अजमेर,शिक्षक बन करें आदर्श समाज की रचना - प्रो.देवनानी
राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान में बैडमिंटन कोर्ट एवं पार्किंग का लोकार्पण
अजमेर, 7 नवम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थी भविष्य में शिक्षक बनेंगे। शिक्षक अनुशासित बनें और आदर्श समाज की रचना करें। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा नीति एवं पाठ्यक्रम में बदलाव कर विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति के भाव विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। शिक्षक अपने विद्यार्थी को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज राजकीय उच्च शिक्षण संस्थान में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं पार्किंग स्थल का लोकार्पण किया। उन्होंने सेमीनार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबंोधित करते हुए कहा कि बीएड प्रशिक्षणार्थी अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करें। स्वयं अनुशासित बनें एवं अपने विद्यार्थियों को अनुशासन सिखाकर सुयोग्य नागरिक का निर्माण करें। आदर्श समाज की रचना के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षक अपनी योग्यताओं को और बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार ऐसा हो रहा है कि इन्टर्नशिप के दौरान बीएड काॅलेजों में पढ़ने वाले प्रशिक्षणार्थी अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में सेवाएं देंगे। इससे एक ओर जहा स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी होगी, वहीं विद्यार्थियों की नींव भी मजबूत बनेगी।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की स्कूलों में पाठ्यक्रम में बदलाव कर विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव का भाव विकसित किया है। पाठ्यक्रम में कई नए पाठ जोड़े गए है। राष्ट्र नायकों को पाठ्यक्रम में जगह दी गई है। शिक्षक विद्यार्थियों को रटाने के बजाय समझाकर पढ़ाए तो यह शिक्षा उनके जीवनभर काम आएगी। उन्होंने स्मारिका का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर शिक्षा उप निदेशक श्री जीवराज जाट, प्राचार्य श्री जगदीश चन्द्र पालीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील गहलोत, वरिष्ठ व्याख्याता श्री अवधेश तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
झोलाछाप डाक्टर्स के विरूद्ध होगी कार्यवाही
अजमेर, 7 नवम्बर। जिले की उचित मूल्य की दुकानों को गेंहू का आंवटन पिछले माह के वितरण के पश्चात शेष बचे गेंहू को कम करते हुए किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने यह निर्देश सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला रसद अधिकारी को प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों के द्वारा गत माह में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रा 3 लाख 47 हजार परिवारों को गेंहू आवंटित किया गया। उसमे से 2 लाख 55 हजार परिवारों ने गेंहू पीओएस मशीन से प्राप्त किया। अगले माह में राशन डिलर्स को गेंहू का आवंटन पिछले माह के अधिशेष गेंहू की मात्रा को कम करते हुए आवंटन किए जाएंगे। ऐसे राशन डिलर्स जिन्होंने सामान्य से कम मात्रा में गेंहू का वितरण किया है। उनके स्टाॅक का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही लम्बे समय से खाद्य सुरक्षा का गेंहू व अन्य सामग्री नहीं उठाने वाले परिवारों की भी जांच की जाएगी। अन्नपूर्णा भण्डार के द्वारा आमजन को उच्च गुणवत्तायुक्त वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध करवाने के लिए भण्डार पर दैनिक उपयोग की सम्पूर्ण सामग्री उपलब्ध रहनी चाहिए तथा समय-समय पर नए माल मंगवाकर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहर को प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति करने के लिए विभिन्न चरण निर्धारित किए जाने चाहिए। इन चरणों में शामिल होने वालों तथा जोनों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रथम चरण में शामिल काॅलोनियों पर कार्य आरम्भ करना चाहिए। नवम्बर माह में प्रथम चरण में शामिल काॅलोनियों को दैनिक जलापूर्ति उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) के कार्यों को आॅनलाइन अपलोड करके कार्य आरम्भ कर देना चाहिए। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता जे.आर.छाबा को निर्देशित किया कि नया बाजार बादशाही बिल्डिंग के क्षेत्रा को 15 नवम्बर तक पोललेस कर दें।
झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध जिले भर में होगी कड़ी कार्यवाही
श्री गोयल ने जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा पुलिस का संयुक्त कार्य दल गठित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग द्वारा सूचनाएं संकलित की जाएगी। इन सूचनाओं के आधार पर संयुक्त कार्य दल द्वारा कार्यवाही की जाकर संबंधित चिकित्सक की योग्यता की जांच की जाएगी। वैध डिग्री के अभाव में चिकित्सा करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवायी जाएगी। इसी प्रकार पुष्कर मेले के दौरान ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए चमत्कारी दवा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इन प्रकरणों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही सामान जप्त किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें