शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव
प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव


बांसवाड़ा कहते हैं मौत के बाद तो सारे गिले सिकवे भुला दिए जाते हैं, और मृतक के परिजन धर्मानुसार अंत्यष्टि करते हैं। लेकिन इस बदनसीब मृतक महिला का साथ अपनों ने न तो जिंदा रहते दिया और न ही मौत के बाद। जन्म देने वालों की बेरुखाई तो इस कदर नजर आई कि महिला के माता-पिता के द्वारा शव लेने से ही इंकार कर दिया गया।




वहीं, महिला की हत्या भी उसके पति ने गला घोट कर दी। अपनों के मुंह फेरने के बाद महिला का अंतिम संस्कार पुलिस के द्वारा लावारिसों की तरह किया गया।




अरथूना थाना क्षेत्र के मोटी बस्सी चौहान माता मन्दिर में पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपित पति दलजी का गढ़ा निवासी कालिया कनीपा पुत्र रूपा घटना के बाद फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।




दूसरी जाति में कर ली थी शादी




पुलिस ने जब पीहर पक्ष से शव लेने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए शव नहीं लिया कि नर्बदा ने दूसरी जाति में प्रेम विवाह किया है। अगर नर्बदा का शव लेंगे तो लोग हमें जाति से बाहर कर देंगे। इसके चलते पीहर पक्ष वालों ने अपने हाथ खींचे लिए थे। इसके बाद जब पुलिस ने ससुराल में संपर्क किया तो वहां कोई नही मिला। तब पुलिस ने ही पति को साथ लेकर नर्बदा का अंतिम संस्कार करवाया था।

बाड़मेर, स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2016 पैरासिलिंग एवं कैमल शो होंगे आकर्षण के केन्द्र



बाड़मेर, स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2016

पैरासिलिंग एवं कैमल शो होंगे आकर्षण के केन्द्र

बाड़मेर, 12 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2016) के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान इस बार उत्कृष्ठ एवं आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस बार मुख्य समारोह के दौरान आकर्षक पैरासिलिंग की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में बीएसएफ का कैमल शो, पाईप बैण्ड, गैर नृत्य तथा विशेष सामुहिक लोक नृत्य भी आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चैधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर आर.आई. जयराम चैधरी के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, एस.पी.सी. यानि स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग एक हजार बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा। इसके पश्चात् इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जायेगी। स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् देशभक्ति गीत की प्रस्तुत दी जायेगी। इसी कडी में विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद जिले की प्रसिद्ध गैर दलों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन भी मुख्य समारोह का आकर्षण रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेेट संघ बाडमेर के मध्य दोपहर 2.00 बजे क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में सायं 7.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

प्रभारी मंत्री गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 12 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

आर्मी भर्ती रैली

व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 19 को


बाडमेर, 12 अगस्त। जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, बांसवाडा, डूंगरपुर, उदयपुर, बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही तथा जालोर जिलों की सेना भर्ती रैली आदर्श स्टेडियम बाडमेर में 26 अगस्त से 9 सितंबर 2016 तक आयोजित की जाएगी। उक्त आर्मी भर्ती रैली के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाओं एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कीे जाने के संबंध में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित कसमय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

सांसद चैधरी आज करेंगे योजनाओं की समीक्षा
बाड़मेर, 12 अगस्त। डिस्ट्रिक डेवलोपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता मंे 13 अगस्त को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ इस बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सड़क निर्माण कार्य मंे सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर,12 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराए जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों में कार्य संपादन के दौरान ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टरांे को इस संबंध मंे पत्र के जरिए निर्देश दिए है कि पंचायतीराज संस्थाओं के पास सीमित तकनीकी स्टॉफ एवं संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए सेंपल आदि की गुणवत्ता की जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग, सरकार, गैर सरकारी तकनीकी संस्थान के प्रयोशालाओं से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निर्धारित परीक्षण दरों पर करवाया जाकर अपेक्षित सुधार एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। पत्र के मुताबिक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सम्पादित कराए जाने वाले निर्माण कार्यों में सड़क निर्माण यथा ग्रेवल, इन्टर लॉकिंग, सीमेंट कंकरीट एर्वं इंट खरंजा सड़क कार्यों की गुणवत्ता कार्य सम्पादन के दौरान ही सुनिश्चित की जा सकती है। कार्य संपादन के बाद इन कार्यों की गुणवत्ता सुधार किए जाने का काई यथोचित विकल्प नहीं रहता है और उनकी उपादेयता व उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे पूर्व जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों की समीक्षा बैठक तथा कार्यशाला में भी पंचायतीराज संस्थाओं की ओर से निर्मित करवाई जा रही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कार्य सम्पादन के दौरान ही निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

बालिका जन्म की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त से सीधे खाते में

बाड़मेर, 12 अगस्त। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत् राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं जेएसवाई में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के जन्म पर देय 2500 रुपए प्रथम प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 अगस्त से सीधे प्रसूता के बैंक खाते में जमा स्थानान्तरित किया जाएगा। चिकित्सा विभाग देय प्रथम किश्त का भुगतान 14 अगस्त की रात्रि 12 से पूर्व जन्मी बच्चियों को किश्त का भुगतान वर्तमान प्रावधान के अनुसार चैक के जरिए करेगा।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय बालिका जन्म पर प्रथम किश्त एवं एक वर्ष की आयु तक समस्त टीके लगवाने पर द्वितीय किश्त के रूप में 2500-2500 रुपए ओजस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से सीधे बालिका की मां के बैंक खाते में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओजस सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन कर इसके प्रचालन का प्रशिक्षण संबंधित कार्मिकों को दिया जा रहा है। इस संबंध मंे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घोषित बालिका जन्म का बधाई संदेश संबंधित मोबाइल पर ध्वनि रूप में संचारित करने की नवाचार व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सीएचसी तक के अस्पतालों में ‘ओजस‘ ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा जननी सुरक्षा योजना व पूर्व संचालित शुभलक्ष्मी योजना के सुलभ ऑनलाइन भुगतान के परिणामस्वरूप आगामी 2 माह में मुख्यमंत्री राजश्री योजना सहित तीनों योजनाओं की देय राशि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपस्वास्थ्य केन्द्रों के लाभार्थियों को भी उनके खाते में सीधे ही जारी करने की पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध होगी। प्रसव पश्चात् चिकित्सालय से डिस्चार्ज के समय प्रथम किश्त के भुगतान करने संबंधी जिम्मेदारी जिलास्तर पर संभागीय संयुक्त निदेशकों की होगी एवं त्रिस्तरीय पेमेंट वेरीफिकेशन के पश्चात् उनके द्वारा ही लाभाथिर्यों को ऑनलाइन भुगतान किया जाने की व्यवस्था की गई है। फिकेशन रिपोर्ट प्राप्ति के 48 घंटे में भुगतान जारी नहीं होने की स्थिति में स्वीकृति के लिए भुगतान के प्रस्ताव ऑटोमेटिक राज्य स्तर से जारी किए जा सकेंगे।

ग्राम सभाआंे मंे वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

बाड़मेर, 12 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाआंे मंे विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाआंे मंे किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले कार्याें पर विचार-विमर्श करने के साथ इसकी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इन वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन 2 अक्टूबर को होने वाली विशेष ग्राम सभाआंे मंे किया जाना प्रस्तावित है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 5 दिसंबर तक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्य योजना पंचायत समिति स्तर पर भिजवाना होगा। इसके उपरांत 20 दिसंबर तक पंचायत समिति स्तर पर इसका अनुमोदन कर जिला परिषद को भिजवाना होगा। जिला स्तर पर अनुमोदन की कार्यवाही 20 जनवरी तक संपादित होगी।

मनरेगा कार्य स्थलांे पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

बाड़मेर, 12 अगस्त। मनरेगा कार्य स्थलांे पर स्वच्छ पेयजल, बालकांे तथा विश्राम की अवधि के दौरान शेड, लघु क्षति मंे आपात उपचार के लिए पर्याप्त सामग्री, प्राथमिक उपचार पेटी समेत समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्य से संबंद्व अन्य स्वास्थ्य परिसंकट के लिए सुविधाएं प्रदान करने के साथ मनरेगा योजना के अधीन नियोजित किसी व्यक्ति को उसके नियोजन के कारण और किसी दुर्घटना से कोई शारीरिक क्षति कारित होती है तो वह निःशुल्क ऐसे चिकित्सा उपचार का हकदार होगा। यदि स्कीम के अधीन किसी व्यक्ति की नियोजन से उदभूत दुर्घटना या उसके क्रम मंे मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से निःशक्त हो जाता है तो कार्यान्वयन अभिकरण द्वारा नियमानुसार अनुग्रह राशि सहादय की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को मनरेगा एक्ट के विर्णत प्रावधानांे के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे सौर ऊर्जा से चलेगा आरओ प्लांट

-देश के सबसे बडे सौर ऊर्जा आधारित सामुदायिक स्वच्छ जल संयंत्र की पहल

बाड़मेर, 12 अगस्त। देश मंे पहली मर्तबा वृहद स्तर पर सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले आरओ प्लांट की शुरूआत बाड़मेर जिले से होगी। इसके लिए सेवनियाला गांव मंे सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला प्लांट फॉन्ट्स वाटर के तकनीकी सहयोग से स्थापित किया गया है।

इसके तहत पहली बार इस सौर ऊर्जा आधारित संयंत्र में पांच किलोवाट विद्युत उत्पादन होगा। इसको उसे बैटरी में संचयित किया जाएगा। इसके उपरांत यह विद्युत ऊर्जा संयंत्र के संचालन के लिए 8 से 10 घंटे के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। इससे निकलने वाले पानी को स्थानीय ग्रामीणांे को 25 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। बाड़मेर जिले मंे स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और केयर्न इंडिया के बीच हुए सहमति पत्र के बाद आरओ प्लांटस की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

सौर ऊर्जा आधारित प्रोजेक्ट की बदौलत सेवनिवाला गांव वैकल्पिक ऊर्जा आधारित सामुदायिक परियोजना के मामले में दुनिया भर में सुर्खियांे पर है। केयर्न इंडिया के सीएसआर हेड मनोज अग्रवाल के मुताबिक इसके जरिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के द्वारा स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न चुनौतियों में सुधार लाने में मदद मिलेगी। सामुदायिक विकास के दीर्घकालिक उपायों को काम में लेने का यह एक अभिनव उदाहरण है, जहां पर्यावरण मित्र तरीकों से जरूरतमंद समुदाय को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार से हुए अनुबंध के तहत बाड़मेर जिले में 331 स्वच्छ जल संयंत्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इन संयंत्रों की क्षमता एक हजार से तीन हजार लीटर जल प्रति घंटा शुद्ध करने की क्षमता है। इन्हें अगले तीन वर्षों में स्थापित किया जाएगा और इनसे 800 गांवों में रहने वाली दस लाख से अधिक की अनुमानित जनसंख्या को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। पूर्ण होने पर यह देश की सबसे बड़ी सीएसआर सामुदायिक पेयजल परियोजना होगी। बाड़मेर में प्रचुर मात्रा में सूरज की रोशनी की उपलब्धता साल भर रहती है। ऊर्जा के इस अक्षय स्रोत के उपयोग को अधिकतम करने के लिए, केयर्न इंडिया और फॉन्ट्स वाटर मिल कर सौर ऊर्जा आधारित जल शोधन संयंत्रों का संचालन करेंगे।

जैसलमेर,श्रद्धालुओं को मिले बेहतर व्यवस्थाएं



जैसलमेर,श्रद्धालुओं को मिले बेहतर व्यवस्थाएं

रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए अधिकारियों को निर्देश, इस बार भादवा मेले में 19 अगस्त से ही संपूर्ण विभागीय सेवाए करदें प्रारंभ-जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला 3 सितम्बर से होगा प्रारंभ

कलक्टर-एसपी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि रहे मौजूद


जैसलमेर, 12 अगस्त। जैसलमेर जिले में आगामी 03 सितंबर से प्रारंभ हो रहे 632 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले की व्यवस्थाओं व पूर्व तैयारियों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी ने रामदेवरा के ग्रामपंचायत सभागार में शुक्रवार को कलक्टर मातादीन शर्मा, जोधपुर जिला कलक्टर विष्णुचरण मलिक ,जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, एसपी गौरव यादव , सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मेले से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपनिदेषक स्थानीय निकाय जोधपुर हरिसिंह राठौड़ ,सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी ,मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ,विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी के साथ ही अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थेै।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था चाक-चैबंद रहे तथा श्रद्धालुओं को बेहतरीन माहौल उपलब्ध हो और उन्हें यहां आकर अच्छा महसूस हो, इसके लिए जरूरी है कि मेले से जुड़े सभी अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति आपसी समन्वय के साथ मिल-जुलकर काम करें। उन्होंने कहा कि मेले में जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के साथ-साथ ग्राम पंचायत व मेला समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सभी सकारात्मक सोच व निष्ठा के साथ काम करते हुए मेले की व्यवस्थाओं को अंजाम दें।

संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी कि इस बार बाबा रामदेव जी के मेले के दौरान आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करावें इसके लिए पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारीगण के साथ ही मेला समिति संपूर्ण व्यवस्थाएॅ समय रहते अभी से ही चाक-चैबन्द करदें। उन्होंने निर्देष दिए कि मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारीगण इस बार अगामी 19 अगस्त शुक्रवार से ही अपनी-अपनी सेवाएं प्रारंम्भ करना सुनिष्चित करावें। उन्होंने बैठक में मंदिर समिति को निर्देष दिए कि वे मंदिर परिसर और बाहर महत्वपूर्ण सी.सी.टीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था कर दें।

उन्होंने पुलिस, परिवहन व रोडवेज अधिकारियों से कहा कि वे मेले के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव इंतजाम करें तथा रिफ्लेक्टर आदि के लिए लोगों को जागरुक करें। उन्होंने सानिवि अधिकारी से कहा कि सड़क के दोनों तरफ पैदल यात्रियों के लिए बम्र्स सही कर दिए जाएं ताकि जातरु सड़क पर पैदल नहीं चलें और हादसों से बचा जा सके। उन्हांेने निर्देष दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरुप पैदलयात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेक निर्माण का कार्य तत्काल पूरा करवा दें।

उन्होंने डिस्काॅम एसई से कहा कि पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए तथा बिजली के तार खुले व ढीले नहीं रहने चाहिए। मेला स्थल व यात्रा मार्ग में अंधेरा नहीं रहे। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान समुचित संख्या में बसें लगाएं तथा यात्रियों को सुरक्षित सफर कराएं। समयपूर्वक आवश्यकता के मुताबिक अतिरिक्त बसें शुरू करवा दें। उन्होंने पुलिस व परिवहन अधिकारियों से कहा कि रोडवेज व प्राइवेट बसें अपनी नियत स्थानों पर ही रूकें, इसकी भी सुनिश्चितता की जानी चाहिए। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान जिन यात्रियों की जेब कट जाती है या रुपए आदि चोरी हो जाते हैं, उन्हें निगम की ओर से निःशुल्क यात्रा कराई जाती है ताकि वे अपने घर वापस लौट सकें। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई की बढिया व्यवस्था होनी चाहिए। धर्मशाला संचालकों व दुकानदारों को भी पाबंद करें कि वे किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाएं व कचरे का समुचित निस्तारण करें। उन्होने कहा कि रामसरोवर की व्यवस्थाएं भी समुचित होनी चाहिए तथा वहां लगातार अनाउंसमेंट होना चाहिए। महिलाओं के स्नान की पृथक से व्यवस्था रहनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने पेयजल, पशुपालन, आबकारी अधिकारियांे को भी समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि गोताखोरों की समुचित व्यवस्था मेले के दौरान रहनी चाहिए तथा सरकारी गोताखोरों के साथ-साथ प्राइवेट गोताखोरों के नंबर भी अधिकारी अपने पास रखें ताकि जरूरत के वक्त उनकी सहायता ली जा सके। उन्होने मेले के दौरान यात्रियों की पेयजल सुविधा के लिए आर.ओ.प्लान्ट से पीने के स्वच्छ जल की चोबीसों घंटे व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

उन्होेंने कहा कि गांव में दुकानदारों सहित विभिन्न लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं और रास्तों को समुचित चैड़ाई दें ताकि मेले के दौरान यात्रियों की वापसी के लिए भी मार्ग रह सके। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान ठेले किसी प्रकार नहीं रहने चाहिए। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मेले के दौरान चिकित्सकों व दवाओं की समुचित उपलब्धता रखें तथा मेला स्थल के साथ-साथ सभी मार्गों पर समुचित एंबुलैंस तैनात रहनी चाहिए। मौसमी बीमारियों से बचाव के समुचित इंतजाम करें तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के लिए नमूने लेकर कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल राहत मिले, इसके लिए चिकित्साकर्मियों की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए।

जिला कलक्टर जोधपुर विष्णु चरण मलिक ने मेले के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि रामदेवरा आने वाले श्रृद्धालुओं को आतिथ्य स्वीकार देते हुए उन्हें अच्छी व्यवस्थाएं और सुविधाए प्रदान करावें एवं मेले के दौरान जो भी स्वयंसेवी काम करने यहां आती है उनका इस बार पूरा-पूरा सहयोग लेवें।

जिला कलक्टर जैसलमेर मातादीन शर्मा ने मेले के दौरान की गई व्यवस्थाओं की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुउ कहा कि इस बार 19 अगस्त से ही मेला व्यवस्थाओं के लिए सभी प्रषासनिक व्यवस्थाए प्रदान कर दी जाएगी। उन्होने विष्वास दिलाया कि इस बार बेहतर सेवाए प्रदान कर यहां आने वाले मेलार्थियों को सुगमतापूर्वक दर्षन सुलभ कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बैठक में ग्रामपंचायत रामदेवरा को निर्देष प्रदान किए कि वे मेले में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान दे एवं पार्किग के समस्त प्रबंध बेहतरीन ढंग से सुव्यवस्थित करने को कहा। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामपंचायत के वाषिंदों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मेला व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के प्रति पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मेला व्यवस्थाओं से सम्बद्ध पदाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उन्हें सौंपे गए कार्यो को समय पर सुसम्पादित करावें।

जोधपुर के पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार मेले में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जोधपुर से रामदेवरा आने वाले पैदल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हैण्ड रिफ्लैक्टर बैल्ट की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं ट्रेक्टर , जुगाड़ तथा साईकिल वालों को भी रिफ्लैक्टर स्टीक लगाई जाएगी। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था सुचारु बनाए रखने पर विषेष बल दिया।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मेले के दौरान बैहतरीन ढंग से कानून व्यवस्था कायम किए जाने को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा । वहीं यातायात एवं पर्किग स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता एवं कड़े प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण मेला क्षे.त्र में हर घटना कर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा पूरी चैकसी बरती जाएगी। उन्होंने संदिग्ध लोगों ,जेबकतरों व भिखारियों के साथ-साथ होटल-ढाबों द्वारा जातरुओं को परेशान करने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अभी से ही मोबाइल टीमें लगा दी गई हैं।

मेलाधिकारी रामदेवरा मेला तथा एसडीएम पोकरण काषीराम चैहान ने इस नवाचार के रुप में मेले के अवसर पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कीं तथा बीडीओ पं.स. सांकड़ा पोकरण टीकमाराम चैधरी नेे बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा इस बार तीन जौन के स्थान पर छह जौन में मेले में समुचित ढंग से सफाई व्यवस्था जीम दी जाएगी। प्रत्येक जौन के अन्तर्गत 50-50 सफाई कार्मिकगण लगाए जाने की उचित व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में उप अधीक्षक पुलिस पोकरण नानकसिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला के दौरान किए गए प्रबंधों पर प्रकाष डाला। पोकरण नगरपालिका के अध्यक्ष आनंदीलाल गुच्चीया ने केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए वैकल्पिक रास्ते की समुचित व्यवस्था करने की आवष्कता प्रतिपादित की। समाजसेवी नारायणसिंह तंवर रामदेवरा , उपसरपंच चुतरसिंह तंवर ने भी मेले के बेहतरीन ढंग से संचालन के बारे में सभी व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक सुझाव पेष किए। बैठक में मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों नेे अब तक की गई व्यवस्थाओं पर बिन्दुवार चर्चा की। बैठक में कई विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व मेले से जुड़े लोग मौजूद थे।

संभागीय आयुक्त श्री लाहौटी ने बैठक के बाद मेला परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं व जायजा लिया तथा मंदिर में जाकर बाबा रामसा पीर की समाधि का दर्शन कर धोक लगाई। मंदिर सेवा समिति की ओर से बाबा के पूजारी कमल छंगाणी ने उन्हें माल पहनाई तथा बाबा रामसा पीर की तस्वीर भेंट की गई। यह मेला आगामी 13 सितम्बर भादवासुदी एकादषी तक चलेगा

सफलता की कहानी झालावाड़ राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से मिली रोजगार की राह



सफलता की कहानी

झालावाड़ राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से मिली रोजगार की राह


राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जिला कार्यालय झालावाड़ द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के माध्यम से रजनी राठौर तथा बसंत कुमार को मिली रोजगार की राह।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम अधिकृत प्रशिक्षण प्रदाता संस्था भंवरलाल नाहटा स्मृति संस्थान झालावाड़ द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् दो युवाओं को क्रमशः रजनी राठौर एवं बसंत कुमार निवासी झालावाड़ को मुद्रा योजना से जोड़कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ कराया गया।

इस संबंध में रजनी राठौर ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूँ। मेरे परिवार की आय काफी कम है तंगी के कारण मैं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के पश्चात् रोजगार करना चाहती थी, मैने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास द्वारा संचालित कोर्स व उसके पश्चात रोजगार के बारे में सुना तो मैंने कौशल विकास केन्द्र पर कोर्स की जानकारी प्राप्त की और अकाउन्टिग कोर्स में प्रवेश लिया। जिसमें हाथ से अकाउन्टिंग कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग, पर्सनेलेटी डेवलेपमेंट के साथ कम्प्यूटर बेसिक कोर्स, हिन्दी-अंग्रेजी टाईप भी सीखा। इस कोर्स को करने के बाद मैने अकाउन्टिंग के साथ काउन्सलर का कार्य भी किया। इसके पश्चात मुझे मुद्राकोष योजना से 40 हजार रुपये के लोन की सहायता ली। इस राशि से मैने स्वयं का ब्युटी पार्लर का कार्य प्रारम्भ किया है और इससे मेरे परिवार की आय लगभग 6000 रुपये बढी।

इसी प्रकार झालावाड़ निवासी बसंत कुमार ने बताया कि मैं एक गरीब बीपीएल परिवार से हूँ और ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के पश्चात् रोजगार मेले के माध्यम से मैने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र के बारे में जाना और कौशल विकास केन्द्र पर कोर्स की जानकारी प्राप्त की और अकाउन्टिंग कोर्स में प्रवेश लिया। जिसमें अकाउन्टिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग टेली, पर्सनेलेटी डेवलेपमेन्ट इन्टरव्यू की जानकारी के साथ कम्प्यूटर बेसिक कोर्स, हिन्दी-अंग्रेजी टाईप व इन्टरनेट भी सिखाया गया इस कोर्स को करने के बाद मुद्रा योजना की सहायता से 50,000 रुपये का लोन लेकर स्वयं का जनमित्र एवं ऑनलाईन जॉब वर्क का कार्य प्रारंभ किया। इससे मेरे परिवार की आय में 7500 रुपये की बढोत्तरी हुई। मुद्रा योजना से मिली सहायता एवं रोजगार की राह के लिये रजनी राठौर तथा बसंत कुमार ने राज्य सरकार एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविक विकास निगम का आभार व्यक्त किया।

---00---

झालावाड़ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप



झालावाड़ हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को दिया अंतिम रूप


झालावाड़ 12 अगस्त। आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत रूप से हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने आज मिनी सचिवालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाये जाने के निर्देश दिये।

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड झालावाड़ में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, परेड का निरीक्षण, पुलिस एनसीसी, स्काउट, गाईड्स एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट, राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ठ कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र, छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, स्काउट्स गाईड्स का प्रदर्शन, बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रदर्शन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 8 बजे जिला कलक्टर निवास पर तथा प्रातः 8.15 बजे मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण होगा।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भवानी नाट्यशाला में स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुकूल सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक राय सिंह मोजावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, पीटीआई अलीम बेग सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 13 अगस्त को

झालावाड़ 12 अगस्त। झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में 13 अगस्त को दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय सभाभवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक प्रातः 11 बजे के स्थान पर दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय सभाभवन कलेक्ट्रेट में आयोजित की जायेगी।

---00---

फसलों में पीला मोजेक रोग व सेमीलूपर कीट की रोकथाम के उपाय

झालावाड 10 अगस्त। वर्तमान में जिले में कहीं-कहीं स्थानों पर सोयाबिन व उड़द की फसलों में पीला मोजेक रोग का आंशिक प्रकोप नजर आ रहा है। निरन्तर मौसम में आर्द्रता, ठंडक व उमस को देखते हुए इस रोग की सघनता व तीव्र गति से फैलने की आशंका है, जो सोयाबिन की फसल रोगग्रस्त उड़द की फसल के आसपास है उनमें यह रोग जल्दी फैल सकता है। क्योंकि यह एक वायरस जनित रोग है। यह रोग मूंगबीन यैलो मोजेक विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है तथा सफेद मक्खी कीट तथा अन्य रस चूसक कीट इस वायरस (विषाणु) के वाहक का कार्य करते हुए रोग को फसल पर फैलाती है।

इन रोगों से पौधे की बढ़वार कम होती है उनका नरमपन का होना, बदशक्ल होना, ऐंठ जाना, सिकुड़ जाना इत्यादि लक्षण है। कभी-कभी पत्तियां भी खुरदरी हो जाती है, मोटापन लिए गहरा हरा रंग धारण कर लेती है और सलवट पड़ जाती है। रोग के लक्षण प्रारम्भ में फसल पर कुछ ही पौधें पर प्रकट होते हैं और घीरे-धीरे बढ़कर भयंकर रूप धारण कर लेते हैं। रोगग्रस्त फसल में शुरू में खेत में कहीं-कहीं स्थानों पर कुछ पौधों में चितकबरे गहरे हरे पीले धब्बे दिखाई देते हैं और एक दो दिन बाद में सम्पूर्ण पौधे ऊपर से हरिमाहीन अर्थात बिल्कुल पीले हो जाते हैं और सम्पूर्ण खेत में फैल जाते हैं तथा शनैः शनैः आसपास की फसल में भी शुरू हो जाते हैं। उड़द व मुंग की फसल इस रोग के प्रति अति संवेदनशील है और वर्तमान मौसम इस रोग के प्रति अत्याधिक अनुकूल होने पर इस रोग की आशंका अधिक है।

रोकथाम हेतु यदि खेत में कुछ ही पौधे रोगग्रसित हो तो उन्हें उखाड़कर जलाना चाहिए। यह रोग कीट द्वारा एक पौधे से दूसरे पौधे पर और एक खेत से दूसरे में फैलाए जाते हैं। इसलिए इनकी रोकथाम रोग फैलाने वाले छोटे छोटे कीटों को मारकर की जाती है। रोग आते ही फसल पर बिना विलम्ब किए तुरन्त डाइमिथोएट एवं मेटासिस्टोक्स 500-600 मि.ली. दवा या थायोमेथोक्साम 100 ग्राम दवा को 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आवश्यकतानुसार 15 दिन बाद पुनः दोहरावें। फसल पर कीटनाशी घोल की बराबर व समुचित मात्रा हेतु 1 हैक्टेयर में 500 से 600 लीटर पानी के घोल का अवश्य छिड़काव करें। घोल में स्टिकर या टीपोल ए.जी. मिलाकर छिड़काव करना अधिक लाभदायक है।

आजकल सोयाबिन एवं अन्य सब्जियांें जैसे चवलां, टमाटर, मिर्च, बैंगन आदि की फसलों में कुछ स्थानों पर सेमीलूपर कीट की इल्लियां का प्रकोप भी देखा जा रहा है। ये इल्लियां गहरे भूरे रंग की व शरीर के ऊपरी भाग पर लम्बवत्धारी होती है तथा कीट को ऊपर उठाकर अर्थात् अर्द्धलूप बनाती हुई चलती है। पत्तियों को कूतर कर छलनी बना देती है। इस कीट की इल्ली का अग्र भाग पतला और पिछला भाग मोटा होता है जो अर्द्धकुण्डलीय बनाकर चलती है। अधिक प्रकोप की स्थिति में इस कीट की इल्लियों द्वारा कली, फूल एवं फली को खा जाने तथा खेत में नमी कम होने से फसल में बांझपन भी आ जाता है। इसकी रोकथाम हेतु ट्राईजोफॉस 40 ई.सी. 800 मिलीलीटर प्रति हैक्टेयर या क्यूनॉलफॉस 25 ई.सी. 1.5 लीटर या क्लोरोपाइरोफॉस 20 ई.सी. का 1 लीटर प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आवश्यकता होने पर 15 दिन बाद पुनः छिड़काव करें।

झालावाड़ जिला प्रषासन ने बनाई एक अनूठी ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’



झालावाड़ रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहना को शौचालय का उपहार

झालावाड़ जिला प्रषासन ने बनाई एक अनूठी ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’

झालावाड़ 12 अगस्त। रक्षा बन्धन के पवित्र त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई अपनी बहिन को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्र त्यौहार की खुशियों को ओर बढ़ा देते हैं, लेकिन इस बार झालावाड़ जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया है, जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्र त्यौहार पर भाई अपनी बहिन के मान सम्मान की रक्षा के लिये शौचालय का उपहार प्रदान कर उसे खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुुमार सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत यह अनूूठी एवं अभिनव पहल ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’ शौचालय उपहार योजना बनाई है। जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहिन के घर पर तथा विवाहित बहिन को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा तथा सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जावेगा।

प्रतियोगिता के तहत 17 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

लाडला बीरा प्रतियोगिता के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नहीं है वे भाई आगामी 17 अगस्त तक संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिन को उपहार दिये जाने का प्रार्थना पत्र मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेंगे तथा ऐसे भाईयों को आगामी 30 अगस्त 2016 तक शौचालय निर्माण करवाना होगा। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 10 से 31 सितम्बर 2016 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात् प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जावेगा।

---00---

जैसलमेर, जिला स्तरीय वन महोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के दोरान अतिथिगणों ने किया वृक्षारोपण



जैसलमेर, जिला स्तरीय वन महोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया

कार्यक्रम के दोरान अतिथिगणों ने किया वृक्षारोपण



जैसलमेर, 12 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शुक्रवार को उपवन संरक्षक,इ.गा.न.प स्टेज द्वितीय जैसलमेर के तत्वावधान में बाड़मेर रोड़ स्थित श्रीमाहेष्वरी हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर परिसर में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य ,नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र ंिसंह भाटी की अध्यक्षता में और संम्भागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर डी.आर.सहारण तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के विषिष्ट अतिथ्य में ’’ जिला स्तरीय वन महोत्सव ’’ का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।

वन महोत्सव के अवसर पर उपवन संरक्षक इ.गा.न.प जैसलमेर श्रीमती सुदीप कौर ,उपवन संरक्षक अनूप के.आर व श्रीमती ख्याति माथुर ,कर्नल एस.पी.एस.संधु 128 वीं बटालियन (ई.टी.एफ) , नाथाराम ,श्री बीएलयादव व पंकज गुप्ता सहायक वन संरक्षक के साथ ही वन विभाग के एंवं अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण व माहेष्वरी समाज के मौजीज लोग मौजूद थे।

जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों व संभागियों द्वारा आठ से दस फुट लम्बे छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री भाटी ने कहा कि वृक्ष हमारे धरती का श्रृं्रगार है इसलिए हमें अधिकाधिक संख्या पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए वनारौपण क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की महत्ता पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए वन विभाग के अधिकारीगण को बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने वन महोत्सव के अवसर पर कहा कि आदिकाल से मानव जंगलों पर निर्भर रहा है। इसलिए हमें वन संरक्षण संवर्द्धन के प्रति सजग एवं सचैष्ठ रहना चाहिए। उन्होंने वृक्षारोपण की आवष्यकता प्रतिपादित की। विषिष्ठ अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर डी.आर.साहरण ने इ.गा.न.प क्षेत्र में विगत वर्ष 1987 की विषम परिस्थितियों व उसके बाद से विभाग द्वारा किए गए वनारोपण कार्यो से नहरी क्षेत्र में आये बदलाव पर विस्तार से प्रकाष डाला व विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल व नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की प्रषंसा की एवं आवष्यकता पडने पर ग्रामीण विकास सहयोग द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आष्वासन दिया व वृक्षारोपण करने पर विषेष बल दिया। उप वन संरक्षक इ.गा.न.प श्रीमती सुदीप कौर ने वन महोत्सव की महत्ता एवं इ.गा.न.प के क्षेत्र में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की पर विस्तृत प्रकाष डाला वनारौपण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपवन सरक्षक अनूप के.आर व श्रीमती ख्याति माथुर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रिया कलापों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अन्त मंे श्री रावतमल जेठा ने माहेष्वरी हाॅस्पिटल द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यो पर विस्तार से प्रकाष डाला।

जैसलमेर कृषि उद्द्यमियो को पुरस्कृत करने के आवेदन मांगे

 जैसलमेर कृषि उद्द्यमियो को पुरस्कृत करने के आवेदन मांगे 


जैसलमेर अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य जिला तथा पंचायत समिति स्तरीय के लिये चयन कर पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है। राज्य जिला तथा पंचायत समिति स्तरीय प्रत्येक पुरस्कार में क्रमषः 50,000, 25,000 एवं 10,000 रूपये तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इस हेतु राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति से दो कृषकों का चयन किया जाकर इन्हीं कृषकों में से 2 जिला स्तर एवं समस्त जिलों से प्राप्त जिला स्तरीय कृषकों में से 2 राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु चयनित किये जायेंगे। जिन कृषकों को पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत किसी भी स्तर के (पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर) पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जा चुका है, वह कृषक वर्ष 2016-17 के पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगें।
अतः पुरस्कार हेतु कृषक स्वंय एवं निर्वाचित  जन प्रतिनिधिगण / संस्था / सम्बद्ध विभागों आदि से अनुरोध है कि जिले में प्रगतिषील कृषक कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि में नवाचारी कृषक जिसे आप उक्त सम्मान के योग्य समझते है, तो कृपया कृषक का नाम पता नवाचार कार्यों के विवरण की समस्त जानकारीयां देते हुए दिनांक 15.09.2016 तक उपनिदेषक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेषक आत्मा, रामगढ़ रोड़ जिला- जैसलमेर को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है अतः प्रचार-प्रसार कर वांछित कार्यवाही सुनिष्चिित करावें।

झालावाड मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर खानपुर में 17 अगस्त को



झालावाड मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर खानपुर में 17 अगस्त को


झालावाड 12 अगस्त। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 17 अगस्त को राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल खानपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें युवाओं को निजी क्षै़त्र में रोजगार एंव रोजगारपरक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होगें। इस शिविर में मुद्रा ऋण योजना हेतु विशेष काउन्टर लगाया जावेगा एवं पात्र आशार्थियों को मुद्रा ऋण योजना से लाभान्वित किया जावेगा।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सिक्युरिटी थीम आधारित इस मेले में युवाओं को पिकअप मेन, गार्ड और चौकीदार के रूप में रोजगार प्रदान करने के लिए जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव, सहित राजस्थान की विभिन्न सिक्युरिटी सर्विसेज़ इकाईयां इसमें शामिल होंगी। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी, मंगलम सीमेन्ट लि0 मोड़क एवं अन्य मिलों द्वारा कुशल एंव अकुशल श्रमिकों की भर्ती की जाएगी। नवभारत फर्टीलाईजर्स जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव्ज व फसर््ट एजूकेशन फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा होटल सर्विसेज के लिए चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं एस.बी.आई लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी शाखा झालावाड़ एवं अन्य बीमा कम्पनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए चयन करेंगे।

इस शिविर में रोजगार हेतु कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन करेंगे ।

उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के आवेदन पत्र रोजगार शिविर में भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । उद्योग विभाग द्वारा उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा । इस शिविर में राज्य की विभिन्न औद्योगिक ईकाईयां कर्मचारियों की मौके पर भर्ती करेंगी तथा इन्श्योरेंस कम्पनियां एवं बैंक आदि के प्रतिनिधि अभिकर्ताओं की भर्ती करेंगे।

जालोर 2 विकास अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी



जालोर 2 विकास अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी
जालोर 12 अगस्त - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने 9 अगस्त को जिले के समस्त एडोप्टर्स के लिए आयोजित हुए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने पर 2 विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि प्रशाासनिक सुधार विभाग के निर्देशानुसार 9 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के समस्त एडोप्टर्स के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से सम्बन्धित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें अनुपस्थित रहने पर राजकीय कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उच्चाधिकारियो के निर्देशों की अवहेलना समझते हुए आहोर विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित व चितलवाना विकास अधिकारी हरफूलसिंह चैधरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया हैं ।

---000---

राष्ट्रीय समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य
जालोर 12 अगस्त - स्वाधीनता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में सभी राजकीय कार्यालयों के भवनों पर अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में सम्बन्धित क्षेत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जायेगा। सभी राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के भवनो पर प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा वही जिला कलेक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे, जिला कलेक्टर कार्यालय में 8.30 बजे तथा स्टेडियम मैदान में प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे जिनकी उपस्थिति मुख्य द्वार पर सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होनें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने पदस्थापित स्थान पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

----000---

स्वतन्त्राता दिवस समारोह में अनाधिकृत व्यक्ति नही कर पायेगे फोटो या वीडियोग्राफी
जालोर 12 अगस्त - जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वतन्त्राता दिवस के मुख्य समारोह में अनाधिकृत व्यक्ति कैमरे या मोबाईल से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नही कर सकेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि स्वतन्त्राता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम में प्रातः आयोजित किया जायेगा जिसमें जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जालोर नगर परिषद द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति द्वारा कैमरे या मोबाईल से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नही की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रिन्ट मीडिया एव इलेक्ट्रोनिक मीडिया के फोटोग्राफर व कैमरामेन अपने संस्थान द्वारा जारी कार्ड समारोह के दौरान लगाये रखेगें। कार्डधारकों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटोग्राफी या वीडियोंग्राफी नही करने दी जायेगी।

----000----

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रावृति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
जालोर 12 अगस्त - अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावृत्ति योजनाओं मे आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं ।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाजी खान मेहर ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित छात्रावृति योजनाओं में आवेदन करने वाले समस्त पात्रा विद्यार्थियों का आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं। यदि किसी विद्यार्थी नेे आधार कार्ड नहीं बनाया हैं तो वह सम्बन्धित विद्यालय के संस्था प्रधान से सम्पर्क कर आधार कार्ड बनवाकर ही अल्पसंख्यक छात्रावृति के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकेगें।

प्रोग्राम अधिकारी विक्रम अली सैयद ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रा-छात्राओं को वर्ष 2016-17 की छात्रावृत्ति के लिए आवेदन किया जाना हैं जिसमें आधार कार्ड संख्या का अंकन अनिवार्य हैं अर्थात् अल्पसंख्यक छात्रावृति की पात्राता के लिए आधार कार्ड आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि डी.बी.टी. योजना के तहत छात्रावृति का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता का बैंक खाता भी आधार कार्ड से लिंकेज होना चाहिए। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जालोर से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं।

---000---

निर्धारित दिवसों में ग्राम सभाओं का आयोजन करवाने के निर्देश
जालोर 12 अगस्त - मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समस्त विकास अधिकारियों को 15 अगस्त या उसके पश्चात् निर्धारित 15 दिवसों के भीतर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओ के आयोजन किये जाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के पश्चात् निर्धारित दिवसों में ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाना हैं। उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित दिवसों में ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन करने एवं ग्राम सभाओं में एजेण्डे पर विस्तृत चर्चा करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जहां-जहां आंगनवाडी, सहायिकाओं का चयन होना शेष वहां ग्राम सभाओ मे आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका का चयन किये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही कार्य कर चयन प्रक्रिया पूर्ण करवायी जाये।

, ----000--

पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग के नियंत्राण के लिए अभियान
जालोर 12 अगस्त - पशुपालन विभाग द्वारा जिले में पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग के नियन्त्राण के लिए 16 अगस्त से एफ.एम.डी.सी.पी. अभियान प्रारम्भ किया जायेगा जिसमें गौ वंश एवं भैस वंश के पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले मंे 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक खुरपका-मुंहपका रोग के नियन्त्राण के लिए एफ.एम.डी.सी.पी. अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें गौ वंश एवं भैंस वंश के पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि खुरपका-मुंहपका रोग दो खुर वाले पशुओं में होने वाला छूत का रोग हैं जो कि बडी तीव्र गति से फैलता हैं एवं छोटी उम्र के पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया हैं कि वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केन्द्र पर सम्पर्क कर गौवंश एवं भैसवंश के पशुओं का टीकाकरण कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे।

---000--

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कल

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कल 



बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के विभिन्न पदाधिकारीयों के पहली बार बाड़मेर आगमन पर मेजर दलपत शक्ति संगठन की तरफ से उनका भव्य सम्मान समारोह कल शनिवार को आयोजित किया जायेगा। मैजर दलपत शक्ति संगठन के नगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोढा ने बताया कि रावणा राजपूत समाज के प्रदेष अध्यक्ष भंवरसिंह सोलंकी पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्यामसिंह राठौड़ एंव जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के प्रथम बार बाड़मेर आगमन पर मेजर दलपत शक्ति संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह   पंवार के नेतृत्व में स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास शहीद सर्किल पर सुबह 11 बजे भव्य स्वागत किया जायेगा। सोढा ने संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं इस सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सरीक होने की अपील की है।

बाड़मेर को खुले मंे शौच से मुक्त कराने का संकल्प



बाड़मेर को खुले मंे शौच से मुक्त कराने का संकल्प
बाड़मेर, 12 अगस्त। जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय संदर्भ समूह का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान संभागियांे ने मोमबतियां जलाकर इस अभियान मंे सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान मंे आमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता गतिविधियां चलाने के साथ आमजन को स्वच्छता के महत्व बताया जाए। उन्हांेने यह बताया जाए कि घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर उसके उपयोग करने के क्या फायदे है। उन्हांेने कहा कि आम आदमी की सक्रिय भागीदारी से ही बाड़मेर को खुले मंे शौच से मुक्त कराने का सपना साकार हो सकता है। उन्हांेने जिला संदर्भ समूह के संभागियांे से ग्रामीण स्तर पर जाकर इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान किया। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा ने बताया कि ग्राम स्तर पर एक-एक निगरानी दलांे का गठन किया गया है। यह निगरानी समितियां प्रतिदिन खुले मंे शौच जाने वाले लोगांे को इससे होने वाली बीमारियांे एवं महिलाआंे के सम्मान के लिए समुदाय को जागरूक कर ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त करने के लिए प्रेरित करेंगे। समापन समारोह मंे डब्ल्यूएसपी के चेतन अत्रे, रमेश अग्रवाल ने समुदाय को खुले मंे शौच बंद करने के लिए समुदाय स्वचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से प्रेरित करने की आवश्यकता जताई। राणीगांव ग्राम पंचायत मंे भी फील्ड विजिट के दौरान टिंगरिग एवं मोनेटरिंग फालोअप के माध्यम से समुदाय को खुले मंे शौच बंद करने के लिए समुदाय स्वचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि से प्रेरित किया गया। ग्रामीणांे ने भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित करवाएंगे।

बाड़मेर, जरूरतमंदांे की मदद पुनीत कार्यः शर्मा



बाड़मेर, जरूरतमंदांे की मदद पुनीत कार्यः शर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र मंे आयोजित समारोह मंे जरूरतमंद महिलाआंे को सिलाई मशीनें भेंट की।
बाड़मेर, 12 अगस्त। जरूरतमंदों की मदद करना पुनीत कार्य है। इस कार्य को लगातार जारी रखें। यह सिलाई मशीनें महिलाआंे के स्वरोजगार के लिए मददगार साबित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे धारा संस्थान एवं भामाशाहांे के सहयोग से आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान कई मर्तबा ऐसी महिलाएं फरियाद लेकर आती है कि वे स्वरोजगार से जुड़ना चाहती है। लेकिन अपने स्तर पर सिलाई मशीन नहीं खरीद सकती है। ऐसी जरूरतमंद महिलाआंे को भामाशाहांे के सहयोग से सिलाई मशीन उपलब्ध करवाकर सराहनीय कार्य किया गया है। उन्हांेने इस कार्य मंे भामाशाहांे से आगे आने की अपील की। उन्हांेेने कहा कि जिन महिलाआंे को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गर्इ्र है उनको सिलाई कार्य मिलता रहे, इसके लिए भी नियमित रूप से मोनेटंिरंग के साथ लगातार कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। समारोह के दौरान भामाशाह रामसिंह राजपुरोहित, कैलाश मालू, संपतराज, राजेश अमृतलाल खत्री, राकेश बोथरा, गौतम बोथरा के सहयोग से श्रीमती रूकमणी, श्रीमती केसी, श्रीमती समीय बानो, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती चंदूदेवी को सिलाई मशीनें भेंट की गई। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश मेहता, लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया, प्रीतम जैन, संपतराज लूणिया, डा.बंशीधर तातेड़, आदिल भाई, चंदनसिंह भाटी, पुरूषोतम खत्री, ताराचंद जाटोल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

समारोह के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक गोयल ने कहा कि भामाशाह इस कड़ी को लगातार जारी रखे। उन्हांेने कहा कि सिलाई मशीनें मिलने से महिलाआंे को स्वरोजगार मिलने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत होगी। उन्हांेने दानदाताआंे का आभार जताया। धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण इलाकांे मंे कई महिलाएं सिलाई कार्य करना चाहती है। लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मशीन एवं कच्च माल खरीद नहीं पाती है। ऐसे मंे भामाशाह ऐसी जरूरतमंद महिलाआंे का सहयोग करके पुण्य के कार्य मंे भागीदार बन सकते है। महिला मंडल आगोर के आदिल भाई ने इस अभियान मंे सहयोग करने एवं मुमताज फाउंडेशन की ओर से 21 सिलाई मशीनें भेंट करने की घोषणा की। वहीं लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया ने 11 मशीनें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि लायंस क्लब मालाणी इस तरह के कार्य मंे सदैव सकारात्मक भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। सिलाई मशीन प्राप्त करने वाली महिलाआंे ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर स्वरोजगार के लिए सहायता दिलाने की फरियाद की थी।

जैसलमेर,राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सरायनीय सेवाओं के लिए 25 लोंगों को प्रदान किए जाएगें प्रषंसा-पत्र



जैसलमेर,राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सरायनीय सेवाओं के लिए 25 लोंगों को प्रदान किए जाएगें प्रषंसा-पत्र



जैसलमेर, 12 अगस्त। स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व- 15 अगस्त, सोमवार को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई सराहनीय सेवाओं के लिए जिले के 25 व्यक्तियों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

अतिक्ति जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री शर्मा द्वारा बुनकर श्री भाखरराम पुत्र गोरखाराम ग्राम/पोस्ट- चाचा को व प्रतिभावन खिलाडी श्री शहजाद हुसैन, प्रतिभावन खिलाडी श्री नकुल चैधरी को, जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के वरिष्ठ लिपिक श्री गुमानाराम चैहान को, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक के व्याख्यता हिन्दी श्री उगमसिंह को, व चनषेर खां वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. भागू का गांव को उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा प्रतिभावान छात्र/छात्राओं, रा.उ.मा.वि.लवां की छात्रा कुमारी लक्ष्मी, सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक पोकरण के छात्र पृथ्वीराज पालीवाल, मांटेन्सरी बाल निकेतन जैसलमेर की छात्रा सारिका चैहान व गांधी बाल मन्दिर उ.मा जैसलमेर की छात्रा मनीषा भूतडा को जिला स्तरीय वरीयता में प्रथम स्थान अर्जित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य समारोह के अवसर पर इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रावलराम बारबर व मूलाराम मोची को, युवा लोक कलाकार श्री मुस्ताक खां मंगणीयार ग्राम-कोहरा को, स्वीचबोर्ड एटेण्डेंट सहायक अभियंता 132 केवी जीएसएस,आरवीपीएनएल जैसलमेर श्री मनोज कुमार तंवर को, आयुक्त नगर परिषद के भिष्ती श्री हरिष कुमार गर्ग को, भू अभिलेख निरीक्षक सुल्ताना श्री प्रागाराम पंवार तथा श्री नूरमोहम्मद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तहसील कार्यालय को, अधीक्षण अभियंता जल प्रदाय विभाग वृत जैसलमेर के श्री मदनसिंह चैकीदार सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग परियोजना उपखण्ड जैसलमेर को उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रषंसा-पत्र प्रदान किए जाएगें।

इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के छात्र श्री मूलसिंह को, सहायक अभियंता (ग्रामीण) जोधपुर डिस्काॅम में कार्यरत तकनिकी सहायक श्री नखताराम को, अधीक्षण भू वैज्ञानिक खान एवं भू विज्ञान विभाग में कार्यरत सूचना सहायक श्री लोकेन्द्रपाल सिंह को, कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की नर्स प्रथम श्री चैनाराम चाबा को, तथा षिल्पकार श्री प्रभू सोनी को, ग्रामसचिव पूनमनगर श्री लोकेन्द्रसिंह को, सूचना एंव प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री को उनकी सराहनीय सेवाओं व कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बाड़मेर। राशन विक्रेताओं को पोश मशीन के माध्यम से गेहॅू वितरण करने के निर्देश

बाड़मेर। राशन विक्रेताओं को पोश मशीन के माध्यम से गेहॅू वितरण करने के निर्देश 


बाड़मेर। राज्य सरकार व जिला कलक्टर महोदय, बाड़मेर द्वारा दिए गए निर्देषों के क्रम में बाड़मेर जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने जिले के समस्त राशन विक्रेताओं को आदेश जारी करते हुऐ निर्देश दिए कि माह अगस्त 2016 में नेटवर्क उपलब्धता वाले समस्त उचित मूल्य दुकानदार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पोष मषीन के माध्यम से ही गेहॅू का वितरण सुनिष्चित करेंगे। आदेश की अवहेलना पाए जाने पर दुकान निलम्बित/निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।