पर नही मन पर आधारित होता है। जो मन परम से जुडता है उसे पीडा झेलनी ही पडती है लेकिन यह पीडा कई दिनों के कई सुखों से ज्यादा अच्छी होती है। बुद्ध पुरूश मार्ग मुक्त मार्ग बताते है। हम जहां भी चले वह मार्ग बन जाये वही मार्गी है। यही रास्ता है परम को पाने का।




साधु प्रभावित ही नही प्रकाषित भी करता है

गोस्वामीजी ने कहा है कि साधु संगति को पहली भक्ति कहते है। जिसने साध लिया वो साधु है। साधु प्रभावित नही करता है बल्कि वह प्रकाषित करता है और प्रकाषित करने के बाद समाज को विकसित करता है। साधु किसी का दिल नही तोडता है, व्रत टूटे तो कोई बात नहीं लेकिन ध्यान रखे कि किसी का दिल ना टूटे। साधुता को पकाना बडा कठिन कार्य है। साधु संयासियों को किसी के अभिप्राय पर साधना नही करनी चाहिए। आप किसी के अनुकूल रहोंगे तो आप उसे अच्छे लगोंगे लेकिन जैसे ही आप उसके प्रतिकूल होंगे बुरे लगने लग जाओंगे। मौन मुक्त सत्संग है। कोई संत बोले उसे स्वीकार करना भी सत्संग है। सत्य को स्वीकारना सत्संग है। जो सत्य बोली जाए और उसका संग किया जाए वो सत्संग है। सत्य को कबूल करना सत्संग है। गुरू की सेवा उसकी आज्ञा में रहना सत्संग है। मौन, मुक्त एवं वाद परमात्मा की विभुति है, यही सत्संग है और कथा संवाद है। ममता और अहंकार आदमी को अंधा बना देती है। बुद्ध पुरूश कहते है कि जो वस्तु हमारे सम्बन्ध में नही हो उसके लिए बहरे हो जाओ, उनके लिए चिन्तित होने की हमें आवष्यकता नही है।




इंसान की उम्र 24 घण्टे

इंसान को अपनी उम्र 24 घण्टे ही माननी चाहिए। कोई व्यक्ति यदि यह सोचता है कि वह 24 घण्टे से ज्यादा जीयेगा तो यह उसकी अज्ञानता है और इसमें कुछ पल हरि नाम अवष्य लेना चाहिए। चैबीस घण्टे से ज्यादा उम्र समझना अज्ञान ही नही पाप भी है। व्यक्ति मृत्यु से नही अपितु मृत्यु के डर से मर जाता है। मरना मीठा है, अमृत है, सद्गुरू है, परमात्मा है।




बीज मंत्र त्रिभुवन के घर से ही मिलता है

त्रिभुवन गुरू महादेव राम मंत्र का एकमात्र घर है। बीज मंत्र का उपदेष सिर्फ और सिर्फ षिव के पास है। हरि सबकों मौका देते है इसलिए मौका पकडों और सात्विक आनंद करो। सांसारिक बंधन में सब कुछ करने के बाद जब हम सोने जाए और नींद नही आये तो हमें कुछ क्षण हरि का स्मरण एवं भजन अवष्य करना चाहिए। इन चंद क्षणों का स्मरण और भजन हमें ऊर्जा प्रदान करते है। भगवान कृश्ण विभु तथा अर्जुन विभूति है।




भक्ति भाव के चार पडाव

प्रेम आदि और अंत है लेकिन इनके बीच चार वस्तुयें आ जाती है। पहली वस्तु परिणिता है। चाह मुक्त चित्त में परिणिता की अवस्था आती है। करीब करीब पूर्णता का अहसास ही परिणिता है। जो भक्ति मार्ग पर चलता है वह करीब करीब पूर्णता की ओर बढता है। ेेेेेबुद्ध पुरूश के चरणों में पूर्णता का अहसास होने लगे तो वह पहला पडाव है। नित्य योग दूसरा पडाव है। व्याकुलता तीसरा पडाव है। व्याकुलता बाहर से नही हमारें मन के अन्दर से आती है। जब प्रीत प्रगाढ होंगी तभी व्याकुलता आयेगी। साधक की काली के प्रति व्याकुलता उनकी कृपा से ही प्राप्त हो सकती है। परम भक्त व्याकुलता है और वे वियोग को ही पसंद करते है। ऐसे भक्तों को आर्क भक्त कहते है। व्याकुलता की दषा में भारी भीड में भी निर्जनता का अहसास होता है और आदमी जितना बडा होता है वह एकान्त को उतना ही ज्यादा पसंद करता है। भक्ति मार्ग में चैथा पडाव मौन है। मौन की पूर्णता पाने के बाद आदमी एक बच्चे की तरह गूंगा हो जाता है।




हर आयु वर्ग कर रहा है रसपान

कथा का श्रवण करने हर आयु वर्ग के लोग बडी संख्या में पहुंच रहे है। कई निःषक्त भी व्हील चैयर या अन्य सहारे के माध्यम से कथा में आ रहे है। बालक, युवा, बुजुर्ग सभी कथा का रसपान कर रहे है। हजारों श्रोताओं की मौजूदगी के बावजूद कथा स्थल पर षांति का माहौल रहता है। बापू के हर प्रसंग व प्रवचन को बडे ही ध्यान से सुनते है।




भक्त उठा रहे है प्रभु प्रसाद का भरपूर आनंद

कथा श्रवण को रामदेवरा पहुंचे हजारों श्रोता प्रतिदिन सुबह एवं षाम को रामरसौडे में प्रभु प्रसाद का भरपूर लाभ ले रहे है।



आज के कार्यक्रम

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से आयोजित रामकथा के तहत सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को अभिनेता पुनित इस्सर रावण की रामायण कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

जैसलमेर 02 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफतार



जैसलमेर 02 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफतार
जैसलमेरजिला पु लिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में स्थाई वारंटियों, भगोडो एवं मफरूरों को गिरफतार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक विशेष टीम का गठन किया जाकर जिसमे कानि0 प्रदीप एवं प्रवीण द्वारा कडी मेहनत करते हुए 02 साल से फरार स्थाई वारण्टी कमरूराम उर्फ कमलेश पुत्र जालमाजी गरासीया निवासी कमरझालय पुलिस थाना बेकरिया उदयपुर को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की गई उपरोक्त टीम को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हौसला अफजाई करते हुए नगद प्रशंशा पत्र प्रदान किया जाकर सम्मानित किया गया।

अजमेर,शिक्षक बन करें आदर्श समाज की रचना - प्रो.देवनानी


अजमेर,शिक्षक बन करें आदर्श समाज की रचना - प्रो.देवनानी

राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान में बैडमिंटन कोर्ट एवं पार्किंग का लोकार्पण


अजमेर, 7 नवम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थी भविष्य में शिक्षक बनेंगे। शिक्षक अनुशासित बनें और आदर्श समाज की रचना करें। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा नीति एवं पाठ्यक्रम में बदलाव कर विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति के भाव विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। शिक्षक अपने विद्यार्थी को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया। उन्होंने सेमीनार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थी अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करें। स्वयं अनुशासित बनें एवं अपने विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाकर सुयोग्य नागरिक का निर्माण करें। आदर्श समाज की रचना के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षक अपनी योग्यताओं को और बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार ऐसा हो रहा है कि इन्टर्नशिप के दौरान बीएड काॅलेजों में पढ़ने वाले प्रशिक्षणार्थी अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में सेवाएं देंगे। इससे एक ओर जहा स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी, वहीं विद्यार्थियों की नींव भी मजबूत बनेगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की स्कूलों में पाठ्यक्रम में बदलाव कर विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव का भाव विकसित किया है। पाठ्यक्रम में कई नए पाठ जोड़े गए है। राष्ट्र नायकों को पाठ्यक्रम में जगह दी गई है। शिक्षक विद्यार्थियों को रटाने के बजाय समझाकर पढ़ाए तो यह शिक्षा उनके जीवनभर काम आएगी। उन्होंने स्मारिका का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर शिक्षा उप निदेशक श्री जीवराज जाट, प्राचार्य श्री जगदीश चन्द्र पालीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील गहलोत, वरिष्ठ व्याख्याता श्री अवधेश तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए।




जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

झोलाछाप डाक्टर्स के विरूद्ध होगी कार्यवाही


अजमेर, 7 नवम्बर। जिले की उचित मूल्य की दुकानों को गेंहू का आंवटन पिछले माह के वितरण के पश्चात शेष बचे गेंहू को कम करते हुए किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह निर्देश सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला रसद अधिकारी को प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा गत माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रा 3 लाख 47 हजार परिवारों को गेंहू आवंटित किया गया। उसमे से 2 लाख 55 हजार परिवारों ने गेंहू पीओएस मशीन से प्राप्त किया। अगले माह में राशन डिलर्स को गेंहू का आवंटन पिछले माह के अधिशेष गेंहू की मात्रा को कम करते हुए आवंटन किए जाएंगे। ऐसे राशन डिलर्स जिन्होंने सामान्य से कम मात्रा में गेंहू का वितरण किया है। उनके स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही लम्बे समय से खाद्य सुरक्षा का गेंहू व अन्य सामग्री नहीं उठाने वाले परिवारों की भी जांच की जाएगी। अन्नपूर्णा भण्डार के द्वारा आमजन को उच्च गुणवत्तायुक्त वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध करवाने के लिए भण्डार पर दैनिक उपयोग की सम्पूर्ण सामग्री उपलब्ध रहनी चाहिए तथा समय-समय पर नए माल मंगवाकर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शहर को प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करने के लिए विभिन्न चरण निर्धारित किए जाने चाहिए। इन चरणों में शामिल होने वालों तथा जोनों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रथम चरण में शामिल काॅलोनियों पर कार्य आरम्भ करना चाहिए। नवम्बर माह में प्रथम चरण में शामिल काॅलोनियों को दैनिक जलापूर्ति उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) के कार्यों को आॅनलाइन अपलोड करके कार्य आरम्भ कर देना चाहिए। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जे.आर.छाबा को निर्देशित किया कि नया बाजार बादशाही बिल्डिंग के क्षेत्रा को 15 नवम्बर तक पोललेस कर दें।

झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध जिले भर में होगी कड़ी कार्यवाही

श्री गोयल ने जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा पुलिस का संयुक्त कार्य दल गठित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग द्वारा सूचनाएं संकलित की जाएगी। इन सूचनाओं के आधार पर संयुक्त कार्य दल द्वारा कार्यवाही की जाकर संबंधित चिकित्सक की योग्यता की जांच की जाएगी। वैध डिग्री के अभाव में चिकित्सा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवायी जाएगी। इसी प्रकार पुष्कर मेले के दौरान ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए चमत्कारी दवा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इन प्रकरणों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही सामान जप्त किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर,राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे से अवगत कराया -जिला कोषाघिकारी जसराज चौहान ने दी लोक उपापन पोर्टल के बारे मंे हैंडज आन टेªनिंग



बाड़मेर,राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे से अवगत कराया

-जिला कोषाघिकारी जसराज चौहान ने दी लोक उपापन पोर्टल के बारे मंे हैंडज आन टेªनिंग


बाड़मेर, 07 नवंबर। वित विभाग ने 29 सितंबर से राज्य लोक उपापन पोर्टल का नवीन वर्जन लागू किया है। इसमंे उपापन से संबंधित सूचनाआंे एवं दस्तावेजांे को प्रकाशित किए जाने के लिए यूजर फ्रेंडली नवीन फीचर्स सम्मिलित किए गए है। जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राज्य लोक उपापन पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

कोषाधिकारी चौहान ने कहा कि इस पोर्टल मंे एक नवीन फीचर यह भी शामिल किया गया है कि उपापन संस्था को किसी भी प्रकार प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस होती है तो उच्चाधिकारियांे को आनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते है। उन्हांेने कहा कि उपापन संस्थाएं इसके लिए एसपीपी पोर्टल पर उपलब्ध चेंज रिक्वेस्ट फार्म के माध्यम से अपने नोडल अधिकारी को प्रशिक्षण देने के लिए आनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते है। उन्हांेने कहा कि अगर अधिक जानकारी की आवश्यकता होने पर राज्य उपापन सुविधा प्रकोष्ठ से अनुरोध किया जा सकता है।

चौहान ने कहा कि चूंकि राज्य लोक उपापन पोर्टल पर सूचनाएं, दस्तावेज प्रकाशन किए जाने का अनिवार्य प्रावधान है। ऐसे मंे प्रत्येक विभाग मंे कार्यरत समस्त उपापन संस्थाआंे का पंजीयन पोर्टल पर कराया जाना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के जरिए राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसमंे जिले भर की उपापन संस्थाआंे ने भाग लिया।

समेकित बाल विकास सेवाआंे की समीक्षा, प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

-अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने की विभागीय कार्यक्रमांे की समीक्षा

बाड़मेर, 07 नवंबर। समेकित बाल विकास सेवाआंे से संबंधित कार्यक्रमांे की समीक्षा के लिए सोमवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुजन सोनी की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बाल विकास अधिकारियांे एवं सुपरवाइजरांे को बाल विकास सेवाआंे के प्रभावी क्रियान्वन के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने जिले मंे संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्रांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुले। साथ ही पोषाहार वितरण तथा अन्य सेवाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने आरआरएस एमआईएस एमपीआर आन लाइन फीडिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से आनलाइन सूचनाआंे का इन्द्राज किया जाए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित एवं निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर समस्त प्रकार की विभागीय गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित बाल विकास अधिकारियांे एवं सुपरवाइजन इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह ने बाल विकास कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान गरम भोजन एवं एसएचजी भुगतान की स्थिति, निरीक्षण रिपोर्ट, नंदघर योजना के तहत निर्मित भवनांे की नवीनतम प्रगति समेत विभिन्न प्रकरणांे पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक मंे सांख्यिकी अधिकारी नखताराम, देवदत शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य

पानी की कमी वाले स्कूलों में जल संग्रहण के लिए बनेंगे स्टोरेज टेंक, भामाशाहों के सहयोग से कराया जाएगा कार्य


बाड़मेर, 07 नवंबर। प्रदेश को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अब प्रदेश के स्कूलों के भी चलाया जाएगा। जल की कमी वाले क्षेत्रों में स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टेंक बनवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए जल स्वावलम्बन अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। इस वर्ष मानसून में प्रदेश के सैंकड़ों जलाशय लबालब भर गए एवं भूमि का जल स्तर भी बढ़ा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में पानी की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए वाटर स्टोरेज टेंक एवं अन्य उपकरण भामाशाहों के सहयोग से जुटाए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

जिला चूरू नकली घी बनाने का अड्डा पकड़ा, एक पुलिस गिरफ्त में, पुलिस थाना सरदारषहर की कार्रवाई, फरार मुल्जिम की तलाष जारी



जिला चूरू

नकली घी बनाने का अड्डा पकड़ा, एक पुलिस गिरफ्त में, पुलिस थाना सरदारषहर की कार्रवाई, फरार मुल्जिम की तलाष जारी


पुलिस थाना सरदारषहरके श्रीबलवन्त सिंह उ.निमय पुलिस जाप्ता को दिनांक 06.11.2016 को नकली घीबनाने व बेचने की मुखबीरईतलाप्राप्तहुई।ईतलामिलीकिलालनाथउर्फविक्रमनाथटैम्पूमेंनकलीदेशी घीलेकरकच्चा बस स्टेण्ड पर पहूंचा है जिसपरउनि. बलवन्तसिंह,विनोदहैडकानि, सवित व करणीदानकानि. के बस अड्डापरपहुंचातोटैम्पूसेलालनाथभागगया व नकली घी, मावापुलिसजाप्ता ने पकङ लिया।जिसेथानालेकरआये व खाद्य सुरक्षाअधिकारीरतनगढसेसम्पर्ककिया, तुरन्तरवानाहोनेकाकहा।जिसपरवक्त 03ः00 पी.एम. परश्रीनागरमलपुत्र श्रीओंकारमलजातिजाटउम्र 56 सालनिवासीरामगढ शेखावाटी व मदनलालपुत्र श्रीगणेशारामजातिजाटउम्र 51 सालनिवासीढेहरकाबासपुलिसथानानेच्छवाहाल खाद्य सुरक्षाअधिकारीकार्यालय मुख्य चिकित्साअधिकारीरतनगढउपस्थितआये।जिन्होंनेटेम्पूमें रखे 05 टिन के डिब्बोंको (उपसा विवक चनतम हीमम) खोलकर देखातोअन्दरटिन के उपरकिसीप्रकारकालेबलनहींथी।टिनकीसीलहटाकरअन्दर घीकोचैककियातो खाद्य सुरक्षाअधिकारीगण ने घीको देखनेसेनकलीहोनाबताया, संद्देहबताया।पांचोटिन के पिपोंमेंसे 100 ग्राम घीनिकालकरपांचोंसे 500 ग्रामसैम्पल व उसीप्रकारकन्ट्रोलसैम्पलनिकालकरसीलमोहरकियागया।मावानन्दलालप्रजापतनिवासीगारबकाहोनाबताया।टैम्पूचालकसेनकली घी व मावाकाबिल व लाईसेंसबाबतपूछातो खुदकिरायापरआना व सामानलालनाथउर्फविक्रमनाथनिवासीगिड़गिचियाकाबतायाजोमौकासेफरारहै।इसप्रकारआरोपीलालनाथउर्फविक्रमनाथवगैरा द्वारानकली घीकोअसलीमिल्कफुडबताकरबेचना, जिससेजनताआमआदमी के साथ धोखाधङी व स्वास्थ्य के साथ खिलवाङ करनापायागयाहैउसकेउपरान्तमुखबीर व टेम्पूचालककेशरीचन्द की सूचनाअनुसारमकानसरदानन्दप्रजापतपहुंचे।मकान के अन्दरनकली घी व राॅमेटेरीयलहोने की सूचनासेसरदानन्दकोअवगतकरायागया व फर्द खानातलाशीअलगसेतैयारकरसरदानन्दपुत्र बिरदीचन्दजातिकुम्हारउम्र 57 सालनिवासीवार्ड न. 30 सरदारशहरकोसाथलेकरमकानमेंप्रवेशहुए तोमकान के दाहिनीतरफ के तीनकमरे, जिनकेगेटदक्षिणदिशामें खुलरहेहंै, के अन्दर देखातोसभीकमरेलोहे के टीन के पिप्पोंसेभरे पङे हैंजिनकोचैककियागयातो 45 टिनवनस्पतितेल, 20 टिनसोयाबीनतेल, व 5 टिन 15-15 ाह नकलीदेशी घीमिला, जिसमें एक टिन के पिप्पेपरपरउपसा विवक चनतम हीमम काप्रिन्टेडगतेकाकवरलगाहै, 9 बरनीस्टील 10-10 ाहनकली घीसेभरीतीनडिब्बेप्लास्टिक 20-20 ाह व एक डिब्बा 10 ाहनकलीदेशी घीसेभरेहुए मिले व साथहीगैससलैण्डर व गैसचुल्हाऔरटिनोंकोसीलकरनेकीपैकिंगमशीन, पैकिग खोलने के औजार, एक प्लास्टिकपिपीमेंहल्केकलरकालीकवीड रखाहुआ, कमरों 480 खालीटिन 15-15 ाहमिले व नकलीदेशी घीतैयारकियेजारहे एक आधाटिनमिला।इतनीअधिकमात्रा मेंनकलीदेशी घी व कच्चेमालसोयाबीनतेल वा वनस्पतितेलबाबत खाद्य सुरक्षाअधिकारीगण द्वाराउक्तमालकाबील व लाईसेंसपरमीटबाबतपूछातोनहींहोनाबताया व उक्तमाललालनाथउर्फविक्रमनाथनवासी गिङगिचिया वा शहरमेंदुकानों वा सालासरमेंलेजाकरबेचनाबताया।इसप्रकारवनस्पतितेलसेकैमीकलमिलाकरनकलीदेशी घीतैयारकरना धारा 420,272,120बी भा.द.स. 52,59 थ्.ै.ै.।. की तारीफमेंआनेपरसुरक्षा खाद्य अधिकारीगण द्वारासभीप्रकार के सामानकोसीलकरमुल्जिमसरदानन्द के सामनेनमूनालियागया।इसप्रकारमुल्जिम द्वारावनस्पति व सोयाबीनतेलसेतैयारनकलीदेशी घीतैयारकरनाअपराध की तारीफमेंआनेपरजुर्मसेअवगतकराकरजरियेफर्दअलगसेगिरफ्तारकियागयामौकापरस्वतन्त्र गवाहा नही मिलनेपरसाथीमुलाजमानकोगवाह रखागया वा वजहसबूत वा कन्ट्रोलसैम्पलकब्जापुलिसमेंलियागया । सैम्पल खाद्य सुरक्षाअधिकारीगण द्वाराअपनेकब्जामें रखागया । उक्तवजहसबूत खालीटिनसोयाबीनतेल, वनस्पतिटिन, गैससलेडर ,चुल्हा, पैकिंगमशीनऔजार तकङी बाटकब्जामेंलियेगये ।

उपर्युक्तअपराध धारा420,272,120ठभा.द.स. व 63 कॉपीराईट एक्ट ,51,52,59 थ्.ै.ै.।. की तारीफमेंआनेपर मु.न.486 व 487/16 धाराउपरोक्तपुलिसथानासरदारशहरमेंदर्जकरअनुसंधानप्रारम्भकियागया।अनुसंधानजारीहै।

बाड़मेर बदलेंगे कांग्रेस के राजनीती हालात।।बदलेंगे उम्मीदवार पुराने चेहरों से होगी तौबा।।कसरत जारी।

बाड़मेर बदलेंगे कांग्रेस के राजनीती हालात।।बदलेंगे उम्मीदवार पुराने चेहरों से होगी तौबा।।कसरत जारी।


बाड़मेर हालाँकि विधानसभा चुनावों में कोई डेढ़ साल का वक़्त बाकी हैं।मगर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में कांग्रेस जबर्दस्त मसक्कत कर रही हैं।प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने वर्तमान नेताओ की धरातल रिपोर्ट बारीकी से अपने विश्वशनीय नेता के जरिये मांगी हैं ।मोटे तौर पर गोपनीय रिपोर्ट से सामने आया की जैसलमेर के कारण इन दोनों जिलो के जातिगत उम्मीदवारों में फेरबदल तय हैं।जैसलमेर में पिछले उम्मीदवार रूपाराम धनदे को सामान्य सीट से उतारना लगभग तय हैं।।कांग्रेस रूपाराम धनदे पे फिर भरोसा कर सकती हैं। यह गोपनीय रिपॉर्ट बताती हैं। शिव विधानसभा से पिछले उम्मीदवार को बदलने की जरुरत बताई।हालांकि उन्हें विनिंग उम्मीदवार माना गया हैं पर उनकी निष्ठा पर सवालिया निशान की।खबर है जिसके चलते इस क्षेत्र में सचिन की टीम में युवा को मौका देने की संभावना हैं।।चोहटन से पिछले उम्मीदवार को बदलने की आवश्यकता बताई हैं। जनाधार और लोमप्रियता में कमी मुख्य कारण माना जा रहा हैं। गुड़ामालानी से नया चेहरा होगा ।यह चेहरा राजनितिक समीक्षकों को भी चोंकायेगा।।बायतु से वरिष्ठ नेता के चुनाव लड़ने की खबर हैं। यहाँ से कई नाम सामने आये हैं मगर सचिन पायलट बायतु से उम्मीदवार अभी तय कर चुके हैं ऐसा प्रतीत होता हैं। सबसे ज्यादा घमासान इसी सीट पे होने की सम्भावना बनी थी ।अगर सब कुछ ठीक रहा तो सचिन अपनी पसंद के उम्मीदवार को ही उतरेंगे।।पचपदरा में भी पिछले उम्मीदवार का बदलना तय माना जा रहा हैं। इस सीट पर कांग्रेस को जैन उम्मीदवार दे कर जिले के समीकरण बिठाने की बात कही गयी हैं।इस सीट पर दो नाम सामने आये हैं।जिसमे वरिष्ठ जैन नेता की संभावना बलवती हैं। सिवाना से भी उम्मीदवार बदला जाएगा ।ऐसी संभावनाए व्यक्त की गयी हैं।यहाँ राजपुरोहित या कलबी को उतरने की संभावना हैं। बाड़मेर में सबसे बड़ा घमासान होने की संभावना हैं। यहाँ उम्मीदवार बदलने की सौ फीसदी संभावनाए हैं। बताया गया हैं कि कांग्रेस इस बार इस सीट पर नया प्रयोग करने के मूड में हैं।यदि यह प्रयोग होता हैं तो कांग्रेस के लिए लड़ाई आसान होगी।।जैसलमेर के पोकरण से फ़क़ीर परिवार की टिकट राजनीती हलको में तय मानी जा रही हैं।मगर यहाँ बात फिर बिश्वश्नियता की आ रही हैं।सचिन पायलट कोई कसार अपने विश्वशनीय उमीदवार उतरने में नही रखना चाहते।।पोकरण में बदलाव की संभावना कम हैं।मगर विश्वश्नियता पुख्ता कर फैसला होगा।।इस बार कांग्रेस जातीय समीकरणों पे ज्यादा जोर देगी।।इसके लिए कई महीनो से मशक्कत की जा रही हैं। सूत्रानुसार बीजेपी की आपसी फुट का पूरा फायदा कांग्रेस कैसे ले सकती हैं ज्यादा जोर इसी पे दिया गया हैं।हालाँकि अभी कई सर्वे होने हे।कई रिपोर्ट्स जायेगी।मगर इतना तय हैं विधानसभा के बादशाह बदलेंगे।