रविवार, 7 अगस्त 2016

उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन



उदयपुर.सीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फाननसीएस का हेलीकॉप्टर उतरा डबोक, प्रशासनिक अमला दौड़ा आनन-फानन


मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रविवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर अचानक से लैंड हुआ। राजे को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते हेलीकॉप्टर को उदयपुर की ओर डायवर्ट किया गया। मुख्यमंत्री के उदयपुर पहुंचने की जानकारी मिलने पर आनन फानन में प्रशासनिक अमला एयरपोर्ट की और रवाना हुआ। मुख्यमंत्री राजे करीब एक घंटे तक उदयपुर एयरपोर्ट पर रही इस दौरान संभागीय आयुक्तए एसपीए जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की अगुवाई की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर गुजरात के लिये फिर से रवाना हुई लेकिन करीब आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फिर से एयरपोर्ट पहुच कर लैंड हुआ। वहां उन्होंने अधिकारियों से बैठक आयोजित की गई। मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री गुजरात दौरा रद्द कर उदयपुर से डूंगरपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई। आगामी तीन दिन तक मुख्यमंत्री डूंगरपुर जिले में रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें