रविवार, 11 सितंबर 2016

अजमेर में हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य- प्रो. देवनानी



अजमेर में हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य- प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी ने किया 2 सड़कों के निर्माण कार्यो का शुभारम्भ


अजमेर 11 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले ढ़ाई सालों में अभूतपूर्व प्रगति की है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। अजमेर में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाए गए है। आगामी दिनों में हृदय, अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनाओं के तहत और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे ।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधान क्षेत्रा में संत कंवरराम काॅलोनी एवं गीता काॅलोनी नृसिंह पुरा में सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी राजस्थान को बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सड़क, पानी, बिजली एवं शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले ढाई सालों में शानदार काम हुआ है। हमने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है।

उन्होंने कहा कि अजमेर ऐसा शहर है जहां केन्द्र व राज्य सरकार विकास के लिए पर्याप्त ध्यान दे रही है। हृदय व अमृत सहित अन्य योजनाओं में अजमेर को शामिल कर अरबों रूपये के विकास कार्यों करवाएं जा रहे है। विकास की यह गति इसी तरह जारी रहेगी। स्मार्ट सिटी योजना के जरिए भी अजमेर को विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्री ज्ञान सारस्वत, विनीत पारीक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

15 सितम्बर तक जमा होंगे उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन
अजमेर 11 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के प्रस्ताव जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तय की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संबंधित संस्थाओं को अंतिम तिथि से पूर्व छात्रावृति के प्रस्ताव जमा कराने के निर्देश दिए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निर्देशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि विभाग ने वर्ष 2015-16 के उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के आवेदन पत्रा, जो महाविद्यालय या संस्था द्वारा आनलाईन पोर्टल पर अपने स्तर से आक्षेपित किये एवं छात्रावृति स्वीकृतकर्ता अधिकारी ( जिला समाज कल्याण अधिेकारी) द्वारा आनलाईन आक्षेप कर भिजवाये गये आवेदन पत्रो की पूर्ति कर आनलाईन प्रस्ताव जमा कराने एवं प्रपोजल की हार्डकापी जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर में जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर निर्धारित की है।




उन्होंने कहा कि अजमेर जिले के समस्त महाविद्यालय एवं संस्था प्रधान काॅलेज स्तर पर लंबित समस्त आवेदन पत्रों की जांच कर नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर आनलाईन निर्धारित तिथि तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें । प्रस्ताव की हार्ड काॅपी भी 15 सितम्बर तक आवश्यक रूप से कार्यालय में जमा करवाए। यदि कोई विद्यार्थी छात्रावृति से लंबित रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेगी ।

अजमेर जिले की निम्न कालेजो में स्थिति खेदजनक है

1- राजकीय महाविद्यालय, अजमेर - 806 2- किशनगढ- 507, 3- केकड़ी- 113, 4- ब्यावर, 174,

5- नसीराबाद-111 , 6- राजकीय पालोटेक्निक, अजमेर -132, 7- आईटीआई, अजमेर - 61, 8-राजकीय संस्कृत महाविद्यालय अजमेर 23 9- राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर- 265, 10- राजकीय महिला अभियांत्रिकी महा0 अजमेर, 80, 11- श्री प्राज्ञ महा0 बिजयनगर- 37, 12-वर्धमान कोटा ओपन यूनिवर्सिटी, अजमेर -194, 13-एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर-48, 14-दयानंद कालेज अजमेर - 103, 15-भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर - 127, 16-राजकीय विधि महाविधालय अजमेर- 59 के आवेदन पत्रा कालेज स्तर पर लंबित चल रहे है जिसकी पूर्ति कर प्रपोजल तैयार कर शीघ्र कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ।

पालनहार योजना के लिए दस्तावेज मांगे

अजमेर 11 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 में माह जुलाई 2016 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है)। वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैकपास बुक की फोटोप्रति जमा करवाया जाना आवश्यक है।

उप निदेशक श्री जयप्रकाश ने जानकारी दी कि सभी पालनहार आनलाईन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैक की पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलक्टेªट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें