बाड़ी. धौलपुर. ताल में नहाने गई सगी बहनों सहित चार की मौत, गांव में मचा कोहराम
बसईडांग इलाके के गांव वरीपुरा के समीप वन विभाग के क्षेत्र में बने ताल में भरे पानी में नहाने उतरे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला, जिनका पोस्टमार्टम बाड़ी उपजिला अस्पताल में कराया गया।
बसईडांग थाना प्रभारी रामहेत सिंह ने बताया कि गांव वरीपुरा के छह बच्चे रविवार को छुट्टी के कारण दोपहर में वनविभाग के क्षेत्र में खुदवाई गई ताल में भरे पानी में नहाने गए थे। इनमें से पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी पानी में डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए रीना (14) पुत्री रामप्रसाद भी पानी में उतर गई।
तीनों बच्चों ने उसे हड़बड़ाहट में पकड़ लिया, इससे वह भी उनके साथ डूब गई। उनके साथ आए अन्य दो बच्चे बदहवास हालत में दौड़ते हुए गांव में पहुंचे और घटना की सूचना दी। इस पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जब तक बच्चों को बाहर निकाला जाता, तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
इनकी हुई मौत
गांव की रीना (14) व पूनम (12) पुत्री रामप्रसाद, रेणू (10) पुत्री मातादीन व सत्तो (10) पुत्र मुरारी की ताल में डूबने से मौत हो गई। रीना व पूनम दोनों सगी बहनें थी। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग की चारदीवारी के अंदर खोदे गए ताल के गहरे होने के कारण बच्चे उसमें डूब गए। गांव से वनक्षेत्र में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है। सूचना पर पहुंचे बसईडांग पुलिस ने शवों को बाड़ी के उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
गांव में मचा कोहराम
घटना से गांव में कोहराम मच गया। हादसे की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसने भी इसके बारे में सुना वह स्वयं को घटनास्थल की तरफ जाने से रोक नहीं सका। वहीं पीडि़त परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें