शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

बाड़मेर नागरिको की सहभागिता से बनेगा स्वच्छ और हरित भारत।मेघवाल







बाड़मेर नागरिको की सहभागिता से बनेगा स्वच्छ और हरित भारत।मेघवाल



बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान - का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। यह बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल ने जिला नगर परिषद के तत्वाधान ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा धरा संसथान , आगोर ,कृष्णा ,संसथान किरण सेवा संसथान ,आज़ाद चौक मोहल्लासमिति के सहयोग से में आयोजित विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में ,कही उन्होंने उपस्थित सेकड़ो लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाने के बाद कहा की देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।इस अवसर पर यु आई टी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधर ने कहा की हमारी केसरिया बालम आवो नई पधारो म्हारे देश की संस्कृति के विपरीत आने वाला पर्यटक हमारे शहरो की गलत तस्वीर ले जाते हैं। स्वच्छता के प्रति हमारी लापरवाही से शहर तब्दील हो गया ,उन्होंने कहा की आछो बाढ़ाणो का जो सपना हमने देखा हे वो आपकी भागीदारी से ही पूरा होगा, श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा की स्वच्छता जागरूकता अभियान को खासकर महिलाओ का जोरदार रहा , उन्होंने कहा की इस अभियान से आम व्यक्ति जुड़ कर सेवा करे ,पॉलीथिन का उपयोग बन्द करे,कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप द्वारा स्वच्छता अभियान के तहतं सोनतालाब में जो श्रमदान किया और उसके विकास की योजना जिला प्रशासन और नगर परिषद को सौंपी ,पीछे लगे रहे। अन्तःतः सोनतालाब के विकास को जल स्वावलंबन योजना में मंजूरी मिली बीस लाख रुपये से विकास कार्य होंगे वही करेली नाड़ी का साथ लाख से और वेनासार का भी कायाकल्प होगा ,इसी कड़ी में पार्षद जगदीश खत्री ने आह्वान किया की आज़ाद चौक स्वच्छता अभियान की मिसजहाल बने ,उन्होंने कहा की महिलाए घर का कचरा सड़क पर डालने से परहेज करे ,कार्यक्रम को संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया रमेश सिंह इंदा ,दुर्गाशंकर ,आदिल खान ,ने भी संबोधित किया ,इस अवसर पर छगन सिंह चौहान ,जय परमार ,राजाराम ,लालजी खत्री ,गोपीलाल खत्री ,चमन लाल खत्री ,गुलाब सिंह ,राजाराम ,ललित सारस्वत,सत्यप्रकाश जैन ,रणमल खत्री ,राजेश्वरी खत्री,हेमा रामावत,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।।इससे पूर्व अतिथियों का ढोल थाली और तिलक लगाकर सम्मान किया तथा मोहल्ला समिति की और से साफा माला पहना कर अभिनन्दन किया।।।कार्यक्रम के अंत में पार्षद जगदीश खत्री ने आभार व्यक्त किया।संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।मंच से आज़ाद चौक की शख्शियतों रावत उम्मेद सिंह,वृद्धि चन्द जैन,कॉमरेड द्वारकेश जैन ,और गोविन्दराम खत्री को याद कर श्रद्धांजलि दी।।

बाड़मेर. : छुट्टियां बिताने आया था घर, नींद में ही जिंदा जल गया



बाड़मेर. : छुट्टियां बिताने आया था घर, नींद में ही जिंदा जल गया


धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के हिरकन के थान गांव में शनिवार दोपहर एक ढाणी के झोपें में अचानक आग लग जाने से उसमें सो रहा युवक जिंदा जल गया। जानकारी अनुसार हिरकन का थान निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरूराम मेगवाल ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई भाखराराम पुत्र हरूराम मेगवाल शनिवार दोपहर तकरीबन एक बजे अपनी ढाणी में बने झोपें में सो रहा था।




इस दौरान झोपें में अचानक आग लगी गई। आग की लपटें इतनी तेज थी एकाएक करके तीन झोपों को चपटे में ले लिया। आग से झोपें में सो रहा भाखराराम आग की चपेट में आ गया। आग से झुलसने से मौके पर मौत हो गई। तीन झोपें जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए। युवक दिल्ली से छुट्टियां मनाने घर आया हुआ था।

जयपुर।जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या



जयपुर।जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या
जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या

जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एक दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ईश्वर नगर निवासी प्रभाती लाल और सूरज देवी की हत्या के आरोप में रामजीलाल, हेमराज तथा राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। हत्या करने के बाद ये लोग दौसा जिले के लालसोट चले गए थे। हत्या में शामिल छह अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।




हत्यारों ने प्रभाती लाल से वर्ष 2015 में एक जमीन का इकरार नामा किया था जिसके आधार पर इन लोगों ने एक विक्रयनामा तैयार किया और शुक्रवार सुबह उसके घर गए जहां बुजुर्ग दम्पति और उसके दिव्यांग बेटे अमर चंद का अंगूठा लगवाया। इसके बाद उन्होंने दिव्यांग बेटे के सामने ही दम्पति की मुंह दबाकर हत्या कर दी।




पड़ौसियों की सूचना पर दम्पति के एक अन्य पुत्र कैलाश चंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दिव्यांग अमर चंद ने इशारों में घटना की जानकारी दी। जांच में पुलिस को यह पता चला कि ढाबा चलाने वाले रामजी लाल के पास कुछ लोगों का आना जाना ज्यादा हो रहा था तथा इसी आधार पर उसकी तलाश की गई तो वह जयपुर से गायब मिला।




इशारों में बताई हैवानियत की कहानी

पुलिस ने बताया कि हत्या सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच हुई। अमरचंद चलने-फिरने, बोलने और समझने में अक्षम है। इशारों में बताया कि तीन-चार लोग थे, कभी नौ बताता है। फिर कभी 100 बताता है तो कभी रोने लगता है। वह कहता है कि जीजी (मां) और काका (पिता) को मोटे व काले कपड़े पहने लोगों ने मारा है। अमरचंद से कोई हाथ नहीं लगा।

बाड़मेर देर रात शहर का एकमात्र जिम हुआ सीज



बाड़मेर    देर रात शहर का एकमात्र जिम हुआ सीज 

पुराना नाम बदलकर,नया नाम किया, फिर पुराना रख दिया

शहर के सबसे पुराने इस जिम पर रोज सौ से अधिक युवा करते हैं व्यायाम




शहरके कलेक्ट्रेट के पास नेहरू युवा केंद्र के भवन में संचालित भगवान महावीर व्यायामशाला को शुक्रवार देर रात प्रशासन ने भारी पुलिस बल के बीच सीज कर दिया। जिम अभी जिस भवन में चल रहा है वह नेहरू युवा केंद्र का है। कुछ दिन पूर्व कलेक्टर नेहरू युवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान गए थे उस समय केंद्र के जिला समन्वयक ने जिम संचालकों द्वारा अवैध कब्ब्जा कर जिम चलाने का आरोप लगाते हुए भवन को खाली करने की मांग की थी। बताया गया कि जिम के लिए किसी प्रकार का एमओयू नहीं हुअा है। ही इस भवन का नेहरू युवा केंद्र को किराया दिया जाता था। जिम को अवैध रूप से भवन में संचालित किया जा रहा था। इस शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर देर रात प्रशासन और पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में जिम पर पहुंचे। यहां उन्होंने बंद जिम को खुलवाया और सामान की सूची बनाने के बाद उसको सीज कर दिया। जिम की चाबियां नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक को सौंप दी। शहर के युवाओं के निशुल्क व्यायाम के लिए यह एक मात्र जिम है। यहां सुबह शाम करीब सौ युवा व्यायाम करने आते हैं।

पदमश्रीमगराज के प्रयासों से शुरू हुआ था जिम:शहर केसबसे पुराने इस जिम को शुरू करने में अहम योगदान पदमश्री स्व.मगराज जैन का रहा है। उन्होंने ही इसे पुराने नेहरू युवा केंद्र में शुरू किया था।

नेहरू युवा केंद्र से संबंधित संस्था बाड़मेर वेट लिफ्टिंग संघ की ओर से वर्तमान में अहिंसा सर्किल स्थित पालिका बाजार में जिम को संचालित किया जाता था। नगर परिषद की ओर से वहां पालिका बाजार बनाने के बाद उसका नेहरू युवा केंद्र के भवन में संचालन शुरू किया गया। इसके बाद बाड़मेर वेट लिफ्टिंग संघ को बंद कर दिया गया। नेहरू युवा केंद्र का उससे संबंध विच्छेद हो गया, लेकिन जिम का कुछ समय के अंतराल के बाद पुन: संचालन शुरू कर दिया। अब इस जिम को कुछ लोगों की ओर से संचालित किया जा रहा था। संचालित करने वाले लोगों ने इसका नाम परिवर्तित करके भगवान महावीर व्यायामशाला मल्टी जिम रख दिया, जिसका नेहरू युवा केंद्र से किसी प्रकार का संबंध नहीं है। इसके बाद जिम संचालक ने नेहरू युवा केंद्र के नाम से आने वाले बिजली के बिल में नाम परिवर्तित करा दिया और बिल में भगवान महावीर व्यायामशाला लिखवाया गया। हाल ही में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक की ओर से अवैध तरीके से केेंद्र के भवन पर कब्जा करने की कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को शिकायत की गई। कलेक्टर के आदेश से एसडीएम हिमताराम मेहरा, डिप्टी ओपी उज्जवल,तहसीलदार नानकाराम चौधरी, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी, सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी ट्रैफिक इंचार्ज आनंद कुमार शुक्रवार देर रात यहां पहुंचे और कार्रवाई कर सीज किया गया। केंद्र के जिला समन्वयक ओम प्रकाश जोशी को चाबियां सौंपी गई।

^ कलेक्टर के आदेश पर जिम को सीज किया गया है। अवैध रूप से व्यक्ति विशेष की ओर से इसका संचालन किया जा रहा था। इस पर एसडीएम, तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस की ओर से इमदाद कर जिम में रखे सामान की सूची बना इसेेे सीज कर चाबियां जिला समन्वय को सौंपी गई है। ओपीउज्ज्वल, पुलिस उपअधीक्षक, बाड़मेर

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

जोधपुर भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: पूर्व विधायक मलखान व उनके भाई को मिली अंतरिम जमानत



जोधपुर भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: पूर्व विधायक मलखान व उनके भाई को मिली अंतरिम जमानत
भंवरी देवी अपहरण व हत्या मामला: पूर्व विधायक मलखान व उनके भाई को मिली अंतरिम जमानत

राजस्थान हाईकोर्ट ने बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले के आरोपी पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई व परसराम विश्नोई को पांच दिन की अंतरिम जमानत मंजूर की है। करीब चार साल से जेल में बंद मलखान सिंह व उनके भाई परसराम विश्नोई के फूफा हरलाल पंवार का पिछले दिनों निधन हो गया था। जिसके चलते उन्होंने सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर अंतरिम जमानत के लिए आवेदन किया था।




18 अक्टूबर को अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत द्वारा अंतरिम जमानत आवेदन नामंजूर होने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका पेश की गई। न्यायाधीश पी.के. लोहरा की अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा व अधिवक्ता हनुमान खोखर ने पैरवी करते हुए सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दोनों आरोपियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया। इस पर जस्टिस लोहरा ने दोनों आरोपियों को 22 से 26 अक्टूबर तक पुलिस अभिरक्षा में अंतरिम जमानत मंजूर की। दोनो आरोपी पुलिस अभिरक्षा में पांच दिन सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जाएंगे।

शिक्षक जीवन भर शिक्षक रहता है - प्रो. देवनानी



शिक्षक जीवन भर शिक्षक रहता है - प्रो. देवनानी

शिक्षक बने समाज में बदलाव के वाहक

शिक्षा विभाग के अच्छे दिन आने हुए प्रारम्भ

अब रहेगा प्रारम्भिक शिक्षा पर फोकस


अजमेर, 21 अक्टूबर। शिक्षक जीवन भर शिक्षक रहता है। वह न तो थकता है और ना ही सेवानिवृत होता है। शिक्षक का विस्तारित अर्थ शि के अनुसार शिखर पर पहुंचाने वाला क्ष के अनुसार क्षमता बढ़ाने वाला तथा क के अनुसार कमी दूर करने वाला होता है। ये विचार शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को पुष्कर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रान्तीय शैक्षिक अधिवेशन के समापन समारोह में रखें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति का जीवन निर्माण करती है। छात्रा, शिक्षक, विभाग तथा सरकार मिलकर एक शैक्षिक परिवार का निर्माण करते है। इस परिवार के सम्मिलित प्रयासों से समाज में शिक्षक का सम्मान बढ़ा है। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर तथा गुणात्मक दृष्टि से सुधार हुआ है। इससे विद्यालयों की विश्वसनीयता में भी वृद्धि हुई है। शिक्षक का सम्मान जो पूर्व में केवल राज्य स्तर पर किया जाता था। राज्य सरकार के द्वारा इसे जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर करने से शिक्षकों में सम्र्पण भावना में बढ़ोतरी हुई है। अध्यापकों द्वारा मन लगाकर पूर्ण क्षमता के साथ अध्यापन कार्य करवाने से राजकीय विद्यालयों में नामान्तरण में वृद्धि के साथ ही परीक्षा परिणाम में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी बोर्ड की वरियता सूची में अपना स्थान बना रहे है। उन्होंने आह्वान किया कि शिक्षक को अपने विद्यालय की मार्केटिंग ठीक उसी प्रकार करनी चाहिए जैसे हम अपने घराने की करते है। शिक्षक को अपने विद्यालय तथा साथी शिक्षकों के गुणों की चर्चा समाज में करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अच्छे दिन आने आरम्भ हो गए है। इस क्रम में लगभग 86 हजार पदोन्नतियां की गई है। 27 अक्टूबर को लगभग 13 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षको को द्वितीय श्रेणी में तथा जिला शिक्षा अधिकारी पद के लिए भी पदोन्नति प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग में पूर्व में लगभग 52 प्रतिशत पद रिक्त थे। सरकार द्वारा पदोन्नति करने तथा नई भर्तियां करने से वर्तमान में लगभग 25 प्रतिशत पद ही रिक्त है। आगामी नवम्बर माह के अन्त तक रिक्त पदो की संख्या लगभग 11 प्रतिशत तक लाने के लिए सरकार प्रयासरत है। सरकार द्वारा 36 हजार नई भर्तियां की गई है तथा 44 हजार भर्तियां पाइप लाइन में है। तृतीय श्रेणी के लगभग 15 हजार पद आने वाले है। सरकार द्वारा अब तक माध्यमिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया था। इससे माध्यमिक स्तर पर शिक्षा में बेहतरीन परिणाम निकले अब प्रारम्भिक शिक्षा पर फोकस करके विद्यालयों का भौतिक एवं शैक्षिक उन्नयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों का समय बढ़ाने से अभिभावकों द्वारा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों से टीसी लेकर राजकीय विद्यालयों में भर्ती करवाया है। विद्यालय में विद्यार्थियों के आने से पूर्व व्यवस्थाओं संबंधी प्रबंधन के लिए संस्था प्रधान को विद्यालय समय से पहले आना चाहिए। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी पहले आकर अपना काम पूर्ण कर लेना चाहिए।

प्रो. देवनानी ने कहा कि विद्यार्थियो को भविष्य का देशभक्त नागरिक निर्माण करने मे ंपाठ्यक्रम का अहम योगदान रहता है। राज्य सरकार द्वारा इस विचार के साथ पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है। लगभग 200 वीरों एवं विरांगनाओं के माध्यम से सामाजिक समरसता एवं देशभक्ति के विचारों से परिपूर्ण पीढ़ि तैयार हो सकेगी। पाठ्यक्रम में नई पीढ़ि को लोतत्रंात के प्रति जागरूक करने के लिए आपातकाल के पाठ को भी जोड़ा गया है। विद्यार्थियों में आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं तथा समाज की रक्षा की भावना तथा आदत विकसित करने के लिए नागरिक सुरक्षा का पाठ भी सम्मिलित किया गया है। विद्यार्थियों को मातृभूमि से जुड़ाव पैदा करने के लिए कक्षा एक से पांच तक तीन चैथाई पाठ्यक्रम राजस्थान तथा 25 प्रतिशत पाठ्यक्रम भारत पर केन्द्रीत रखा गया है। इसके पश्चात कक्षा आठवीं तक राज्य एवं देश के लिए आधा-आधा पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। आठवीं के पश्चात आगे की कक्षाओं में विश्व के बारे में अध्ययन करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षक को शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव का वाहक बनना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थी का जीवन निर्माण करते समय आईक्यू के साथ-साथ इमोशनली (ई क्यू) तथा स्प्रीच्यूली (एस क्यू) पर भी ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए। शिक्षक के व्यवहार में मर्यादा परिलक्षित होने से समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व के रोल माॅडल स्थापित हो सकेंगे।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को कत्र्वय परायणता के साथ अध्यापन कार्य करवाना चाहिए। छात्रा भविष्य के नागरिक होने साथ ही विद्यालय रूपी मन्दिर के देवता है।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि शिक्षक प्राचीनकाल से ही समाज के लिए आदरणीय रहे है। नए पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कारों का निर्माण होगा। महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। पदोन्नतियों में पारदर्शीता से शिक्षक का सम्मान बढ़ा है।

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि सरकार और संगठन आपसी सहयोग से विकास की नई दिशाए तय करते है। शिक्षा विभाग में क्रान्ति आने से विद्यालयों का वातावरण अच्छा हुआ है। शिक्षा में गुणात्तमक सुधार के कारण परिणाम मे वृद्धि हुई है। उन्होंने शिक्षक हितों से संबंधित विभिन्न मांगे रखी तथा सुझाव दिए कि समस्त सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों का राजकीय विद्यालयों में पढ़ना अनिवार्य होना चाहिए तथा सीपीएफ के स्थान पर जीपीएफ को पुनः आरम्भ करना चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन के संयोजक शक्ति सिंह गौड़, प्रदेश महामंत्राी विजेन्द्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

अजमेर के राजस्व रिकाॅर्ड में होगा सुधार- राजस्व मंत्राी अमरा राम चैधरी



अजमेर के राजस्व रिकाॅर्ड में होगा सुधार- राजस्व मंत्राी अमरा राम चैधरी
संसदीय सचिव श्री रावत ने जताया आभार

रिकाॅर्ड का डिजीटिलीकरण बनेगा गेम चैंजिंग फिनोमिना - भू प्रबंध आयुक्त


अजमेर, 21 अक्टूबर। राजस्व, उपनिवेशन, पुर्नवास एवं देवस्थान मंत्राी श्री अमरा राम चैधरी ने शुक्रवार को 21 वीं राज्य स्तरीय भू प्रबंध विभाग खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह में कहा कि अजमेर के राजस्व रिकाॅर्ड में त्राृटियों के सुधार के लिए विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए है। शीघ्र ही सैटेलमेन्ट विभाग द्वारा अजमेर के राजस्व रिकाॅर्ड की त्राुटियों को दुरूस्त किया जाएगा। संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने राजस्व मंत्राी का आभार जताते हुए कहा कि राजस्व रिकाॅर्ड के शुद्धिकरण से अजमेर जिले की पीसांगन, अजमेर, पुष्कर तथा नसीराबाद तहसीलों के काश्तकारों को फायदा होगा।

श्री चैधरी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से भू प्रबंध विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। व्यक्ति द्वारा नियमित रूप से खेलने से उम्र थम जाती है। खिलाड़ी पर बढ़ती उम्र का असर नहीं होता है। जिस स्थान पर खेल के मैदानों की संख्या अधिक होती वहां चिकित्सालयों की संख्या कम होती है। भारत विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्रा में योग के माध्यम से नई क्रान्ति ला रहा है। भू प्रबंध विभाग प्रतिवर्ष खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करके स्वास्थ्य के क्षेत्रा मे पहले से ही जागरूक है। इसी कारण विभाग के कार्मिक 58 साल के जवान है।

उन्होंने कहा कि भू प्रबंध विभाग के द्वारा भू मापन के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ कार्य किया गया है। इससे समाज में विभाग की अच्छी पेठ बनी है। काश्तकारों के मन में विभाग ने एक विश्वास कायम किया है। उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। राजस्व रिकाॅर्ड को डिजीटल करके विभाग का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसकी शुरूआत टोंक जिले की उनियारी तहसील से हुई थी। आधुनिकीकरण के प्रथम चरण में 11 जिलों को शामिल किया गया है। सरकार विभाग में नई भर्ती करने के लिए प्रयासरत है। कार्मिकों डिजीटिलीकरण के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की चार तहसीलों के राजस्व रिकाॅर्ड सैटेलमेन्ट विभाग द्वारा दुरूस्त करवाए जाएंगे। इससे भविष्य में किसी प्रकार की त्राृटियां नहीं रहेगी और काश्तकारों को लाभ मिलेगा। साथ ही रिकाॅर्ड के डिजीटिलीकरण से काश्तकारों को सुविधा प्रात्त होगी।

संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने कहा कि खेल में हार और जीत एक साथ चलती है। समझदार खिलाड़ी दोनों परिस्थितियों में अपना हौंसला, विश्वास तथा र्धेर्य कायम रखता है। राजस्व रिकाॅर्ड में शुद्धिकरण का कार्य अजमेर, पीसांगन, पुष्कर तथा नसीराबाद में अगले सप्ताह से आरम्भ करवाने के लिए राजस्व मंत्राी का आभार जताया।

भू प्रबंध आयुक्त विक्रम सिंह चैहान ने कहा कि भू प्रबंध विभाग का कार्य आमजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्य का डिजीटिलीकरण होने से नकल, नक्शे, नामान्तरण, रास्ते तथा मुकदमों के लिए सामान्य व्यक्ति को सहायता मिलेगी। यह कार्य समाज के लिए एक गेम चैंजिंग फिनोमिना बनेगा। डिजीटिलीकरण का कार्य केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन में डिजीटल इंडिया परियोजना के अन्तर्गत किया जा रहा है। डाटा को प्राप्त करके उसका एनालाइसिस करने के लिए काम मे आने वाले उपकरण तथा प्रशिक्षण के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है। इस बड़ी परियोजना को केन्द्र सरकार के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। राजस्थान में डिजीटिलीकरण का कार्य संतोषजनक है।

राज्य स्तरीय खंलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह को अजमेर के राजस्व अधिकारी श्री अरूण गर्ग, अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया ने भी संबोधित किया। समारोह में पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, पुष्कर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन व्यास उपस्थित थे।

अजमेर के राजस्व अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्व संभागों अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, सीकर, जोधपुर, कोटा, टोंक, अजमेर, उदयपुर तथा मुख्यालय की कुल 12 टिमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को सायं 4 बजे आयोजित होगा इसमें संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, राजस्व मण्डल के अध्यक्ष अशोक शेखर, भू प्रबंध आयुक्त विक्रम सिंह चैहान तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल उपस्थित रहेंगे।

बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस का भव्य आयोजन, षहीदो को पुश्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि



बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस का भव्य आयोजन, षहीदो को पुश्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि
हर वर्श की भांति इस वर्श दिनांक 21.10.16 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे षहीद दिवस मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम श्री विकास सारण संचित निरीक्षक पुलिस लाईन के नेतृत्व में सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई तत्पष्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 1सितम्बर 2015 से 31 अगस्त 2016 तक अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के षहीद हुए अधिकारियो व जवानो के नामों का पठन किया गया। उसके बाद षोक गार्ड द्वारा षहीदो को सलामी दी गई। पुलिस टुकड़ी द्वारा षोक षस्त्र कर समारोह मे उपस्थित सभी अधिकारियो , गणमान्य लोगो व जवानो द्वारा दो मिनट का मोन रखकर षहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। षहीदो के सम्मान मे पुलिस टुकड़ी द्वारा 2-2 राउण्ड हवा मे फायर किये। उसके बाद षहीद स्मारक पर कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीयो/जवानो, सेवानिवृत अधिकारियो/जवानो तथा षहीदो के परिवारजनो के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। पुलिस लाईन स्कुल में स्थित षहीद मगनाराम की मुर्ति पर कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर व पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यापर्ण कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई इस मौके पर उनके परिवारजन भी उपस्थित थे।




जिला पुलिस की अनुठी पहल, षहीदो के नाम के मार्गो का नामाकरण कर उनके परिवारजनो से करवाया पटिटकाओ का अनावरण

जिला पुलिस बाड़मेर में अब तक षहीद हुए अधिकारियो/ जवानो की याद मे पुलिस लाईन परिसर में षहीदो सर्वश्री मोहनलाल उ.नि., दिलीपकुमार हैडकानि., रानीदानसिंह, आम्बसिंह, जोगसिंह, लखसिंह, लालाराम, गंगाराम व बाबुलाल कानिस्टेबल के नाम पर विभिन्न मार्गो का नामकरण की पटिकाओ का अनावरण कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में षहीदो के परिवारजनो से करवाया जाकर उन्हे सच्ची श्रद्वाजंलि दी गई जिससे षहीदो के नाम हमेषा के लिए अमर रहे।




षहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियो/जवानो ने किया रक्तदान

इस अवसर पर पुलिस लाईन में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक सहित कुल 26 पुलिस अधिकारीयो/जवानो ने रक्तदान किया।

जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन, रक्तदान किया




जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन, रक्तदान किया
जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में शहीद दिवस के अवसर पर शोक परैड का आयोजन किया जाकर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष पर परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। जिसके के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष शहीद हुए 473 नामांे का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक के पश्चात जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक के अलावा नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससी/एसटी सैल, बुद्धाराम शहर कोतवाल, सवाईसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, हुकमसिंह उप निरीक्षक पुलिस, एलओ पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सैवानिवृत पुलिस कर्मी दामोदरसिंह, इन्द्रसिंह, सुल्तानसिंह टीकाराम, आत्माराम, खेताराम, बुधकरण, लूणसिंह एवं बछराज ओझा एवं अन्य उपस्थित रहे।

शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होेंने आज से 55 वर्ष पूर्व अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है, तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट् सेवा में उद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते है। शहीद दिवस के उपलक्ष पर गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।




शहीद दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा बढचढ के भाग लेकर कुल 35 पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डाक्टर दामोदर खत्री मय जवाहर चिकित्सालय के स्टाॅफ द्वारा रक्तदान प्राप्त किया गया।

बाड़मेर। इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस 23 को विशाल पटाखा बहिष्कार रैली निकलेगे , तीन दिवसीय अहिंसा अभियान का होगा आगाज

बाड़मेर। इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस 23 को विशाल पटाखा बहिष्कार रैली निकलेगे , तीन दिवसीय अहिंसा अभियान का होगा आगाज 


बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अहिंसा अभियान में पटाखा बहिष्कार, कवि सम्मेलन, नेकी की दीवार, कुम्भकारों का सम्मान, स्वदेषी अभियान सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपशाखाओं पर 23 अक्टुम्बर से 25 अक्टूम्बर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर इस कड़ी में जिला मुख्यालय पर विशाल पटाखा बहिष्कार रैली के माध्यम से सेंकड़ों बच्चे आमजन को इन पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए र्प्यावरण संरक्षण व अहिंसा परमोधर्म का संदेश देंगें और ईको दीपावली हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का आह्वान करेंगें । इसी क्रम में स्वदेशी अभियान व ईको दीपावली अभियान में भाग लेने वाले सैंकड़ों बच्चों को मिट्टी के दीपक भेंट किये जायेंगें । जिसको लेकर इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर 5000 दीपक खरीदने के साथ ही दीपक बनाने वाले कुम्भकारों का स्वागत व सम्मान करेगी । वही इसके अलावा 23 अक्टूम्बर को आतिशबाजी बहिष्कार विशाल रैली, रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । वहीं 24 अक्टुम्बर को चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार को वार्ता एवं संकल्प सभा, दो जगह पर नेकी की दिवार का शुभारम्भ किया जायेगा । वहीं 25 अक्टुम्बर को प्रातः में 500 बच्चों के लिए अहिंसा विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा ।

bnt के लिए चित्र परिणाम
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 23 अक्टुम्बर से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय ईको दीपावली कार्यक्रम में जुड़ने के लिए संकल्प -पत्र भरने की प्रक्रिया 20 अक्टुम्बर से शुरू हो चुकी है । जिसमें सैंकड़ों बच्चे भाग लेते हुए भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो के संदेश को साकार करेंगें । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के कैलाश बोहरा, केवलचन्द छाजेड़, सुनिल छाजेड़, गौरव बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, जितेन्द्र बांठियां, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश वड़ेरा, रमेश बोहरा सहित कई कार्यकर्तागण पटाखा बहिष्कार एवं ईको दीपावली तीन दिवसीय विशाल आयोजन की तैयारियां कर रहे है ।

धोरीमन्ना। युवक-युवती ने टांके में कूद की आत्महत्या

 धोरीमन्ना। युवक-युवती ने टांके में कूद की आत्महत्या 

बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाने क्षेत्र के मीठड़ा खुर्द में शुक्रवार सुबह एक युवक-युवती ने टांके में कूद आत्महत्या कर ली। युवक-युवती दूर के रिश्ते में भाई-बहिन लगते हैं। दोनों के शव टांके में तैरते हुए मिले। घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को टांके से बाहर निकाल कर धोरीमन्ना अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रारंभ

सुसाइड के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान रोहिड़ा पाड़ा में हुआ आयोजित

बाड़मेर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान रोहिड़ा पाड़ा में हुआ आयोजित



@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद के तत्वावधान में धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्था, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत गुरुवार शाम वार्ड न 7 रोहिड़ा पाड़ा में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई के मुख्य आतिथ्य , पार्षद रतनलाल बोहरा, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह इन्दा एवम रामसिंह , नेनसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा की स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्होंने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली में डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। अपने मोहल्ले में श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं। रतनलाल बोहरा, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह इन्दा ने भी विचार व्यक्त किए। चन्दनसिंह भाटी ने कहा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले में श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं। इससे पहले जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोक गायक जमाल खान एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना एवं रामसा पीर के भजन के साथ किया। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने उपस्थित सैकडो लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मौहल्लेवासियो ने अपनी समस्याओ के बारे में आयुक्त को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।

बाड़मेर .मां-पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर किया आत्मसमर्पण


बाड़मेर .मां-पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर किया आत्मसमर्पण

जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर गांव में शुक्रवार को एक शिक्षक ने बेरहमी से अपनी मां-पत्नी सहित दो पुत्रियों की हत्या कर दी। चारों की हत्या करने के बाद वह धोरीमन्ना थाने पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया। इस लोमहर्षक वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। पुलिस अधीक्षक, डिप्टी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी अनुसार राणासर गांव निवासी शिक्षक राणाराम शुक्रवार सुबह पुलिस थाना धोरीमन्ना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां-पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या कर दी है। पुलिस के लिए यह झकझोर देने वाली स्थिति थी। राणाराम को तुरंत थाने में बैठाया और पुलिस अधिकारी व जाप्ता मौके पर पहुंचा।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई। पुलिस शिक्षक से पूछताछ कर हत्या के कारण जान रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्रथम दृष्टया इसको पारीवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने अभी किसी भी कारण की पुष्टि नहीं की है।

बाड़मेर प्रेमी युगल ने टांके में कूद के जान दी

बाड़मेर प्रेमी युगल ने टांके में कूद के जान दी 



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के मिठडाऊ गांव में एक प्रेमी युगल द्वारा टाँके में कम इहलीला समाप्त करने की खबर आ रही ,हैं चौहटन क्षेत्र के मिठडाऊ गांव की  घटना 

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान
श्रीगंगानगर।यहां पुरानी आबादी निवासी दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ एक सुनसान भवन में मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह वैसी कंडीशन में थी, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। किसके साथ थी ये शादीशुदा युवती...




- चौकी प्रभारी जयकुमार भादू ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड पर वह मॉल के पास भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने गए थे।

- वहां माॅल के पास ही एक संकरी गली में तीन मंजिला सुनसान भवन के सामने लावारिस बाइक खड़ी थी।

- इस पर उन्हें शक हुआ। बाइक के मालिक का पता किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया।

- इस पर सुनसान भवन में तलाश की गई।

- भवन की तीसरी मंजिल पर एक विवाहिता और युवक संदिग्ध अवस्था में मिले।

- महिला पुरानी आबादी के टावर रोड निवासी है और उसके दो बच्चे भी हैं।

- आरोपी युवक चहल चौक निवासी सुनील वर्मा शराब के नशे में था।




पुलिस ने समझाया तो शराबी युवक भिड़ गया

- पुलिस ने दोनों को वहां से सुरक्षित जाने के लिए कहा।

- इस पर आरोपी युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता की।

- फिर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और बाइक सीज कर दी।

- दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

- आरोपी महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि युवक की जमानत देने कोई नहीं आया।

- इस पर उसे जेल भेज दिया गया।