रविवार, 14 अगस्त 2016

बाडमेर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 70वे स्वाधीनता दिवस पर नागरिकजन को दी बधाई,



बाडमेर जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 70वे स्वाधीनता दिवस पर नागरिकजन को दी बधाई, सर्तकता रखने व पुलिस को सहयोग करने बाबत की गई अपील



बाडमेर भारत के 70 वें स्वाधीनता दिवस को मनाने में भारत के समस्त नागरिक अपने आपको गौरवान्तित महसूस कर रहे हैं, इस अवसर पर बाड़मेर जिले के समस्त प्रबुद्ध नागरिकजन को मेरी और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


बाड़मेर जिला सीमावर्ती जिला होने पर भी यहां पर साम्प्रदायिक सद्भाव बेमिसाल है। जिला बाड़मेर का स्वाधीनता दिवस समारोह आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में मनाया जायेगा, उक्त समारोह में आने वाले समस्त लोगों से अपील की जाती है कि आप सभी समारोह स्थल पर आने के दौरान अपने साथ किसी प्रकार का थैला, टिफिन, माचिस, हथियार, लाठी एवं कोई ज्वल्लनशील वस्तु नहीं लाये। अपने साथ लाने वाले अपने वाहनो को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खड़ा करें। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे।




हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सो में अराजकता फैलाने हेतु विभिन्न आंतकवादी संगठनो द्वारा धमकियां दी गई है, आप द्वारा किसी भी संदिग्ध वस्तु, लावारिश वाहन इत्यादि को देखने पर उसे न छुये तथा किसी भी संदिग्द्ध व्यक्ति/गतिविधी को देखने पर अविलम्ब इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना अथवा जिला पुलिस नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-221822 एवं 100 पर देंवे। बाड़मेर पुलिस आपकी सेवामें सदैव तत्पर है इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें