शनिवार, 22 अक्तूबर 2016

बाड़मेर नागरिको की सहभागिता से बनेगा स्वच्छ और हरित भारत।मेघवाल







बाड़मेर नागरिको की सहभागिता से बनेगा स्वच्छ और हरित भारत।मेघवाल



बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान - का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। यह बात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल ने जिला नगर परिषद के तत्वाधान ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा धरा संसथान , आगोर ,कृष्णा ,संसथान किरण सेवा संसथान ,आज़ाद चौक मोहल्लासमिति के सहयोग से में आयोजित विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में ,कही उन्होंने उपस्थित सेकड़ो लोगो को स्वच्छता शपथ दिलाने के बाद कहा की देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा।इस अवसर पर यु आई टी चेयरपर्सन डॉ प्रियंका चौधर ने कहा की हमारी केसरिया बालम आवो नई पधारो म्हारे देश की संस्कृति के विपरीत आने वाला पर्यटक हमारे शहरो की गलत तस्वीर ले जाते हैं। स्वच्छता के प्रति हमारी लापरवाही से शहर तब्दील हो गया ,उन्होंने कहा की आछो बाढ़ाणो का जो सपना हमने देखा हे वो आपकी भागीदारी से ही पूरा होगा, श्रवण कुमार विश्नोई ने कहा की स्वच्छता जागरूकता अभियान को खासकर महिलाओ का जोरदार रहा , उन्होंने कहा की इस अभियान से आम व्यक्ति जुड़ कर सेवा करे ,पॉलीथिन का उपयोग बन्द करे,कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप द्वारा स्वच्छता अभियान के तहतं सोनतालाब में जो श्रमदान किया और उसके विकास की योजना जिला प्रशासन और नगर परिषद को सौंपी ,पीछे लगे रहे। अन्तःतः सोनतालाब के विकास को जल स्वावलंबन योजना में मंजूरी मिली बीस लाख रुपये से विकास कार्य होंगे वही करेली नाड़ी का साथ लाख से और वेनासार का भी कायाकल्प होगा ,इसी कड़ी में पार्षद जगदीश खत्री ने आह्वान किया की आज़ाद चौक स्वच्छता अभियान की मिसजहाल बने ,उन्होंने कहा की महिलाए घर का कचरा सड़क पर डालने से परहेज करे ,कार्यक्रम को संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया रमेश सिंह इंदा ,दुर्गाशंकर ,आदिल खान ,ने भी संबोधित किया ,इस अवसर पर छगन सिंह चौहान ,जय परमार ,राजाराम ,लालजी खत्री ,गोपीलाल खत्री ,चमन लाल खत्री ,गुलाब सिंह ,राजाराम ,ललित सारस्वत,सत्यप्रकाश जैन ,रणमल खत्री ,राजेश्वरी खत्री,हेमा रामावत,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।।इससे पूर्व अतिथियों का ढोल थाली और तिलक लगाकर सम्मान किया तथा मोहल्ला समिति की और से साफा माला पहना कर अभिनन्दन किया।।।कार्यक्रम के अंत में पार्षद जगदीश खत्री ने आभार व्यक्त किया।संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।मंच से आज़ाद चौक की शख्शियतों रावत उम्मेद सिंह,वृद्धि चन्द जैन,कॉमरेड द्वारकेश जैन ,और गोविन्दराम खत्री को याद कर श्रद्धांजलि दी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें