शनिवार, 13 अगस्त 2016

जालोर स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में¬ 61 व्यक्ति सम्मानित होंगे


जालोर स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में¬ 61 व्यक्ति सम्मानित होंगे
जालोर 13 अगस्त - स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा 61 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 61 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों मंे आदर्श बी.एम.सैकण्डरी स्कूल रामसीन के छात्रा मोहित नागर पुत्रा प्रकाश कुमार, गायत्राी वी.एम.सी.सै. स्कूल बाई पास रोड सांचैर की छात्रा सरोज पुत्राी पुखराज सोलंकी व प्रियंका पुत्राी किशनलाल, रा.आ.सी.सै. स्कूल हरियाली के छात्रा प्रागाराम पुत्रा जोमाराम, खेतेश्वर वी.एम.सी.सै.स्कूल आमली (सांचैर) की छात्रा रोशनी पुत्राी पारस कुमार, हैप्पी चिल्ड्रन सी.सै. स्कूूल बागरा के छात्रा उज्जवल गर्ग पुत्रा लालचन्द गर्ग, राउमावि शहरी जालोर के छात्रा गजेन्द्र खत्राी पुत्रा नारायणलाल खत्राी, सरस्वती विद्या मंदिर सी.सै.स्कूल सायला की छात्रा भावना कुमारी पुत्राी घेवाराम पुरोहित व आ.रा.बा. वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सांथू की छात्रा कुमारी कविता पुत्राी हीरालाल सुथार को सम्मानित किया जायेगा वही गाइडिंग विंग में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने पर विवेकानन्द सैकण्डरी पब्लिक स्कूल जालोर की छात्रा कामाक्षी परिहार पुत्राी चुन्नीलाल परिहार को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रदीप मायला, वाटरशेड सेल कम डाटा सेन्टर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जिला परिषद जालोर के परियोजना प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चोटरानी, सांचैर तहसीलदार प्रहलादसिंह भाटी, जालोर सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा-भीनमाल के सहायक अधिशाषी अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रभदुान राव, जोधपुर डिस्काॅम उम्मेदाबाद के सहायक अभियन्ता मानाराम बामणिया, कृषि विभाग जालोर के कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण) फूलाराम, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के पी.जी.टी. कपिल कुमार मीणा, आदर्श रा.मा.वि. सरत के प्रधानाचार्य मुन्नीलाल भट्ट, जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर, कलेक्ट्रेट के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय बसंत कुमार शाहजी, जसवन्तपुरा के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.एस.भाटी, आ.रा.मा.वि. गोदन के वरिष्ठ अध्यापक संदीप जोशी, आ.रा.उ.मा.वि. सामतीपुरा के वरिष्ठ अध्यापक पूनमाराम, रा.उ.प्रा.वि. सेवाडिया के अध्यापक शैतानसिंह, रा.रा.पा.पु.वितरण केन्द्र जालोर के प्रबन्धक मंगलसिंह, शहरी स्वास्थ्य नियोजन सलाहकार हरफुल घिंटाला, सामान्य चिकित्सालय जालोर के लेब टेक्निशियन प्रवीण कुमार शर्मा, पंचायत समिति जसवन्तपुरा के सहायक अभियन्ता रमेश कुमार शर्मा व जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल कुमार व्यास को सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य करने वालो में सामान्य चिकित्सालय जालोर के मेल नर्स प्रथम रमजान खाँ व दयाराम चैहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितलवाना के मेल नर्स प्रथम जोगाराम पुरोहित, राजकीय आयुर्वेद औषधालय बालवाडा के आयुर्वेद कम्पाउण्डर जयन्तिलाल भट्ट, डूंगरी पटवारी ओमप्रकाश विश्नोई, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र जालोर के शारीरिक शिक्षक कानदास वैष्णव, सर्व शिक्षा अभियान जालोर के कार्यक्रम सहायक मोहनलाल, आहोर उपखण्ड कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक हरिश्चन्द्र राणावत, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ लिपिक नाथूलाल जीनगर, पंचायत समिति जालोर के वरिष्ठ लिपिक राजेश भटनागर, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ लिपिक शंकरलाल, कलेक्ट्रेट के लिपिक ग्रेड द्वितीय ललित कुमार तिवारी व दिलदार खान, जिला हेल्पलाईन कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ लिपिक राजम अली सैय्यद, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पंचायत समिति चितलवाना के सूचना सहायक हरीश कुमार जीनगर, ब्लाॅक सांखियकी अधिकारी भीनमाल के संगणक डूंगराराम, कारागृह जालोर के प्रहरी भजनाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड प्रथम जालोर के वाहन चालक फकीर खां, जिला निर्वाचन कार्यालय मंे नियुक्त जालोर नगरपरिषद के सफाई सेवक संतोष कुमार गोयल, उपखण्ड कार्यालय जालोर में नियुक्त जालोर नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी रवि पंडत, रा.उ.प्रा.वि. हनुमानशाला जालोर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कानाराम, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के पम्प चालक द्वितीय हनुमानाराम गहलोत, मुख्य चिकित्सा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जालोर की सहायक कर्मचारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा की ए.एन.एम. श्रीमती लिजी बेबी, झाब ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती ललीता राठौड, शुभ लक्ष्मी भारत गैस जालोर के प्रोपराईटर श्रीमती लक्ष्मी मीना, जालोर के संगीत विशारद मोहनलाल शर्मा, श्री राणी भटियाणी मानव सेवा ट्रस्ट मण्डल जालोर के संयोजक प्रकाशचन्द्र छाजेड को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार अतिवृष्टि के दौरान बाढ में फंसे लोगों को बाहर निकालने, आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने व अस्थाई प्रवास, भोजन, पानी व दवाईयांें की व्यवस्था कर सहयोग प्रदान करने पर जसवन्तपुरा तहसील के राजपुरा ग्राम निवासी राजुसिंह रावणा राजपुत को, बागोडा तहसील के कोरीध्वेचा ग्राम में खुले बोरवेल में गिरी लडकी को 3 घंटे में स्वयं द्वारा बनवाये गये यंत्रा से बाहर निकालने पर मेडा पुरोहितान ग्राम के ग्रामीण तकनीकी विशेषज्ञ माधाराम पुत्रा प्रतापाराम को तथा गोताखोरी कार्य कर पानी में डूबे व्यक्तियों को बचाने व निकालने में उल्लेखनीय कार्य करने पर जालोर नगरपरिषद के जमादार आशोक वाल्मीकि को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

स्वाधीनता दिवस समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी करेंगे ध्वजारोहण

जालोर 13 अगस्त - स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह स्थानीय जालोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के नाते ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि 70 वाॅ स्वाधीनता दिवस समारोह सोमवार को पूर्णतया हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसमें जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेगे तथा पुलिस, होमगार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं स्कूली छात्रों के दल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेगें वही महामहिम राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया जायेगा । समारोह में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन के साथ देश भक्ति गीतों की रंगारंग प्रस्तुति भी की जायेगी तथा गैर नृत्यकों द्वारा गैर नृत्य किये जायेगें । समारोह में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यो के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, मेधावी छात्रा-छात्राओं, समाज सेवियों को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा । मुख्य समारोह के बाद बाॅलीबाल एवं क्रिकेट मैच आयोजित किये जायेगें ।

उन्होनें बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालयों एवं संस्थानों पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलेक्ट्रेट में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होनें जालोर नगरवासियों से आग्रह किया कि वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जालोर में आयोजित मुख्य समारोह में अधिकाधिक रूप से उपस्थित होकर राष्ट्रीय समारोह के प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण करें ।

----000---

स्वाधीनता दिवस पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें


जालोर 13 अगस्त - आबकारी विभाग ने 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये है ।

आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर शराब एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी जिला आबकारी अधिकारियों, सहायक आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।

उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। ---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें