बुधवार, 10 अगस्त 2016

बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक



बीकानेर अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक


राज्य की उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यो व व्याख्याताओं की डीपीसी से पदस्थापन करने के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।


अब माध्यमिक स्कूलों में लगाए जाएंगे 450 प्रधानाध्यापक




माध्यमिक स्कूल में रिक्त प्रधानाध्यापकों के पद शिक्षा निदेशालय द्वारा इसी माह भरने की कवायद चल रही है।







माध्यमिक शिक्षा में निदेशक का कार्य संभाल रहे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक जगदीश चन्द्र पुरोहित ने वर्ष 2016-17 की रिक्तियों के विरुद्ध शेष चयनित एवं आरक्षित सूची के करीब 450 पदोन्नत होने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची जारी कर दी है।







पुरोहित ने बताया कि काउंसलिंग में वरीयता निर्धारण के लिए विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणों सहित जानकारी विभाग की मेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।




काउंसलिंग में इन्हे मिलेगी वरीयता

हर बार की तरह इस बार भी प्रधानाध्यापकों के पदस्थापन में भी प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है । इसमें सबसे पहले 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।







इसके बाद विधवा व परित्यक्ता,असाध्य रोगी, एकल महिला, अन्य महिला, भूतपूर्व सैनिकों व अन्य शेष अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।







वर्ष 2016-17 की डीपीसी में शेष चयनित व आरक्षित सूची के अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के वर्ष 90-91 के वरिष्ठ अध्यापकों के वरिष्ठता क्रमांक 2363 तक तथा एसटी वर्ग में 97-98 के वरिष्ठता क्रमांक 2326 तक के अभ्यर्थियों के माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनने की संभावना है।

बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



बीकानेर बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को


श्रीडूंगरगढ़. दस दिन पहले बस में सवार सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार को हेरोइन और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार करने के मामले की पुलिस जांच में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ।



बीएसएफ के मुखबिरों ने फंसाया था सैन्य छावनी के लेखाकार को



पकड़ा गया लेखाकार बीएसएफ के तीन मुखबिरों की साजिश का शिकार हुआ था। उसे फंसाने के लिए इन मुखबिरों ने बस में उसकी सीट के नीचे विस्फोटक व मादक पदार्थ रखे तथा खुद ही बीएसएफ को सूचना दी।







पुलिस ने षडयंत्रकर्ता तीनों जनों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी तथा पूर्व में गिरफ्तार लेखाकार को रिहा करने की गुहार लगाएगी।







उप अधीक्षक जगदीश प्रसाद बोहरा ने बताया कि इस मामले में जयपुर के रामलयावाला क्षेत्र के सुरेश उर्फ लाल बहादुर, चौमूं हाड़ौता के मनोज सैनी व अजय सैनी को गिरफ्तार किया गया है।







इनमें सुरेश ने पूछताछ में बताया है कि वह बीएसएफ का मुखबिर है। अपने पैतृक गांव झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के कुहाड़वास गांव में कुछ लोगों ने उसकी सम्पति हड़प ली।







इसका मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन वहां भी वह झूठा साबित हो गया। इससे वह गांव के लोगों के साथ रंजिश रखने लगा और इसका बदला लेने के लिए अपने दो दोस्त मनोज व अजय सैनी के साथ मिलकर लेखाकार को फंसाने का षड्यंत्र रचा।




यह था मामला- सैन्य छावनी के लेखा परीक्षक से हेरोइन और विस्फोटक बरामद




तीनों ने ही बस में रखी हेरोइन

उप अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति दस दिन पूर्व चौमूं से मोटरसाइकिल पर बीकानेर आए। सुरेश ने निजी बस में अपने नाम की जयपुर के लिए टिकट बुक करवाई।







उस सीट के नीचे हेरोइन व विस्फोटक सामग्री के पैकेट रख दिए। इन पैकेटों पर जिनसे वह रंजिश रखता था उनके नाम लिखी पर्चियां भी डाल दी। ताकि रंजिश रखने वाले गिरफ्तार कर लिए जाए।







इसके बाद सुरेश, मनोज और अजय बस से नीचे उतर गए। साथ ही बस में हेरोइन के पैकेट व विस्फोटक होने की सूचना बीएसएफ तक पहुंचा दी।







इसी सूचना पर बीएसएफ एवं पुलिस ने मिलकर जयपुर जा रही बस को नेशनल हाइवे पर डूंगरगढ़ के नजदीक रोककर तलाशी ली और सूरतगढ़ सैन्य छावनी के लेखाकार समर्थलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।







आज करेंगे न्यायालय में पेश

गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमाण्ड मांगा जाएगा।







रिमाण्ड मिलने के बाद इनसे गहन पूछताछ की जाएगी। वहीं पूर्व में गिरफ्तार अलवर जिले की राजगढ़ तहसील के गांव चंदूपुरा निवासी समर्थलाल मीणा की रिहाई की अपील पुलिस न्यायालय से करेगी।

डाल्टनगंज।पत्नी के 'कातिल' पति ने कोर्ट पेशी के दौरान BLADE से काट डाला खुद का गला



डाल्टनगंज।पत्नी के 'कातिल' पति ने कोर्ट पेशी के दौरान BLADE से काट डाला खुद का गला


झारखंड के पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में बने कोर्ट हाजत में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कैदी ने आत्महत्या करने के लिए ब्लेड से अपना गला काट लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनन-फानन में कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।




कैदी के पास ब्लेड कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित चैनपुर के बभंडी निवासी कैदी 27 वर्षीय गणेश प्रसाद पत्नी की हत्या के जुर्म में गत 19 फरवरी से केन्द्रीय कारागार में बंद था।




मंगलवार को उसे पेशी के लिए न्यायालय भेजा गया था। कोर्ट हाजत में उसने ब्लेेड से गला काट लिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जेल में गणेश से मिलने उसके परिवार के लोग नहीं आते थे। लगातार मानसिक तनाव झेलने के कारण और अपने परिवार का ध्यान खींचने के लिए उसने यह कदम उठाया है।

बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा



बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा
बाड़मेर : अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा

नगर रागेश्वरी पुलिस व बाड़मेर स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर मंगलवार को गुजरात ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब से भरे टे्रलर के साथ एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर खुडाला के पास नाकाबंदी के दौरान पंजाब की ओर से आ रहे एक टे्रलर ने आगे चल रहे एक टैंकर को टक्कर मार दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब मिली।




इस पर पुलिस ने उसे जब्त कर चालक धमेन्द्र कुमार पुत्र मुकेश कुमार सुनार निवासी टिबी (हनुमानगढ़) को गिरफ्तार किया। टक्कर के दौरान चालक के घायल हो जाने पर पुलिस ने गुड़ामालानी अस्पताल में उसका इलाज करवाया। पुलिस के अनुसार ट्रेलर में 1028 कर्टन अवैध शराब भरी थी। उसे रागेश्वरी थाने में रखवाया गया है।

बाड़मेर.विधायक मेवाराम जैन सहित 58 जनों के खिलाफ मामले दर्ज



बाड़मेर.विधायक मेवाराम जैन सहित 58 जनों के खिलाफ मामले दर्ज
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित 58 जनों के खिलाफ मंगलवार को शहर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हुए। इन दोनों मामलों में वर्ष 1999 से 2004 तक नगरपालिका बाड़मेर में कार्यरत रहे 16 अधिकारी व कर्मचारी आरोपित हैं। इसके अलावा 41 पट्टा लाभार्थी है। इन दोनों मामलों की जांच सीआईडी सीबी करेगी क्योंकि मामलों में वर्तमान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन आरोपित है।

सांसद ने की थी शिकायत

बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने 12 सितम्बर 2015 को मुख्यमंत्री को शिकायत की थी कि वर्तमान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए, नगरपरिषद को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया, इस संबंध में ऑडिट पैरा बना, मामला हाईकोर्ट गया, जिस पर कोर्ट ने लाभार्थियों से राशि वसूल करने को कहा। लेकिन उसकी पालना नहीं हुई। उन्होंने जांच व कार्रवाई की मांग की।

जांच में 139 पट्टे नियमविरुद्ध

दो महीने पहले स्वायत शासन निकाय जयपुर से आई जांच टीम ने वर्ष 1999 से 2004 में विधायक मेवाराम जैन के कार्यकाल में जारी हुई पट्टा पत्रावलियों की जांच की, जिसमें 139 पट्टे नियमविरु द्ध जारी होना पाया गया। जांच टीम की इस रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगरपरिषद आयुक्त श्रवणकुमार विश्नोई ने मंगलवार को शहर कोतवाली थाने में मामले दर्ज करवाए।

पूर्व में मिली थी क्लीनचिट

उक्त पट्टों को लेकर वर्ष 2003 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व शहर कोतवाली थाने में मामले दर्ज हुए थे, जिसमें किसी भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी को दोषी नहीं माना गया। हाईकोर्ट में 2010 में जनहित याचिका दायर हुई, जो खारिज हो गई।

मंगलवार, 9 अगस्त 2016

बाड़मेर जिले के खोखसर तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ की मौत



बाड़मेर जिले के खोखसर तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ की मौत











बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के गिडा थाना क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में गांव के तालाब में डूबने से एक बालिका सहित छ बच्चों की मौत हो गयी।।तालाब से सभी बच्चों के शव निकल लिए।सभी की उम्र छ से आठ साल हैं।


बायतु के गिडा थाना क्षेत्र के खोखसर गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से छ बच्चों की मौत हो गयी।मृतको में एक बालिका भी शामिल हैं।सभी स्कूल के छात्र हैं।घटना की जानकारी मिलने पर तालाब पे पहुंचे ग्रामीणों ने शव बहार निकाले।कल से चल रही बरसात से तालाब में पानी कभरव हो गया था। पुलिस को सुचना मिलने पर गिडा थाना की ओलिस अभी मौके पर आई।।विस्तृत जानकारी आना शेष

जैसलमेर संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी 12 अगस्त को रामदेवरा भादवा मेला 2016 की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक लेगें



जैसलमेर संभागीय आयुक्त श्री लाहोटी 12 अगस्त को रामदेवरा भादवा मेला 2016 की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक लेगें

जैसलमेर, 9 अगस्त। संभागीय आयुक्त जोधपुर श्री रतन लाहोटी की अध्यक्षता में रामदेवरा भादवा मेला 2016 के सफल आयोजन से संबधित अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं आदि के संबंध में बैठक 12 अगस्त,षुक्रवार को दोपहर 2ः30 बजे ग्राम पंचायत रामदेवरा के सभागार में रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने मेला व्यवस्थाआंे से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे 9 जुलाई को जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं के संबंध में हुई बैठक में दिए गए निर्देषों की पालना रिपोर्ट सहित बैठक में अनिवार्य रुप से निर्धारित समय पर उपस्थित होवें।

----000----

आयुक्त विषेष योग्य जन श्री पुरोहित 10 अगस्त को जैसलमेर में विषेष योग्य जनों की करेगें जन सुनवाई

जैसलमेर, 9 अगस्त। श्री धन्नाराम पुरोहित आयुक्त विषेष योग्य जन 10 अगस्त,बुधवार को प्रातः 11ः15 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में विषेष योग्य जनों की समस्याआंे का निवारण एवं जन सुनवाई करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया कि विषेष योग्य जन आयुक्त श्री पुरोहित जन सुनवाई के दौरान विषेष योग्य जन के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से भी समीक्षा करेगें। उन्होंने संबंधित जिला अधिकारियों एवं संस्थाओं को निर्देषित किया है कि वे विषेष योग्यजनों से संबंधित विभाग की योजनाओं एवं प्रगति के साथ निर्धारित समय पर आवष्यक रुप से बैठक में उपस्थित होवें।

----000----

जिला कलक्टर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस समारोह

की व्यवस्थाओं के संबंध में पूनम स्टेडियम का किया निरीक्षण,

14 अगस्त तक सभी व्यवस्थाएं संपादित करने के दिए निर्देष

जैसलमेर , 9 अगस्त/ जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सोमवार, 15 अगस्त प्रात 9ः05 बजे रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मंगलवार को पूनम स्टेडियम का भ्रमण कर जिला स्तरीय समारोह के संबध में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी व्यवस्थाएं 14 अगस्त दोपहर तक संपादित कर दें।

जिला कलक्टर शर्मा ने समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली वहीं बैठक व्यवस्था को सुचारु रुप से समय पर करने के निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे स्टेडियम की पूरी सफाई करवा दें वहीं मार्च पास्ट के ट्रेक को रोलर घुमाकर सही कराने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को 14 अगस्त तक अन्तिम रुप प्रदान करने के निर्देष दिए। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ एवं उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु को व्यवस्थाओं की प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्टेडियम के मुख्य पवेलियन की रंगाई पोताई कराने के निर्देष दिए व शौचालयों की सफाई कराने के भी निर्देष दिए।

उन्होंने जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं गरिमा के अनुरुप करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को गम्भीरता के साथ समय पर कराने पर विषेष जोर दिया एवं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने आमजन के प्रवेष द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देष दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बारठ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह,उपखंड अधिकारी श्री वासु,आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी,तहसीलदार पुखराज भार्गव,जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर भी उपस्थित थें।

----000----

एनएसएस,एनसीसी पर केन्द्रित थीम आधारित ड्राइव का आयोजन संबंधी गतिविधियां करने के निर्देष

जैसलमेर , 9 अगस्त/ जिला कलक्टर मातादीन षर्मा आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे 15 अगस्त तक चल रहें थीम आधारित स्वच्छता ड्राइव के लिए उनके क्षेत्र में गतिविधियां संपादित करावें जिसमें नवयुवक स्वयं सेवकों द्वारा आमजन एवं मलिक बस्ती के लोंगों को सुरक्षित स्वच्छता आदतों और घरेलू ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन के लिए प्रेरित करावें नवयुवक समूह को स्वच्छता की शपथ दिलावें एवं शहर के विभिन्न स्थानो पर स्वच्छता अभियान की गतिविधियों आयोजित करावें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान की जाने वाले कार्यक्रमों की प्रगति,न्यूज कटिंग व फोटोग्राफ से निदेषालय को अवगत कराते हुए भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिषन पोर्टल ूूूण्ेूंबीीइींजंनतइंदण्हवअण्पद तथा ेूंबीीइींजंनतइंदण्उलहवअण्पद पर भी अपलोड कराने के निर्देष दिए वहीं इस कार्य को प्रभावी बनाने के लिए स्थानीय मीडिया का भी अधिक से अधिक उपयोग लेने को कहा।

----000----

वर्षा जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के लिए ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की बैठको में एएनएम व आषाओं द्वारा बनाई जायेगी कार्ययोजना

जैसलमेर , 9 अगस्त/ डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ क्षैत्र में ग्राम स्तर पर माह अगस्त 2016 में आयोजित होने वाली ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता,पेयजल एवं पोषण समिति की में होने वाली बैठको में एएनएम व आषाओं को वर्षा जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के लिए निर्देषित किया गया है।

उन्होने बताया कि आयोजित बैठकों में स्वास्थ्य जाॅच व स्वच्छता के लिए की गई तैयारियों व जरूरत वाले उपकरणों-दवाईयों आदि की जानकारी आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जावें । डीटीटी, एम.एल.ओं., क्लोरीन गोलियाॅ, गम्बूसिया मछलियों की उपलब्धता व आवश्यकता से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की जाकर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देषित किया गया है।

-----00000----

5 लीटर देशी धी योजना के संबंध में एएनएम, आषाओं से संवाद कार्यक्रम 10 अगस्त को

जैसलमेर , 9 अगस्त 2016/ डाॅ. एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) ने बताया कि 15 अगस्त 2016 से 5 लीटर देशी धी योजना में किये जा रहे आंषिक परिवर्तनों के बारे में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व आषाओं को जानकारी प्रदान करने के संबंध में 10 अगस्त, बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एएनएम,आषा संवाद का आयोजन निदेषक (आरसीएच) की अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सूचना एवं प्रौधोगिकी तकनीक की विडियो काॅन्फेसिंग सुविधा के माध्यम से ब्लाॅक स्तर तक सीधा संवाद किया जायेगा। डाॅ. सोनी ने जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व आषाओं को अपने क्षैत्र की पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्रों पर 10 अगस्त, बुधवार को प्रातः 10.45 बजे तक आवष्यक रूप से उपस्थित होकर भाग लेने के लिए निर्देषित किया है।

सोमवार, 8 अगस्त 2016

बाड़मेर लंगेरा ग्रामीणों ने नीम लगा महोत्सव मनाया।







बाड़मेर लंगेरा ग्रामीणों ने नीम लगा महोत्सव मनाया।

ग्रुप के प्रयासों से आम जन में नीम महोत्सव को लेकर जोरदार उत्साह



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लंगेरा के ग्रामीणों की पहल पर मारवाड़ी महासभा और वन मण्डल बाड़मेर के तत्वाधान में लंगेरा में नीम महोत्सव का आयोजन रिमझिम फुहारों के बीच किया।।गाँव के बुजुर्गो ने हर्षोल्लास के साथ खुद अपने हाथो से नीम के 101 पोधे रोपित किये।।


ग्रुप फॉर पीपुल्स और मारवाड़ी महासभा के तत्वाधान में जिले में आरम्भ किये नीम महोत्सव के प्रति फॉर पीपुल्स के प्रयासों से जागरूकता बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीण अंचलो से अपने अपने गाँवो की चहारदीवारी भवनों में नीम के पोधे लगाने की मांग निरंतर करने लगे हैं।

ग्रुप द्वारा सोमवार को लंगेरा गांव में ग्रामीणों के साथ नीम महोत्सव मनाया।।ग्रामीणों ने पोधो के लिए खोदे गए गड्डो को रंगोली और फूलो से सजाया।।बुजुर्गो ने आंचलिक गीत गाकर नीम के पोधे रोप।।।एक सौ एक पोधे रोपने के साथ ग्रामीणों ने पोधो की समुचित देखभाल की शपथ ली।।ग्रामीणों ने कहा की ग्रुप ने हमारे आग्रह पर गाँव को हरा भरा करने का बीड़ा उठाया।पहले स्कूल और अब गांव में पीढ़ी रूप पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,नरेंद्र तनसुखानी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,दुर्जन सिंह गुडिसर,अशोक राजपुरोहित,रेवंत सिंह राठौड़,स्वरूप सिंह भाटी,हाकम सिंह भाटी,कन्हैयालाल ,सहित कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।।यह पहला मौका हे जब ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गांव में पोधे रोप अनूठी पहल की।।बड़े बुजुर्गो के साथ बड़ी तादाद में युवा साथी और छात्राओ ने भी नीम के पोधे रोपित कर अपनी भागीदारी निभाई।।

झालावाड जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सर्तकता समिति की बैठक 11 अगस्त को



झालावाड 8 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जन अभाव अभियोग निराकरण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित होगी तथा दोहपर 3 से 4 बजे तक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा एवं निस्तारण जिला कलक्टर द्वारा वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी अटल सेवा केन्द्र मिनी सचिवालय में उपस्थित रहेंगे तथा अन्य उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् अटल सेवा केन्द्र में ही सायं 4 बजे जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जायेगी।
---00---
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को झालावाड 8 अगस्त। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।
मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा की जायेगी तथा बैठक में माह जुलाई 2016 तक हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

बाड़मेर। शहर में झमाझम बरसे मेघ,बारिश से किसानों के चेहरे खिले


बाड़मेर। शहर में झमाझम बरसे मेघ,बारिश से किसानों के चेहरे खिले




जोधपुर शहहर में बुधवार सुबह हुई जोरदार बारिश में निकलते वाहन।बाड़मेर। सोमवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश से शहर में करीब एक घंटे तक जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। बारिश की वजह से शहर में कई जगह जल जमाव हो गया। इस साल तेज गर्मी पड़ने के बाद यहां के किसानों सहित सभी लोग बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। बीते एक-दो दिनों में मानसून पूर्व हल्की बारिश हो रही थी पर आज सोमवार को झमाझम बारिश होने लगी। मानसून पूर्व हुई तेज बारिश से सभी के चेहरे खिल उठे। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर शहर में बारिश का दौर जारी था। 

बाड़मेर। गांव का एेसा सरकारी आवासीय स्कूल जहां की व्यवस्थाएं निजी स्कूलों को दे रही हैं मात

बाड़मेर। गांव का एेसा सरकारी आवासीय स्कूल जहां की व्यवस्थाएं निजी स्कूलों को दे रही हैं मात



बाड़मेर। बेहतर शेक्षणिक माहोल ,भव्य आकर्षण भवन ,प्ले ग्रांउड ,जैसी सुविधाओ के बीच पढ़ना कभी गरीब बच्चो के लिये सपना की तरह रहा हो लेकिन बाड़मेर जिले के बायतु ब्लॉक के माडपुरा गांव के सरकारी स्कुल की हकीकत है। निजी स्कुलो में संपन्र परिवारों के बच्चो को ही पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है लेकिन अब गरीब के बच्चो को ऐसा अवसर मिलने लगा है। वह भी कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में और सुविधाओ के मामले में कई निजी स्कुलो को मात दे रहा है।




कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के मुख्यद्वार पर रखे आगन्तुक रजिस्टर में अपना नाम पता दर्ज कर देने के बाद ही भीतर प्रवेश मिलता है। विद्यालय परिसर में हरे भरे बगीचे की सुन्‍दरता का माहोल है । बगीचे की सुन्‍दरता का जिक्र करने पर हमें बताया गया कि सभी शिक्षिकाएँ और बालिकाएँ मिलकर इस हरियाली को बनाए रखने और साफ-सुथरा रखने का प्रयास करती हैं। इस काम में उनके वरिष्ठ अधिकारियों का भी सदैव सहयोग रहता है। यहाँ नियुक्त चौकीदार भगाराम जी इन पौधों की बहुत अच्छी देखभाल करते हैं।

कक्षाओं से गुजरते हुए हमने देखा कि सभी बच्चियां नीचे दरी पटी पर बैठेकर पढ़ाई कर रहे थे। एक हाल में दो-तीन कम्प्‍यूटर रखे हुए हैं। यहाँ पर सभी बालिकाओं को कम्प्यूटर सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लड़कियाँ बेहतर ढंग से कम्प्यूटर का प्रयोग करना सीख गई हैं और अब अपनी दूसरी सहेलियों को भी सिखा रही हैं। एक कमरे में बड़ा रंगीन टी.वी. है। आप लोग क्या देखते हो ? इस सवाल के जवाब में कई लड़कियों ने एक साथ कहा - हा । प्रधानअध्यापिका पुष्पा जी चौधरी ने बताया कि फुर्सत के समय सब अपनी-अपनी रुचि का खेल खेलते हैं या टी.वी. देखते हैं।




उन्होंने बताया कि यहाँ पर ऐसी लड़कियाँ आती हैं जो या तो कभी स्कूल ही नहीं गई हैं या फिर पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई हैं। ऐसे में इनको आवासीय विद्यालय में रख पाना ही बड़ी चुनौती होती है। हम सभी लोग प्रयास करते हैं कि उन्हें किसी किस्म की तकलीफ न हो और साथ ही यहाँ अच्छा भी लगे। कुछ दिन रह लेने के बाद जब इन सबकी आपस में दोस्ती हो जाती है तब इनका मन लगने लगता है। फिर तो छुटिटयों में घर जाने पर भी इनके फोन आते रहते हैं कि मैडम कब वापिस आ जाएँ। विद्यालय की दीवारों पर हाथों से बने हुऐ चार्ट और बहुत से चित्र लगे हैं।




एक कमरे में एक छोटी बच्ची पढ़ाई कर रही थी तो तो हमने पूछा की बड़ी होकर क्या बनना चाहती है ? उस बच्ची ने जवाब में कहा शिक्षिका बनना चाहती हैं, अपनी शिक्षिकाओं की तरह ही। ये अच्छी बात है। देश को बहुत सारे अच्छे शिक्षक और शिक्षिकाओं की जरूरत है।

विद्यालय में बच्चियों को मीनू के हिसाब से खाना खिलाया जाता है।उनके खानपान का अच्छा ध्यान रखा जाएगा। बालिकाएँ खाना शुरू करने से पहले हाथ धोकर बैठती है फिर सब एक साथ प्रार्थना करते है उसके बाद खाना शुरू करते है।


छिन्दरपाल कौर मैडम विद्यालय बच्चियों को पढ़ाने के साथ साथ रोजाना शाम के समय नियमित रूप से खो खो, कबड्डी और दौड जैसे खेल इन बच्चियों को खिलाती है। वे बताती हैं कि इस विद्यालय की बालिकाओं खेलकूद-प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक अपने झण्डे फहराए हैं।

दो शिक्षिकाएँ,यहाँ पर बालिकाओं के साथ ही रहती हैं। भीतर ही उनका कमरा है। रोज शाम को सब लोग आपस में मिलकर खेल खेलते हैं,गीत गाते हैं।

चौकीदार भगाराम जी ने बताया की वो यहाँ पर तब से ही चौकीदार के रूप में नियुक्त हैं,जब से इस विद्यालय की स्थापना हुई थी। यहाँ की व्यवस्था और सुरक्षा को दुरूस्त रखने में इनकी सराहनीय भूमिका है। इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं, इसलिए जानते हैं कि कौन, कैसा है। शाम होने के बाद वे किसी को भी विद्यालय परिसर के आसपास फटकने नहीं देते हैं। उनका मानना है कि पौधों को पानी देने तथा बच्चों को स्नेह देने से बहुत पुण्‍य मिलता है।


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव परवान चढ़ा जिला कलेक्टर ने महिला बाल बिकास विभाग में लगाये नीम के पोधे

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव परवान चढ़ा

जिला कलेक्टर ने महिला बाल बिकास विभाग में लगाये नीम के पोधे बोले नियमित मोनिटरिंग सिस्टम लागू करे






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर ने रविवार को नीम महोत्सव का आयोजन मारवाड़ी महासभा और वन मण्डल बाड़मेर के तत्वाधान में महिला बाल विकास विभाग में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य ,महिला बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया।जिला कलेक्टर ने अपने हाथो से नीम का पौधा लगाकर कलेक्टर परिसर में नीम महोत्सव का आगाज़ किया।उप निदेशक सती चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,संजय शर्मा,दुर्जन सिंह गुडिसर,अमित बोहरा ने भी नीम के पोधे लगाए।।पोधो की लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए ,

जिला कलेक्ट: शर्मा ने कहा की ग्रुप का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा हैं।रेगिस्तानी इलाके में नीम का सर्वायल बहुत शानदार हैं।।नीम गुणों की खान हैं औसधिय और पर्यावरण दृष्टि से श्रेष्ट पौधा हैं।उन्होंने कहा की ग्रुप अधिक से अधिक आम जन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की गतिविधियां संचालित करे ,उन्होंने कहा एक साल में बारह हज़ार नीम के पौधे बड़ा लक्ष्य हैं ,ग्रुप की निष्ठां और लग्न इसे पूरा काने में सहायक सिद्ध होगी , उन्होंने कहा की ग्रुप पोधे लगाने के साथ साथ पुनः लगे पोधो की देखभाल करे। उन्होंने कहा टीम गठित कर मोनिटरिंग सिस्टम लागू करे बेहतर परिणाम आएंगे।।उन्होंने कहा प्रशासन और वन विभाग इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेगा।।जिला कलेक्टर ने ग्रुप के एक व्यक्ति एक नीम अभियान की तारीफ करते हुए कहा की इससे आम जन में पेड़ो के प्रति जागरूकता आएगी।।

इस अवसर पर उप निदेशक सती चौधरी ने कहा की महिलाये भावनात्मक रूप से पेड़ो से जुडी हैं।पेड़ो के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते महिलाये पेड़ो के प्रति ज्यादा जागरूक हैं। उन्होंने कहा की नीम महोत्सव एक अनूठा और भागीरथी प्रयास हैं हे,इस रेगिसतानी इलाके के लिए।।उन्होंने प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में नीम रोपित कराने का विश्वास दिलाया।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप नीम महोत्सव श्रंखला बध तरीके से सुरक्षित और चाहर दीवारी में नीम के पौधे लगाने में जुटा ,हैं उन्होंने कहा की ग्रुप लगाए गए पोधो की नियमित जांच करेगा जिससे उनके सरंक्षण के साझा प्रयास को सफलता मिले ,उन्होंने मारवाड़ी महासभा का आभार जताया जिनके कारन बाड़मेर जैसलमेर में नीम महोत्सव का शानदार आगाज़ हुआ ,ग्रुप के पास नीम महोत्सव ग्रामीण इलाको में कराने के लिए ग्रामीणों के निरंतर प्रस्ताव आ रहे हैं ,

इस अवसर पर डॉ लक्ष्यमीनारायण जोशी,संजय शर्मा,अमित बोहरा, महेश पनपलिया,आदिल भाई,रणवीर सिंह भादू,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दिलीप सिंह गोगादेव,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,धीरज गोटी,छगन सिंह चौहान,जय परमार,मगाराम माली,जय श्री खत्री,विपुल दवे, गोगाराम चौधरी,सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।महिला बाल विकास विभाग के देवदत्त छंगाणी, दुर्ग सिंह राठौड,हुकमाराम ,अमृत राठौड़ ,हुकमी चन्द ,नरपत सिंह,नारायण सोनी,भवानी शर्मा गंगाराम सारण ,गिरधर सिंह इंदा ,सुभाष चन्द ,सहित महिला कार्यकर्ताए भी उपस्थित थी ।महिलाओ ने भी समूहिक रूप से नीम के पोधे रोपित किये,जिला कालेकर ने बाड़मेर के पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर लम्बी चर्चा की।।

रविवार, 7 अगस्त 2016

उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन



उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फाननसीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन


मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रविवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर अचानक से लैंड हुआ। राजे को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर को उदयपुर की ओर डायवर्ट किया गया। मुख्यमंत्री के उदयपुर पहुंचने की जानकारी मिलने पर आनन फानन में प्रशासनिक अमला एयरपोर्ट की और रवाना हुआ। मुख्यमंत्री राजे करीब एक घंटे तक उदयपुर एयरपोर्ट पर रही इस दौरान संभागीय आयुक्तए एसपीए जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की अगुवाई की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर गुजरात के लिये फिर से रवाना हुई लेकिन करीब आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फिर से एयरपोर्ट पहुच कर लैंड हुआ। वहां उन्होंने अधिकारियों से बैठक आयोजित की गई। मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री गुजरात दौरा रद्द कर उदयपुर से डूंगरपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई। आगामी तीन दिन तक मुख्यमंत्री डूंगरपुर जिले में रहेगी।

डूंगरपुर.सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से



डूंगरपुर.सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से
सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से

दो-दो बार स्थगित होने के बाद आपका जिला, आपकी सरकार कार्यक्रम शुरू भी हुआ तो अधिकारियों की परेड के साथ। 'जिला भले आपका को, लेकिन सरकारी हमारी है', की तर्ज पर मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही रविवार को डूंगरपुर पहुंची।




हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन आने अथवा बेणेश्वर धाम जाने की सूचना पर दोनों जगह हेलीपेड बनाकर सैकड़ों कार्मिकों को तैनात कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री उदयपुर से सड़क मार्ग से आई।




नहीं उतरी गाड़ी से




मुख्यमंत्री के डूंगरपुर आगमन की सूचना पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता एक बजे मोतली मोड़ पहुंच गए। घंटे-डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश के बीच फूलमालाएं लेकर सड़क पर खड़े रहे। मुख्यमंत्री करीब ढाई बजे वहां पहुंची, लेकिन कार से नीचे तक नहीं उतरी। प्रभारी मंत्री, विधायकों, जिला कलक्टर, एसपी सहित अन्य ने कार में ही उनका स्वागत किया।




हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे




मोतली मोड़ से मुख्यमंत्री देवल मनातफला में जल स्वावलंबन अभियान के कामों का अवलोकन करने पहुंची। वहां सिर्फ चार वाहनों को मुख्य सड़क से अंदर जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पुलिस ने बटका फला और मनात फला की ओर जाने वाली सड़क ब्लॉक कर दी।




स्थानीय लोगों के वाहन भी नहीं जाने दिए। दुपहिया वाहन पर सवार दो ग्रामीणों को रोकने पर एक युवक ने पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा के समक्ष दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे हो? इस पर सोढ़ा ने ड्यूटी करने का तर्क दिया।

बाड़ी. धौलपुर. ताल में नहाने गई सगी बहनों सहित चार की मौत, गांव में मचा कोहराम



बाड़ी. धौलपुर. ताल में नहाने गई सगी बहनों सहित चार की मौत, गांव में मचा कोहराम
बसईडांग इलाके के गांव वरीपुरा के समीप वन विभाग के क्षेत्र में बने ताल में भरे पानी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला, जिनका पोस्टमार्टम बाड़ी उपजिला अस्पताल में कराया गया।




बसईडांग थाना प्रभारी रामहेत सिंह ने बताया कि गांव वरीपुरा के छह बच्चे रविवार को छुट्टी के कारण दोपहर में वनविभाग के क्षेत्र में खुदवाई गई ताल में भरे पानी में नहाने गए थे। इनमें से पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए रीना (14) पुत्री रामप्रसाद भी पानी में उतर गई।




तीनों बच्चों ने उसे हड़बड़ाहट में पकड़ लिया, इससे वह भी उनके साथ डूब गई। उनके साथ आए अन्य दो बच्चे बदहवास हालत में दौड़ते हुए गांव में पहुंचे और घटना की सूचना दी। इस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता, तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी।




इनकी हुई मौत




गांव की रीना (14) व पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी की ताल में डूबने से मौत हो गई। रीना व पूनम दोनों सगी बहनें थी। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग की चारदीवारी के अंदर खोदे गए ताल के गहरे होने के कारण बच्चे उसमें डूब गए। गांव से वनक्षेत्र में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। सूचना पर पहुंचे बसईडांग पुलिस ने शवों को बाड़ी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।




गांव में मचा कोहराम




घटना से गांव में कोहराम मच गया। हादसे की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसने भी इसके बारे में सुना वह स्वयं को घटनास्थल की तरफ जाने से रोक नहीं सका। वहीं पीडि़त परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।