शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

झालावाड़ जिला प्रषासन ने बनाई एक अनूठी ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’



झालावाड़ रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहना को शौचालय का उपहार

झालावाड़ जिला प्रषासन ने बनाई एक अनूठी ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’

झालावाड़ 12 अगस्त। रक्षा बन्धन के पवित्र त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई अपनी बहिन को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्र त्यौहार की खुशियों को ओर बढ़ा देते हैं, लेकिन इस बार झालावाड़ जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया है, जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्र त्यौहार पर भाई अपनी बहिन के मान सम्मान की रक्षा के लिये शौचालय का उपहार प्रदान कर उसे खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुुमार सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत यह अनूूठी एवं अभिनव पहल ’’लाडला बीरा प्रतियोगिता’’ शौचालय उपहार योजना बनाई है। जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहिन के घर पर तथा विवाहित बहिन को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जावेगा तथा सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जावेगा।

प्रतियोगिता के तहत 17 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

लाडला बीरा प्रतियोगिता के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नहीं है वे भाई आगामी 17 अगस्त तक संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिन को उपहार दिये जाने का प्रार्थना पत्र मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेंगे तथा ऐसे भाईयों को आगामी 30 अगस्त 2016 तक शौचालय निर्माण करवाना होगा। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 10 से 31 सितम्बर 2016 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात् प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जावेगा।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें