शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

जैसलमेर कृषि उद्द्यमियो को पुरस्कृत करने के आवेदन मांगे

 जैसलमेर कृषि उद्द्यमियो को पुरस्कृत करने के आवेदन मांगे 


जैसलमेर अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को राज्य जिला तथा पंचायत समिति स्तरीय के लिये चयन कर पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है। राज्य जिला तथा पंचायत समिति स्तरीय प्रत्येक पुरस्कार में क्रमषः 50,000, 25,000 एवं 10,000 रूपये तथा प्रषस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इस हेतु राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति से दो कृषकों का चयन किया जाकर इन्हीं कृषकों में से 2 जिला स्तर एवं समस्त जिलों से प्राप्त जिला स्तरीय कृषकों में से 2 राज्य स्तर के पुरस्कार हेतु चयनित किये जायेंगे। जिन कृषकों को पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत किसी भी स्तर के (पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर) पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जा चुका है, वह कृषक वर्ष 2016-17 के पुरस्कार हेतु पात्र नहीं होंगें।
अतः पुरस्कार हेतु कृषक स्वंय एवं निर्वाचित  जन प्रतिनिधिगण / संस्था / सम्बद्ध विभागों आदि से अनुरोध है कि जिले में प्रगतिषील कृषक कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि में नवाचारी कृषक जिसे आप उक्त सम्मान के योग्य समझते है, तो कृपया कृषक का नाम पता नवाचार कार्यों के विवरण की समस्त जानकारीयां देते हुए दिनांक 15.09.2016 तक उपनिदेषक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेषक आत्मा, रामगढ़ रोड़ जिला- जैसलमेर को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है अतः प्रचार-प्रसार कर वांछित कार्यवाही सुनिष्चिित करावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें