सफलता की कहानी
झालावाड़ राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से मिली रोजगार की राह
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जिला कार्यालय झालावाड़ द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के माध्यम से रजनी राठौर तथा बसंत कुमार को मिली रोजगार की राह।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम अधिकृत प्रशिक्षण प्रदाता संस्था भंवरलाल नाहटा स्मृति संस्थान झालावाड़ द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् दो युवाओं को क्रमशः रजनी राठौर एवं बसंत कुमार निवासी झालावाड़ को मुद्रा योजना से जोड़कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ कराया गया।
इस संबंध में रजनी राठौर ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूँ। मेरे परिवार की आय काफी कम है तंगी के कारण मैं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के पश्चात् रोजगार करना चाहती थी, मैने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास द्वारा संचालित कोर्स व उसके पश्चात रोजगार के बारे में सुना तो मैंने कौशल विकास केन्द्र पर कोर्स की जानकारी प्राप्त की और अकाउन्टिग कोर्स में प्रवेश लिया। जिसमें हाथ से अकाउन्टिंग कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग, पर्सनेलेटी डेवलेपमेंट के साथ कम्प्यूटर बेसिक कोर्स, हिन्दी-अंग्रेजी टाईप भी सीखा। इस कोर्स को करने के बाद मैने अकाउन्टिंग के साथ काउन्सलर का कार्य भी किया। इसके पश्चात मुझे मुद्राकोष योजना से 40 हजार रुपये के लोन की सहायता ली। इस राशि से मैने स्वयं का ब्युटी पार्लर का कार्य प्रारम्भ किया है और इससे मेरे परिवार की आय लगभग 6000 रुपये बढी।
इसी प्रकार झालावाड़ निवासी बसंत कुमार ने बताया कि मैं एक गरीब बीपीएल परिवार से हूँ और ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने के पश्चात् रोजगार मेले के माध्यम से मैने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र के बारे में जाना और कौशल विकास केन्द्र पर कोर्स की जानकारी प्राप्त की और अकाउन्टिंग कोर्स में प्रवेश लिया। जिसमें अकाउन्टिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर पर अकाउन्टिंग टेली, पर्सनेलेटी डेवलेपमेन्ट इन्टरव्यू की जानकारी के साथ कम्प्यूटर बेसिक कोर्स, हिन्दी-अंग्रेजी टाईप व इन्टरनेट भी सिखाया गया इस कोर्स को करने के बाद मुद्रा योजना की सहायता से 50,000 रुपये का लोन लेकर स्वयं का जनमित्र एवं ऑनलाईन जॉब वर्क का कार्य प्रारंभ किया। इससे मेरे परिवार की आय में 7500 रुपये की बढोत्तरी हुई। मुद्रा योजना से मिली सहायता एवं रोजगार की राह के लिये रजनी राठौर तथा बसंत कुमार ने राज्य सरकार एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविक विकास निगम का आभार व्यक्त किया।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें