सोमवार, 7 नवंबर 2016

बाड़मेर,राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे से अवगत कराया -जिला कोषाघिकारी जसराज चौहान ने दी लोक उपापन पोर्टल के बारे मंे हैंडज आन टेªनिंग



बाड़मेर,राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे से अवगत कराया

-जिला कोषाघिकारी जसराज चौहान ने दी लोक उपापन पोर्टल के बारे मंे हैंडज आन टेªनिंग


बाड़मेर, 07 नवंबर। वित विभाग ने 29 सितंबर से राज्य लोक उपापन पोर्टल का नवीन वर्जन लागू किया है। इसमंे उपापन से संबंधित सूचनाआंे एवं दस्तावेजांे को प्रकाशित किए जाने के लिए यूजर फ्रेंडली नवीन फीचर्स सम्मिलित किए गए है। जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राज्य लोक उपापन पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

कोषाधिकारी चौहान ने कहा कि इस पोर्टल मंे एक नवीन फीचर यह भी शामिल किया गया है कि उपापन संस्था को किसी भी प्रकार प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस होती है तो उच्चाधिकारियांे को आनलाइन रिक्वेस्ट भेज सकते है। उन्हांेने कहा कि उपापन संस्थाएं इसके लिए एसपीपी पोर्टल पर उपलब्ध चेंज रिक्वेस्ट फार्म के माध्यम से अपने नोडल अधिकारी को प्रशिक्षण देने के लिए आनलाइन रिक्वेस्ट कर सकते है। उन्हांेने कहा कि अगर अधिक जानकारी की आवश्यकता होने पर राज्य उपापन सुविधा प्रकोष्ठ से अनुरोध किया जा सकता है।

चौहान ने कहा कि चूंकि राज्य लोक उपापन पोर्टल पर सूचनाएं, दस्तावेज प्रकाशन किए जाने का अनिवार्य प्रावधान है। ऐसे मंे प्रत्येक विभाग मंे कार्यरत समस्त उपापन संस्थाआंे का पंजीयन पोर्टल पर कराया जाना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के जरिए राज्य लोक उपापन पोर्टल के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। इसमंे जिले भर की उपापन संस्थाआंे ने भाग लिया।

समेकित बाल विकास सेवाआंे की समीक्षा, प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

-अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने की विभागीय कार्यक्रमांे की समीक्षा

बाड़मेर, 07 नवंबर। समेकित बाल विकास सेवाआंे से संबंधित कार्यक्रमांे की समीक्षा के लिए सोमवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुजन सोनी की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बाल विकास अधिकारियांे एवं सुपरवाइजरांे को बाल विकास सेवाआंे के प्रभावी क्रियान्वन के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने जिले मंे संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्रांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्मिकांे को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुले। साथ ही पोषाहार वितरण तथा अन्य सेवाआंे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने आरआरएस एमआईएस एमपीआर आन लाइन फीडिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से आनलाइन सूचनाआंे का इन्द्राज किया जाए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित एवं निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.सोनी ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर समस्त प्रकार की विभागीय गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि संबंधित बाल विकास अधिकारियांे एवं सुपरवाइजन इसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह ने बाल विकास कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा बैठक के दौरान गरम भोजन एवं एसएचजी भुगतान की स्थिति, निरीक्षण रिपोर्ट, नंदघर योजना के तहत निर्मित भवनांे की नवीनतम प्रगति समेत विभिन्न प्रकरणांे पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक मंे सांख्यिकी अधिकारी नखताराम, देवदत शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूलों में भी होंगे जल स्वावलम्बन के कार्य

पानी की कमी वाले स्कूलों में जल संग्रहण के लिए बनेंगे स्टोरेज टेंक, भामाशाहों के सहयोग से कराया जाएगा कार्य


बाड़मेर, 07 नवंबर। प्रदेश को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अब प्रदेश के स्कूलों के भी चलाया जाएगा। जल की कमी वाले क्षेत्रों में स्कूलों में भामाशाहों के सहयोग से जल संग्रहण के लिए स्टोरेज टेंक बनवाए जाएंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किए गए जल स्वावलम्बन अभियान के शानदार परिणाम सामने आए हैं। इस वर्ष मानसून में प्रदेश के सैंकड़ों जलाशय लबालब भर गए एवं भूमि का जल स्तर भी बढ़ा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्कूलों में पानी की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए वाटर स्टोरेज टेंक एवं अन्य उपकरण भामाशाहों के सहयोग से जुटाए जाएंगे। इसके लिए शीघ्र ही कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें