रविवार, 14 अगस्त 2016

बाड़मेर कागद को श्रद्धांजलि अर्पित

बाड़मेर कागद को श्रद्धांजलि अर्पित

बाड़मेर । 12.08.2016 । ग्रुप फॉर पीपुल्स,सृष्टि संस्थान, बाड़मेर,   राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति एवं अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जनसम्पर्क व सूचना केन्द्र में राजस्थानी भाषा के साहित्यकार श्री ओम पुरोहित ‘कागद’ के असामयिक निधन पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धान्जलि सभा के आगाज में डाॅ. बंशीधर तातेड़, पीआरओ प्रदीप चैधरी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने श्री कागद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्रुप फाॅर पीपुल्स के संयोजक श्री चन्दन सिंह भाटी ने स्व. श्री कागद के व्यक्तित्व एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति में दिये योगदान को सहरानीय बताते हुऐ उनके निधन अपूरणीय क्षति बताया ।

सभा में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के निदेशक मुकेश बोहरा अमन ने स्व. श्री कागद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए पत्र वाचन किया । सभा में डाॅ. बंशीधर तातेड ने स्व. श्री ओम पुरोहित कागद के राजस्थानी से लगाव व लेखन शैली के बारे में जानकारी दी ।

इस दौरान चन्दनसिंह भाटी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रदीप चौधरी ,इन्द्रप्रकाश पुरोहित,, मुकेश बोहरा अमन ,कमल शर्मा राही, दीपसिंह भाटी रणधा, महेश पनपालिया,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, डाॅ. हरपालसिंह राव, डॉ हितेश चौधरी,महेन्द्र सिंह तेजमलता ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,छगन सिंह चौहान ,जय परमार दिग्विजय चुली ,शाहिद हुसैन ,स्वरुप सिंह भाटी ,हाकम सिंह भाटी , सहित कई गणमान्य नागरिक, साहित्यकार, उनके परिचित , चाहने वाले व् अन्य सभी महानुभाव उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें