शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन, रक्तदान किया




जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन, रक्तदान किया
जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में शहीद दिवस के अवसर पर शोक परैड का आयोजन किया जाकर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष पर परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। जिसके के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष शहीद हुए 473 नामांे का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक के पश्चात जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक के अलावा नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह उप अधीक्षक पुलिस, एससी/एसटी सैल, बुद्धाराम शहर कोतवाल, सवाईसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, हुकमसिंह उप निरीक्षक पुलिस, एलओ पुलिस लाईन, हवलदार मैजर भोमसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सैवानिवृत पुलिस कर्मी दामोदरसिंह, इन्द्रसिंह, सुल्तानसिंह टीकाराम, आत्माराम, खेताराम, बुधकरण, लूणसिंह एवं बछराज ओझा एवं अन्य उपस्थित रहे।

शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होेंने आज से 55 वर्ष पूर्व अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है, तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट् सेवा में उद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते है। शहीद दिवस के उपलक्ष पर गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।




शहीद दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा बढचढ के भाग लेकर कुल 35 पुलिस कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डाक्टर दामोदर खत्री मय जवाहर चिकित्सालय के स्टाॅफ द्वारा रक्तदान प्राप्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें