जैसलमेर,राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सरायनीय सेवाओं के लिए 25 लोंगों को प्रदान किए जाएगें प्रषंसा-पत्र
जैसलमेर, 12 अगस्त। स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व- 15 अगस्त, सोमवार को स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर मातादीन शर्मा द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई सराहनीय सेवाओं के लिए जिले के 25 व्यक्तियों को प्रषंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
अतिक्ति जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री शर्मा द्वारा बुनकर श्री भाखरराम पुत्र गोरखाराम ग्राम/पोस्ट- चाचा को व प्रतिभावन खिलाडी श्री शहजाद हुसैन, प्रतिभावन खिलाडी श्री नकुल चैधरी को, जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के वरिष्ठ लिपिक श्री गुमानाराम चैहान को, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक के व्याख्यता हिन्दी श्री उगमसिंह को, व चनषेर खां वरिष्ठ अध्यापक रा.उ.मा.वि. भागू का गांव को उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा प्रतिभावान छात्र/छात्राओं, रा.उ.मा.वि.लवां की छात्रा कुमारी लक्ष्मी, सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक पोकरण के छात्र पृथ्वीराज पालीवाल, मांटेन्सरी बाल निकेतन जैसलमेर की छात्रा सारिका चैहान व गांधी बाल मन्दिर उ.मा जैसलमेर की छात्रा मनीषा भूतडा को जिला स्तरीय वरीयता में प्रथम स्थान अर्जित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य समारोह के अवसर पर इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रावलराम बारबर व मूलाराम मोची को, युवा लोक कलाकार श्री मुस्ताक खां मंगणीयार ग्राम-कोहरा को, स्वीचबोर्ड एटेण्डेंट सहायक अभियंता 132 केवी जीएसएस,आरवीपीएनएल जैसलमेर श्री मनोज कुमार तंवर को, आयुक्त नगर परिषद के भिष्ती श्री हरिष कुमार गर्ग को, भू अभिलेख निरीक्षक सुल्ताना श्री प्रागाराम पंवार तथा श्री नूरमोहम्मद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तहसील कार्यालय को, अधीक्षण अभियंता जल प्रदाय विभाग वृत जैसलमेर के श्री मदनसिंह चैकीदार सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग परियोजना उपखण्ड जैसलमेर को उनके द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रषंसा-पत्र प्रदान किए जाएगें।
इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के छात्र श्री मूलसिंह को, सहायक अभियंता (ग्रामीण) जोधपुर डिस्काॅम में कार्यरत तकनिकी सहायक श्री नखताराम को, अधीक्षण भू वैज्ञानिक खान एवं भू विज्ञान विभाग में कार्यरत सूचना सहायक श्री लोकेन्द्रपाल सिंह को, कार्यालय प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की नर्स प्रथम श्री चैनाराम चाबा को, तथा षिल्पकार श्री प्रभू सोनी को, ग्रामसचिव पूनमनगर श्री लोकेन्द्रसिंह को, सूचना एंव प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री को उनकी सराहनीय सेवाओं व कार्यो के लिए सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें