शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

जयपुर।जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या



जयपुर।जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या
जयपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या

जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एक दंपत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ईश्वर नगर निवासी प्रभाती लाल और सूरज देवी की हत्या के आरोप में रामजीलाल, हेमराज तथा राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। हत्या करने के बाद ये लोग दौसा जिले के लालसोट चले गए थे। हत्या में शामिल छह अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।




हत्यारों ने प्रभाती लाल से वर्ष 2015 में एक जमीन का इकरार नामा किया था जिसके आधार पर इन लोगों ने एक विक्रयनामा तैयार किया और शुक्रवार सुबह उसके घर गए जहां बुजुर्ग दम्पति और उसके दिव्यांग बेटे अमर चंद का अंगूठा लगवाया। इसके बाद उन्होंने दिव्यांग बेटे के सामने ही दम्पति की मुंह दबाकर हत्या कर दी।




पड़ौसियों की सूचना पर दम्पति के एक अन्य पुत्र कैलाश चंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को दिव्यांग अमर चंद ने इशारों में घटना की जानकारी दी। जांच में पुलिस को यह पता चला कि ढाबा चलाने वाले रामजी लाल के पास कुछ लोगों का आना जाना ज्यादा हो रहा था तथा इसी आधार पर उसकी तलाश की गई तो वह जयपुर से गायब मिला।




इशारों में बताई हैवानियत की कहानी

पुलिस ने बताया कि हत्या सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच हुई। अमरचंद चलने-फिरने, बोलने और समझने में अक्षम है। इशारों में बताया कि तीन-चार लोग थे, कभी नौ बताता है। फिर कभी 100 बताता है तो कभी रोने लगता है। वह कहता है कि जीजी (मां) और काका (पिता) को मोटे व काले कपड़े पहने लोगों ने मारा है। अमरचंद से कोई हाथ नहीं लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें