रविवार, 11 सितंबर 2016

अजमेर दादिया ग्राम में हुई रात्री चौपाल कई विकास कार्यों के दिए निर्देश

अजमेर दादिया ग्राम में हुई रात्री चौपाल  कई विकास कार्यों के दिए निर्देश

अजमेर 9 सितम्बर l जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अरांई पंचायत समिति की दादिया ग्राम पंचायत में रात्री चौपाल का आयोजन किया गया l इसमें स्थानीय विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधी के माध्यम से विकास कार्य करवाने की घोषणा कीl उन्होने दादिया ग्राम में खेल मैदान एवं शमशान से सम्बन्धित विकास कार्य विधायक कोष एवं महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से करवाने के लिए घोषणा की l अरांई पंचायत समिति पर फायर ब्रिगेड की स्थापना में भी विधायक कोष के उपयोग का कहा l

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए l उन्होंने दादिया गांव में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए l दादिया में किशनगढ से पशुधन सहायक एवं चिकित्साकर्मी लगाने के लिए भी कहा गया l ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव के चौक पर सीसी करने के लिए भी निर्देश प्रदान किए गए l दादिया गांव को जोड़ने वाली सड़़कों की मरम्मत करने तथा झाड़ियां साफ करने के लिए सार्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया l

इस अवसर पर अरांई प्रधान श्री रामलाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना, किशनगढ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थेl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें