बाड़मेर.दो बच्चों के साथ विवाहिता टांके में कूदी, तीनों की मौत
क्षेत्र के नागाणा थार्नातर्गत कवास गांव के पिरोणी मेगवालों की ढाणी में सोमवार दोपहर एक मां अपनी दो मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई। टांके में डूबने से मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कवास के पिरोणी मेगवालों की ढाणी स्थित एक विवाहित अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर सोमवार दोपहर ढाणी के पास बने टांके में कूद गई। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लेकिन टांके में ज्यादा पानी का भराव होने के कारण तीनों की मौत होने की खबर हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नागाणा थाना पुलिस रवाना हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार कवास के पिरोणी मेगवालों की ढाणी स्थित एक विवाहित अपने दो मासूम बच्चों को साथ लेकर सोमवार दोपहर ढाणी के पास बने टांके में कूद गई। घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लेकिन टांके में ज्यादा पानी का भराव होने के कारण तीनों की मौत होने की खबर हैं। घटना की जानकारी मिलने पर नागाणा थाना पुलिस रवाना हो गई हैं।