शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

जैसलमेर, जिला स्तरीय वन महोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के दोरान अतिथिगणों ने किया वृक्षारोपण



जैसलमेर, जिला स्तरीय वन महोत्सव शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाया गया

कार्यक्रम के दोरान अतिथिगणों ने किया वृक्षारोपण



जैसलमेर, 12 अगस्त। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शुक्रवार को उपवन संरक्षक,इ.गा.न.प स्टेज द्वितीय जैसलमेर के तत्वावधान में बाड़मेर रोड़ स्थित श्रीमाहेष्वरी हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर परिसर में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य ,नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ जितेन्द्र ंिसंह भाटी की अध्यक्षता में और संम्भागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर डी.आर.सहारण तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल तथा नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री के विषिष्ट अतिथ्य में ’’ जिला स्तरीय वन महोत्सव ’’ का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।

वन महोत्सव के अवसर पर उपवन संरक्षक इ.गा.न.प जैसलमेर श्रीमती सुदीप कौर ,उपवन संरक्षक अनूप के.आर व श्रीमती ख्याति माथुर ,कर्नल एस.पी.एस.संधु 128 वीं बटालियन (ई.टी.एफ) , नाथाराम ,श्री बीएलयादव व पंकज गुप्ता सहायक वन संरक्षक के साथ ही वन विभाग के एंवं अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण व माहेष्वरी समाज के मौजीज लोग मौजूद थे।

जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों व संभागियों द्वारा आठ से दस फुट लम्बे छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री भाटी ने कहा कि वृक्ष हमारे धरती का श्रृं्रगार है इसलिए हमें अधिकाधिक संख्या पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने वन विभाग द्वारा किए गए वनारौपण क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की महत्ता पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए वन विभाग के अधिकारीगण को बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विकास न्यास जैसलमेर के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी ने वन महोत्सव के अवसर पर कहा कि आदिकाल से मानव जंगलों पर निर्भर रहा है। इसलिए हमें वन संरक्षण संवर्द्धन के प्रति सजग एवं सचैष्ठ रहना चाहिए। उन्होंने वृक्षारोपण की आवष्यकता प्रतिपादित की। विषिष्ठ अतिथि संभागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर डी.आर.साहरण ने इ.गा.न.प क्षेत्र में विगत वर्ष 1987 की विषम परिस्थितियों व उसके बाद से विभाग द्वारा किए गए वनारोपण कार्यो से नहरी क्षेत्र में आये बदलाव पर विस्तार से प्रकाष डाला व विभाग द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल व नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की प्रषंसा की एवं आवष्यकता पडने पर ग्रामीण विकास सहयोग द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आष्वासन दिया व वृक्षारोपण करने पर विषेष बल दिया। उप वन संरक्षक इ.गा.न.प श्रीमती सुदीप कौर ने वन महोत्सव की महत्ता एवं इ.गा.न.प के क्षेत्र में किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यो की पर विस्तृत प्रकाष डाला वनारौपण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपवन सरक्षक अनूप के.आर व श्रीमती ख्याति माथुर ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रिया कलापों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अन्त मंे श्री रावतमल जेठा ने माहेष्वरी हाॅस्पिटल द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यो पर विस्तार से प्रकाष डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें