बाडमेर एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद
एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद, एक सप्ताह में 4 बड़े ट्रको में कुल 3हजार 879 कार्टूनो में करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी षराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 15 अगस्त 2016 को स्वाधीनता दिवस समारोह के मध्यनजर जिले में असामाजिक तत्वों , अवैध षराब की धरपकड़, चोरी के वाहनों की बरामदगी, वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बध में दिनांक 13.08.2016 से 15.08.2016 तक सघन ए श्रेणी की नाकाबन्दी करने के निर्देष दिये गये। जिस पर जिले के समस्त थानो द्वारा पुर्ण चैकसी से नाकाबन्दी की गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस थाना बायतु व षिव मे 2 बड़े ट्रको में हरीयाणा पंजाब निर्मीत अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 1999 कार्टून बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। ज्ञात रहे कि 7 दिन पुर्व पुलिस थाना सिणधरी में 852 कार्टून व पुलिस थाना रागेष्वरी मे 1028 कार्टून बरामद किय गये थे। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह मे 4 बड़े ट्रको में 3 हजार 879 कार्टूनो में भारी मात्रा मे अनुमानित कीमत करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना षिव में बरामदगी
पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाडमेर के निर्देषन में थानाधिकारी श्री धन्नापुरी गोस्वामी नि. पु. द्वारा दिनांक 13.08.2016 की रात्री मे श्री बांकसिंह सउनि मय एच सी गणपतसिंह 112, कानि. हरदान 982, कानि. भंवराराम 977, कानि. राकेष कुमार 893, आर टी कानि. दिनेष कुमार 1437, आर टी कानि. हनुमानराम 1439 सरकारी वाहन चालक भंवरसिंह 1159 को बरियाडा नाकाबन्दी पोईन्ट पर नाकाबन्दी करने हेतु निर्देषित कर रवाना किया। दौराने नाकाबन्दी पुलिस पार्टी द्वारा जैसलमेर की तरफ से एक ट्रक नम्बर आर जे 19 जी डी 9864 को आते हुए को रूकने का ईषारा किया तो नाकाबन्दी पोईन्ट से थोडी ही दुरी पर सरहद बरियाडा में उक्त ट्रक का चालक व खलाषी ट्रक को रोड पर छोडकर पास में घनी झाडियों में भाग गये। ट्रक को दस्तयाब कर उपर बंधे तिरपाल को खोलकर देखा तो ट्रक के अन्दर गोल्डन बोर्डर ब्राण्ड फोर सेल इन हरियाणा निर्मित अवैध षराब भरी हुई पायी गयी। जिस पर ट्रक को थाना पर लाकर अवैध षराब से भरे कार्टूनों की गिनती की गयी तो कुल 940 कार्टून पाये गये जिस पर उक्त अवैध अंग्रेजी षराब को जब्त कर प्रकरण संख्या 158 दिनांक 14.08.2016 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमानो की पतारसी की जा रही है। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस थाना बायतु में बरामदगी
पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार वृताधिकारी बाड़मेर के नेत्तृव मेे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतिला पर दिनांक 13.08.16 की रात्री में नेषनल हाईवे न. 112 पर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी जोधपुर की तरफ से एक ट्रक न. आर.जे. 19 जीबी 5767 आते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम तुलसाराम पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी कड़वासरो की ढाणी मांडपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा होना बताया। ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक के अन्दर अंग्रेजी शराब भरा हुआ पाया गया। जिस पर उक्त ट्रक मय ट्रक चालक को दस्तयाब कर थाना लाकर ट्रक की तलाषी ली गई तो ट्रक के अन्दर बिना परमीट व लाईसेंस के अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर हरियाण निर्मित के कुल 1059 कार्टुन पाये गये जिसपर शराब व ट्रक को जब्त कर मुलजिम तुलसाराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 70 दिनांक 14.08.16 धारा 14/57,19/54,54 क आबकारी अधिनियम में दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। प्रारम्भिक पुछताछ में बरामदा शराब सांचैर व गुजरात में सप्लाई करनी थी।
एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद, एक सप्ताह में 4 बड़े ट्रको में कुल 3हजार 879 कार्टूनो में करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी षराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 15 अगस्त 2016 को स्वाधीनता दिवस समारोह के मध्यनजर जिले में असामाजिक तत्वों , अवैध षराब की धरपकड़, चोरी के वाहनों की बरामदगी, वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बध में दिनांक 13.08.2016 से 15.08.2016 तक सघन ए श्रेणी की नाकाबन्दी करने के निर्देष दिये गये। जिस पर जिले के समस्त थानो द्वारा पुर्ण चैकसी से नाकाबन्दी की गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस थाना बायतु व षिव मे 2 बड़े ट्रको में हरीयाणा पंजाब निर्मीत अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 1999 कार्टून बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। ज्ञात रहे कि 7 दिन पुर्व पुलिस थाना सिणधरी में 852 कार्टून व पुलिस थाना रागेष्वरी मे 1028 कार्टून बरामद किय गये थे। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह मे 4 बड़े ट्रको में 3 हजार 879 कार्टूनो में भारी मात्रा मे अनुमानित कीमत करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।
पुलिस थाना षिव में बरामदगी
पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाडमेर के निर्देषन में थानाधिकारी श्री धन्नापुरी गोस्वामी नि. पु. द्वारा दिनांक 13.08.2016 की रात्री मे श्री बांकसिंह सउनि मय एच सी गणपतसिंह 112, कानि. हरदान 982, कानि. भंवराराम 977, कानि. राकेष कुमार 893, आर टी कानि. दिनेष कुमार 1437, आर टी कानि. हनुमानराम 1439 सरकारी वाहन चालक भंवरसिंह 1159 को बरियाडा नाकाबन्दी पोईन्ट पर नाकाबन्दी करने हेतु निर्देषित कर रवाना किया। दौराने नाकाबन्दी पुलिस पार्टी द्वारा जैसलमेर की तरफ से एक ट्रक नम्बर आर जे 19 जी डी 9864 को आते हुए को रूकने का ईषारा किया तो नाकाबन्दी पोईन्ट से थोडी ही दुरी पर सरहद बरियाडा में उक्त ट्रक का चालक व खलाषी ट्रक को रोड पर छोडकर पास में घनी झाडियों में भाग गये। ट्रक को दस्तयाब कर उपर बंधे तिरपाल को खोलकर देखा तो ट्रक के अन्दर गोल्डन बोर्डर ब्राण्ड फोर सेल इन हरियाणा निर्मित अवैध षराब भरी हुई पायी गयी। जिस पर ट्रक को थाना पर लाकर अवैध षराब से भरे कार्टूनों की गिनती की गयी तो कुल 940 कार्टून पाये गये जिस पर उक्त अवैध अंग्रेजी षराब को जब्त कर प्रकरण संख्या 158 दिनांक 14.08.2016 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमानो की पतारसी की जा रही है। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस थाना बायतु में बरामदगी
पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार वृताधिकारी बाड़मेर के नेत्तृव मेे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतिला पर दिनांक 13.08.16 की रात्री में नेषनल हाईवे न. 112 पर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी जोधपुर की तरफ से एक ट्रक न. आर.जे. 19 जीबी 5767 आते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम तुलसाराम पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी कड़वासरो की ढाणी मांडपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा होना बताया। ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक के अन्दर अंग्रेजी शराब भरा हुआ पाया गया। जिस पर उक्त ट्रक मय ट्रक चालक को दस्तयाब कर थाना लाकर ट्रक की तलाषी ली गई तो ट्रक के अन्दर बिना परमीट व लाईसेंस के अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर हरियाण निर्मित के कुल 1059 कार्टुन पाये गये जिसपर शराब व ट्रक को जब्त कर मुलजिम तुलसाराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 70 दिनांक 14.08.16 धारा 14/57,19/54,54 क आबकारी अधिनियम में दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। प्रारम्भिक पुछताछ में बरामदा शराब सांचैर व गुजरात में सप्लाई करनी थी।