रविवार, 14 अगस्त 2016

बाडमेर एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद

बाडमेर एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद


एक ही रात में दो बड़े ट्रको में भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी षराब बरामद, एक सप्ताह में 4 बड़े ट्रको में कुल 3हजार 879 कार्टूनो में करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी षराब बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता

जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा 15 अगस्त 2016 को स्वाधीनता दिवस समारोह के मध्यनजर जिले में असामाजिक तत्वों , अवैध षराब की धरपकड़, चोरी के वाहनों की बरामदगी, वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बध में दिनांक 13.08.2016 से 15.08.2016 तक सघन ए श्रेणी की नाकाबन्दी करने के निर्देष दिये गये। जिस पर जिले के समस्त थानो द्वारा पुर्ण चैकसी से नाकाबन्दी की गई जिसके परिणामस्वरूप पुलिस थाना बायतु व षिव मे 2 बड़े ट्रको में हरीयाणा पंजाब निर्मीत अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 1999 कार्टून बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। ज्ञात रहे कि 7 दिन पुर्व पुलिस थाना सिणधरी में 852 कार्टून व पुलिस थाना रागेष्वरी मे 1028 कार्टून बरामद किय गये थे। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा पिछले एक सप्ताह मे 4 बड़े ट्रको में 3 हजार 879 कार्टूनो में भारी मात्रा मे अनुमानित कीमत करीब पौने दो करोड़ रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।

पुलिस थाना षिव में बरामदगी

पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाडमेर के निर्देषन में थानाधिकारी श्री धन्नापुरी गोस्वामी नि. पु. द्वारा दिनांक 13.08.2016 की रात्री मे श्री बांकसिंह सउनि मय एच सी गणपतसिंह 112, कानि. हरदान 982, कानि. भंवराराम 977, कानि. राकेष कुमार 893, आर टी कानि. दिनेष कुमार 1437, आर टी कानि. हनुमानराम 1439 सरकारी वाहन चालक भंवरसिंह 1159 को बरियाडा नाकाबन्दी पोईन्ट पर नाकाबन्दी करने हेतु निर्देषित कर रवाना किया। दौराने नाकाबन्दी पुलिस पार्टी द्वारा जैसलमेर की तरफ से एक ट्रक नम्बर आर जे 19 जी डी 9864 को आते हुए को रूकने का ईषारा किया तो नाकाबन्दी पोईन्ट से थोडी ही दुरी पर सरहद बरियाडा में उक्त ट्रक का चालक व खलाषी ट्रक को रोड पर छोडकर पास में घनी झाडियों में भाग गये। ट्रक को दस्तयाब कर उपर बंधे तिरपाल को खोलकर देखा तो ट्रक के अन्दर गोल्डन बोर्डर ब्राण्ड फोर सेल इन हरियाणा निर्मित अवैध षराब भरी हुई पायी गयी। जिस पर ट्रक को थाना पर लाकर अवैध षराब से भरे कार्टूनों की गिनती की गयी तो कुल 940 कार्टून पाये गये जिस पर उक्त अवैध अंग्रेजी षराब को जब्त कर प्रकरण संख्या 158 दिनांक 14.08.2016 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने मे सफलता प्राप्त की गई। मुलजिमानो की पतारसी की जा रही है। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रूपये आंकी गई है।




पुलिस थाना बायतु में बरामदगी

पुलिस अधीक्षक बाडमेर के आदेषानुसार वृताधिकारी बाड़मेर के नेत्तृव मेे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष उ.नि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतिला पर दिनांक 13.08.16 की रात्री में नेषनल हाईवे न. 112 पर थाने के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी जोधपुर की तरफ से एक ट्रक न. आर.जे. 19 जीबी 5767 आते हुए को पुलिस पार्टी द्वारा ट्रक को रूकवाकर ट्रक चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम तुलसाराम पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी कड़वासरो की ढाणी मांडपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा होना बताया। ट्रक को चैक किया गया तो ट्रक के अन्दर अंग्रेजी शराब भरा हुआ पाया गया। जिस पर उक्त ट्रक मय ट्रक चालक को दस्तयाब कर थाना लाकर ट्रक की तलाषी ली गई तो ट्रक के अन्दर बिना परमीट व लाईसेंस के अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर हरियाण निर्मित के कुल 1059 कार्टुन पाये गये जिसपर शराब व ट्रक को जब्त कर मुलजिम तुलसाराम को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 70 दिनांक 14.08.16 धारा 14/57,19/54,54 क आबकारी अधिनियम में दर्ज करने सफलता प्राप्त की गई। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। प्रारम्भिक पुछताछ में बरामदा शराब सांचैर व गुजरात में सप्लाई करनी थी।

जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह 25 लोगों को प्रषंषा-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित


जैसलमेर,स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह

25 लोगों को प्रषंषा-पत्र प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित


जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, सोमवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मातादीऩ शर्मा द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए जिले के 25 लोगों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे। वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कडी में सोमवार को अपरान्ह 4ः30 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व जिला फुटबाॅल संघ के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही सोमवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे।

जिला प्रषासन की ओर से जिले के समस्त जिला वासियों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पहुंच का कार्यक्रमों को सफल बनावें एवं अपनी सहभागिता निभावें।



भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की बैठक मंगलवार को

संबंधित अधिकारीगण को बैठक में नियत समय पर

उपस्थित होने के लिये दिये गए निर्देष




जैसलमेर, 14 अगस्त। श्रम आयुक्त एवं मण्डल सचिव के निर्देषानुसार भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को ‘‘भामाशाह स्वस्थ्य बीमा योजना’’ से संबंधित लाभान्वित करने के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मंे मंगलवार 16 अगस्त केा दोपहर 12ः30 बजे कलक्टर सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा

भामाषाह अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जिसमें मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद एवं समस्त विकास अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/लीडबैंक अधिकारी / जिला प्रबंधक आर.एस.एल.डी.सी./ जिले में कार्यरत एल.एस.पी (ई-मित्र) एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि/श्रम कल्याण अधिकारी/उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण अधिकारी उक्त समीक्षा बैठक में आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे तथा आगामी दिनों में पंचायत समिति स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित जन प्रतिनिधियों/कर्मिकों को उपस्थित होने के लिए समीक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया जायेगा।

--000--



जैसलमेर स्वाधीनता दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पूनमसिंह स्टेडियम में


जैसलमेर स्वाधीनता दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पूनमसिंह स्टेडियम में
जैसलमेर, 14 अगस्त/स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्वाधीनता दिवस सोमवार को रात आठ बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें विधालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

जिले के सभी जिलावासियों को जिला प्रषासन की ओर से आग्रह किया गया हैं कि वे राष्ट्रीय पर्व पर आयोजनीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रमों की शौभा बढावें।


स्वाधीनता दिवस पर फुटबाॅल मैच का आयोजन

जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस पर सोमवार 15 अगस्त को अपराह्न 4ः30 बजे से शायं 5ः30 बजे जिला प्रषासन और जिला फुटबाॅल संघ् के मध्य फुटबाॅल का मैच पुलिस लाईन मैदान में आयोजन होगा। जिला प्रषासन की ओर से जिले के समस्त नागरिकों एवं खेल प्रमियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में मैंच को देखने के लिए पुलिस लाईन मैदान में जरुर-जरुर आकर राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं।

---

जिला कलक्टर शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करेगें ध्वजारोहण
जैसलमेर, 14 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 2015 के अवसर पर सोमवार 15 अगस्त को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण करेगें। ध्वजारोहण समारोह में पुलिस गार्ड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेगें। राष्ट्रीय पर्व पर जिला कलक्टेªेट कार्यालय व परिसर में स्थित अन्य सभी कार्यालयों में पदाधिकारीगण/कर्मचारीगण को समय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया गया है

---
स्वाधीनता दिवस पर समस्त जैसलमेर वासियों को दी बधाई
जैसलमेर, 14 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद् जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री तथा नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रंिसंह भाटी ने राष्ट्रीय पर्वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जैसलमेर जिला वासियों को हार्दिक बधाई दी है और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंनेे कहा है कि यह दिन देश की आजादी के लिए बलिदान हो गए शहीदों का पावन स्मरण करते हुए एकता और अखण्डता के साथ देश के समग्र विकास में अधिकाधिक समर्पित भागीदारी के संकल्पों की याद दिलाता है। उन्होंने जैसलमेर वासियों से क्षेत्रीय विकास और तरक्की के नवीन आयामों को आत्मसात करते हुए विकास की धाराओं को तीव्रतर करने में आत्मीय सहभागिता का आह्वान किया है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व को समारोहपूर्वक हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाने का संदेष दिया।

---

जिला कलक्टर शर्मा ने स्वाधीनता दिवस केे उपलक्ष में की गई संपूर्ण व्यवस्थाओं का

अंतिम रुप से लिया जायजा गए संबंधित अधिकारियों को दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा व पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रविवार को राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह 2016 के सफल आयोजन को लेकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अब तक की गई संपूर्ण व्यवस्थाओं का अंतिम रुप से जायजा लिया। उन्होनंें स्टेडियम में की गई ध्वजारौहण व्यवस्थाओं और बैठक व्यवथा के संबंध में की गई ब्लाॅकवार सीटींग व्यवस्था का अवलोकन किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारहठ ,उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु ,तहसीलदार पुखराज भार्गव ,उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह , महिला पुलिस थानाधिकारी जेठाराम , नगरपरिषद आयुक्त एस.के.चावड़ा तथा खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं तहसील कार्यालय जैसलमेर के व्यवस्थाओं से जुड़े पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए की गई बैठक व्यवस्था ,बैरीकेटिंग ,माईक व्यवस्था ,मार्चपास्ट इत्यादि महत्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखा तथा अतिरिक्त कलक्टर श्री बारहठ , उपखण्ड अधिकारी श्री वासु तथा तहसीलदार श्री भार्गव के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावड़ा को निर्देष दिए कि वे इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय पर्व से संबंधित संपूर्ण आवष्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करलें। उन्होंने बैठक व्यवस्था को विषेष रुप से सुचारु ढंग से करने के निर्देष।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को संपूर्ण स्टेडियम क्षेत्र में सुव्यवस्थित ढंग से साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही बेहतरीन ढंग से बैठक व्यवस्था ,टैंट व्यवस्था , माईक व्यवस्था को सुचारु ढंग से करने के निर्देष दिए। उन्होंने माईक व्यवस्था इस प्रकार से करने के निर्देष दिए कि अंतिम श्रोतागण को उनकी आवास स्पष्ट सुनाई दें। उन्होंने बैठक व्यवस्था को विषेष रुप से सुचारु ढंग से करने के निर्देष।

जिला पुलिस अधीक्षक ने गौरव यादव ने स्टेडियम में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंनें बताया कि ं स्वाधीनता दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

बाडमेर, स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज राजस्व राज्यमंत्री चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे


बाडमेर, स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज

राजस्व राज्यमंत्री चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे


बाडमेर, 14 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. जयराम चौधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। पुलिस बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन के पश्चात् स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग दो हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् ख्यातिनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत वर्द्धमान स्कूल बालोतरा के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतन्त्रता सैनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किये जाने के बाद भारतीय सेना के सिक्सटीन गार्ड बैण्ड दल द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अन्तरी देवी रा0उ0मा0वि0 की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

उन्होने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान इस बार हैरत अंगेज, रोमांच एवं साहस से भरपूर पैरासेलिंग का अदभुत प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सोमवार को समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोलास के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

जिला कलक्टर ने दी

स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं


बाडमेर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

उन्होने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

जिला मुख्यालय पर आडियो-वीडियो वॉल का शुभारंभ आज
बाड़मेर, 14 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे लगाई गई आडियो-वीडियो वाल का जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः 8.30 बजे शुभारंभ करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की बजट घोषणा 2016-17 की पालना में प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर ऑडियो-वीडियो वॉल लगाई गई है। ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से आमजन को वित्तीय समावेशन का प्रशिक्षण सतत रूप से दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि ऑडियो-वीडियो वॉल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस स्क्रीन के माध्यम से नागरिकों को पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की प्रक्रिया को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रानिक स्क्रीन के जरिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति का भुगतान बैंक बी.सी. एवं माइक्रो एटीएम धारक ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा एवं आमजन को ई-मित्र सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। यह ऑडियो-वीडियो वॉल पूर्णतया स्वचालित है। यह सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग मुख्यालय जयपुर से नियंत्रित होगी। यह इलेक्ट्रानिक स्क्रीन प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेगी।

प्रभारी मंत्री गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 16 को

बाडमेर, 14 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

झालावाड़ राजस्थान की प्रगति के लिये काम करें - सांसद

झालावाड़ राजस्थान की प्रगति के लिये काम करें - सांसद

झालावाड़ 14 अगस्त। सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।
मिनी सचिवालय के सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में सांसद ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मिड डे मिल, डिजीटल इंडिया, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान की प्रगति के लिये काम करें और राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिये स्वीकृत राशि का उपयोग प्लान के अनुसार खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी कार्ययोजना से हटकर कार्य करता है तो इसकी जानकारी जनप्रतिनिधि जिला कलक्टर के ध्यान में लायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को आवास मिलने चाहिए। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सबसे पहले आवासहीन परिवारों, एक कच्चे कमरे के आवास वाले परिवारों को, फिर दो कच्चे कमरे आवास वाले परिवारों को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ आवास स्वीकृतियां जारी की जायेगी।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जारी गैस कनेक्शनों के वितरण में पारदर्शिता रखते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रिप सिंचाई पद्धति पर जोर देते हुए कहा कि वाटर मैनेजमेन्ट पर ब्लॉक वाईज कार्यशालाएं आयोजित करायी जाये। उन्होंने डिजिटल इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि राजनेट परियोजना के तहत सभी अटल सेवा केन्द्रों पर इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुचारू रहे और योजनाओं की जानकारी राजनेट पर अपलोड की जानी चाहिए।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्योंं से संबंधित सूचनाएं ब्लॉकवार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक, प्रधानों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही योजनाओं की जानकारी अटल सेवा केन्द्रों पर भी चस्पा होनी चाहिए, इसकी प्रति संबंधित उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के पास रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों का उपयोग करने के लिये लोगों को समझायें।




उमंग - 2016 के पोस्टर का विमोचन
सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने आज की बैठक में 21, 22 एवं 23 अगस्त 2016 को खेल संकुल झालावाड़ आयोजित होनी वाली उमंग-2016 आवासीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया।
आज की बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, डग विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, मनोहरथाना विधायक श्री कंवर लाल मीणा, जिला कलक्टर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, समिति के सदस्य मधुसूदन आचार्य, पंचायत समितियों के प्रधान, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे ध्वजारोहण
झालावाड़ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात् परेड का निरीक्षण और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स गाइड्स एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा। उसके बाद महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र वितरण, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, स्काउट गाइड प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्शन किया जायेगा।
---00---
झालावाड़ में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में 47 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
झालावाड़ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड श्री जी मेहमी स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले की 47 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
कं.सं0 सम्मानित होने वाले का नाम व पद कार्य का विवरण
1 श्री कृष्ण मोहन देवडा कार्यालय सी.ओ.स्काउट, झालावाड। स्काउटिंग, बाल कल्याण, जल संरक्षण, नषा मुक्ति, कौषल आजिविका मिषन, सिलाई ब्यूटिषियन कॉर्स, प्रषिक्षण में समन्वयक के रूप में कार्य किया।
2 सुश्री सावेरी सोनी, सूचना सहायक कोषाधिकारी, झालावाड कम्प्यूटर पर ऑन लाईन रिपोर्टिग में पेमेनेजर,राजकोष, बजट, ई ग्रास, स्टाम्पस एवं राजएसएसपी पेंषन पोर्टल पर समय पर कार्य किया एवं तकनीकी समाधान किये।
3 डॉ. मोहम्मद साजीद खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झालावाड परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने हेतु सराहनीय कार्य किया।
4 डॉ. मुन्ना लाल मीणा, उप मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(प.क) झालावाड परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले को राज्य में प्रथम स्थान पर लाने हेतु बतौर नोडल अधिकारी मॉनिटरिग तथा सुपर विजन का कार्य किया।
5 डॉ.रवि वर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खानपुर उनके नेतृत्व मंे राज्य की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, हरीगढ को आवार्ड मिला एवं अक्षदा योजना में सराहनीय कार्य किया गया।
6 श्रीमती खुर्षिदा बानों, एएनए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालीतलाई, पिडावा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत झालावाड जिले में 19 पुरूष नसबंदी करवाई गई।
7 श्री जितेन्द्र मामतानी, सहायक कर्मचारी, कार्यालय सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, वृत झालावाड सहायक कर्मचारी होने के बावजूद भी सम्पूर्ण कोटा सम्भाग में प्रथम ऑनलाईन कर संग्रहण केन्द्र का सुचारू रूप से संचालन कर संग्रहण केन्द्र पर राजस्व आय की मंे योगदान दिया
8 श्रुति जैन श्री महावीर दिगम्बर जैन मा.वि.पिडावा 10वीं बोर्ड परिक्षा में 96.50 प्रतिषत अंक प्राप्त कर राज्य में 15वां मेरीट स्थान प्राप्त किया
9 निषा कुमारी रा.बा.उ.मा.वि.डग 12वीं बोर्ड परिक्षा में कलां संकाय में 90.80 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
10 किरण नागर फयरिलेण्ड उ.मा.वि., खानपुर 12वीं बोर्ड परिक्षा में विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
11 अपूर्वा जैन रा.उ.मा.वि. अकलेरा 12वीं बोर्ड परिक्षा में वाणिज्य संकाय में 86.40 प्रतिषत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 श्री नरपत सिंह राजावत लिपिक ग्रेड ।।, कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, झालावाड। जिले में स्कूल षिक्षा में अल्प संख्यक छात्रवृति ऑन आईन कार्य, राज्य स्तर पर कमेटी मेम्बर के रूप में कार्य किया साथ ही समस्त कार्य समय पर सम्पादित किये।
13 श्री पंकज मारवाडी, लोकनृत्य कलाकार, भवानीमण्डी, अनेक स्थानों पर लोक नृत्य जैसे फॉक डान्स(अग्न भवाई), मयुर नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति को जीवित रखा तथा इनका प्रसारण कई टी.वी चैनलो पर किया जाता रहा है।
14 अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, झालावाड बाल श्रमिक रोकथाम, बालक-बालिका अत्याचार रोकथाम, लावारिष षिषु एवं किषोर, गुमषुदा भिक्षावृति में लिप्त, अपहरण, अनाथ/निराश्रीत, बालक-बालिकाओं की सुरक्षा,संरक्षण एवं उपचारात्क सामाजिक क्षैत्र मंे उतकृष्ठ कार्य किया।
15 श्री हरीओम रावल, केडेट एनसीसी 01 जनवरी से 29 जनवरी 2016 तक दिल्ली में वार्षिक रा0कै0को गणतन्त्र दिवस षिविर तथा प्रधानमन्त्री रैली में अपने रा0कै0को निदेषालय का प्रतिनिधित्व किया।
16 श्री नन्द किषोर मीणा, भूमि अवाप्ति अधिकारी, जल संसाधन वृत, झालावाड जिले में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्य को कर्मचारियों की कमी रहते हुये भी समय पर पूर्ण कर सराहनीय कार्य किया।
17 श्री विनोद कुमार खरनीवाल, शारीरिक षिक्षक, रा0मा0वि कालाकोट निदेषक माध्यमिक षिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा साफ्ट बॉल के प्रषिक्षक नियुक्ति उपरान्त साफ्ट बाल की टीम को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता - राजनांदगांव (छत्तीसगढ) में राजस्थान टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करवाने मंे सराहनीय योगदान दिया।
18 श्री ग्यास अहमद खान, शाखा प्रबंधक एसबीबीजे झालावाड। पेंषनरांे को समय पर एरियर का भुगतान, राष्ट्रीय योजनाओ के खाते समय पर खुलवाये जाने एवं वर्ष 2015-16 में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के आंवटित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु सराहनीय कार्य किया।
19 श्रीमती जेबा खान, लेसिया स्कूल टीचर, झालावाड, दिनांक 29.07.2016 को स्कूल बस में शार्ट सर्किट से लगी आग से अपनी जान जोखिम में डाल स्कूल के बच्चों को जिन्दगी बचाईं।
20 प्रो0 श्री कृष्ण बिहारी भारतीय, उप प्राचार्य रा0स्नातकोत्तर महा विद्यालय, झालावाड स्वयं के पद के साथ -साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बैंगलोर द्वारा महाविद्यालय की ग्रेडींग हेतु निरीक्षण करवाकर महाविद्यालय को उल्ल्ेाखनीय उपलब्धी बी ग्रेड दिलवाये जाने का सराहनीय कार्य किया।
21 श्री किषन कष्यप वरि0लिपिक, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, झालावाड। अभियोगषाखा, मालखाना/वाहन निस्तारण, देषी/भा0लि0वि0म0/बीयर, परिवाद, आयकर शाखा का कार्य सुुचारू रूप से सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया।
22 सुश्री उषा जैन, व्याख्याता संस्कृत रा0बा0उ0मा0वि0, खानपुर उर्त्कष्ठ अध्यापन कार्य किया पिछले 5 वर्षो से बोर्ड एवं अन्य परीक्षाओं में 100 प्रतिषत परिणाम रहा तथा प्रोजेक्ट उत्कर्ष योजना में सम्पूर्ण जिले मेें पथम स्थान प्राप्त करानें में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
23 श्री जितेन्द्र जे.की, फोटो पत्रकार 25 वर्षो से पत्रकारिता के क्षैत्र में अपनी सेवायंे दे रहे हैं एवं राजस्थान पत्रिका में पिछले 18 वर्षाे से कार्यरत है।
24 श्री महावीर सिंह सिसोदिया, अधिषासी अधिकारी, न0पा0 झालरापाटन चन्द्रभागा नदी के जीर्णाेद्वार, वृक्षारोपण, नगर की सफाई एवं सौन्दर्यता के लिए सराहनीय कार्य किया।
25 श्री नरेन्द्र सिंह हाडा, नायब तहसीलदार, सारोलाकलां खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया
26 श्री षकूर मोहम्मद भू-अभि. निरीक्षक खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया
27 श्री योगेष कुमार सोनी, सूचना सहायक खानपुर राजस्व लोक अदालत अभियान 2016, न्याय आपके द्वारा में कम्प्यूटर से सम्बधित कार्य किया।
28 श्री कृपाषंकर षर्मा प्रषिक्षक जिला खेल अधिकारी, झालावाड खेल संकुल में होने वाली समस्त खेल गतिविधियों एवं समाजिक गतिविधियों में सहयोग किया गया।
29 श्री राजेष कुमार शर्मा, कम्पाउण्डर, राजकीय आयुर्वेद औषधालय सरड़ा जिले में सर्वाधिक नसबंदी केस कराये जानें का सराहनीय कार्य किया।
30 श्री सन्दीप कुमार शर्मा, साईकोलोजिस्ट, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत आई.ई.सी कार्य जिले को धुम्रपान मुक्त करने हेतु।
31 श्री हरिषंकर शर्मा, अति0जिला षिक्षा अधिकारी(प्रारम्भिक षिक्षा) झालावाड अध्यापन के साथ जिला परिषद द्वारा सम्पन्न किये जाने वाले विषेष कार्यो में जैसे प्रतियोगिता परीक्षा, चुनाव, समारोह, रेलियों मंे सौंपे गये दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाने का सराहनीय कार्य किया।
32 श्री अरविन्द शर्मा, भू-अभि.निरीक्षक, एलआरसी, झालरापाटन, तहसील झालरापाटन, राजकीय अवकाषो में भी कार्य करके सेग्रीगेसन कार्य को अवधि से पूर्व पूर्ण करके सराहनीय कार्य किया।
33 श्री हनुमान सिंह गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी, खानपुर, इनके द्वारा 49 राजस्व लोक अदालत केम्पों का आयोजन कर 31722 नये एवं 438 पुराने कुल 32160 राजस्व प्रकरणो का निस्तारण किया गया।
34 श्री मनमोहन गुप्ता, तहसीलदार पचपहाड इनके द्वारा राजस्व लोक अदालत केम्पों में कुल 125636 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
35 श्री राजेन्द्र सिंह हाडा, सहा.अधि.अधि. झालावाड केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 इनके विषेष प्रयासों से बैक द्वारा ग्राम पंचायत क्यासरा प.स.डग के मुख्यालय पर एक स्वयं सहायता समुह ऋण वितरण षिविर मंे स्वयं सहायता समुहों को 55.00 लाख ऋण वितरण कराया गया, तथा तीन वर्षो से बैंक द्वारा ऋण वितरण का शत प्रतिषत लक्ष्य रहा है
36 श्री गुरप्रीत सिंह राणा, राष्ट्रीय खिलाडी इनके द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंें गोल्ड मेडल प्राप्त कर झालावाड एवं राजस्थान प्रदेष का नाम रोषन किया है।
37 श्री अरषान खान, निवासी झालावाड राष्ट्रीय स्तर पर अण्डर 14 में 80 मीटर हर्डल दौड में केरल के कोडिझर में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
38 श्री मोहम्मद अनवर ग्राम सेवक पदेन सचिव ग्राम पंचायत गिरधरपुरा ग्राम पंचायत गिरधरपुरा की सेवायें उच्चकोटि रखने के लिये।
39 श्री अभिराज सिंह राठोड नेटवर्क इंन्जिनियर एन0आई0सी0 झालावाड एन.आई.सी. झालावाड में भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है।
40 श्री नरेष कुमार षर्मा, सहायक कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट झालावाड।
कार्यालय समय के अतिरिक्त व राजकीय अवकाष में सहायता शाखा में कार्य सम्पादित किये जाने पर।
41 श्री भवंरलाल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रतिनियुक्त कार्यालय जिला कलक्टर झालावाड। सहायक कर्मचारी के पद पर कार्य सराहनीय रहा है।
42 श्री कृष्णमूर्ति षर्मा, कनिष्ठ लिपिक प्रषासन के विभिन्न कार्यों लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सामान्य व्यवस्था का उत्कृष्ट कार्य किया गया।
43 श्री गजेन्द्रसिंह सहायक कार्यालय अधीक्षक मुख्यमंत्री महोदया की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं जिले में अन्नपूर्णा भण्डार खोले जाने में विषेष योगदान दिया गया।
44 श्री के0 एम0 वर्मा सहायक अभियन्ता, नरेगा जिला परिषद झालावाड नरेगा से संबंधित समस्त कार्य समय पर सम्पादित किये जाने का सराहनीय कार्य किया गया।
45 श्री इन्द्रजीत निमेष, पी.एम.आई.डब्ल्यू.एम.पी., नरेगा जिला परिषद झालावाड मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से संबंधित कार्य समय पर सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया गया।
46 श्री षेलेष रंजन, विकास अधिकारी, खानपुर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं का समय पर कार्य सम्पादित कर सराहनीय कार्य किया गया।
47 श्रीमति कनीजा, भू-अभिलेख निरीक्षक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, झालावाड राज0 सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों एवं अपने पद के अनुरुप सभी विभागीय कार्यों को समय पर सम्पादित किया गया।


---00---


क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश
झालावाड़ 14 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद झालावाड़ के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को शीध्र दुरूस्त करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि शहर में आरयूआईडीपी एवं पीएचईडी द्वारा अपने कार्यों के सम्पादन के दौरान शहर की जिन सड़कों को पुनः मरम्मत कर ठीक नहीं किया गया है उनकी सूची बनाकर विभागों से सामन्जस्य स्थापित कर मरम्मत पूर्ण करवायें।
---00---

अजमेर में 49 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हर शहर होगा विकसित और स्मार्ट



अजमेर में 49 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

हर शहर होगा विकसित और स्मार्ट


1400 करोड़ के विकास कार्य बदलेगें अजमेर की तस्वीर - मुख्यमंत्री

अजमेर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि आज पूरा अजमेर जिला स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व विकास पर्व मना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का हर शहर विकसित और स्मार्ट हो, इसी कड़ी में आज अजमेर की फिज़ा बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास पर 1400 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च हो रही है, जिसमें आज 714 करोड़ की लागत से 49 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा अजमेर में करीब 688 करोड़ रूपए के कार्य हो चुके हैं। ये सब कार्य अजमेर की तस्वीर बदल देंगे और शीघ्र ही अजमेर विकसित एवं स्मार्ट जिले के रूप में अपनी पहचान बनायेगा।

श्रीमती राजे रविवार को अजमेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद रीजनल काॅलेज में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले, हर गांव और हर ढाणी में खुशहाली लाकर 36 की 36 कौमों के उत्थान के जिस संकल्प के साथ हम सत्ता में आए थे, आज वह संकल्प पूरा होता नजर आ रहा है। हमारी योजनाएं अब साकार होने लगी हैं और आमजन के जीवन में बदलाव दिखाई देने लगा है। हमारी इस कामयाबी का श्रेय आपके साथ और आपके विश्वास को जाता है। उन्होंने कहा कि आप विकास के इस सफर में यूं ही हमसफर बनें रहें और निश्चत रूप से राजस्थान विकसित प्रदेशों की श्रेणी में बहुत जल्द खड़ा होगा।

सीएम ने मनुहार कर बच्चों को परोसा भोजन

मुख्यमंत्री ने तोपदड़ा स्थित शिक्षा संकुल में 3 करोड़ की लागत से केन्द्रीयकृत रसोईघर का शुभारम्भ करने के बाद स्कूली बच्चों को खाना परोसा। उन्होंने हर बच्चे की मनुहार कर उन्हें खाना खिलाया। मुख्यमंत्री की मनुहार से बच्चे अभिभूत हो उठे। श्रीमती राजे ने भी यहां तैयार किया गया भोजन चखा और उसकी गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने यहां अजमेर नगर निगम और पुष्कर नगर पालिका के लिए अक्षय कलेवा योजना का भी शुभारम्भ किया। केन्द्रीयकृत रसोईघर से अजमेर व पुष्कर के 106 स्कूलों के हजारों बच्चों को गरम और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। साथ ही, अक्षय कलेवा योजना शुरू होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोगों को सस्ता दरों पर भोजन मिल सकेगा।

संवरेगा आनासागर और फाॅयसागर

उन्होंने अजमेर के लोगों का आह्वान किया कि वे कुदरत की नेमत के रूप में मिली आनासागर और फाॅयसागर की खूबसूरत झीलों को संवारने का संकल्प लें। जिस तरह से उदयपुर के लोगों ने फतहसागर और पिछोला को स्वच्छ, सुन्दर और निर्मल बनाया है। उसी तर्ज पर अजमेर की झीलों का कायाकल्प करें। मुख्यमंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था में सकारात्मक पहल के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह बदलाव स्थाई रहेगा और अजमेर हमेशा चमचमाता नजर आयेगा।

पोस मशीनों से मिला लाखों लोगों को लाभ

श्रीमती राजे ने कहा कि पोस मशीनों के जरिए राशन वितरण की व्यवस्था से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आई है और इसका लाभ लाखों लोगों को मिला है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि यदि कहीं किसी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा तथा पेंशन सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा हो तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करें ताकि उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नई योजना की शुरूआत में उसमें कुछ कमियां हो सकती हैं, लेकिन सरकार का पूरा प्रयास है कि इन कमियों को शीघ्र दूर किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी ई-मित्र द्वारा सेवाएं प्रदान करने में अनियमितता सामने आती है तो उसे तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया जाएगा।

जेएलएफ की तर्ज पर पुष्कर में भक्ति संगीत कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने पुष्कर में एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर पुष्कर में दिसम्बर माह में भक्ति संगीत का भव्य कार्यक्रम आयोजित करने, अजमेर में एक विश्व स्तरीय म्यूजियम विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के होने से अजमेर को पर्यटन की दृष्टि से एक नई ऊंचाई मिलेगी।

जर्जर हालातों के बावजूद विकास में कोई कसर नहीं

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण के लिए भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राशन की दुकानों के कायाकल्प के लिए लागू की गई अन्नपूर्णा जैसी अनूठी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेशवासियों को विकास के कई बड़े काम देखने को मिलेंगे, जो यहां के लोगों की तकदीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि विरासत में मिले जर्जर हालातों के बावजूद हमने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट तथा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने भी सभा को सम्बोधित किया। अंत में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक श्री शत्रुध्न गौतम, श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री शंकरसिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने ली बच्चांें की स्मार्ट क्लास

श्रीमती राजे ने तोपदड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्कर्ष प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट क्लास परियोजना का शुभारम्भ किया। इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के 220 सरकारी विद्यालयों में 99 लाख रूपये से स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए गए हैं, जिनमें हर साल 16 हजार विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे। श्रीमती राजे ने यहां कक्षा 9 व 10 के बच्चों से कहा कि उन्हें इस क्लास के जरिए ई-लर्निंग और टीचिंग के वैज्ञानिक तरीकों से अपने ज्ञान को और अधिक निखारने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी आदर्श विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के निर्देश दिए।

हृदय योजना से संवरेगा अजमेर

श्रीमती राजे ने आनासागर चैपाटी पर हृदय योजना के तहत करीब 30 करोड़ की लागत से अजमेर शहर के सौन्दर्यीकरण कार्यों की नींव रखी। उन्होंने यहां सुभाष उद्यान के सौंदर्यकरण, जयपुर रोड विकास कार्य, पुष्कर हैरिटेज वाॅक-वे तथा आनासागर झील के सौंदर्यकरण कार्यों का शुभारम्भ किया।

आईने सा चमकेगा आनासागर

मुख्यमंत्री ने रीजनल काॅलेज तिराहे पर 14.48 करोड़ की लागत से तैयार 13 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इससे आनासागर में जाने वाले जल का परिशोधन होगा।

दिव्यांग व्यक्तियों को दिए जयपुर फुट

श्रीमती राजे ने महाराज अग्रसेन विद्यालय में आयोजित शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को जयपुर फुट, कैलीपर एवं अन्य सहायता सामग्री प्रदान की। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से आयोजित इस शिविर में 225 दिव्यांगों के चेहरे ये उपकरण पाकर खिल उठे।

बढ़ेगा हैप्पीनेस इन्डेक्स

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अजमेर में कपड़ा बैंक, बुक बैंक, मोबाइल लाइब्रेरी तथा ब्लड डोनर मोबाइल एप का शुभारम्भ किया। श्रीमती राजे ने लोगों का आह्वान किया कि वे बुक बैंक, कपड़ा बैंक और मोबाइल लाइब्रेरी के लिए किताबें, कपड़े और खिलौने मुक्त हस्त से दान करें।

भामाशाह योजना एक दूरगामी सोच

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भामाशाह योजना एक दूरगामी सोच का परिणाम है जिसके तहत तकनीक व प्रौद्योगिकी के माध्यम से जन-जन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कारण प्रदेश को राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस के क्षेत्रा में स्वर्ण पदक मिला है, साथ ही इससे भामाशाह स्वास्थ्य योजना को भी जोड़ा गया है जिससे आमजन को निःशुल्क के साथ बीमा की सुविधा भी मिल रही है।

अन्नपूर्णा योजना

श्रीमती राजे ने बताया कि प्रदेश के राशन के दुकानों के माध्यम से अन्नपूर्णा भण्डार खोले गए है जिससे आमजन को घर के सभी उचित दाम पर खाद्य पदार्थ एवं वस्तुएं उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3 हजार 261 अन्नपूर्णा भण्डार खोले गए वहीं अजमेर में 165 अन्नपूर्णा भण्डार के माध्यम से आमजन को सेवाएं दी जा रही है।

पर्यटन का होगा विकास

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने बताया कि अजमेर में शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग की फिल्म लाइब्रेरी के जीर्णेाद्वार व संवर्द्धन के लिए सरकार ने राशि मुहैया कराई है जिससे यहां पर्यटकों के आकर्षण का नवीन केन्द्र विकसित होगा। पुष्कर में भक्ति संगीत कार्यक्रम दिसम्बर में आयोजित किया जाएगा इससे पर्यटन विकास होगा। पुष्कर मेले को भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध करने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।







इन विकास कार्यों की दी सौगातः-

लोकार्पण/उद्घाटन

1ण् केन्द्रीयकृत रसोईघर, अक्षय पात्र - अक्षय कलेवा, (तोपदड़ा) , 3 करोड़

2ण् स्मार्ट क्लासेस एक करोड़

3ण् बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट 30 लाख

4ण् आनासागर में 13 एमएलडी एसटीबी 14.50 करोड़

5ण् अजमेर कपड़ा बैंक, बुक बैंक, मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप ---

6ण् लेजर शो पुष्कर घाटी महाराणा प्रताप स्मारक 6 करोड़

7ण् लाईट एण्ड साउंड शो, झलकारी बाई स्मारक, अजमेर 47 लाख

8ण् नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान 5.25 करोड़

9ण् जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में शैल्टर हाउस निर्माण 50 लाख

10ण् शहरी पीएचसी कोटड़ा 75 लाख

11ण् शहरी पीएचसी ज्वालाप्रसाद नगर 75 लाख

12ण् जिला अस्पताल ब्यावर में 100 बैड की यूनिट का निर्माण 16 करोड़

13ण् जिला परिषद् अजमेर में उपनिदेशक कृषि प्रसार का कार्यालय भवन 56 लाख

14ण् राजकीय महाविद्यालय में काॅमर्स एवं प्रबन्धन भवन 3.58 करोड़

15ण् पृथ्वीराज चैहान खेल नगर, चन्द्रवरदाई योजना में 2 टेनिस कोर्ट 35 लाख

16ण् ब्यावर के सहायक निदेशक कृषि में भू-परीक्षण लैब 19 लाख

17ण् अराईं में तहसील भवन का निर्माण 1.75 करोड़

18ण् थाना गांधीनगर, किशनगढ़ में प्रशासनिक भवन का निर्माण 1.68 करोड़

19ण् रूपनगढ़ में तहसील भवन का निर्माण 1.75 करोड

20ण् विद्युत विभाग द्वारा 8 सड़कों पर त्वरित विद्युत विकास परियोजना का पुर्ननिर्माण 20 करोड

21ण् गेगल, अजमेर में 400 केवी जीएसएस का निर्माण 261 करोड

22ण् अजमेर में नये पंजीयन एवं मुद्रांक भवन का निर्माण 15 करोड

23ण् अक्षय कलेवा योजना में होलिका चैक की ठवनदकंतल ॅंसस का निर्माण 5 लाख

24ण् केकड़ी में सहायक निदेशक, कृषि के कार्यालय भवन का निर्माण 78 लाख

25ण् विश्वकर्मा भवन, महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी, अजमेर 1.58 करोड

26ण् बूढ़ा पुष्कर में फीडर सुधार 6.08करोड

शिलान्यास

हृदय योजना प्रोजेक्ट के तहत

27ण् सुभाष उद्यान 8.63 करोड

28ण् जयपुर रोड़ सौन्र्दर्यीकरण 3.54 करोड

29ण् आनासागर झील सौन्र्दयीकरण 11.60 करोड

30ण् परिक्रमा मार्ग, पुष्कर में भूमिगत केबल डालने का काम 5.22करोड

31ण् पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे 6.16 करोड

अन्य शिलान्यास

32ण् पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना के अंतर्गत विकास कार्य 40.44 करोड

33ण् लोहागल क्षेत्रीय पेयजल योजना को पाईप्ड योजना में बदलना 3.58 करोड

34ण् केकड़ी पेयजल योजना संर्वद्धन 9.41 करोड

35ण् सराधना में पेयजल के लिए नई पाइप लाईन 3.69 करोड

36ण् क्षेत्रीय जल योजना में सरवाड़ भाटोलाव के गांवों में पेयजल सुधार, उच्च जलाशय, पाईप लाईन 2.6 करोड

37ण् केकड़ी फिल्टर प्लांट से ग्राम नायकी तक पाइप लाइन एवं उच्च जलाशय 1.12 करोड

38ण् शहरी जल योजना किशनगढ़ 129.13 करोड

39ण् पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, भिनाय 81 लाख

40ण् महिला बंदी सुधार-गृह का निर्माण 5.40 करोड

41ण् माखूपुरा में पानी के टैंक का निर्माण 18.82 करोड

42ण् शहरी सीएचसी, चन्द्रवरदाई नगर 5 करोड

43ण् सत्यार्थ सभागार भवन, म.द.स. विश्वविद्यालय 10 करोड

44ण् रिमोट सैंसिग विभाग भवन, म.द.स. विश्वविद्यालय 3 करोड

45ण् रसायन शास्त्र विभाग भवन, म.द.स. विश्वविद्यालय 4 करोड

46ण् डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर अजमेर-दौरई सेक्शन की लाइन-1 पर दो लेन के आरओबी का निर्माण 39.36 करोड

47ण् डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर अजमेर-दौरई सेक्शन की लाइन-2 पर दो लेन के आरओबी का निर्माण 35.45 करोड

48ण् राजकीय महाविद्यालय पुष्कर का निर्माण 3 करोड

49ण् नागरीदास पेनोरमा, किशनगढ़ 1.30 करोड

कुल 713.50 करोड







मुख्यमत्री ने किए दिव्यांगों को उपकरण वितरण

अजमेर , 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने रविवार को महाराजा अग्रसेन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में दिव्यांगों को जयुपर फुट, कैलीपर एवं अन्य उपकरण वितरित किए।

श्रीमती राजे ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वाधान में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के साथ बातचीत में जयपुर फुट, कैलीपर की उपयोगिता के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में जयपुर फुट 15 कैलीपर 5 तथा बैसाखी 2 दिव्यांगो को प्रदान कर लाभंावित किया गया। श्रीमती राजे ने जयपुर फुट कैम्प आॅन व्हील का अवलोकन किया। उन्होंने इस वेन में जयपुर फुट निमार्ण की प्रकिया को जाना और जयपुर फुट की मजबूती को परखा। दिव्यांगों के जीवन में जयपुर फुट के द्वारा आये बदलावों के बारे में चर्चा की। जयपुर फुट लगाकर सुदामा राॅय ने दौड़ लगाकर दिखाई। श्रीमती राजे ने उपस्थित दिव्यांगो का आह्वान किया कि सुदामा राय की तरह जयपुर फुट का उपयोग कर के सभी दौडं़े।

इस अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सचिव बी.आर.मेहता एवं प्रशासनिक अधिकारी के.एस. मेहता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शिविर के लिए लगभग 255 दिव्यांगों का चिन्हिकरण किया गया है। इन्हें अंग उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्रंी के साथ संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, नगर विकास न्यास अजमेर के पुर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल सहित बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न स्थानांे से आये दिव्यांग, उनके परिजन उपस्थित थे।










मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का अजमेर आगमन

हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने किया स्वागत व अभिनंदन

अजमेर 14 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अपनी दो दिवसीय अजमेर यात्रा के तहत रविवार को प्रातः 10.40 बजे हैलिकाप्टर से अजमेर के पुलिस लाईन हैलीपेड पर पहुंची। यहां उनका जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे को हैलीपेड पर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना, सांसद प्रो. सांवर लाल जाट, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, श्री बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव आदि जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने बुके भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन करते हुए अजमेर आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

हैलीपेड पर श्रीमती राजे को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशसन विभाग श्री पी.के.गोयल, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोरव गोयल, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा आदि अधिकारियों ने भी बुके भंेट कर स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस मौके पर हाड़रानी महिला बटालियन द्वारा मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे के सम्मान में गाॅर्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया।

अजमेर, स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर एट-होम कार्यक्रम मुख्यमंत्राी ने किया 20 प्रतिभाओं को सम्मानित



अजमेर, स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर एट-होम कार्यक्रम

मुख्यमंत्राी ने किया 20 प्रतिभाओं को सम्मानित

अजमेर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत अजमेर के आनासागर बारादरी पर एट-होम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

श्रीमती राजे ने खेल के क्षेत्रा में श्री गंगानगर की काॅलेज छात्रा सुश्री एशबिल इंसान तथा सुश्री श्रिया, समाज सेवा के क्षेत्रा में लाडनू के श्री सागरमल नाहटा, जयपुर के श्री जय कृष्ण जाजू, भीनमाल निवासी श्री सरदार सिंह ओपावत, समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्रा में घाणेराव (पाली) निवासी भामाशाह श्रीमती आशा महेश हिंगड़, पेंटिंग के क्षेत्रा में सवाई माधोपुर के श्री नारायण सिंह एवं श्री गजानंद सिंह, भपंग वादन के लिए कैथवाड़ा (भरतपुर) निवासी श्री गफरूद्दीन मेवाती जोगी, मुगस्का (अलवर) निवासी श्री उमर फारूख मेवाती, विज्ञान पत्राकारिता के लिए जयपुर के श्री तरूण कुमार जैन, नवीन तकनीकी (कृषि यंत्रा) के क्षेत्रा में टोंक के श्री राजेन्द्र कुमावत, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जयपुर के श्री वीरेन्द्र नारायण सक्सैना, पुस्तक लेखन के लिए बीकानेर के श्री बुनियाद हुसैन, पर्यावरण संरक्षण के लिए चित्तौड़गढ़ निवासी सुश्री दिव्या कुमारी जैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए जयपुर के श्री राजेन्द्र के. गोधा, बहादुरी के लिए बागोड़ा (जालौर) निवासी श्री माधाराम सुथार, हैण्ड ब्लाॅक पेंटिंग के लिए जयपुर के श्री अब्दुल मजीद, उस्ता कलाकारी एवं लोक पेंटिंग के लिए बीकानेर के श्री जितेन्द्र कुमार सिकलीगर, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए चूरू के श्री मनोज कुमार शर्मा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शत्राुघ्न गौतम, मुख्य सचिव श्री ओ.पी.मीना, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री ललित के.पंवार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्कृति स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार बैण्ड वादन एवं गायन से सभी का मन मोह लिया।

बाड़मेर कागद को श्रद्धांजलि अर्पित

बाड़मेर कागद को श्रद्धांजलि अर्पित

बाड़मेर । 12.08.2016 । ग्रुप फॉर पीपुल्स,सृष्टि संस्थान, बाड़मेर,   राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति एवं अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को जनसम्पर्क व सूचना केन्द्र में राजस्थानी भाषा के साहित्यकार श्री ओम पुरोहित ‘कागद’ के असामयिक निधन पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धान्जलि सभा के आगाज में डाॅ. बंशीधर तातेड़, पीआरओ प्रदीप चैधरी सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने श्री कागद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्रुप फाॅर पीपुल्स के संयोजक श्री चन्दन सिंह भाटी ने स्व. श्री कागद के व्यक्तित्व एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति में दिये योगदान को सहरानीय बताते हुऐ उनके निधन अपूरणीय क्षति बताया ।

सभा में सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के निदेशक मुकेश बोहरा अमन ने स्व. श्री कागद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए पत्र वाचन किया । सभा में डाॅ. बंशीधर तातेड ने स्व. श्री ओम पुरोहित कागद के राजस्थानी से लगाव व लेखन शैली के बारे में जानकारी दी ।

इस दौरान चन्दनसिंह भाटी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रदीप चौधरी ,इन्द्रप्रकाश पुरोहित,, मुकेश बोहरा अमन ,कमल शर्मा राही, दीपसिंह भाटी रणधा, महेश पनपालिया,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, डाॅ. हरपालसिंह राव, डॉ हितेश चौधरी,महेन्द्र सिंह तेजमलता ,हितेश मूंदड़ा ,ललित छाजेड़ ,छगन सिंह चौहान ,जय परमार दिग्विजय चुली ,शाहिद हुसैन ,स्वरुप सिंह भाटी ,हाकम सिंह भाटी , सहित कई गणमान्य नागरिक, साहित्यकार, उनके परिचित , चाहने वाले व् अन्य सभी महानुभाव उपस्थित रहे ।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स अहिंसा सर्किल पर सार्वजानिक ध्वजारोहण करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स अहिंसा सर्किल पर सार्वजानिक ध्वजारोहण करेगा


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के  प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल स्वतंत्रता दिवस पर  अहिंसा चौराहे पर सोमवार प्रातः सात बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण करेंगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी  ने बताया की ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर आरम्भ किया गया सार्वजानिक झंडा रोहन की परंपरा स्वतंत्रतता दिवस पर भी जारी रहेगी ,उन्होंने बताया बाड़मेर के नागरिक अधिक से अधिक सार्वजनिक ध्वजारोहण का हिस्सा बने



बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए डा.लक्ष्मीनारायण जोशी,सहित 51 व्यक्ति होंगे सम्मानित



बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस पर उल्लेखनीय सेवाआंे

के लिए डा.लक्ष्मीनारायण जोशी,सहित 51 व्यक्ति होंगे सम्मानित

बाड़मेर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बाड़मेर जिले मंे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 51 लोगांे को सम्मानित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि तहसील कार्यालय पचपदरा के कार्यालय अधीक्षक रणछोड़दास जोशी, तहसील बाड़मेर के सुतर सवार अणदसिंह, दिव्यांग खिलाड़ी अजय कुमार सारण, आईआईटी प्रवेश परीक्षा मंे पूरे भारत मंे 31 वीं रैंक प्राप्त करने पर कुमारी चंचल गोदारा पुत्री अमराराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रणछोड़दास, चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद डा.शालिनी शर्मा, रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य के लिए सूचना सहायक भीमराज कड़ेला पुत्र पोकरलाल, पशुधन सहायक अनिल कुमार, एनसीसी अधिकारी एवं व्याख्ता लेफिटनेट डा.आदर्श किशोर, राउमावि लंगेरा के प्रधानाचार्य डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, गोदावास खुर्द राउप्रावि के प्रधानाध्यापक हनुमानराम विश्नोई, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के संगणक रमजान खान, दसवीं कक्षा मंे जिले की मेरिट मंे प्रथम स्थान रहने पर अक्षिता महेश्वरी, कक्षा 12 मंे वाणिज्य संकाय मंे जिले मंे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विक्रम कुमारी राउमावि सिवाना, अपनी जान जोखिम मंे डालकर एक मासूम बच्चे को सकुशल बचाने पर मंजू पुत्री अमरराम पूनड़ांे की बस्ती, धावक के रूप मंे ओलम्पिक मंे भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने पर खेताराम, सराहनीय जल प्रबंधन के लिए सहायक अभियंता जोगेश्वर चैधरी,न्याय आपके द्वार अभियान मंे 70 फीसदी मामलांे के निस्तारण के लिए शिव उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल के आदेशानुसार समस्त खनन पटटांे की पर्यावरण स्वीकृतियांे की पत्रावलियांे संधारण के सराहनीय कार्य के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग के कनिष्ठ मानचित्रकार हिम्मतसिंह राठौड़, ग्रीष्मकाल 2016 के दौरान शिव क्षेत्र मंे पेयजल समस्या के बेहतरीन प्रबंध के लिए अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा, गरीब वर्ग के लोगांे को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए राजकीय अधिवक्ता सोहनलाल दवे, चाइल्ड लाइन 1098 के समन्वयक सोनाराम, मुख्यमंत्री महोदया के बाड़मेर प्रवास के दौरान विभागीय कार्याें को सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कमलकिशोर सिंहल, 100 फीसदी राजस्व वसूली के लिए अधिशाषी अभियंता सोनाराम पटेल, राजस्व कार्याें को तत्परतापूर्वक निपटाने के लिए पचपदरा पटवारी वीरेन्द्रसिंह,एनआईसी के सचिन जोशी, सीसीबी के एमडी भंवरदान चारण, सुपरवाइजर शहर दुर्गसिंह सोढ़ा, बालोतरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे, समाजसेवी कानाराम निवासी इन्द्राणा, सिवाना तहसीलदार कालूराम, विकास अधिकारी बालोतरा सांवलाराम, राउमावि होडू के भवेन्द्रकुमार गोयल, राउमावि मोकलसर के पूरणचंद्र शर्मा, राउमावि शिव के करनाराम कुमावत, राउमावि मूठली सिवाना के झाबरसिंह वर्मा, तहसील गुड़ामालानी के पटवारी देवाराम, भू अभिलेख निरीक्षक खड़ीन डाउराम गर्ग, सहायक अभियंता जिला परिषद ताराचंद शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के शारीरिक शिक्षक श्रीवल्लभ शर्मा, वरिष्ठ रेडियोग्राफर बालोतरा घेवरचंद पंवार, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के सचिव सराना अख्तर, मूर्तिकार रामेश्वरलाल मेहरा, कृषि अधिकारी पदमसिंह भाटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कार्यालय सहायक भीमराज सोलंकी, चिकित्सा अधिकारी किटनोद डा.श्रीराम, व्याख्याता दीपसिंह भाटी, उमावि परीक्षा मंे 92 फीसदी अंक प्राप्त करने पर छात्रा अंबिका लक्ष्य ज्योति उमावि कल्याणपुरा, कार्यालय सहायक जिला कलक्टर कार्यालय मेवाराम गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिव के नर्स प्रथम कालूराम माली,जिला कलक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूनमाराम को सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार, 13 अगस्त 2016

अजमेर, मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को 713 करोड़ की सौगातें मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का दो दिवसीय दौरा कल से, तैयारियां पूरी



अजमेर, मुख्यमंत्राी देंगी अजमेर को 713 करोड़ की सौगातें

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का दो दिवसीय दौरा कल से, तैयारियां पूरी


अजमेर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे अपनी दो दिवसीय यात्रा पर कल अजमेर आएंगी। मुख्यमंत्राी 14 व 15 अगस्त को अजमेर रहेंगी। यहां राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेंगी और जिले को जिले को 713 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगातें देंगी। मुख्यमंत्राी कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यहां हैलीपेड पर जिला प्रशासन द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे प्रातः 10.10 बजे तोपदड़ा में अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा शुरू की जा रही सैन्ट्रलाईज्ड किचन का शुभारम्भ करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 10.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक तोपदड़ा में उत्कर्ष योजना के तहत स्मार्ट क्लास योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी इसके पश्चात महाराजा अग्रसेन स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जयपुर फुट एवं कैलिपर वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे आनासागर सर्कुलर रोड पर नयी चैपाटी के किनारे हृदय योजना के तहत सुभाष उद्यान सौन्दर्यीकरण, जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण, आनासागर झील एवं पुष्कर हैरिटेज वाॅकवे के कार्यों का शिलान्यास करेंगी। मुख्यमंत्राी 12.10 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का लोकार्पण करेंगी।

श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी इसके पश्चात रिजनल काॅलेज परिसर में जन सभा को संबोधित करेंगी। इस दौरान अजमेर कपड़ा बैंक, अजमेर बुक बैंक, अजमेर मोबाइल लाइब्रेरी, ब्लड बैंक मोबाइल एप एवं बाईक शेयरिंग प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्याें का भी शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे शाम 4.30 बजे आनासागर बारादरी पर आयोजित होने वाले एटहोम कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात शाम 6.50 बजे नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक का लोकार्पण एवं लेजर शो का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्राी शाम 7.45 से 9.15 बजे तक जीएलओ खेल मैदान पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। रात्रि विश्राम के पश्चात मुख्यमंत्राी 15 अगस्त को प्रातः 8.40 बजे स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 9.05 बजे पटेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। उनका 12 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्राी की यात्रा के मद्देनजर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।




अजमेर को मिलेगी यह सौगातें

(सभी राशि लाखो में)


1 अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 8 सड़कों पर त्वरित विद्युत विकास परियोजना का पुनर्निमार्ण राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर उद्घाटन 2000.00

2 परिक्रमा मार्ग पुष्कर पर भूमिगत केबल बिछाना राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर लोकार्पण

522.00

3 400 के.वी. जी.एस.एस., गेगल का निर्माण राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम लि. अजमेर उद्घाटन 26100.00

4 एक दिन के जल वितरण की आवश्यकता के आरक्षित भण्डारण हेतु 2 (20 एम.एल. क्षमता प्रत्येक) टेंको का निर्माण माखूपुरा अजमेर में, जिनका दस वर्ष तक संचालन एवं मरम्मत किया जाना पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 1882.08

5 लोहागल क्षेत्रीय पी एण्ड टी योजना का घर घर जन संबंध हेतु पाईप्ड योजना में परिवर्तन पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 358.00

6 केकडी पेयजल योजना संवर्धन कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 941.00

7 ग्रामीण जन योजना सराधना की पेयजल योजना के लिए नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 369.46

8 क्षेत्रीय जल योजना सरवाड भाटोलाव के ग्रामों में पेयजल व्यस्था में सुधार कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 259.66

9 केकडी फिल्टर प्लान्ट से गांव नायकी तक पाईप लाईन बिछा कर उच्च जलाशय का निर्माण कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का कार्य पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 112.10

10 शहरी जल योजना किशनगढ पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 12913.00

11 पेयजल व्यवस्था का सुदृृढीकरण कार्य भिनाय पी.एच.ई.डी. शिलान्यास 81.00

12 बाईक शेयरिंग परियोजना का शुभारम्भ नगर निगम शुभारम्भ 30.00

13 सुभाष उद्यान 863.00

14 जयपुर रोड़ विकास कार्य 354.00

15 आनासागर लेक फ्रंट सौन्दर्यकरण 1160.00

16 पुष्कर हेरिटेज, वाॅक-वे 616.00

17 विजय स्मारक, बजरंगगढ़ का जीर्णोद्वार जीर्णोद्धार

18 अमृतकौर जिला अस्पताल ब्यावर में सौ शईयाओं वाले एम.सी.एच.एन. इकाई की अभिवृद्वि एवं निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 1600.00

19 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केाटड़ा अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 75.00

20 नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, अजमेर के भवन का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 525.00

21 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्द्रबरदाई नगर, अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग शिलान्यास 500.00

22 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ज्वाला प्रसाद नगर, अजमेर का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग उद्घाटन 75.00

23 चन्द्रबरदाई योजना के अन्तर्गत पृथ्वीराज चैहान खेल नगर में दो टेनिस कोर्ट का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 35ण्00

24 लाईट एण्ड साउन्ड शौ झलकारी बाई स्मारण पंचीशल अजमेर अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 47.00

25 महाराणा प्रताप स्मारक का उद्घाटन एवं लेजर शाॅ अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग प्रदर्शन एवं उद्घाटन 600.00

26 13 एम.एल.डी. क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आनासागर, क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान चैराहा, पुष्कर रोड़ अजमेर विकास प्राधिकरण विभाग उद्घाटन 1448.67

27 राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में वाणिज्य एवं प्रबन्धन भवन का उद्घाटन शिक्षा विभाग उद्घाटन 358.00

28 राजकीय महाविद्यालय भवन, पुष्कर का निर्माण शिक्षा विभाग शिलान्यास 300.00

29 महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में विश्वकर्मा भवन शिक्षा विभाग उद्घाटन 158.00

30 सत्यार्थ सभागार भवन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्विधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 1000.00

रिमोट सैंसिग विभाग हेतु भवन, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्विधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 300.00

रसायन शास्त्र विभाग हेतु भवन, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविधालय अजमेर शिक्षा विभाग शिलान्यास 400.00

31 केन्द्रीयकृत रसोईधर (अक्षय पात्र, अक्षय कलेवा) तोपदड़ा, अजमेर शिक्षा विभाग उद्घाटन 300.00

32 परियोजना उत्कर्ष (स्मार्ट क्लास), तोपदड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर शिक्षा विभाग उद्घाटन 99.00

33 महिला बंदी सुधार गृह, अजमेर का भवन निर्माण, (चरण -2) कारागृह शिलान्यास 540.00

34 थाना गांधी नगर, किशनगढ़ के प्रशासनिक भवन का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग उद्घाटन 168.62

35 अजमेर मार्ग पर दौराई स्टेशन पर (02) रेल आॅवर ब्रिज का एल.सी. नम्बर 01 पर निर्माण आर,एस,आर,डी.सी शिलान्यास 3936.00

36 अजमेर मार्ग पर दौराई स्टेशन पर (02) रेल आॅवर ब्रिज का एल.सी. नम्बर 02 पर निर्माण आर,एस,आर,डी.सी शिलान्यास 3545.00

37 उपनिदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद्, अजमेर कार्यालय भवन के पथम तल का निर्माण कृषि विभाग उद्घाटन 55.90

38 सहायक निदेशक, कृषि विस्तार ब्यावर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यालय कृषि विभाग उद्घाटन 19.04

39 सहायक निदेशक, कृषि विस्तार केकड़ी कार्यालय भवन का निर्माण कृषि विभाग उद्घाटन 77.93

40 अरांई तहसील भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 175.00

41 रूपनगढ़ तहसील भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 175.00

42 महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुदांक कार्यालय के नये भवन का निर्माण राजस्व विभाग उद्घाटन 1500.00

43 बूढ़ा पुष्कर सरोवर (चरण-1) हाईड्राॅलिक फीडर इम्प्रूवमेंट उद्घाटन 608.43

44 नागरीदास पेनोरमा, किशनगढ़ शिलान्यास 130.00

45 प्रसाद योजना के अन्तर्गत विकास कार्य पर्यटन विभाग शिलान्यास 4044.29









अजमेर में पहली बार आयोजित होगी सेना की शस्त्रा प्रदर्शनी

मिलिट्री स्कूल में 14 व 15 अगस्त को लगेगी प्रदर्शनी


अजमेर, 13 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के तहत भारतीय सेना द्वारा अजमेर में पहली बार शस्त्रा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी 14 व 15 अगस्त को मिलिट्री स्कूल में लगेगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि भारतीय सेना की नसीराबाद छावनी द्वारा अजमेर के मिलिट्री स्कूल में शस्त्रा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी 14 अगस्त को एवं 15 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में प्रवेश की व्यवस्था जयपुर रोड पर अग्रवाल मोटर्स के सामने वाले द्वार से रहेगी। पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है।

श्री गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी नसीराबाद छावनी के सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर जी.एस.चीमा के नेतृत्व में लगाई जा रही है। इसमें सेना द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले कई हथियारों एवं युद्धक वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में मल्टीपल राॅकेट लांच सिस्टम बीएम-21 ग्रेड का प्रदर्शन होगा। यह प्रणाली सबसे पहले सोवियत आर्मी में इस्तेमाल हुई। आज 30 से अधिक देशों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह 910 एमसीबी 2, टैंक टी 55, हाईडरमा, स्किड स्टियर लोडर, बीएमपी, पोन्टून फ्लोटिंग ब्रिज, मिसाइल लोंचिंग सिस्टम, राॅकेट लोंचर, इंसास राईफल एवं साईट मशीनगन सहित कई अत्याधुनिक हथियार एवं वाहन भी प्रदर्शनी में शामिल किए जाएंगे। यह अजमेर के लोगों के लिए विशेष आकर्षण होगा क्योंकि यहां पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नसीराबाद छावनी द्वारा देश के सबसे आधुनिक एवं ताकतवर हथियारों का प्रदर्शन यहां किया जाएगा।




मीराबाई की आध्यत्मिकता देगी प्रेरणा

सांस्कृतिक संध्या में होगी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

अजमेर, 13 अगस्त। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मीरा के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। नृत्य नाटिका मीराबाई की आध्यात्मिकता, कृष्ण प्रेम और भक्ति पर आधारित है। देश में कई जगह नृत्य नाटिका का सफल आयोजन हो चुका है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित राज्य व जिले के विशिष्टजन एवं आमजन इसमें भाग लेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि श्रीराम भारतीय कला केन्द्र द्वारा 14 अगस्त की शाम जीएलओ खेल मैदान पर प्रस्तुत यह नृत्य नाटिका राजस्थान की प्रसिद्ध कवियित्राी एवं भक्त शिरोमाणी मीरा के जीवन पर आधारित है। नृत्य नाटिका को प्रसिद्ध रंगकर्मी शोभा दीपक सिंह ने निर्देशित किया है। इसमें मौलिना सिंह, गीता एवं राजकुार शर्मा प्रमुख भूमिका निभाएंगे। नृत्य नाटिका में मीरा के जीवन चरित्रा के साथ ही उनके कृतित्व, व्यक्त्तिव कृष्ण भक्ति, आध्यात्मिकता एवं दर्शन की झलक दिखाई देगी।

मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे 14 अगस्त को शाम 7.40 पर जीएलओ खेल मैदान पहुंचेगी। शाम 7.45 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम एक घण्टा 35 मिनट चलेगा।

बाडमेर पुलिस लाईन में आयोजित जवानो का रिफ्रेसर कोर्स का सम्मापन जवानो को किया पुरूस्कृत -



बाडमेर पुलिस लाईन में आयोजित जवानो का रिफ्रेसर कोर्स का सम्मापन जवानो को किया पुरूस्कृत -
बाडमेर पुलिस लाईना बाडमेर में शनिवार को पुलिस जवानो का रिफ्रेसर कोर्स का 15 वाॅ बेच शुरू किया गया था जिसका आज अन्तिम दिन डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री विपिन षर्मा अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा प्रषिक्षणार्थी का लिखित व मौखिक टेस्ट लिया जाकर प्रत्येक जवान का साक्षातकार लिया जाकर कोर्स में दिये गये प्रषिक्षण के बारे में विस्तृत से जानकारी ली गई । तत्तपष्चात प्रषिक्षण मंे इनडोर में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले कानि0 क्रमषः भगवानसिंह व नरपतकुमार तथा आॅउटडोर में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले कानि0 क्रमषः जगदीषराम व संदीपकुमार तथा मांगुसिंह को प्रषंसा पत्र मय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रिफे्रसर कोर्स में शामिल प्रषिक्षणार्थीयो को होसला अफजाई हेतु प्रषंसा पत्र प्रदान किये गये । रिफ्रेसर कोर्स में जिले के विभिन्न थानों व पुलिस लाईन के जवानों ने भाग लिया जिसमें भीड नियन्त्रण, हथियारों ,व थानो में किये जाने पुलिस कार्य तथा आम जन में व्यवहार , परेड पीटी, योगा आदि का में विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया।




जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने खींवसर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुन दुःख दर्द अधिकारियों को दिए निर्देष



जैसलमेंर जिला कलक्टर शर्मा ने खींवसर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुन दुःख दर्द अधिकारियों को दिए निर्देष

भामाषाह/आधार का नामांकन करवाने का किया आहवान ्,

विशेष रुप से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुधार के दिए सख्त निर्देष

जैसलमेंर 13 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत खींवसर में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे निराकरण योग्य समस्याओं का तत्परता से निस्तारण कर लोगों को राहत पहुचावें। उन्हांेने कहा कि रात्रि चैपाल का मुख्य उद्धेष्य ग्राम पंचायत स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को खुला मंच प्रदान कर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि चैपाल में प्रार्थना-पत्र समस्याओं के संबंधित प्रदान किए है उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करके जब-तक समाधान नहीं हो जाता तब-तक उनकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी।

चैपाल के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार वासु ने जिला कलक्टर के निर्देषानुसार एक-एक प्रार्थना-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों को आवष्यक कार्यवाही कराते हुए समस्याओं के त्वरित निवारण करने को कहा।

रात्रि चैपाल के अवसर पर खींवसर सरपंच औंकारसिंह ओड, पूर्व सरपंच रावतसिंह चैहान व समाजसेवी कंवरातसिंह चैहान ने जिला कलक्टर श्री शर्मा एवं अन्य प्रषासनिक अधिकारीगण का खींवसर पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। चैपाल में मोतीकिलो की ढांणी ,सेलत तथा बेलदारों की ढांणी के साथ आस-पास क ग्रामीणजन अच्छी संख्या में पहंुचे एवं अपनी-अपनी मूलभूत पेयजल एवं अन्य आवष्यक समस्याओं को कलक्टर महोदय के समक्ष रखा तो जिला कलक्टर श्री शर्मा ने मौके पर प्रार्थना-पत्रों को धैर्यपूर्वक अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलम्ब समस्याओं के समाधान कर सात दिन में तथ्यात्मक पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष प्रदान किए। जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए विषेष रुप से जलदाय अधिकारियों को गांव में प्रभावित हुई पेयजल व्यवस्था को शीघ्रातिषीघ्र सुव्यवस्थित ढंग से सुचारु करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बालिका षिक्षा की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से आहवान् किया कि वे अपनी बालिकाओं को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक की षिक्षा अर्जित करने तक सीमित नही रख कर उन्हें उच्च षिक्षा अर्जित करावंे। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए स्वच्छता के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताया एवं कहा कि अभी तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने है वे शीघ्र ही शौचालय निर्माण कर पूरी पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलावें एवं पंचायत को ओडीएफ घोषित करावें। उन्होंने ग्रामीणजनों को अधिकाधिक संख्या में भामाषाह एवं आधार कार्डो का नामांकन कार्य तुरन्त करवाने के साथ ही बैंको में खाते खुलवाने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने खींवसर ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी के संबंध में रखी गई समस्याओं के बारे में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे गांव में क्षतिग्रस्त जीएलआर टंकी की तत्काल आवष्यक मरम्मत करवा कर पेयजल आपूर्ति सूचारु करें तथा इस बाबत सात दिवस पालना रिपोर्ट पेष करने के निर्देष। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते रखते गौचर भूमि आरक्षित करवाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए तथा अनुपालना रिपोर्ट तैयार कर पेष करने को कहा।

इस अवसर पर डाॅ. बृजलाल मीणा ने ग्रामीणों को भामाषाह/आधार नामंाकन के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विविध कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का उन्हें लाभ तभी मिलेगा जब भामाषाह एवं आधार कार्ड का नामांकन करवा रखा हो और बैंक में खाता खुला हुआ हो। उन्होंने जन्म-मृत्यु पंजीकरण की महत्ता के बारे में भी लाभादायी जानकारी कराई। उन्हानें बालिका षिक्षा को बेहतरीन बनाने तथा ग्रामपंचायत को स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले में शौच से शतप्रतिषत मुक्ति पाने के साथ् ही गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की।

रात्रि चैपाल क दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के लिए एक करोड का बजट स्वीकृत है जिससे विद्युत से वंचित ढाणियों का शीघ्र ही विद्युतीकरण करा दिया जाएगा। चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया,डाॅ बृजलाल मीणा, उपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवाल, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी,श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेष माथुर,विद्युत ललित सोनी, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, आरएलएसडीसी के मनुविजय ने व महाप्रबंधक जिल उद्योग केन्द्र सी.एम. गुप्ता ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

----000----

बाड़मेर-विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः चौधरी

-

बाड़मेर-विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः चौधरी
- बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए कहा कि इनके क्रियान्वयन एवं आमजन को राहत पहुंचाने मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं होगी।

बाड़मेर, 12 अगस्त। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। केन्द्र सरकार ने प्रभावी एवं समयबद्व विकास के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियांे के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति गठित की है। परस्पर समन्वय के साथ जिले मंे विकास योजनाआंे के जरिए आमजन को अधिकाधिक लाभांवित करने के प्रयास किए जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा है विकास योजनाआंे का लाभ किसानांे एवं जरूरतमंदांे को मिले। ऐसे मंे सरकार के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करते हुए धरातल पर इनकी क्रियान्विति होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि परस्पर समन्वय से कार्य करें। उन्हांेने कहा कि स्थाई प्रवृति के कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद ने कहा कि तारबंदी एवं बड़े आगोर वाले टांकांे का निर्माण करवाने के बजाय आवश्यकता के अनुरूप निर्माण करवाकर अधिकाधिक लोगांे को इससे लाभांवित करवाया जाए। उन्हांेने खेल मैदान निर्माण के मामलांे मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे से विचार-विमर्श कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से इनका निरीक्षण किया जाए। साथ ही अनियमितता बरतने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधित टेªड बढाने के निर्देश भी दिए। उन्हांेने कहा कि विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र मंे प्राप्त होने वाला समस्त बजट खर्च किया जाए।

इस दौरान शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि विलेज हैल्थ कमेटी को आवंटित किए गए बजट का सदुपयोग किया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे मंे जन प्रतिनिधियांे के प्रस्ताव पर विशेष गौर किया जाए। उन्हांेने पेंशन योजनाआंे, श्रमिकांे के आधार कार्ड सीडिंग एवं फसल बीमा संबंधित विभिन्न प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई की जरूरत जताई। ताकि आमजन को वृहद स्तर पर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके। बैठक के दौरान चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने बाखासर क्षेत्र मंे बेरी निर्माण मंे नियमांे मंे शिथिलता के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने की जरूरत जताई। उन्हांेने मेडिकल रिलीफ सोसायटी की नियमित रूप से बैठकंे आयोजित करने का मामला उठाया। विधायक कागा ने आदर्श स्कूलांे मंे खेल मैदानांे के लिए जमीन आवंटित करवाने की बात रखी। उन्हांेने कहा कि इस तरह के कितने स्कूल है जिनके पास खेल मैदान के लिए जमीन नहीं है। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियांे को ऐसे स्कूलांे को जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय स्तर पर भी लगातार मोनेटरिंग की जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करवाए जा रहे कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। वहीं अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें के बारे मंे बताया। इस दौरान सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। दिशा की बैठक मंे विभिन्न तीस विकास योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।

जालोर स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में¬ 61 व्यक्ति सम्मानित होंगे


जालोर स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में¬ 61 व्यक्ति सम्मानित होंगे
जालोर 13 अगस्त - स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा 61 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 61 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों मंे आदर्श बी.एम.सैकण्डरी स्कूल रामसीन के छात्रा मोहित नागर पुत्रा प्रकाश कुमार, गायत्राी वी.एम.सी.सै. स्कूल बाई पास रोड सांचैर की छात्रा सरोज पुत्राी पुखराज सोलंकी व प्रियंका पुत्राी किशनलाल, रा.आ.सी.सै. स्कूल हरियाली के छात्रा प्रागाराम पुत्रा जोमाराम, खेतेश्वर वी.एम.सी.सै.स्कूल आमली (सांचैर) की छात्रा रोशनी पुत्राी पारस कुमार, हैप्पी चिल्ड्रन सी.सै. स्कूूल बागरा के छात्रा उज्जवल गर्ग पुत्रा लालचन्द गर्ग, राउमावि शहरी जालोर के छात्रा गजेन्द्र खत्राी पुत्रा नारायणलाल खत्राी, सरस्वती विद्या मंदिर सी.सै.स्कूल सायला की छात्रा भावना कुमारी पुत्राी घेवाराम पुरोहित व आ.रा.बा. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सांथू की छात्रा कुमारी कविता पुत्राी हीरालाल सुथार को सम्मानित किया जायेगा वही गाइडिंग विंग में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने पर विवेकानन्द सैकण्डरी पब्लिक स्कूल जालोर की छात्रा कामाक्षी परिहार पुत्राी चुन्नीलाल परिहार को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप मायला, वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जिला परिषद जालोर के परियोजना प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी, सांचैर तहसीलदार प्रहलादसिंह भाटी, जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा-भीनमाल के सहायक अधिशाषी अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभदुान राव, जोधपुर डिस्काॅम उम्मेदाबाद के सहायक अभियन्ता मानाराम बामणिया, कृषि विभाग जालोर के कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण) फूलाराम, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के पी.जी.टी. कपिल कुमार मीणा, आदर्श रा.मा.वि. सरत के प्रधानाचार्य मुन्नीलाल भट्ट, जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर, कलेक्ट्रेट के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय बसंत कुमार शाहजी, जसवन्तपुरा के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.एस.भाटी, आ.रा.मा.वि. गोदन के वरिष्ठ अध्यापक संदीप जोशी, आ.रा.उ.मा.वि. सामतीपुरा के वरिष्ठ अध्यापक पूनमाराम, रा.उ.प्रा.वि. सेवाडिया के अध्यापक शैतानसिंह, रा.रा.पा.पु.वितरण केन्द्र जालोर के प्रबन्धक मंगलसिंह, शहरी स्वास्थ्य नियोजन सलाहकार हरफुल घिंटाला, सामान्य चिकित्सालय जालोर के लेब टेक्निशियन प्रवीण कुमार शर्मा, पंचायत समिति जसवन्तपुरा के सहायक अभियन्ता रमेश कुमार शर्मा व जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल कुमार व्यास को सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य करने वालो में सामान्य चिकित्सालय जालोर के मेल नर्स प्रथम रमजान खाँ व दयाराम चैहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना के मेल नर्स प्रथम जोगाराम पुरोहित, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बालवाडा के आयुर्वेद कम्पाउण्डर जयन्तिलाल भट्ट, डूंगरी पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के शारीरिक शिक्षक कानदास वैष्णव, सर्व शिक्षा अभियान जालोर के कार्यक्रम सहायक मोहनलाल, आहोर उपखण्ड कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक हरिश्चन्द्र राणावत, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक नाथूलाल जीनगर, पंचायत समिति जालोर के वरिष्ठ लिपिक राजेश भटनागर, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ लिपिक शंकरलाल, कलेक्ट्रेट के लिपिक ग्रेड द्वितीय ललित कुमार तिवारी व दिलदार खान, जिला हेल्पलाईन कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ लिपिक राजम अली सैय्यद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंचायत समिति चितलवाना के सूचना सहायक हरीश कुमार जीनगर, ब्लाॅक सांखियकी अधिकारी भीनमाल के संगणक डूंगराराम, कारागृह जालोर के प्रहरी भजनाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम जालोर के वाहन चालक फकीर खां, जिला निर्वाचन कार्यालय मंे नियुक्त जालोर नगरपरिषद के सफाई सेवक संतोष कुमार गोयल, उपखण्ड कार्यालय जालोर में नियुक्त जालोर नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी रवि पंडत, रा.उ.प्रा.वि. हनुमानशाला जालोर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कानाराम, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के पम्प चालक द्वितीय हनुमानाराम गहलोत, मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जालोर की सहायक कर्मचारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा की ए.एन.एम. श्रीमती लिजी बेबी, झाब ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती ललीता राठौड, शुभ लक्ष्मी भारत गैस जालोर के प्रोपराईटर श्रीमती लक्ष्मी मीना, जालोर के संगीत विशारद मोहनलाल शर्मा, श्री राणी भटियाणी मानव सेवा ट्रस्ट मण्डल जालोर के संयोजक प्रकाशचन्द्र छाजेड को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार अतिवृष्टि के दौरान बाढ में फंसे लोगों को बाहर निकालने, आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने व अस्थाई प्रवास, भोजन, पानी व दवाईयांें की व्यवस्था कर सहयोग प्रदान करने पर जसवन्तपुरा तहसील के राजपुरा ग्राम निवासी राजुसिंह रावणा राजपुत को, बागोडा तहसील के कोरीध्वेचा ग्राम में खुले बोरवेल में गिरी लडकी को 3 घंटे में स्वयं द्वारा बनवाये गये यंत्रा से बाहर निकालने पर मेडा पुरोहितान ग्राम के ग्रामीण तकनीकी विशेषज्ञ माधाराम पुत्रा प्रतापाराम को तथा गोताखोरी कार्य कर पानी में डूबे व्यक्तियों को बचाने व निकालने में उल्लेखनीय कार्य करने पर जालोर नगरपरिषद के जमादार आशोक वाल्मीकि को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

स्वाधीनता दिवस समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी करेंगे ध्वजारोहण

जालोर 13 अगस्त - स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह स्थानीय जालोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के नाते ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि 70 वाॅ स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को पूर्णतया हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसमें जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगे तथा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं स्कूली छात्रों के दल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेगें वही महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जायेगा । समारोह में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के साथ देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति भी की जायेगी तथा गैर नृत्यकों द्वारा गैर नृत्य किये जायेगें । समारोह में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यो के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रा-छात्राओं, समाज सेवियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । मुख्य समारोह के बाद बाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेगें ।

उन्होनें बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालयों एवं संस्थानों पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होनें जालोर नगरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जालोर में आयोजित मुख्य समारोह में अधिकाधिक रूप से उपस्थित होकर राष्ट्रीय समारोह के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें ।

----000---

स्वाधीनता दिवस पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें


जालोर 13 अगस्त - आबकारी विभाग ने 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये है ।

आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर शराब एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी जिला आबकारी अधिकारियों, सहायक आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।

उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। ---000---