रविवार, 14 अगस्त 2016

बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए डा.लक्ष्मीनारायण जोशी,सहित 51 व्यक्ति होंगे सम्मानित



बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय सेवाआंे

के लिए डा.लक्ष्मीनारायण जोशी,सहित 51 व्यक्ति होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बाड़मेर जिले मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 51 लोगांे को सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि तहसील कार्यालय पचपदरा के कार्यालय अधीक्षक रणछोड़दास जोशी, तहसील बाड़मेर के सुतर सवार अणदसिंह, दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार सारण, आईआईटी प्रवेश परीक्षा मंे पूरे भारत मंे 31 वीं रैंक प्राप्त करने पर कुमारी चंचल गोदारा पुत्री अमराराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रणछोड़दास, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद डा.शालिनी शर्मा, रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य के लिए सूचना सहायक भीमराज कड़ेला पुत्र पोकरलाल, पशुधन सहायक अनिल कुमार, एनसीसी अधिकारी एवं व्याख्ता लेफिटनेट डा.आदर्श किशोर, राउमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, गोदावास खुर्द राउप्रावि के प्रधानाध्यापक हनुमानराम विश्नोई, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के संगणक रमजान खान, दसवीं कक्षा मंे जिले की मेरिट मंे प्रथम स्थान रहने पर अक्षिता महेश्वरी, कक्षा 12 मंे वाणिज्य संकाय मंे जिले मंे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विक्रम कुमारी राउमावि सिवाना, अपनी जान जोखिम मंे डालकर एक मासूम बच्चे को सकुशल बचाने पर मंजू पुत्री अमरराम पूनड़ांे की बस्ती, धावक के रूप मंे ओलम्पिक मंे भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने पर खेताराम, सराहनीय जल प्रबंधन के लिए सहायक अभियंता जोगेश्वर चैधरी,न्याय आपके द्वार अभियान मंे 70 फीसदी मामलांे के निस्तारण के लिए शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल के आदेशानुसार समस्त खनन पटटांे की पर्यावरण स्वीकृतियांे की पत्रावलियांे संधारण के सराहनीय कार्य के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग के कनिष्ठ मानचित्रकार हिम्मतसिंह राठौड़, ग्रीष्मकाल 2016 के दौरान शिव क्षेत्र मंे पेयजल समस्या के बेहतरीन प्रबंध के लिए अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, गरीब वर्ग के लोगांे को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए राजकीय अधिवक्ता सोहनलाल दवे, चाइल्ड लाइन 1098 के समन्वयक सोनाराम, मुख्यमंत्री महोदया के बाड़मेर प्रवास के दौरान विभागीय कार्याें को सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कमलकिशोर सिंहल, 100 फीसदी राजस्व वसूली के लिए अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, राजस्व कार्याें को तत्परतापूर्वक निपटाने के लिए पचपदरा पटवारी वीरेन्द्रसिंह,एनआईसी के सचिन जोशी, सीसीबी के एमडी भंवरदान चारण, सुपरवाइजर शहर दुर्गसिंह सोढ़ा, बालोतरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे, समाजसेवी कानाराम निवासी इन्द्राणा, सिवाना तहसीलदार कालूराम, विकास अधिकारी बालोतरा सांवलाराम, राउमावि होडू के भवेन्द्रकुमार गोयल, राउमावि मोकलसर के पूरणचंद्र शर्मा, राउमावि शिव के करनाराम कुमावत, राउमावि मूठली सिवाना के झाबरसिंह वर्मा, तहसील गुड़ामालानी के पटवारी देवाराम, भू अभिलेख निरीक्षक खड़ीन डाउराम गर्ग, सहायक अभियंता जिला परिषद ताराचंद शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के शारीरिक शिक्षक श्रीवल्लभ शर्मा, वरिष्ठ रेडियोग्राफर बालोतरा घेवरचंद पंवार, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सचिव सराना अख्तर, मूर्तिकार रामेश्वरलाल मेहरा, कृषि अधिकारी पदमसिंह भाटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कार्यालय सहायक भीमराज सोलंकी, चिकित्सा अधिकारी किटनोद डा.श्रीराम, व्याख्याता दीपसिंह भाटी, उमावि परीक्षा मंे 92 फीसदी अंक प्राप्त करने पर छात्रा अंबिका लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुरा, कार्यालय सहायक जिला कलक्टर कार्यालय मेवाराम गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव के नर्स प्रथम कालूराम माली,जिला कलक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूनमाराम को सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें