शनिवार, 22 अक्टूबर 2016

बाड़मेर. : छुट्टियां बिताने आया था घर, नींद में ही जिंदा जल गया



बाड़मेर. : छुट्टियां बिताने आया था घर, नींद में ही जिंदा जल गया


धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के हिरकन के थान गांव में शनिवार दोपहर एक ढाणी के झोपें में अचानक आग लग जाने से उसमें सो रहा युवक जिंदा जल गया। जानकारी अनुसार हिरकन का थान निवासी ओमप्रकाश पुत्र हरूराम मेगवाल ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई भाखराराम पुत्र हरूराम मेगवाल शनिवार दोपहर तकरीबन एक बजे अपनी ढाणी में बने झोपें में सो रहा था।




इस दौरान झोपें में अचानक आग लगी गई। आग की लपटें इतनी तेज थी एकाएक करके तीन झोपों को चपटे में ले लिया। आग से झोपें में सो रहा भाखराराम आग की चपेट में आ गया। आग से झुलसने से मौके पर मौत हो गई। तीन झोपें जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए। युवक दिल्ली से छुट्टियां मनाने घर आया हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें