सोमवार, 12 सितंबर 2016

सीकर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का तलवार से काटा हाथ, वे इसलिए करना चाहते थे मर्डर

सीकर : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का तलवार से काटा हाथ, वे इसलिए करना चाहते थे मर्डर


नीमकाथाना. रायपुर में रविवार शाम अज्ञात हमलवारों ने तलवार व धारदार हथियारों से वार कर राजकीय एसएनकेपी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश यादव रायपुर शराब ठेके में पार्टनर है। रविवार शाम को करीब 5 बजे जयप्रकाश ठेके के अदंर अपने साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान बाहर खड़ी जयप्रकाश की बोलेरो गाड़ी को हमलवारों ने टक्कर मार दी। ...आगे की स्लाइड्स में देखें अधिक तस्वीरें

गाड़ी के टक्कर लगते ही जैसे ही जयप्रकाश बाहर आया तभी अज्ञात हमलवारों ने उस पर तलवार से हमला बोल दिया। हमलवारों ने जयप्रकाश के हाथ, सिर, छाती व पैर पर वार किए और उसे मरा समझ कर वहा से फरार हो गये। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घायल जयप्रकाश के साथियों ने ग्रामीणों की मदद से उसे राजकीय कपिल अस्पताल में लेकर आए। वहा पर चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। देर शाम तक रायपुर में तनाव की स्थिति रही।




हमले के पीछे रंजिश!




जयप्रकाश पर हुए हमले में मुख्य कारण व्यापारिक रंजिश हो सकती है। जयप्रकाश खनन व अन्य व्यापार कर रहा था। गत वर्ष टोडा में खनन के मामले में भी जयप्रकाश व अन्य लोगों में भी झगड़ा हुआ था। जिसमे पॉकलेन मशीन व कैंपर गाड़ी जला दी थी। बताया जा रहा है कि रायपुर ठेके पर भी दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।




लोगों का प्रदर्शन




घटना की जानकारी जैसे ही नीमकाथाना के लोगों को लगी तो जयप्रकाश के समर्थक खेतड़ी मोड़ पर आ गए और जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने मोड़ पर खड़े ट्रक के शीशे तोड़ दिये।




मिला मिर्ची पाउडर




घटनास्थल पर मिर्ची पाउडर का पैकेट मिला है। बताया जा रहा है कि हमलवार जयप्रकाश को जान से मारने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे। लेकिन वह उसको जान से मारने में असफल रहे। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक, नीमकाथाना कुशाल सिंह का कहना है कि आरोपितों के अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें