सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर.दो बच्चों के साथ विवाहिता टांके में कूदी, तीनों की मौत

बाड़मेर.दो बच्चों के साथ विवाहिता टांके में कूदी, तीनों की मौत


क्षेत्र के नागाणा थार्नातर्गत कवास गांव के पिरोणी मेगवालों की ढाणी में सोमवार दोपहर एक मां अपनी दो मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई। टांके में डूबने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कवास के पिरोणी मेगवालों की ढाणी स्थित एक विवाहित अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर सोमवार दोपहर ढाणी के पास बने टांके में कूद गई। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लेकिन टांके में ज्यादा पानी का भराव होने के कारण तीनों की मौत होने की खबर हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नागाणा थाना पुलिस रवाना हो गई हैं।

कोलकाता।मां से था ऐसा स्नेह, 9 महीने तक घर में उसकी लाश के साथ रहे दो भाई



कोलकाता।मां से था ऐसा स्नेह, 9 महीने तक घर में उसकी लाश के साथ रहे दो भाई


महानगर कोलकाता के राबिन्सन स्ट्रीट कंकाल कांड की याद नदिया जिले के हरिनघाटा के सीमहाट में हुई घटना ने ताजा कर दी है। सीमहाद में दो युवकों पर अपनी मृत मां का शव नौ महीनों से अपने घर में रखने का मामला सामने आया है। नगर पालिका को घटना की जानकारी मिली तो उसने पुलिस को घटना से सूचित किया।

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
पुलिस ने युवकों के घर से कंकाल बरामद कर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

युवकों से पूछताछ शुरू
इसके साथ ही दोनों युवकों को थाने में लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे पूछताछ कर पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले महानगर के राबिन्सन स्ट्रीस में कंकाल कांड कई दिनों तक छाया रहा।

16 जनवरी को हुई थी मौत
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे अपनी मां मनीबाला शॉ से बहुत स्नेह व प्रेम करते थे। उनकी मां की मौत इसी साल के 16 जनवरी को हो गई थी। तब से उनका शव घर से सहेज कर दिया था। आसपास के लोगों को इसकी भनक न लगे इसके लिए वे घर में अगरबत्ती, धूप जलाते थे।

नगरपालिका के अधिकारी गए थे सर्वे में

शनिवार की सुबह हरिनघाटा नगरपालिका के अधिकारी सर्वे के लिए घर पहुंचे। जब पालिका की टीम ने युवकों की मां मनीबाला की जानकारी जुटाई तो उनके व्यवहार में परिवर्तन आ गया। पालिका की टीम को शक हुआ। पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस पहुंची, घर की तलाशी ली गई तो बेडरूम के बेड पर नरकंकाल पड़ा देखा। दोनों युवकों ने बताया कि शव उनकी मां का है। वे अपनी मां को अपने से कभी जुदा नहीं करेंगे।

बाड़मेर,सिणधरी मंे अत्याधुनिक सुविधाआंे युक्त अन्नपूर्णा भंडार का शुभारंभ



बाड़मेर,सिणधरी मंे अत्याधुनिक सुविधाआंे युक्त अन्नपूर्णा भंडार का शुभारंभ
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने की अन्नपूर्णा भंडार की शुरूआत।
बाड़मेर, 12 सितंबर। सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिले के पहले अत्याधुनिक सुविधाआंे युक्त अन्नपूर्णा भंडार की शुरूआत की। वातानुकुलित एवं कंप्यूटराइज्ड सिस्टम पर आधारित अन्नपूर्णा भंडार मंे सामान खरीदने पर उपभोक्ताआंे के मोबाइल पर संदेश के जरिए संबंधित उत्पाद एवं मूल्य के बारे मंे जानकारी मिलेगी। इस तरह का यह जोधपुर संभाग का पहला अत्याधुनिक सुविधाआंे युक्त अन्नपूर्णा भंडार है जहां पर उपभोक्ताआंे को मौजूदा समय की मांग के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

सिणधरी मंे सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि जन साधारण को उच्च गुणवत्ता की मल्टी ब्राण्ड उपभोक्ता वस्तुऐं प्रतिस्पर्धी दरों पर उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु अन्नपूर्णा भण्डार योजना लागू की गई है। उन्हांेने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तायुक्त मल्टी ब्राण्ड उपभोक्ता वस्तुएँ उचित एवं प्रतिस्पर्धात्मक दरांे पर प्राप्त हो रही है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार के इस नवाचार से जनता को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं आधुनिक खुदरा व्यापार प्रणाली का दोहरा लाभ प्राप्त होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि अन्नपूर्णा भंडार के जरिए एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दामांे पर उपभोक्ता वस्तुएं उचित दर पर उपलब्ध कराने की पहल की गई है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत आधुनिक व्यापार पद्धतियों द्वारा उचित मूल्य के दुकानदारों की क्षमता एवं संभावनाओं का विकास किया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी समय मंे अन्नपूर्णा भण्डार ‘‘रूरल मॉल्स‘‘ के रूप में कार्य करेंगे। साथ ही भविष्य में अन्नपूर्णा भण्डारो पर उचित मूल्य की दुकानों के साथ साथ मिनी बैंक, खाद-बीज भण्डार इत्यादि की सुविधाएँ उपलब्ध होगी।

समारोह के दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने अन्नपूर्णा भंडार योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अन्नपूर्णा भंडार के जरिए एक नए दौर की शुरूआत की गई है। उन्हांेने कहा कि उचित मूल्य की इन दुकानों पर अब खाद्य तेल, घी, दालें, गुड, मसाले, विभिन्न किस्म का आटा जैसे मैदा, बेसन,सूजी, अचार, सॉस, टेल्कम पाउडर, बालों का तेल, शेम्पू, क्रीम सहित सभी उपभोक्ता वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान अन्नपूर्णा भंडार के संचालक विशेष यति ने अन्नपूर्णा भंडार की शुरूआत एवं उपलब्ध उत्पादांे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चौहटन तहसील क्षेत्र मंे निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कल से
बाड़मेर, 12 सितंबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से आयुर्वेद विभाग राजस्थान के सहयोग से बाड़मेर जिले के चौहटन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रांे मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, आदिवासी एवं आर्थिक दृष्टि से पिछड़े व्यक्तियांे को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए 14 सितंबर सेे आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर प्रभारी डा.अशोक कुमार पंवार ने बताया कि 14 सितंबर चौहटन तहसील की मानसर, 15 को कोनरा, खारावाला मंे 16 को, 17 को धीरासर तथा 18 सितंबर को तारातरा ग्राम पंचायत मंे आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इन शिविरांे मंे निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बाड़मेर पानी से भरे टांके में छलांग लगाकर नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या



बाड़मेर पानी से भरे टांके में छलांग लगाकर नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या
चौहटन(बाड़मेर)बिग ब्रेकिंग 
पानी से भरे टांके में छलांग लगाकर नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या
घर में अकेले होने के दौरान लड़की ने टांके में कूदकर दी जान
खेत से परिजनों के लौटने पर पता चला,परिजनों से पुलिस को दी सुचना
पुलिस ने कापराऊ गांव पहुंचकर शव को लिया अपने कब्जे में
पुलिस ने शव को रखवाया अस्पताल में थोड़ी देर में होगा शव का पोस्टमार्टम
आत्महत्या के कारणों का नही हुआ खुलाशा
चौहटन थाना के कापराऊ सरहद में नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार



जोधपुर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदियों को हो रही चरस की सप्लाई, जेल प्रहरी सहित दो गिरफ्तार

सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर मादक पदार्थ पहुंचाने का मामला सामने आया है। सेंट्रल जेल प्रशासन ने रविवार देर रात को जेल में बंदियों को चरस सप्लाई करने के प्रयास में एक जेल प्रहरी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रातानाडा थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

रातानाडा थाना पुलिस के अनुसार पचपदरा बाड़मेर निवासी किशन गोयल पुत्र चवामत मेघवाल ने जेल में बंद भानू नाम के बंदी को 392 ग्राम चरस सप्लाई करने के लिए जेल के सुरक्षा प्रहरी मकराना, नागौर निवासी मुकेश पुत्र बाबूलाल माली को सौंपी। जेल प्रहरी मुकेश यह चरस लेकर जेल के अंदर जा रहा था। एेसे में जेल के अन्य सुरक्षा कैदियों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने उच्च अधिकारी को सूचना दी। अधिकारियों ने मुकेश को दबोच लिया।

इस दौरान किशन गोयल भी उनके गिरफ्त में आ गया। दोनों को गिरफ्तार कर रातानाडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। किशन गोयल ने पूछताछ में बताया कि यह चरस उसने कमलेश नाम के व्यक्ति से खरीदी है। पुलिस कमलेश की तलाश कर रही है। जेल में मादक पदार्थ सप्लाई करने में लगातार जेल प्रहरियों की भूमिका सामने आ रही है। अब तक चार जेल प्रहरी गिरफ्तार हो चुके हैं।

बाड़मेर.पूर्व सरपंच पति की धारदार हथियारों से वार कर हत्या



बाड़मेर.पूर्व सरपंच पति की धारदार हथियारों से वार कर हत्या
जिले के बायतु थाना क्षेत्र के खरटिया गांव में रविवार रात राशन की दुकान के बाहर सो रहे एक युवक की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। घटना के जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार खरटिया गांव की पूर्व सरपंच हरखू देवी का पति दीपाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी खरटिया अपनी राशन की दुकान के बाहर सो रहे थे।




देर रात में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से वार हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बाड़मेर डीप्टी ओम प्रकाश उज्जवल मौके पर पहुंचे। हत्या को लेकर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआवना कर अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी। हत्या के कारणों का खुलाशा नहीं हो पाया हैं।

सीकर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का तलवार से काटा हाथ, वे इसलिए करना चाहते थे मर्डर

सीकर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का तलवार से काटा हाथ, वे इसलिए करना चाहते थे मर्डर


नीमकाथाना. रायपुर में रविवार शाम अज्ञात हमलवारों ने तलवार व धारदार हथियारों से वार कर राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश यादव रायपुर शराब ठेके में पार्टनर है। रविवार शाम को करीब 5 बजे जयप्रकाश ठेके के अदंर अपने साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान बाहर खड़ी जयप्रकाश की बोलेरो गाड़ी को हमलवारों ने टक्कर मार दी। ...आगे की स्लाइड्स में देखें अधिक तस्वीरें

गाड़ी के टक्कर लगते ही जैसे ही जयप्रकाश बाहर आया तभी अज्ञात हमलवारों ने उस पर तलवार से हमला बोल दिया। हमलवारों ने जयप्रकाश के हाथ, सिर, छाती व पैर पर वार किए और उसे मरा समझ कर वहा से फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायल जयप्रकाश के साथियों ने ग्रामीणों की मदद से उसे राजकीय कपिल अस्पताल में लेकर आए। वहा पर चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। देर शाम तक रायपुर में तनाव की स्थिति रही।




हमले के पीछे रंजिश!




जयप्रकाश पर हुए हमले में मुख्य कारण व्यापारिक रंजिश हो सकती है। जयप्रकाश खनन व अन्य व्यापार कर रहा था। गत वर्ष टोडा में खनन के मामले में भी जयप्रकाश व अन्य लोगों में भी झगड़ा हुआ था। जिसमे पॉकलेन मशीन व कैंपर गाड़ी जला दी थी। बताया जा रहा है कि रायपुर ठेके पर भी दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।




लोगों का प्रदर्शन




घटना की जानकारी जैसे ही नीमकाथाना के लोगों को लगी तो जयप्रकाश के समर्थक खेतड़ी मोड़ पर आ गए और जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने मोड़ पर खड़े ट्रक के शीशे तोड़ दिये।




मिला मिर्ची पाउडर




घटनास्थल पर मिर्ची पाउडर का पैकेट मिला है। बताया जा रहा है कि हमलवार जयप्रकाश को जान से मारने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। लेकिन वह उसको जान से मारने में असफल रहे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक, नीमकाथाना कुशाल सिंह का कहना है कि आरोपितों के अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बाड़मेर 10 दिन बाद फिर ट्रक से कुचले से महिला की दर्दनाक मौत



बाड़मेर 10 दिन बाद फिर ट्रक से कुचले से महिला की दर्दनाक मौत

राजस्थान के बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे के पास हाइवे पर सोमवार सुबह ओवरलोड ट्रक ने मोटर साइकिल सवार विवाहिता को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शहर की दस दिन में यह दूसरी घटना हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस लाइन में तैनात कुड़ला निवासी खींयाराम अपनी पत्नि के साथ 11 बजे सिणधरी चौराहे से निकल कर सदर थाने के तरफ जा रहे थे। जैसे ही चौराहे से निकले तो आगे एक ठेला जा रहा था। उसके पास होकर निकल रहे थे इतने में बाइक स्लिप हो गई। और महिला निचे गिर गई। पिछे से आ रहे ट्रक ने चौराहे से ठीक 100 मीटर दूरी पर ही महिला को कुचल दिया। महिला का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही वरजू पत्नि खींयाराम उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। वहीं ट्रक महिला को कूचल कर आगे चलता बना और करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर रूका।




मौके पर जमा हो गई भारी भीड़




सिणधरी चौराहे के पास हादसा होते ही लोग भागते दौड़ते मौके पर पहुंचे लेकिन महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। हाइवे पर हादसा होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।

रविवार, 11 सितंबर 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की नई पहल ,हाइजेनिक डस्टबीन लगने का हुआ आगाज़ दुकान से बाहर कचरा मिला तो सीधा जुर्माना। आयुक्त

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपुल्स की नई पहल ,हाइजेनिक डस्टबीन लगने का हुआ आगाज़


दुकान से बाहर कचरा मिला तो सीधा जुर्माना।  आयुक्त

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने शहर में स्वच्छता के प्रति नई पहल करते हुए रविवार को हाइजेनिक डस्टबीन लगाने का आगाज़ नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,अमित बोहरा ,रेवंतदान चारण ने अस्पताल परिसर में स्थापित कर किया ,भारत स्वच्छ अभियान के तहत शहर में प्रथम चरण में दस हाइजेनिक डस्टबीन ग्रुप द्वारा लगाए जाने हैं ,

इस अवसर पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने  कहा की ग्रुप सदस्यो की सकारात्मक सोच हैं ,आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना अहम पहल हैं ,उन्होंने कहा की दुकानदार अक्सर दुकान का कचरा साफ़ कर सडको पर फेंक देते हैं ,अब डस्टबीन लगने के बाद दुकानदारो ने कचरा बाहर फेंका तो सीधा जुरमाना किया जायेगा ,परिषद के इन्स्पेक्टर चेकिंग करेंगे ,उन्होंने कहा की शहर को साफ़ सुथरा रखने की हमारी जिम्मेदारी हैं ,ग्रुप की पहल अच्छी से परिषद् इसे और आगे बढ़ाएगा ,हर तरह का सहयोग करेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की स्वच्छता  व्यक्ति खुद और खुद के घर से करे ,उन्होंने कहा की कचरा आम रोड पर डालने की बजाय एकत्रित कर रखे तथा डस्टबीन में डाले ,उन्होंने कहा की ग्रुप प्रायोगिक तौर पर दस डस्टबीन लगा रहा हैं ,अगले चरण में गाँधी चौक से अहिंसा चौराहे तक लगाए जाएंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा की ग्रुप आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कृतसंकल्प हैं ,ग्रुप के प्रयास हे की आम जन और दुकानदार जागरूक हो जाए तो शहर साफ़ सुथरा नजर आएगा ,उन्होंने भविष्य में स्वच्छता को लेकर ग्रुप द्वारा कई योजनाए लागू करने की बात कही ,इस अवसर पर रणवीर सिंह भादू ,महेश पनपालिया , मदन बारूपाल ,ओमप्रकाश जोशी ,डॉ हरपाल राव ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ,नीम्ब सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,दिग्विजय सिंह चूली ,जय माली ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी ,महिपाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे 

निजी बस ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 16 लोग घायल

निजी बस ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, 16 लोग घायल
road accident near barmer - News in Hindi

बाड़मेर। जिले के चवा रोड स्थित रावतसर गांव में खड़ी एक रोडवेज बस को निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाड़मेर के राजकीय चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन घायलों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घटना जांच प्रारंभ कर दी है।

कॉलगर्ल संग मना रहा था रंगरेलियां, पड़ोसियों ने धुना

कॉलगर्ल संग मना रहा था रंगरेलियां, पड़ोसियों ने धुना
youth caught red handed while enjoying with call girl in jodhpur - Crime News in Hindi
जोधपुर। शहर के महामंदिर क्षेत्र के एक युवक की अय्याशी से पूरा गुलाबपुरा का मोहल्ला परेशान हो गया। लोगों के सब्र का बांध तब टूट गया जब शुक्रवार रात को युवक एक कॉलगर्ल के साथ फिर कमरे पर पहुंचा। यहां गुस्साए लोगों ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हिमांशु नाम के इस लडक़े ने महामंदिर क्षेत्र में ही अपने घर से दूर एक कमरा किराए पर ले रखा था। यहां वो आए दिन लड़कियों को लेकर आता था। लोगों ने उसे कई बार समझाया कि वो गलत कर रहा है लेकिन, अय्याश हिमांशु की लत उसे ऐसा करने के लिए मजबूर कर देती थी। शुक्रवार रात को हिमांशु ने दिल्ली से कॉलगर्ल को बुलाकर उसके साथ रंगरेलियां मनाने फिर उसी जगह पहुंच गया। गुस्साए लोगों ने बंद कमरे को खुलवाकर कॉलगर्ल और हिमांशु दोनों को पकड़ जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।लोगों ने कॉलगर्ल और हिमांशु को बाहर लाकर दोनों की जमकर धुनाई की। रोते हुए दोनों ने हाथ जोड़ माफी भी मांगी लेकिन, पहले से परेशान लोगों ने उन्हें खूब पीटा। कॉलगर्ल दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र की रहने वाली है। जोधपुर पुलिस अब दिल्ली से लडक़ी को बुलाने वाले दलाल की तलाश कर रही है।

मासूमों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मासूमों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश
police arrested crime lady - News in Hindi

जोधपुर। शहर में बढ़ता क्राईम का ग्राफ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पुलिस ने अब शहर में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मासूम लड़कियों को किडनैप कर देह व्यापार में धकेल देता है। पुलिस ने गिरोह की सरगना नंदनी को पकड़ लिया है। मामला जब खुला जब पिछले दिनों शहर के सरस्वती नगर से एक युवक ने तीन वर्ष की मासूम को किडनैप कर नंदनी को दस हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस के अनुसार महिला बच्ची को बांगलादेश भेजने की तैयारी में थी। जहां उसे पाल-पोसकर देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि नंदनी करीब दस वर्ष बिना पासपोर्ट के बांगलादेश से भारत आई थी। नंदनी का असली नाम सुखजंत उर्फ टुम्पा पुत्री अब्दुल करीम है। वह जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर जगदीश सोनी और उसका बेटा फतेहराज उर्फ सोनू सोनी के साथ गिरोह बनाकर काम कर रही थी। गिरोह के सदस्य पहले तो चिन्हित घर व उसके सदस्यों की रेकी करते है फिर मौका मिलते ही बच्चे को किडनैप कर लेते है।

अजमेर दादिया ग्राम में हुई रात्री चौपाल कई विकास कार्यों के दिए निर्देश

अजमेर दादिया ग्राम में हुई रात्री चौपाल  कई विकास कार्यों के दिए निर्देश

अजमेर 9 सितम्बर l जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अरांई पंचायत समिति की दादिया ग्राम पंचायत में रात्री चौपाल का आयोजन किया गया l इसमें स्थानीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधी के माध्यम से विकास कार्य करवाने की घोषणा कीl उन्होने दादिया ग्राम में खेल मैदान एवं शमशान से सम्बन्धित विकास कार्य विधायक कोष एवं महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से करवाने के लिए घोषणा की l अरांई पंचायत समिति पर फायर ब्रिगेड की स्थापना में भी विधायक कोष के उपयोग का कहा l

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए l उन्होंने दादिया गांव में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए l दादिया में किशनगढ से पशुधन सहायक एवं चिकित्साकर्मी लगाने के लिए भी कहा गया l ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव के चौक पर सीसी करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए गए l दादिया गांव को जोड़ने वाली सड़़कों की मरम्मत करने तथा झाड़ियां साफ करने के लिए सार्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया l

इस अवसर पर अरांई प्रधान श्री रामलाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, किशनगढ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थेl

रामदेवरा के बाबा कृष्ण -द्वारकाधीश के असल अवतार



रामदेवरा के बाबा कृष्ण -द्वारकाधीश के असल अवतार


राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी दिशा में स्थित पोकरण नगर के पास रामदेवरा नामक एक स्थान में कृष्ण द्वारकाधीश के असल अवतार रामदेव जी के समाधी धाम है। प्रति वर्ष यहां रामदेव जी की अवतरण तिथि भादवा मास की शुक्ल द्वितीया से एकादशी तक विशाल एवं प्रसिद्व मेला चल रहा है। इस मेले में अब तक लाखों की संख्या में जातरुओं ( श्रृद्धालू लोग ) रामदेवरा पहुंच कर बाबा रामदेव जी की समाधी ( निज मंदिर ) के दर्शन एवं ढोक कर अपने घरों की ओर लौट रहे है।

ये भक्त श्रृद्धालू विभिन्न साधनों से या पैदल यात्रा ,संघ व कनक दण्डवत करते हुए पहुंच रहे है तथा बाबा के दर्शन करके अपने कृतार्थ एवं धन्य महसूस करते है।

रामदेव जी की

जीवन लीला:- कृष्ण द्वारकाधीश के असल अवतार रामदेव जी के इस धरा पर अवतरण लेने की कथा , पिता अजमाल जी के समुन्द्र में पहुंचने , श्रीनारायण से क्षिर सागर में वचन पाने इत्यादि से सभी भक्त परिचित है। बाबा रामदेव जी अपने जीवन लीला में वीर और संत दोनों है। अवतार से समाधी लेने तक बाबा ने जीवन-पर्यन्त तक अछूतों का उद्धार किया तथा अनाथ , दीन-दुःखियों की सेवा की। इस दौरान बाबा को डालीबाई ,डालबाई नामक एक अनाथ लड़की मिली बाबा ने उसको घर लाकर बहिन की तरह पाला व पोसा जो बाद में उनकी अनन्य भक्त हुई। डालीबाई को बाबा रामदेव जी ने उनके परम भक्त धारुराम मेघवाल के कोई संतान नहीं होने से डालीबाई के पालन की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी।

बाबा रामदेव जी के प्रसंग के साथ ही उनकी अनन्य भक्त डालीबाई का नाम जुड़ा हुआ है।


समाधी का वर्णन:- कहते हैं कि जब रामदेव जी के भादवा शुक्ल पक्ष की दशमी को समाधी लेने की तैयारियांॅ हो रही थी , तब डालीबाई जंगल में गायों के बछड़ा चरा रही थी तब उन्हें रुणैचा में विभिन्न वाद्ययंत्रों की ध्वनि सुनायी दी। अपनी जिज्ञासा के लिए उधर से जा रहे एक पथिक से पूछा कि यह वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई दे रही है, उस पथिक ने बताया कि अजमालजी के कंुंवर स्वर्ग को पधार रहे है। यह सुन कर डालीबाई समाधी के लिए अति उत्कंठित हुई एवं पथिक से बछड़ों को थौड़ी देर तक चरवाने का निवेदन किया किन्तु उसको दूर जाना था , समय कम था। अंत में डालीबाई बछड़ों को ही रामदेव जी की सौंगध दिला कर कहती है तुम सांझ होने पर अपने घर आ जाना। इतना कह कर डालीबाई दौड़ती हुई रुणैचा पहुंची जहां रामसरोवर की पाल पर रामदेवजी के समाधी की तैयारियाॅं चल ही थी और रामदेव जी खड़े रह कर उत्सव मना रहे थे।

डालीबाई ने अपने ईष्टदेव रामदेव जी से कहा कि यह जो समाधी खोदी जा रही है यहां पर तो मैं समाधी लूंगी क्योंकि यह स्थान विधाता द्वारा मेरे लिए ही निश्चित किया गया है। आपकी समाधी इस स्थान से 11 कदम पश्चिम की ओर होगी। यहां खड़ाउ ,हस्तवाद्य ,मंूदड़ा (कड़ा) ,तूम्बी निकलेगी। डालीबाई की यह बात सुन कर एकत्रित जन समूह का कुतूहल बढ़ा। जब रामदेव जी ने डालीबाई से पूछा कि तेरी समाधी के क्या लक्षण है! तब डालीबाई ने बताया कि जिस स्थान पर आटी ,डोरा एवं कांगसी निकल आए वही मेरी समाधी का स्थान है। उस स्थान के खोदने पर वस्तुतः आटी ,डोरा और कांगसी निकल आए, रामदेव जी अपनी भक्त डालीबाई के इस चमत्कार से गद्गद हो गये और वहीं पर समाधी लेने की आज्ञा दी। इस प्रकार रामदेव जी से एक दिन पूर्व भादवासुदी दशमी को डालीबाई ने समाधी ली।

बाबा रामदेव जी ने शुक्ल एकादशी को समाधी ली:- इस प्रकार डालीबाई की समाधी के पश्चात रामदेव जी एक बार अपने बंधु-बांधवों के साथ पुनः घर लौट आए। एक रात रामदेव जी को अपने साथ फिर पाकर लोगों ने मन ही मन डालीबाई को धन्यवाद दिया। कहा जाता है कि दूसरे दिन प्रातः समाधी लेने से पूर्व बाबा रामदेव जी ने शोक संतप्त जन समुदाय को आध्यात्मिक उपदेश दिया और अपने पिता अजमाल , माता मेणादे , भाई विरमदेव , भाभी व रानी नेतलदे को भी ज्ञानोपदेश देते हुए उन्हें मोह-ममता के दलदल से निकालने का प्रयत्न किया।



इतना सब करने पर भी उन सब का करुण रुदन रुका नहीं, एकत्रित जनसमुदाय का रुदन, कोलाहल और विलाप शांत नहीं हुआ तक रामदेव जी नें तंवरों को यह वरदान दिया कि आप लोग किसी के कहने पर मोह के वसीभूत होकर मेरी समाधी फिर खोदना मत ,आपकी हर पीढी में मुझ जैसा पीर होता रहेगा। तंवरों को यह एक वरदान देकर भादवासुदी एकादशी संवत् 1442 को रामदेव जी ने जीवित समाधी ले ली। रामदेव जी के वंशजों की बीसवीं पीढ़ी में श्री भोंमसिंह तंवर गादीपति है।

अजमेर में हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य- प्रो. देवनानी



अजमेर में हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया 2 सड़कों के निर्माण कार्यो का शुभारम्भ


अजमेर 11 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले ढ़ाई सालों में अभूतपूर्व प्रगति की है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अजमेर में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए गए है। आगामी दिनों में हृदय, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे ।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधान क्षेत्रा में संत कंवरराम काॅलोनी एवं गीता काॅलोनी नृसिंह पुरा में सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी राजस्थान को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सड़क, पानी, बिजली एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले ढाई सालों में शानदार काम हुआ है। हमने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है।

उन्होंने कहा कि अजमेर ऐसा शहर है जहां केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दे रही है। हृदय व अमृत सहित अन्य योजनाओं में अजमेर को शामिल कर अरबों रूपये के विकास कार्यों करवाएं जा रहे है। विकास की यह गति इसी तरह जारी रहेगी। स्मार्ट सिटी योजना के जरिए भी अजमेर को विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत, विनीत पारीक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

15 सितम्बर तक जमा होंगे उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन
अजमेर 11 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के प्रस्ताव जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तय की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संबंधित संस्थाओं को अंतिम तिथि से पूर्व छात्रावृति के प्रस्ताव जमा कराने के निर्देश दिए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निर्देशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि विभाग ने वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन पत्रा, जो महाविद्यालय या संस्था द्वारा आनलाईन पोर्टल पर अपने स्तर से आक्षेपित किये एवं छात्रावृति स्वीकृतकर्ता अधिकारी ( जिला समाज कल्याण अधिेकारी) द्वारा आनलाईन आक्षेप कर भिजवाये गये आवेदन पत्रो की पूर्ति कर आनलाईन प्रस्ताव जमा कराने एवं प्रपोजल की हार्डकापी जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर में जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की है।




उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के समस्त महाविद्यालय एवं संस्था प्रधान काॅलेज स्तर पर लंबित समस्त आवेदन पत्रों की जांच कर नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर आनलाईन निर्धारित तिथि तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें । प्रस्ताव की हार्ड काॅपी भी 15 सितम्बर तक आवश्यक रूप से कार्यालय में जमा करवाए। यदि कोई विद्यार्थी छात्रावृति से लंबित रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेगी ।

अजमेर जिले की निम्न कालेजो में स्थिति खेदजनक है

1- राजकीय महाविद्यालय, अजमेर - 806 2- किशनगढ- 507, 3- केकड़ी- 113, 4- ब्यावर, 174,

5- नसीराबाद-111 , 6- राजकीय पालोटेक्निक, अजमेर -132, 7- आईटीआई, अजमेर - 61, 8-राजकीय संस्कृत महाविद्यालय अजमेर 23 9- राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर- 265, 10- राजकीय महिला अभियांत्रिकी महा0 अजमेर, 80, 11- श्री प्राज्ञ महा0 बिजयनगर- 37, 12-वर्धमान कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, अजमेर -194, 13-एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर-48, 14-दयानंद कालेज अजमेर - 103, 15-भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर - 127, 16-राजकीय विधि महाविधालय अजमेर- 59 के आवेदन पत्रा कालेज स्तर पर लंबित चल रहे है जिसकी पूर्ति कर प्रपोजल तैयार कर शीघ्र कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ।

पालनहार योजना के लिए दस्तावेज मांगे

अजमेर 11 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2016 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है)। वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैकपास बुक की फोटोप्रति जमा करवाया जाना आवश्यक है।

उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने जानकारी दी कि सभी पालनहार आनलाईन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैक की पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलक्टेªट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।