शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान

दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ थी इस कंडीशन में, पुलिस पहुंची तो रह गई हैरान
श्रीगंगानगर।यहां पुरानी आबादी निवासी दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ एक सुनसान भवन में मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह वैसी कंडीशन में थी, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। किसके साथ थी ये शादीशुदा युवती...




- चौकी प्रभारी जयकुमार भादू ने बताया कि हनुमानगढ़ रोड पर वह मॉल के पास भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने गए थे।

- वहां माॅल के पास ही एक संकरी गली में तीन मंजिला सुनसान भवन के सामने लावारिस बाइक खड़ी थी।

- इस पर उन्हें शक हुआ। बाइक के मालिक का पता किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया।

- इस पर सुनसान भवन में तलाश की गई।

- भवन की तीसरी मंजिल पर एक विवाहिता और युवक संदिग्ध अवस्था में मिले।

- महिला पुरानी आबादी के टावर रोड निवासी है और उसके दो बच्चे भी हैं।

- आरोपी युवक चहल चौक निवासी सुनील वर्मा शराब के नशे में था।




पुलिस ने समझाया तो शराबी युवक भिड़ गया

- पुलिस ने दोनों को वहां से सुरक्षित जाने के लिए कहा।

- इस पर आरोपी युवक ने पुलिस के साथ अभद्रता की।

- फिर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और बाइक सीज कर दी।

- दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

- आरोपी महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि युवक की जमानत देने कोई नहीं आया।

- इस पर उसे जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें