डूंगरपुर.सीएम का दौरा : दो-दो जगह बनवाए हेलीपेड, आई कार से
दो-दो बार स्थगित होने के बाद आपका जिला, आपकी सरकार कार्यक्रम शुरू भी हुआ तो अधिकारियों की परेड के साथ। 'जिला भले आपका को, लेकिन सरकारी हमारी है', की तर्ज पर मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही रविवार को डूंगरपुर पहुंची।
हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन आने अथवा बेणेश्वर धाम जाने की सूचना पर दोनों जगह हेलीपेड बनाकर सैकड़ों कार्मिकों को तैनात कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री उदयपुर से सड़क मार्ग से आई।
नहीं उतरी गाड़ी से
मुख्यमंत्री के डूंगरपुर आगमन की सूचना पर अधिकारी, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता एक बजे मोतली मोड़ पहुंच गए। घंटे-डेढ़ घंटे तक रिमझिम बारिश के बीच फूलमालाएं लेकर सड़क पर खड़े रहे। मुख्यमंत्री करीब ढाई बजे वहां पहुंची, लेकिन कार से नीचे तक नहीं उतरी। प्रभारी मंत्री, विधायकों, जिला कलक्टर, एसपी सहित अन्य ने कार में ही उनका स्वागत किया।
हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे
मोतली मोड़ से मुख्यमंत्री देवल मनातफला में जल स्वावलंबन अभियान के कामों का अवलोकन करने पहुंची। वहां सिर्फ चार वाहनों को मुख्य सड़क से अंदर जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पुलिस ने बटका फला और मनात फला की ओर जाने वाली सड़क ब्लॉक कर दी।
स्थानीय लोगों के वाहन भी नहीं जाने दिए। दुपहिया वाहन पर सवार दो ग्रामीणों को रोकने पर एक युवक ने पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा के समक्ष दो टूक शब्दों में कह दिया कि हम आम लोग हैं इसलिए रोक रहे हो? इस पर सोढ़ा ने ड्यूटी करने का तर्क दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें