जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लानें के दिए निर्देष
पानी के क्लोरीनेषन पर पूरा ध्यान दें, गजरूप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करें
जैसलमेर , 07 नवंबर । अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखें। उन्होंनंे विषेष रूप से नगर के पर्यटक स्थलों में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देष दिए। उन्होंनें शहर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखने के साथ ही पानी के क्लोरीनेषन पर पूरा ध्यान देनें एवं समय-समय पर ब्लिीचिंग पाउडर निर्धारित मात्रा में डालने के निर्देष दिए एवं जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे गजरूप सागर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, चिकित्सा एवं सम सामयिक गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनंे जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिलें में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाएं रखें एवं उसकी माॅनेटरिंग करें। उन्होंनें शहर में बुस्टर लगाकर पाइपलाइन से पानी आपूर्ति के समय पानी लेता है तो उसके बुस्टर की जब्ती की कार्यवाही करावें।
उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि वे पेयजल के नये नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्षन जारी करावें वहीं मांग के अनुरूप विद्युत लोड भार की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे 122 एवं 190 आरडी पर विद्युत वोल्टेज कम आ रहा है उसकी जांच करवाकर विद्युत वोल्टेज में सुधार करवाने के निर्देष दिए। उन्होंनें मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मलेरिया, डेंगू बुखार के प्रति सभी चिकित्सा अधिकारियों को सजग रखें एवं समय पर रोगी का उपचार हों यह व्यवस्था सुनिष्चिित कर लें। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि वे चिकित्सालय में सीवरेज सिस्टम सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंनंे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में रोगियों को समय पर उपचार करानें के निर्देष दिए।
उन्होंनें आरयूआईडीपी के अभियंता को निर्देष दिए कि वे नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ जाकर गीता आश्रम सीवरेज चेम्बर को जुडवाने की कार्यवाही शीघ्र करावें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे आईटी के लिए ओएफसी केबल लगाने के लिए एनओसी शीघ्र ही जारी करें। उन्होंनें दुर्ग पर पानी की टंकी लीकेज हो रही है उसकी जांच कर मरम्मत करानें, गडीसर पर चल रही नावों की जांच करानें के निर्देष दिए। उन्होंनंे दुकानदारों को दुकान के आगे कचरा पात्र रखने के लिए पांबद करें एवं नहीं रखने वालों का चालान काटने के निर्देष दिए।
---000---
जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा गतिविधियों की समीक्षा की
षिक्षा की गुणवता में सुधार लाने एवं विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 07 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंने रमसा के तहत विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यो की गुणवता एवं समय सीमा में कार्य करानें पर विषेष ध्यान देने एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग जिला स्तर से करानें पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास कार्यो का अधिकारी भौतिक सत्यापन करें एवं उसके दौरान किसी प्रकार की गुणवता में कमी पाई जावें तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में रमसा के अधिकारियों को निर्देष दिए की जो भी गतिविधियां की जा रहीं है उनमंे आंबटित बजट का शत प्रतिषत सही उपयोग समय पर हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्हांेने बैठक में व्यावसायिक षिक्षा के अन्तर्गत विषेष जोर देने एवं इसकी भी प्रभावी माॅनेटरिंग करने, रेमेडियल टींचिग में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे माॅडल स्कूलों में चल रहें द्वितीय चरण के निमार्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करावें। उन्होंने चिन्हित बालिकाओं को ट्रंासपोर्ट बाउचर का लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए।
उन्होंने आदर्ष विधालयों में खेल मैदानों को विकसित करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से समय पर आवष्यक कार्यवाही करानें के निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना में जन सहयोग से विधालयों में विकास कार्य कराने के लिए प्रधानाध्यापकों को विषेष रुप से कार्य करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जिन विद्यालयों से इस योजना के संबंध में कार्य प्रस्तावित किए है उनकी शीघ्र ही तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करावें। उन्होंने सभी विद्यालयों में जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करानें पर विषेष जोर दिया।
बैठक में एडीपीसी रमसा दलपतसिंह ने विभागीय गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती लक्ष्मीदेवी, प्रारम्भिक बंषीलाल रोत, के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
-----00000-----
श्रमिकों के पंजीयन मंे बढोतरी लावें एवं योजनाओं से लाभान्वित करें-जिला कलक्टर
सिलकोसिस बीमारी के श्रमिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 07 नवंबर । जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करनें के निर्देष दिए एवं कहा कि इसमें निर्माण से जुडे विभागों का भी सहयोग लेकर पात्र श्रमिकों का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें। उन्होंनें सिलकोसिस बीमारी के जितने प्रकरण सामने आए है उनका भुगतान तत्काल कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों मंे निर्माण कार्यों की सैस कर वसूली करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनें जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों में भी श्रम विभाग का काउण्टर लगा कर पंचायत में पंजीयन से शेष रहें श्रमिकों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। उन्होंनें श्रमिक सुविधा केन्द्र श्रम कल्याण कार्यालय में ही एक कक्ष में संचालित करने के निर्देष दिए।
बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 2 करोड, 50 लाख के विरूद्व 3 करोड 26 लाख 71 हजार 174 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 13,877 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 20684 तथा निर्माण विभागों द्वारा 246 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 34807 श्रमिकों का पंजीयन किया गया।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें