झालावाड़ राजस्थान की प्रगति के लिये काम करें - सांसद
झालावाड़ 14 अगस्त। सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
मिनी सचिवालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में सांसद ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिड डे मिल, डिजीटल इंडिया, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान की प्रगति के लिये काम करें और राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिये स्वीकृत राशि का उपयोग प्लान के अनुसार खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी कार्ययोजना से हटकर कार्य करता है तो इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि जिला कलक्टर के ध्यान में लायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को आवास मिलने चाहिए। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सबसे पहले आवासहीन परिवारों, एक कच्चे कमरे के आवास वाले परिवारों को, फिर दो कच्चे कमरे आवास वाले परिवारों को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ आवास स्वीकृतियां जारी की जायेगी।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जारी गैस कनेक्शनों के वितरण में पारदर्शिता रखते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रिप सिंचाई पद्धति पर जोर देते हुए कहा कि वाटर मैनेजमेन्ट पर ब्लॉक वाईज कार्यशालाएं आयोजित करायी जाये। उन्होंने डिजिटल इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि राजनेट परियोजना के तहत सभी अटल सेवा केन्द्रों पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रहे और योजनाओं की जानकारी राजनेट पर अपलोड की जानी चाहिए।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्योंं से संबंधित सूचनाएं ब्लॉकवार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक, प्रधानों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही योजनाओं की जानकारी अटल सेवा केन्द्रों पर भी चस्पा होनी चाहिए, इसकी प्रति संबंधित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के पास रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का उपयोग करने के लिये लोगों को समझायें।
उमंग - 2016 के पोस्टर का विमोचन
सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने आज की बैठक में 21, 22 एवं 23 अगस्त 2016 को खेल संकुल झालावाड़ आयोजित होनी वाली उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया।
आज की बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा, जिला कलक्टर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, समिति के सदस्य मधुसूदन आचार्य, पंचायत समितियों के प्रधान, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे ध्वजारोहण
झालावाड़ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात् परेड का निरीक्षण और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स गाइड्स एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। उसके बाद महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र वितरण, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, स्काउट गाइड प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया जायेगा।
---00---
झालावाड़ में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में 47 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
झालावाड़ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले की 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
कं.सं0 सम्मानित होने वाले का नाम व पद कार्य का विवरण
1 श्री कृष्ण मोहन देवडा कार्यालय सी.ओ.स्काउट, झालावाड। स्काउटिंग, बाल कल्याण, जल संरक्षण, नषा मुक्ति, कौषल आजिविका मिषन, सिलाई ब्यूटिषियन कॉर्स, प्रषिक्षण में समन्वयक के रूप में कार्य किया।
2 सुश्री सावेरी सोनी, सूचना सहायक कोषाधिकारी, झालावाड कम्प्यूटर पर ऑन लाईन रिपोर्टिग में पेमेनेजर,राजकोष, बजट, ई ग्रास, स्टाम्पस एवं राजएसएसपी पेंषन पोर्टल पर समय पर कार्य किया एवं तकनीकी समाधान किये।
3 डॉ. मोहम्मद साजीद खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झालावाड परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सराहनीय कार्य किया।
4 डॉ. मुन्ना लाल मीणा, उप मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(प.क) झालावाड परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने हेतु बतौर नोडल अधिकारी मॉनिटरिग तथा सुपर विजन का कार्य किया।
5 डॉ.रवि वर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खानपुर उनके नेतृत्व मंे राज्य की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, हरीगढ को आवार्ड मिला एवं अक्षदा योजना में सराहनीय कार्य किया गया।
6 श्रीमती खुर्षिदा बानों, एएनए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालीतलाई, पिडावा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले में 19 पुरूष नसबंदी करवाई गई।
7 श्री जितेन्द्र मामतानी, सहायक कर्मचारी, कार्यालय सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, वृत झालावाड सहायक कर्मचारी होने के बावजूद भी सम्पूर्ण कोटा सम्भाग में प्रथम ऑनलाईन कर संग्रहण केन्द्र का सुचारू रूप से संचालन कर संग्रहण केन्द्र पर राजस्व आय की मंे योगदान दिया
8 श्रुति जैन श्री महावीर दिगम्बर जैन मा.वि.पिडावा 10वीं बोर्ड परिक्षा में 96.50 प्रतिषत अंक प्राप्त कर राज्य में 15वां मेरीट स्थान प्राप्त किया
9 निषा कुमारी रा.बा.उ.मा.वि.डग 12वीं बोर्ड परिक्षा में कलां संकाय में 90.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
10 किरण नागर फयरिलेण्ड उ.मा.वि., खानपुर 12वीं बोर्ड परिक्षा में विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 अपूर्वा जैन रा.उ.मा.वि. अकलेरा 12वीं बोर्ड परिक्षा में वाणिज्य संकाय में 86.40 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 श्री नरपत सिंह राजावत लिपिक ग्रेड ।।, कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, झालावाड। जिले में स्कूल षिक्षा में अल्प संख्यक छात्रवृति ऑन आईन कार्य, राज्य स्तर पर कमेटी मेम्बर के रूप में कार्य किया साथ ही समस्त कार्य समय पर सम्पादित किये।
13 श्री पंकज मारवाडी, लोकनृत्य कलाकार, भवानीमण्डी, अनेक स्थानों पर लोक नृत्य जैसे फॉक डान्स(अग्न भवाई), मयुर नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति को जीवित रखा तथा इनका प्रसारण कई टी.वी चैनलो पर किया जाता रहा है।
14 अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, झालावाड बाल श्रमिक रोकथाम, बालक-बालिका अत्याचार रोकथाम, लावारिष षिषु एवं किषोर, गुमषुदा भिक्षावृति में लिप्त, अपहरण, अनाथ/निराश्रीत, बालक-बालिकाओं की सुरक्षा,संरक्षण एवं उपचारात्क सामाजिक क्षैत्र मंे उतकृष्ठ कार्य किया।
15 श्री हरीओम रावल, केडेट एनसीसी 01 जनवरी से 29 जनवरी 2016 तक दिल्ली में वार्षिक रा0कै0को गणतन्त्र दिवस षिविर तथा प्रधानमन्त्री रैली में अपने रा0कै0को निदेषालय का प्रतिनिधित्व किया।
16 श्री नन्द किषोर मीणा, भूमि अवाप्ति अधिकारी, जल संसाधन वृत, झालावाड जिले में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्य को कर्मचारियों की कमी रहते हुये भी समय पर पूर्ण कर सराहनीय कार्य किया।
17 श्री विनोद कुमार खरनीवाल, शारीरिक षिक्षक, रा0मा0वि कालाकोट निदेषक माध्यमिक षिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा साफ्ट बॉल के प्रषिक्षक नियुक्ति उपरान्त साफ्ट बाल की टीम को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता - राजनांदगांव (छत्तीसगढ) में राजस्थान टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करवाने मंे सराहनीय योगदान दिया।
18 श्री ग्यास अहमद खान, शाखा प्रबंधक एसबीबीजे झालावाड। पेंषनरांे को समय पर एरियर का भुगतान, राष्ट्रीय योजनाओ के खाते समय पर खुलवाये जाने एवं वर्ष 2015-16 में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के आंवटित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु सराहनीय कार्य किया।
19 श्रीमती जेबा खान, लेसिया स्कूल टीचर, झालावाड, दिनांक 29.07.2016 को स्कूल बस में शार्ट सर्किट से लगी आग से अपनी जान जोखिम में डाल स्कूल के बच्चों को जिन्दगी बचाईं।
20 प्रो0 श्री कृष्ण बिहारी भारतीय, उप प्राचार्य रा0स्नातकोत्तर महा विद्यालय, झालावाड स्वयं के पद के साथ -साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर द्वारा महाविद्यालय की ग्रेडींग हेतु निरीक्षण करवाकर महाविद्यालय को उल्ल्ेाखनीय उपलब्धी बी ग्रेड दिलवाये जाने का सराहनीय कार्य किया।
21 श्री किषन कष्यप वरि0लिपिक, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, झालावाड। अभियोगषाखा, मालखाना/वाहन निस्तारण, देषी/भा0लि0वि0म0/बीयर, परिवाद, आयकर शाखा का कार्य सुुचारू रूप से सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया।
22 सुश्री उषा जैन, व्याख्याता संस्कृत रा0बा0उ0मा0वि0, खानपुर उर्त्कष्ठ अध्यापन कार्य किया पिछले 5 वर्षो से बोर्ड एवं अन्य परीक्षाओं में 100 प्रतिषत परिणाम रहा तथा प्रोजेक्ट उत्कर्ष योजना में सम्पूर्ण जिले मेें पथम स्थान प्राप्त करानें में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
23 श्री जितेन्द्र जे.की, फोटो पत्रकार 25 वर्षो से पत्रकारिता के क्षैत्र में अपनी सेवायंे दे रहे हैं एवं राजस्थान पत्रिका में पिछले 18 वर्षाे से कार्यरत है।
24 श्री महावीर सिंह सिसोदिया, अधिषासी अधिकारी, न0पा0 झालरापाटन चन्द्रभागा नदी के जीर्णाेद्वार, वृक्षारोपण, नगर की सफाई एवं सौन्दर्यता के लिए सराहनीय कार्य किया।
25 श्री नरेन्द्र सिंह हाडा, नायब तहसीलदार, सारोलाकलां खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया
26 श्री षकूर मोहम्मद भू-अभि. निरीक्षक खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया
27 श्री योगेष कुमार सोनी, सूचना सहायक खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में कम्प्यूटर से सम्बधित कार्य किया।
28 श्री कृपाषंकर षर्मा प्रषिक्षक जिला खेल अधिकारी, झालावाड खेल संकुल में होने वाली समस्त खेल गतिविधियों एवं समाजिक गतिविधियों में सहयोग किया गया।
29 श्री राजेष कुमार शर्मा, कम्पाउण्डर, राजकीय आयुर्वेद औषधालय सरड़ा जिले में सर्वाधिक नसबंदी केस कराये जानें का सराहनीय कार्य किया।
30 श्री सन्दीप कुमार शर्मा, साईकोलोजिस्ट, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत आई.ई.सी कार्य जिले को धुम्रपान मुक्त करने हेतु।
31 श्री हरिषंकर शर्मा, अति0जिला षिक्षा अधिकारी(प्रारम्भिक षिक्षा) झालावाड अध्यापन के साथ जिला परिषद द्वारा सम्पन्न किये जाने वाले विषेष कार्यो में जैसे प्रतियोगिता परीक्षा, चुनाव, समारोह, रेलियों मंे सौंपे गये दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाने का सराहनीय कार्य किया।
32 श्री अरविन्द शर्मा, भू-अभि.निरीक्षक, एलआरसी, झालरापाटन, तहसील झालरापाटन, राजकीय अवकाषो में भी कार्य करके सेग्रीगेसन कार्य को अवधि से पूर्व पूर्ण करके सराहनीय कार्य किया।
33 श्री हनुमान सिंह गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी, खानपुर, इनके द्वारा 49 राजस्व लोक अदालत केम्पों का आयोजन कर 31722 नये एवं 438 पुराने कुल 32160 राजस्व प्रकरणो का निस्तारण किया गया।
34 श्री मनमोहन गुप्ता, तहसीलदार पचपहाड इनके द्वारा राजस्व लोक अदालत केम्पों में कुल 125636 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
35 श्री राजेन्द्र सिंह हाडा, सहा.अधि.अधि. झालावाड केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 इनके विषेष प्रयासों से बैक द्वारा ग्राम पंचायत क्यासरा प.स.डग के मुख्यालय पर एक स्वयं सहायता समुह ऋण वितरण षिविर मंे स्वयं सहायता समुहों को 55.00 लाख ऋण वितरण कराया गया, तथा तीन वर्षो से बैंक द्वारा ऋण वितरण का शत प्रतिषत लक्ष्य रहा है
36 श्री गुरप्रीत सिंह राणा, राष्ट्रीय खिलाडी इनके द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंें गोल्ड मेडल प्राप्त कर झालावाड एवं राजस्थान प्रदेष का नाम रोषन किया है।
37 श्री अरषान खान, निवासी झालावाड राष्ट्रीय स्तर पर अण्डर 14 में 80 मीटर हर्डल दौड में केरल के कोडिझर में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
38 श्री मोहम्मद अनवर ग्राम सेवक पदेन सचिव ग्राम पंचायत गिरधरपुरा ग्राम पंचायत गिरधरपुरा की सेवायें उच्चकोटि रखने के लिये।
39 श्री अभिराज सिंह राठोड नेटवर्क इंन्जिनियर एन0आई0सी0 झालावाड एन.आई.सी. झालावाड में भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है।
40 श्री नरेष कुमार षर्मा, सहायक कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट झालावाड।
कार्यालय समय के अतिरिक्त व राजकीय अवकाष में सहायता शाखा में कार्य सम्पादित किये जाने पर।
41 श्री भवंरलाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रतिनियुक्त कार्यालय जिला कलक्टर झालावाड। सहायक कर्मचारी के पद पर कार्य सराहनीय रहा है।
42 श्री कृष्णमूर्ति षर्मा, कनिष्ठ लिपिक प्रषासन के विभिन्न कार्यों लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सामान्य व्यवस्था का उत्कृष्ट कार्य किया गया।
43 श्री गजेन्द्रसिंह सहायक कार्यालय अधीक्षक मुख्यमंत्री महोदया की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं जिले में अन्नपूर्णा भण्डार खोले जाने में विषेष योगदान दिया गया।
44 श्री के0 एम0 वर्मा सहायक अभियन्ता, नरेगा जिला परिषद झालावाड नरेगा से संबंधित समस्त कार्य समय पर सम्पादित किये जाने का सराहनीय कार्य किया गया।
45 श्री इन्द्रजीत निमेष, पी.एम.आई.डब्ल्यू.एम.पी., नरेगा जिला परिषद झालावाड मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित कार्य समय पर सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया गया।
46 श्री षेलेष रंजन, विकास अधिकारी, खानपुर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं का समय पर कार्य सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया गया।
47 श्रीमति कनीजा, भू-अभिलेख निरीक्षक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, झालावाड राज0 सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों एवं अपने पद के अनुरुप सभी विभागीय कार्यों को समय पर सम्पादित किया गया।
---00---
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश
झालावाड़ 14 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद झालावाड़ के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को शीध्र दुरूस्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि शहर में आरयूआईडीपी एवं पीएचईडी द्वारा अपने कार्यों के सम्पादन के दौरान शहर की जिन सड़कों को पुनः मरम्मत कर ठीक नहीं किया गया है उनकी सूची बनाकर विभागों से सामन्जस्य स्थापित कर मरम्मत पूर्ण करवायें।
---00---