रविवार, 14 अगस्त 2016

जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह 25 लोगों को प्रषंषा-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित


जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

25 लोगों को प्रषंषा-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित


जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मातादीऩ शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए जिले के 25 लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे। वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में सोमवार को अपरान्ह 4ः30 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व जिला फुटबाॅल संघ के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही सोमवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।

जिला प्रषासन की ओर से जिले के समस्त जिला वासियों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच का कार्यक्रमों को सफल बनावें एवं अपनी सहभागिता निभावें।



भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक मंगलवार को

संबंधित अधिकारीगण को बैठक में नियत समय पर

उपस्थित होने के लिये दिये गए निर्देष




जैसलमेर, 14 अगस्त। श्रम आयुक्त एवं मण्डल सचिव के निर्देषानुसार भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को ‘‘भामाशाह स्वस्थ्य बीमा योजना’’ से संबंधित लाभान्वित करने के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मंे मंगलवार 16 अगस्त केा दोपहर 12ः30 बजे कलक्टर सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा

भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जिसमें मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद एवं समस्त विकास अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/लीडबैंक अधिकारी / जिला प्रबंधक आर.एस.एल.डी.सी./ जिले में कार्यरत एल.एस.पी (ई-मित्र) एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि/श्रम कल्याण अधिकारी/उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण अधिकारी उक्त समीक्षा बैठक में आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे तथा आगामी दिनों में पंचायत समिति स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित जन प्रतिनिधियों/कर्मिकों को उपस्थित होने के लिए समीक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया जायेगा।

--000--



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें