जालोर ग्रामीण क्षेत्रों में केबल टीवी डिजीटाईजेशन के लिए आवश्यक निर्देश
जालोर 7 नवम्बर - अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केबल टीवी डिजीटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करवायें।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पी.एस.नागा ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार केबल टीवी डिजीेटाईजेशन प्रोजेक्ट के चतुर्थ चरण के तहत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पूर्व केबल टीवी डिजीटाईजेशन करना आवश्यक है जिसके लिए उन्हें उपखण्ड क्षेत्रा के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है।
उन्होनें निर्देशित किया कि प्रत्येक माह में अपने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स एवं केबल आॅपरेटर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें इस कार्य के लिए पाबन्द करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगे कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स द्वारा कोई भी अनाधिकृत चेनल प्रसारित न करें वही ग्रामीण क्षेत्रों की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर या वेब साइड नम्बर निर्माण करने एवं उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी उन्हें निर्देशित करें साथ ही टोल फ्री नम्बर की सूचना जिला कार्यालय एवं राजस्व विभाग को भी भिजवायें। उन्होनें कहा कि मल्टी सिस्टम आॅपरेटर्स को डिजिटल इंडिया एमआईबी पर साॅफ्टवेयर एमआईएस में सेट अप बाॅक्स सीडिंग डाटा अपडेट करना होगा वही लोकल चेनल पर केबल टीवी डिजीटाईजेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक विज्ञापन भी प्रसारित करें।
-----000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 7 नवम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 10 नवम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 10 नवम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।
----000----
मुख्यमंत्राी सहायता कोष 2.50 लाख की राशि स्वीकृत
जालोर 7 नवम्बर - जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन ने सांचैर, आहोर व सायला तहसील क्षेत्रा के 5 व्यक्तियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के जीनगर काॅलोनी सांचैर के नरेश कुमार पुत्रा लीलाराम जीनगर व वार्ड नं. 25 मेहता हाॅस्पीटल के पीछे सांचैर की श्रीमती जेवा पत्नी बाबुलाल मेघवाल, आहोर तहसील क्षेत्रा के सराणा ग्राम निवासी सोरम भारती पुत्रा नरसा भारती स्वामी, रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के सुरजवाडा निवासी जैसाराम पुत्रा भीमाराम मेघवाल तथा सायला के उकाराम पुत्रा छोगाराम सुथार की विभिन्न तिथियों पर हुई सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा मुख्यमंत्राी सहायता कोष से मृत्तकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई हैं।
---000---
दवे/071116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें