शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

बाड़मेर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान रोहिड़ा पाड़ा में हुआ आयोजित

बाड़मेर। विशेष स्वच्छ नगर अभियान रोहिड़ा पाड़ा में हुआ आयोजित



@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर । सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक ग्रुप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद के तत्वावधान में धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्था, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत गुरुवार शाम वार्ड न 7 रोहिड़ा पाड़ा में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई के मुख्य आतिथ्य , पार्षद रतनलाल बोहरा, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह इन्दा एवम रामसिंह , नेनसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा की स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें ताकि घर के बच्चे भी आपसे प्रेरणा लेकर स्वच्छता को अपनाएं। महिलाएं स्वच्छता के प्रति बड़ी जागरूक रहती है मगर थोड़ी सी लापरवाही के कारण किए कराए पर पानी फिर जाता है। उन्होंने कहा कि कचरा साफ कर सड़क एवं नाली में डालने के बजाय कचरा संग्रहण स्थल पर डाले। हमारा मौहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हमारी जवाबदेही है। अपने मोहल्ले में श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं। रतनलाल बोहरा, महेश पनपालिया, आदिल भाई, रमेशसिंह इन्दा ने भी विचार व्यक्त किए। चन्दनसिंह भाटी ने कहा की स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। भाटी ने कहा कि मौहल्ला समिति अपने-अपने मौहल्ले में श्रमदान कर स्वच्छता को अपनाएं। इससे पहले जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोक गायक जमाल खान एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना एवं रामसा पीर के भजन के साथ किया। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने उपस्थित सैकडो लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मौहल्लेवासियो ने अपनी समस्याओ के बारे में आयुक्त को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें