बाड़मेर। इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस 23 को विशाल पटाखा बहिष्कार रैली निकलेगे , तीन दिवसीय अहिंसा अभियान का होगा आगाज
बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अहिंसा अभियान में पटाखा बहिष्कार, कवि सम्मेलन, नेकी की दीवार, कुम्भकारों का सम्मान, स्वदेषी अभियान सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपशाखाओं पर 23 अक्टुम्बर से 25 अक्टूम्बर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर इस कड़ी में जिला मुख्यालय पर विशाल पटाखा बहिष्कार रैली के माध्यम से सेंकड़ों बच्चे आमजन को इन पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए र्प्यावरण संरक्षण व अहिंसा परमोधर्म का संदेश देंगें और ईको दीपावली हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का आह्वान करेंगें । इसी क्रम में स्वदेशी अभियान व ईको दीपावली अभियान में भाग लेने वाले सैंकड़ों बच्चों को मिट्टी के दीपक भेंट किये जायेंगें । जिसको लेकर इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर 5000 दीपक खरीदने के साथ ही दीपक बनाने वाले कुम्भकारों का स्वागत व सम्मान करेगी । वही इसके अलावा 23 अक्टूम्बर को आतिशबाजी बहिष्कार विशाल रैली, रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । वहीं 24 अक्टुम्बर को चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार को वार्ता एवं संकल्प सभा, दो जगह पर नेकी की दिवार का शुभारम्भ किया जायेगा । वहीं 25 अक्टुम्बर को प्रातः में 500 बच्चों के लिए अहिंसा विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा ।
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 23 अक्टुम्बर से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय ईको दीपावली कार्यक्रम में जुड़ने के लिए संकल्प -पत्र भरने की प्रक्रिया 20 अक्टुम्बर से शुरू हो चुकी है । जिसमें सैंकड़ों बच्चे भाग लेते हुए भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो के संदेश को साकार करेंगें । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के कैलाश बोहरा, केवलचन्द छाजेड़, सुनिल छाजेड़, गौरव बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, जितेन्द्र बांठियां, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश वड़ेरा, रमेश बोहरा सहित कई कार्यकर्तागण पटाखा बहिष्कार एवं ईको दीपावली तीन दिवसीय विशाल आयोजन की तैयारियां कर रहे है ।
बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अहिंसा अभियान में पटाखा बहिष्कार, कवि सम्मेलन, नेकी की दीवार, कुम्भकारों का सम्मान, स्वदेषी अभियान सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपशाखाओं पर 23 अक्टुम्बर से 25 अक्टूम्बर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर इस कड़ी में जिला मुख्यालय पर विशाल पटाखा बहिष्कार रैली के माध्यम से सेंकड़ों बच्चे आमजन को इन पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए र्प्यावरण संरक्षण व अहिंसा परमोधर्म का संदेश देंगें और ईको दीपावली हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का आह्वान करेंगें । इसी क्रम में स्वदेशी अभियान व ईको दीपावली अभियान में भाग लेने वाले सैंकड़ों बच्चों को मिट्टी के दीपक भेंट किये जायेंगें । जिसको लेकर इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर 5000 दीपक खरीदने के साथ ही दीपक बनाने वाले कुम्भकारों का स्वागत व सम्मान करेगी । वही इसके अलावा 23 अक्टूम्बर को आतिशबाजी बहिष्कार विशाल रैली, रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा । वहीं 24 अक्टुम्बर को चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार को वार्ता एवं संकल्प सभा, दो जगह पर नेकी की दिवार का शुभारम्भ किया जायेगा । वहीं 25 अक्टुम्बर को प्रातः में 500 बच्चों के लिए अहिंसा विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा ।
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 23 अक्टुम्बर से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय ईको दीपावली कार्यक्रम में जुड़ने के लिए संकल्प -पत्र भरने की प्रक्रिया 20 अक्टुम्बर से शुरू हो चुकी है । जिसमें सैंकड़ों बच्चे भाग लेते हुए भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो के संदेश को साकार करेंगें । इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के कैलाश बोहरा, केवलचन्द छाजेड़, सुनिल छाजेड़, गौरव बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, जितेन्द्र बांठियां, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश वड़ेरा, रमेश बोहरा सहित कई कार्यकर्तागण पटाखा बहिष्कार एवं ईको दीपावली तीन दिवसीय विशाल आयोजन की तैयारियां कर रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें