बाडमेर, स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज
राजस्व राज्यमंत्री चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे
बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. जयराम चौधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन के पश्चात् स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग दो हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् ख्यातिनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत वर्द्धमान स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतन्त्रता सैनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किये जाने के बाद भारतीय सेना के सिक्सटीन गार्ड बैण्ड दल द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अन्तरी देवी रा0उ0मा0वि0 की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान इस बार हैरत अंगेज, रोमांच एवं साहस से भरपूर पैरासेलिंग का अदभुत प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सोमवार को समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोलास के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
जिला कलक्टर ने दी
स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं
बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
उन्होने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।
जिला मुख्यालय पर आडियो-वीडियो वॉल का शुभारंभ आज
बाड़मेर, 14 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे लगाई गई आडियो-वीडियो वाल का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः 8.30 बजे शुभारंभ करेंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस स्क्रीन के माध्यम से नागरिकों को पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रानिक स्क्रीन के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा एवं आमजन को ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है। यह सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर से नियंत्रित होगी। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।
प्रभारी मंत्री गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 14 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें