शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

अजमेर,81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी



अजमेर,81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री डी.के. शर्मा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत विभिन्न वृत्तों में छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 12 लाख 30 हजार 104 रूपये की वसूली का निर्धारण किया गया है।

निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही के तहत अधिशाषी अभियंता (सीवी) अजमेर श्री एस.सी. मीरल द्वारा 8 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए दो लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता (सीवी) अजमेर श्री बी.बी. जैन द्वारा 12 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 7 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एस.एस. यादव द्वारा 17 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। सहायक अभियंता (सतर्कता) नागौर श्री एल.ए. रंगवाला द्वारा 4 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री वाई.पी. सिंह द्वारा 7 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार 104 रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। सहायक अभियंता (सतर्कता) मकराना श्री राजकुमार द्वारा 20 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 93 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता (सतर्कता) कुचामन श्री पी.डी. अग्रवाल द्वारा 13 स्थानों पर जांच कर सभी जगह पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।




कचहरी रोड के सेक्शन में शनिवार को ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रहेगी
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर शहर के कचहरी रोड पर शनिवार 6 अगस्त को तोपदडा मोड से गांधी भवन तक आर.ए.पी.डी.आर.पी.-बी. योजना के तहत विद्युत तार तथा पोल क्रेन की सहायता से उतारने का कार्य होगा इस कारण सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक कचहरी रोड के इस सेक्शन में ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रखी जायेगी।

अधीक्षण अभियंता (शहर ) श्री जे.आर. छाबा ने शहरवासियों से अपील है कि दिनांक 6.8.2016 को प्रातः व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे क्योकि विद्युत पोल व तार उतारने के इस कार्य में तार/खम्भा उतारते समय नजदीक ट्रेफिक होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है।


बाॅक्स/डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स से किसी तरह का करन्ट नहीं फैलेगा
अजमेर, 5 अगस्त। अजमेर शहर में ज्यादा बारिश में एल.टी. पिलर बाॅक्स/डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स से किसी तरह का करन्ट नहीं फैलेगा। इस प्रकार से पानी में करन्ट फैलने की बात मात्रा भ्रांति है।

अधीक्षण अभियंता (शहर ) श्री जे.आर. छाबा ने बताया कि अजमेर शहर की प्रमुख 18 सडकों पर आर.ए.पी.डी.आर.पी.-बी. योजना के तहत कराये जा रहे भूमिगत केबल सिस्टम बनाया जा रहा है। स्कीम के तहत पहली बार स्थापित किये जा रहे 11 केवी रिंग मैन यूनिट (आर.एम.यू.) में विद्युत कनेक्शन पाइंट भूमितल से लगभग 4 फुट ऊंचा रहता है इसी प्रकार एल.टी. पिलर बाॅक्स, डिस्ट्रीब्यूशन बाॅक्स में विद्युत कनेक्शन पाइंट लगभग सवा दो फीट ऊंचा रहता है। इस प्रकार के एल.टी. पिलर बाॅक्स वर्षों से अजमेर शहर में लगे हुये है जिनमें वर्षा के मौसम में कभी दो फुट से ऊपर पानी भरने की घटना देखने को नहीं मिली।


दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना  47 स्थानों पर लगेेंगे 7 अगस्त को शिविर
अजमेर 5 अगस्त। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वी योजना) के अन्तर्गत आगामी 7 अगस्त को अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्रा के 8 सर्किल में कुल 47 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी.के.शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतिकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित है उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएंगे। यह शिविर 7 अगस्त को चितौड़गढ़ में 15, सीकर में 9, भीलवाड़ा में 7, प्रतापगढ़ में 6, अजमेर में 5, झुझुनूं में 3 तथा डूंगरपुर एवं उदयपुर में 1-1 स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि चितौड़गढ़ में गोसुण्डा, गिलूण्ड, पारसोली, बोरड़ा, सामरियाकलां, एकलिंगपुरा, कपासन, रूड, कांकरवा, बडोली घाटा, जावदा, खेरोंदा, नापावली, मोरवन तथा किरतपुरा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार सीकर में सुलियावास, जेडती, डिस्नाऊ, रामपुरा, कच्वा, गोविन्दपुरा, चिपलता, कोलिडा एवं भरनी में , भीलवाड़ा में बामनिया, लसाड़िया, बागोलिया, चांद जी की खेड़ी, छापरेल, नांदसा एवं बदनोर मंे, प्रतापगढ़ में मोहेदा, अम्बावाली, कुनी, बाड़ीलंक, सुहागपुरा एवं नालवा में , अजमेर में मियान, पडलिया, नहरूकला, रूपनगढ़ एवं केसरपुरा में , झंुझुनूं में माखड, खिडवाना एवं पाबना में , डूंगरपुर में गदापट्टे पीठ तथा उदयपुर में सुलाव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जैसलमेर ,50.44 प्रतिषत हुआ मतदान,मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाई उत्साह



जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव के मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

जैसलमेर ,50.44 प्रतिषत हुआ मतदान,मतदाताओं ने मतदान के प्रति दिखाई उत्साह



जैसलमेर , 5 अगस्त। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 के उप चुनाव के लिए शुक्रवार,5 अगस्त को हुए मतदान में मतदाताओं के प्रति काफी उत्साह देखा गया। मतदाता सुबह-सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मत डालने शुरु कर दिए। मतदान में पुरुषों के साथ ही महिलाओं, युवाओं एवं वृद्वजनों में भी उत्साह दिखाया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महिलाएं सज-धज कर मतदान केन्द्र पर पहुंची एवं अपने मत डालें। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर)मातादीन शर्मा ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 का मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव में 50.44 प्रतिषत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि मतदान के दिवस ग्राम पंचायत भीखोडाई जूनी, स्वामीजी की ढाणी, दांतल, रातडिया, पन्नासर व बलाड के 20 मतदान केन्द्रों पर मतदान निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। मतदान के दिवस प्रातः 10 बजे 12.23 प्रतिषत, दोपहर 1 बजे तक 32.56 प्रतिषत , सांय 5 बजे तक कुल 50.44 प्रतिषत मतदान हुआ है।

बाड़मेर। OMG! यहाँ सुरक्षा के लिए ट्रेन को बांधा जाता है चेन से

बाड़मेर। OMG! यहाँ सुरक्षा के लिए ट्रेन को बांधा जाता है चेन से

बाड़मेर. आप जानकार हैरान होंगे कि सुरक्षा कि दृष्टि से जिले के इस स्टेशन पर ट्रेन खड़ी किए जाने के बाद चेन से बाँध दी जाती है. यह हकीकत है इस स्टेशन पर ट्रेन को चेन से बाँध कर रखा जाता है.ऐसा नहीं कि यहां ट्रेन चोरी से बचाने के लिए ट्रेन को चेन से बांधा जाता है, यहां ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि ट्रेन किसी भी प्रकार के बड़े हादसे का सबब न बनने पाए. राजस्थान के बाड़मेर देश का एकमात्र ऐसा स्टेशन है, जहां पर ट्रेन को जंजीर से बांधकर खड़ा किया जाता है.
train locked in chain2

गुरुवार, 4 अगस्त 2016

अजमेर,प्रभारी मंत्राी श्री भडाणा 6 अगस्त क¨ जवाजा म­ कर­गे जनसुनवाई

अजमेर,प्रभारी मंत्राी श्री भडाणा 6 अगस्त क¨ जवाजा म­ कर­गे जनसुनवाई


अजमेर, 4 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य व आपू£त मंत्राी श्री हेम सिंह भडाणा 6 अगस्त क¨ मध्याह्न 12 बजे जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय पर बैठक ल­गे। वे जिला स्तरीय अधिकारिय¨ं के साथ विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के साथ कामकाज की समीक्षा कर­गे। श्री भडाणा इस बैठक म­ जनसुनवाई भी कर­गे। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने सभी अधिकारिय¨ं क¨ वांछित सूचनाओं और प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक म­ उपस्थित ह¨ने के निर्देश दिए ह®।


पीसांगन म­ ह¨ंगे 86 लाख के श्मशान व कब्रिस्तान विकास कार्य
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी किए निर्देश


अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर गौरव गोयल  ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा के विभिन्न गांव¨ं म­ श्मशान व कब्रिस्तान विकास कार्यों के लिए 86 लाख रुपए की स्वीकृतियां जारी की हंै।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि भगवानपुरा ग्राम पंचायत के गांव सूरजकुंड म­ श्मशान विकास के लिए 14.76, नांदला म­ 8.58, ग¨ला के नयागांव म­ 8, ग¨ला म­ 14.98, लामाना म­ कब्रस्तिान के लिए 7.5 लामाना म­ श्मशान विकास के लिए 14.87, भवानीखेड़ा म­ श्मशान विकास के लिए 8.47 तथा नांद म­ श्मशान विकास के लिए 9.29 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।


मसूदा म­ बन­गे 2.7 कर¨ड़ लागत के ग्रामीण ग©रव पथ
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी की स्वीकृति

अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना मसूदा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायत¨ं म­ ग्रामीण ग©रव पथ निर्माण के लिए 2 कर¨ड़ 7 लाख 95 हजार रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधकिारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि मसूदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाडी म­ 41.59 लाख की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह अमरपुरा रीछमाल म­ 41.59, देवपुरा म­ 41.59, हरराज पुरा म­ 41.59 तथा बेगलयिावास म­ भी 41.59 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण कराया जाएगा।


मुहामी व गगवाना म­ बन­गे 88.13 लाख के ग्रामीण ग©रव पथ
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने जारी की स्वीकृति

अजमेर, 4 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत श्रीनगर पंचायत समिति के मुहामी व गगवाना गांव¨ं म­ ग्रामीण ग©रव पथ निर्माण के लिए 88.13 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीणा ने बताया कि गगवाना म­ मालिय¨ं की ढाणी से भैरूंजी के मंिदर तक 8.44 लाख की लागत से ग©रव पथ सड़क बनेगी। इसी तरह मुहामी म­ पांचू भगत के मकान से जेठा धूकल के मकान तक 6.39 लाख, ह¨लीदड़ा से बेरी तक 8.44 लाख, बबलू की दुकान से काकाजी के घर तक 4.32 लाख, अस्मात से खट¨ड़ तक 12.56 लाख, भीमसिंह के घर से खत¨ड़ तक 8.44 लाख, ह¨लीदड़ा से पनघट तक 18.74 लाख तथा भागचंद की दुकान से छ¨टू के मकान तक 20.80 लाख रुपए की लागत से ग्रामीण ग©रव पथ का निर्माण किया जाएगा।


उपचुनाव के निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ रहेगा अवकाश
जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद¨ं के लिए ह¨ना है उपचुनाव

अजमेर, 4 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ग©रव ग¨यल ने आगामी 5 अगस्त क¨ जिले म­ विभिन्न स्थान¨ं पर ह¨ने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा¨ं म­ मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घ¨षित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि आगामी 5 अगस्त क¨ पीसांगन पंचायत समिति म­ जिला परिषद के वार्ड संख्या 5 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बिड़किच्यावास, लामाना, लीडी, मांगलियावास, बिठूर, बाघसूरी, न्यारा, भटियानी एवं झड़वासा म­ सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसी तरह पीसांगन पंचायत समिति के वार्ड संख्या 26 के हटूंडी एवं तबीजी, किशनगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 7 म­ काढ़ा एवं टिकावड़ा म­ अवकाश रहेगा। इसी तरह डिडवाड़ा एवं कनईकलां ग्राम पंचायत¨ं म­ सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत¨ं म­ वार्ड पंच चुनाव के द©रान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा म­ अवकाश रहेगा।


स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक 9 अगस्त क¨
अजमेर, 4 अगस्त। स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित विभिन्न य¨जनाओं की समीक्षा बैठक आगामी 9 अगस्त क¨ प्रात 11 बजे संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता म­ उनके कार्यालय म­ आय¨जित की जाएगी। बैठक म­ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत य¨जना. मुख्यमंत्राी आवासीय य¨जना एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से संबंधित कामकाज की समीक्षा की जाएगी।


बांधों में पानी की स्थितिअजमेर 4 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.10, फाॅयसागर में 7.8, रामसर में 3.6, शिवसागर न्यारा में 7.5, पुष्कर में 5.9, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 6.6, मदन सरोवर में 5.3, मुण्डोती में 1.40, पारा प्रथम में 3.1, लसाड़िया में 1.45, वसुन्दनी में 3.28, नाहर सागर पीपलाज में 2.60, देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।


अजमेर जिले में वर्षाअजमेर 4 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 256, श्रीनगर में 174, गेगल में 125, पुष्कर में 206, गोविन्दगढ़ मे 151, बूढ़ा पुष्कर 294, नसीराबाद में 435, पीसांगन में 220, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 273, बांदरसिदरी में 290, रूपनगढ़ में 353.3, अरांई में 429, ब्यावर में 314, जवाजा में 125, टाडगढ़ में 361, सरवाड़ में 446, सरवाड़ पुलिस थाना में 458, केकड़ी में 327.5, सांवर में 270, भिनाय में 433, मसूदा में 209, विजयनगर में 438 तथा नारायणसागर में 295 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 306.15 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को मंजूरी



बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को मंजूरी



बाड़मेर 5 अगस्त

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से पूर्व में समाप्त किए गए सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव को सरकार से हरी झंडी मिल गयी है। नए आदेशों के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना;वर्ल्ड बैंकद्ध खण्ड खेतड़ी को सानिवि शिव में स्थानान्तिरत कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत सार्वजनिक निमार्ण खण्ड शिव के साथ ही स्वीकृत सभी पदों को भी यथावत् रखने के साथ ही सानिवि उपखंड शिव प्रथम द्वितीय और गडरारोड को भी पुनरू सानिवि खण्ड शिव के अंर्तगत लाने के आदेश जारी किए गए है। गौरतलब है कि पूर्व में सरकार ने सानिवि खण्ड शिव को कोटपुतली स्थानातंरित कर दिया था।




शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि गुरूवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ;वर्ल्ड बैंकद्ध खण्ड खेतड़ी को सानिवि शिव में स्थानान्तिरत करने के आदेश जारी किए गए है। उन्होनें बताया कि सानिवि खण्ड को स्वीकृती मिलने के साथ ही जल्द ही अधिकारियों और आवश्यक स्टॉफ के लिए आदेश जारी किए जाएगें। साथ ही वर्तमान समय में शिव क्षेत्र में चल रहे सभी कार्य सभी अब सानिवि खण्ड शिव के अंर्तगत संचालित होगें।




रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक ने पूर्व में यह मामला विधानसऽसभी में उठाया थाए जिसके बाद सार्वजनिक निमार्ण मंत्री युनूस खान ने इस पुनरू स्थापित करने का आश्वासन दिया है। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सार्वजनिक निमार्ण मंत्री युनूस खान का आभार जताया।















बाड़मेर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 10 अगस्त तक हो सकेगा बीमा



बाड़मेर, जिला कलक्टर की मोतीसरा मंे होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 04 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की शुक्रवार 5 अगस्त को सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी ग्राम पंचायत मंे जन सुनवाई एवं मोतीसरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार 5 अगस्त को होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले होंगे सम्मानित
बाड़मेर, 4 अगस्त। भारतीय पे्रस परिषद की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली समारोह राष्ट्रीय पे्रस दिवस 16 नवंबर 2016 को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रिन्ट मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय पे्रस परिषद ने इस संबंध में आवेदन आमंत्रित किए है।

भारतीय पे्रस परिषद के सचिव पूनम सिब्बल ने बताया कि प्रिन्ट मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में पत्रकारिता के लिए पत्रकार, फोटोग्राफर, स्वतंत्र पत्रकार के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया जाएगा। अवार्ड के लिए आवेदन की सूचना भारतीय पे्रस परिषद की वेबसाइट ूूू.चतमेेबवनदबपस.दपब.पद पर उपलब्ध है।

हैंडपंप और ट्यूबवैलों की जिओ टैगिंग होगी
बाड़मेर, 4 अगस्त। जलदाय विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी हैंडपंपों और ट्यूबवैलों की जिओ टैगिंग होगी। जिओ टैगिंग कराने से प्रदेश भर में लगे हैंडपंप और ट्यूबवैलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सकेगी। जिओ टैगिंग का कार्य विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता संपादित करेंगे। इसके लिए अभियंताओं को संभागवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा हैंडपंप और करीब 80 हजार टयूबवैल हैं।

निर्वाचन क्षेत्रों में आज सार्वजनिक अवकाश
बाड़मेर, 4 अगस्त। जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त स्थानों पर 5 अगस्त को होने वाले मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आने वाले समस्त विभागांे, संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन क्षेत्रांे मंे औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों के लिए संवैतनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 5 अगस्त पर मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 10 अगस्त तक हो सकेगा बीमा
बाड़मेर, 4 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषक खरीफ सीजन में अधिसूचित फसलों का 10 अगस्त तक बीमा करवा सकेंगे। पूर्व में फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने की तिथि ऋणी कृषकों की 2 अगस्त और गैर ऋणी कृषकों की 5 अगस्त थी।

कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि राज्य के कृृषकों द्वारा बीमा तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में शामिल फसलों का बीमा 10 अगस्त तक करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अधिसूचना में क्षेत्रवार प्रमुख फसलों को शामिल किया गया है। खरीफ सीजन की बाजरा, मूंग, मूंगफली, ग्वार, मोठ, मक्का, ज्वार, सोयाबीन सहित प्रमुख फसलों का बीमा किया रहा है। कृषक बीमा कंपनियों के कार्यालयों और कृषि विभाग के उपनिदेशक विस्तार कार्यालय में जाकर बीमा सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक बीमा करवाने का आह्वान किया है।

छात्रवृत्ति आवेदन आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि आज
बाड़मेर, 4 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं मंे वर्ष 2015-16 मंे प्राप्त आवेदन पत्रांे की स्वीकृतकर्ता अधिकारियों की ओर से शुक्रवार 5 अगस्त तक आनलाइन फारवर्ड किया जा सकेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने बताया कि पेपरलेस उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं मंे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग,डाॅ. अम्बेडकर घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त जाति ,मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति मंे वर्ष 2015-16 में शिक्षण संस्थाओं को प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच उपरान्त स्वीकृति योग्य आवेदन पत्रों को डिजिटल सिग्नेचर के स्थान पर शिक्षण संस्था की यूजर आईडी एवं पासवर्ड द्वारा स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को आॅनलाईन फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि निर्धारित समयावधि में संबंधित शिक्षण संस्था द्वारा स्वीकृतकर्ता अधिकारी को 5 अगस्त तक आवेदन पत्र आॅनलाईन फारवर्ड नहीं करने की स्थिति में संबंधित शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी तथा ऐसे शिक्षण संस्थान को छात्रवृत्ति से विवर्जित कर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। आवेदन पत्र आॅनलाईन फारवर्ड करने की विस्तृत जानकारी विभागीय बेवसाइट तंरचउेण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

प्राधिकृत अधिकारी की मोहर एवं हस्ताक्षर

वाले परिचय पत्र होंगे अधिकृत


बाड़मेर, 4 अगस्त। भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल जयपुर के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकांे को जारी किए जाने वाले परिचय पत्र प्राधिकृत अधिकारी की मोहर एवं हस्ताक्षर होने पर ही अधिकृत होंगे।

सहायक श्रम आयुक्त सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकांे को प्राधिकृत अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त, श्रम निरीक्षक, विकास अधिकारी, ग्राम सेवक एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता की ओर से परिचय पत्र जारी किया जाता है। इन पर केवल प्राधिकृत अधिकारी की मोहर एवं हस्ताक्षर ही अधिकृत है अन्य किसी भी यूनियन एवं अन्य की मोहर एवं हस्ताक्षर अधिकृत नहीं है। उन्हांेने सभी निर्माण श्रमिकांे से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल जयपुर की ओर से जारी परिचय पत्रांे पर प्राधिकृत अधिकारी के अलावा अन्य कोई मोहर नहीं लगाने का अनुरोध किया है। उनके मुताबिक यदि किसी यूनियन एवं अन्य कोई मोहर लगाई हुई पाई जाती है तो परिचय पत्र को जब्त कर यूनियन की मान्यता रद करने के लिए रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। साथ ही हिताधिकारी का पंजीयन प्रमाण पत्र रद किया जाएगा।

बाड़मेर नीम महोत्सव आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माडपुरा में

बाड़मेर नीम महोत्सव आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माडपुरा में


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा एक व्यक्ति एक नीम अभियान के तहत शुक्रवार को मारवाड़ी महासभा और वन  मण्डल बाड़मेर  के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी आवडिय विद्यालय माडपुरा में आयोजित कर 51 नीम के पोधे रोपित किये जाएंगे।।

नीम महोत्सव के कार्यक्रम प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया की राष्ट्रव्यापी नीम महोत्सव के तहत शुक्रवार को ग्यारह बजे आयोजित किया जायेगा।।विद्यालय की प्रभारी पुष्पा चौधरी ने बताया की नीम महोत्सव की तयारी पूर्ण कर ली गयी हैं।

बाड़मेर। कहीं तरसाया तो कहीं जमकर बरसे बादल

बाड़मेर। कहीं तरसाया तो कहीं जमकर बरसे बादल


बाड़मेर शहर को छोड़ 
जिले के अधिकांश क्षेत्र में गुरुवार दोपहर घटाएं जमकर बरसी। शहर में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन बारिश होने के आसार कम ही नजर आ रहे थे। जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हुआ। वही बालोतरा, बायतु व शिव उपखंड क्षेत्र में अच्छी बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि चौहटन उपखंड क्षेत्र को अभी भी बारिश का इंतजार है।
बाड़मेर जिले के कल्याणपुर में सड़क पर बहता पानी।

बाड़मेर। चौदह माह की अबोध आयु में हुआ था इस लड़की का विवाह, अब न्यायालय से कराया निरस्त

बाड़मेर। चौदह माह की अबोध आयु में हुआ था इस लड़की का विवाह, अब न्यायालय से कराया निरस्त


बाल विवाह निरस्त करवाने का आदेेश दिखाती एक बालिका वधू।
बाड़मेर। 17 साल पहले महज 14 माह की अबोध उम्र में बाल विवाह की बेड़ियों में जकड़ी सुमनलता को आखिर मुक्ति मिल गई। सुमनलता ने सारथी ट्रस्ट के सहयोग से पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त की गुहार लगाई थी। जिस पर पारिवारिक न्यायालय संख्या जोधपुर ने सुमनलता के बाल विवाह निरस्त का फैसला सुनाया। सारथी ट्रस्ट की ओर से अब तक 31 बाल विवाह निरस्त कराए जा चुके है। जबकि बाल विवाह निरस्त कराने के पंद्रह मामले न्यायालयों में विचाराधीन है।




यह है मामला...


यह भी अपना बाल विवाह निरस्त करवा चुकी है।।


बाड़मेर जिले के चौहटन निवासी खेतीहर किसान रामचन्द्र बिश्नोई की 18 वर्षीया पुत्री सुमनलता का बाल विवाह वर्ष 1999 में महज 14 माह की उम्र में सेडवा तहसील निवासी प्रकाश बिश्नोई पुत्र घमंडाराम के साथ हुआ था।
- सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक कृति भारती का संबल पाकर सुमनलता ने करीब छह माह पूर्व बाल विवाह नहीं मानकर ससुराल जाने से इंकार कर दिया था।
- इसके बाद जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रही सुमनलता ने पारिवारिक न्यायालय संख्या में वाद दायर कर अपने बाल विवाह को निरस्त करने की मांग की।
- पारिवारिक न्यायालय संख्या के न्यायाधीश अजय कुमार ओझा ने बाल विवाह के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुमनलता के 17 साल पूर्व 14 माह की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का फैसला सुनाया।
- बाल विवाह निरस्त की अनूठी मुहिम में जुटे सारथी ट्रस्ट की कृति भारती ने ही वर्ष 2012में देश का पहला बाल विवाह निरस्त कराया था।
- देश भर में अब तक केवल सारथी ट्रस्ट ने ही 31 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए हैं। जबकि पंद्रह मामले न्यायालयों में विचाराधीन है।





बाड़मेर। गांधीनगर में आम रास्ते में लगी डीपी को डिस्कॉम ने हटाया

बाड़मेर। गांधीनगर में आम रास्ते में लगी डीपी को डिस्कॉम ने हटाया



बाड़मेर | शहरके गांधीनगर वार्ड संख्या 18 के मुख्य रास्ते पर डिस्कॉम की ओर से लगाई गई डीपी को हटाया गया। डीपी की आड़ में स्थानीय लोगों ने इस रास्ते पर कई सालों से कब्जा कर रखा था। बुधवार को दो माह से अटके इस मामले पर डिस्कॉम ने पुलिस की मदद से इसे हटाया। इस डीपी को लेकर पूर्व में भी कई विवाद हो रखे है। जनसुनवाई के दौरान सभी वार्डवासियों ने पार्षद दिलीपसिंह गोगादे के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। वार्ड की ओर जाने वाले रास्ते में लगी डिस्कॉम की डीपी पोल के कारण लोगों ने सालों से यहां अतिक्रमण कर रखा था। इस रास्ते के खुलने से वार्ड संख्या 18 19 के सभी लोगों की राह आसान हो गई।
गांधीनगर में आम रास्ते में लगी डीपी को डिस्कॉम ने हटाया

बाड़मेर में आज तेज बारिश की संभावना, सिवाना में दो घंटे में साढ़े छह इंच बारिश

बाड़मेर में आज तेज बारिश की संभावना, सिवाना में दो घंटे में साढ़े छह इंच बारिश


बाड़मेर जिले में डेढ़ माह के लंबे इंतजार के बाद सक्रिय हुए मानसून ने बुधवार को सिवाना, समदड़ी और बालोतरा को तरबतर कर दिया। बुधवार को जिले में सबसे ज्यादा साढ़े छह इंच बारिश सिवाना में दर्ज की गई। जबकि समदड़ी में 4 और बालोतरा में पौन इंच बारिश हुई। हालांकि बाड़मेर, शिव, सिणधरी, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, गडरारोड में हल्की बारिश हुई है। सिवाना में डेढ़ घंटे में हुई भारी बारिश से तालाब लबालब हो गए है।

लंबे इंतजार के बाद बाड़मेर में मानसून मेहरबान हुआ है। बुधवार को जिले के अधिकांश हिस्सों में कई तेज तो कई मध्यम और हल्की बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश जालोर जोधपुर से सटे सिवाना समदड़ी में रिकार्ड की गई। यहां बारिश के बाद खेत पानी से लबालब हो गए। अच्छी बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौटा दी। इधर बाड़मेर के पश्चिमी हिस्से को अभी भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। कहीं-कहीं गांवों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन खेती के लायक नहीं है।

कहांकितनी बारिश :बुधवार को सिवाना में 155, समदड़ी में 98, शिव में 17, बालोतरा में 15, सिणधरी में 11, बाड़मेर में 3.5, धोरीमन्ना 3, पचपदरा में 3, गुड़ामालानी रामसर में 2-2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

गत साल जुलाई में 280 एमएम, इस पर 20 एमएम

गतसाल जुलाई माह में बाड़मेर में 280 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इस बार केवल 20 एमएम ही बारिश रिकार्ड की गई। पर्याप्त बारिश नहीं होने से बुवाई पर विपरीत असर पड़ा है। महज एक लाख हेक्टयेर में ही बुवाई हुई, जबकि 16 लाख हेक्टयेर बुवाई का लक्ष्य है।

चार साल बाद ऐसी स्थिति
वर्ष2012 में बाड़मेर में जुलाई तक बारिश नहीं हुई थी, इससे पूरे जिला अकाल की चपेट में रहा था। पशुओं के लिए चारे से लेकर पानी के संकट खड़े हो गए थे। चार साल बाद फिर ऐसे ही हालात है। बारिश के महीने जून-जुलाई दोनों बीत गए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इस बार भी थार में फिर अकाल के हालात हैं,लेकिन किसानों ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है।

अगले दो दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून
मौसमविभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक पश्चिमी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा। कई जगह अच्छी और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। अभी भी सूखे की चपेट में रहे बाड़मेर के 70 फीसदी इलाकों को इसी मानसून से बारिश की उम्मीद बंधी हुई है।

बाड़मेर शहर में बुधवार को बादलों के कारण सुबह से ही मौसम खुशगवार बना रहा। दोपहर होते-होते शहर पर काली घटाएं छानी शुरू हो गई। काली घटाओं को देखकर तेज बारिश के अनुमान लगने शुरू हुए। दोपहर में ये काली घटाएं बरसनी आरंभ हुई। कभी धीमी तो कभी तेज बूंदों ने शहर को भिगो दिया। बादलों और बूंदों ने उमस से परेशान शहर को ताजगी से भर दिया। शाम को चार बजे शहर के पश्चिम में स्थित पहाड़ों के ऊपर मानों काली घटाएं उतर आई। यह नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नजर नहीं रहा था। हालांकि पहाड़ों के साथ बादलों का यह साथ कुछ मिनट ही रहा, लेकिन जिसने भी देखा वह इस नजारे को देखने से थम सा गया।

बाड़मेर | हाथ ठेला संचालक से मारपीट, मामला दर्ज

बाड़मेर | हाथ ठेला संचालक से मारपीट, मामला दर्ज


बाड़मेर | शहर के चौहटन रोड पर एक हाथ ठेला संचालक के साथ शराब के पैसे नहीं देने पर कुछ लोगों ने मारपीट की और सामान को बिखेर दिया। पुलिस को सोनाराम पुत्र हरखाराम सांसी निवासी रामनगर बाड़मेर ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार को पांच बजे पवन सिंधी अन्य 4-5 लोगों ने शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। मना किया तो गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। कमीज फाड़ दी और सामान बिखेर दिया। इस दौरान उसकी प|ी अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।

बुधवार, 3 अगस्त 2016

झुंझुनूं झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं



झुंझुनूं झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं
झुंझुनूं की बेटी पारुल ने आसमां में रचा इतिहास, बोइंग 777 उड़ाने वाली राजस्थान की पहली पायलट बनीं
झुंझुनूं की बेटी पारुल शेखावात राजस्थान की फर्स्ट कमर्शियल लेडी पायलट बन गई हैं। अब वह बोइंग 777 जैसा बड़ा विमान उड़ा रही हैं। अनुभव और प्रशिक्षण के आधार पर वे इंटरनेशनल मार्गों पर विमान उड़ाती हैं। इसी साल जुलाई में पारुल कैप्टन पायलट बनी हैं।




ये एयर इंडिया में को-पायलट थीं। इस दौरान न्यूर्याक, शिकागो और लंदन आदि लॉन्ग रूट की नॉन स्टॉप फ्लाइट पर नियमित रूप से उड़ान भरती थीं। इसी दौरान स्पेशल ट्रेनिंग लेकर कनाड़ा, पेरिस, जर्मनी, बैंकॉक, अफ्रीका और चीन आदि देशों की उड़ान भरी।




एक एग्जाम के बाद इन्हें कैप्टन पायलट बनाया गया। गौरतलब है कि पारुल ने 11 साल पहले 24 वर्ष की उम्र में कमर्शियल पायलट लाइसेंस प्राप्त कर एयर इंडिया में इंटरनेशनल फ्लाइट को-पायलट पद पर नियुक्त हुई थीं।
झुंझुनूं के बड़ागांव में खुशी की लहर

पारुल झुंझुनूं जिले के गांव बड़ागांव की रहने वाली हैं। अशोक सिंह बड़ागांव ने बताया कि बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। पारुल बड़ागांव के डॉ. नरपत सिंह शेखावाटी की बड़ी बेटी हैं। डॉ. शेखावत सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक पद से रिटायर्ड हैं।

योग रखता है फिट

पारुल ने बताया कि सफल पायलट बनने के लिए विचारों पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। वह नियंत्रण योग से ही संभव है। योग से एकाग्रता बनी रहती है। एक बार घर से निकले तो फिर करीब सप्ताहभर तक फ्लाइट पर ही रहना होता है। नियमित रूप से फ्लाइट में उड़ान भरने से स्वास्थ्य प्रभवित होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए योग करती हूं।

इंडियन आर्मी के फाइटर प्लेन के पायलट भी नियमित रूप से योग करते हैं। इसके साथ ही जिम भी जाते हैं। डाइट पर भी कंट्रोल रखना होता है। इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों से सलाह ली जाती है। वर्ष में एक बार हेल्थ चेकपअ होता है। यह सभी पायलट्स के लिए जरूरी है।

बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने लिया आॅनलाईन प्रशिक्षण



बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना  स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने लिया आॅनलाईन प्रशिक्षण

बाड़मेर, 3 अगस्त। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् राजकीय एवं निजी

चिकित्सालयों में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य मार्गदर्शकों के लिए आॅनलाईन

प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बीएसबाई के जिला नोडल

अधिकारियों एवं संबधित कार्मिकों ने भाग लिया।

आॅनलाइन प्रषिक्षण में राज्य स्वास्थ्य एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य

कार्यकारी अधिकारी श्री नवीन जैन ने चिकित्सालयों में उपचार हेतु भर्ती

बीएसबीवाई लाभार्थियों को यथासंभव सहयोग करने एवं सुलभ उपचार उपलब्ध

कराने सहित सभी आवश्यक दस्तावेज क्लेम भुगतान हेतु अपलोड़ करने के निर्देश

दिये। उन्होंने बताया कि 3 लाख 65 हजार से अधिक क्लेम में से 18 हजार

क्लेम प्रदेष में पेडिंग चल रहे हैं एवं इनके हल के लिए चिकित्सालय स्तर

पर ही आवश्यक कार्यवाही की जानी है। उन्होंने रिजेक्ट हुए क्लेम का पुनः

अध्ययन कर उनके रूके भुगतान के लिए आवश्यक समस्त जानकारियां अपलोड़ करने

के निर्देश दिये। 48 घंटे की अवधि में उपचाररत् भर्ती लाभार्थी के

परिजनों को प्रेरित कर उन्हें संबंधित दस्तावेज लेकर आने हेतु स्वास्थ्य

मार्गदर्शकों को निर्देशित किया।

वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.

सुनील कुमार सिंह बिष्ट, एनएचएम के कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव,

चिकित्सालयों के बीएसबीवाई नोडल अधिकारी एवं न्यू इंडिया एश्योरेंस

कम्पनी के प्रतिनिधी व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।




600 लोगों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी

जिले में चल रहे भामाषाह सुविधा षिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

विभाग की ओर से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये

कार्मिक आमजन को जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं

स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले में

पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित षिविरों में अब तक 6 सौ से अधिक लोगों

को योजना की जानकारी दी है। पांच अगस्त तक चलने वाले भामाषाह सुविधा

षिविरों में आमजन को योजना की पूरी जानकारी पम्पलेट के माध्यम से दी जा

रही है। षिविरों में शंका समाधान भी किया जा रहा है।




योजना की जानकारी से मिला निषुल्क उपचार का फायदा

षिविर में आये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित ग्रामीण

दिनेष ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पूरी जानकारी षिविर

में मिली है। इसके बाद परिवार के सदस्यों के नाम भामाषाह कार्ड में

जुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भामाषाह कार्ड में सभी सदस्यों

के नाम जुड़ जाने से परिवार के अन्य सदस्यों को भी चिन्हित सरकारी व निजी

अस्पताल में लाभ मिल सकेगा। भामाषाह कार्ड के बनवाने की प्रक्रिया के साथ

ही कार्ड की रसीद पर लिखे ईआईडी से भी लाभार्थी की पहचान के बारे में

स्वास्थ्य मार्गदर्षक आमजन को बता रहे है।

-----




‘डाॅयल एन एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा 15 अगस्त से प्रारंभ की तैयारी

बाड़मेर, 3 अगस्त। राजकीय आपातकालीन एम्बूलेंस एवं चिकित्सीय परामर्श

सेवाओं की एकीकृत सेवा ‘डाॅयल एन इम्बूलेंस‘ 15 अगस्त से प्रारंभ की

जायेगी। इस अभिनव सुविधा से 108-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा, 104-जननी

एक्सप्रेस व चिकित्सीय परामर्श सेवा सहित राजकीय चिकित्सालयों की बेसड

एम्बूलंेसों की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 108 अथवा 104 डाॅयल करने पर उपलब्ध

होंगी। इस समेकित सेवा को जीवनवाहिनी के नाम से भी जाना जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने

बताया कि 15 अगस्त से डाॅयल एन एम्बूलेंस सेवा प्रदेशभर में एक साथ

प्रारंभ करने की योजना है। इसके लिए 108-एम्बूलेंस, जननी एक्सप्रेस एवं

सीएचसी स्तर तक के राजकीय अस्पतालों में उपलब्ध बेसड एम्बूलेंस को सेवा

प्रदाता (जीवीके ईएमआरआई) को सभी आवश्यक उपकरणों सहित सुपुर्द करने

कार्यवाही की जा रही है। एम्बूलेंस वाहनों की सुलभ उपलब्धता के लिए

उपयुक्त स्थान का निर्धारण करने (रि-पाॅजीशन), कंडम एम्बूलेंस को इस सेवा

में शामिल नहीं करने एवं कार्यरत समस्त एम्बूलेंस के लिए फिटनेस

सर्टिफिकेट्स इत्यादि आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए

संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 108 या 104 में से एक टोल फी्र नंबर डाॅयल करने पर

गैर-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा के लिए प्री-बुकिंग की नवाचार सुविधा

उपलब्ध होगी एवं इसके लिए उपभोगकर्ता द्वारा निर्धारित खर्च वहन किया

जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘डायॅल-एन-एम्बूलेंस‘ जीवन वाहिनी सेवा

आॅटोमेटिक कम्प्यूटराईज्ड आॅनलाइन सिस्टम से संचालित की जायेगी।

बाड़मेर,भामाशाह योजना प्लेटफार्म शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएंःमेहरा



बाड़मेर,भामाशाह योजना प्लेटफार्म शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएंःमेहरा
बाड़मेर, 3 अगस्त। भामाशाह योजना प्लेटफार्म से लाभ हस्तांतरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार तथा आमजन की समस्याओं शंकाओं के समाधान के लिए भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन अधिकाधिक तादाद मंे इन शिविरांे मंे पहुंचकर अपनी समस्याआंे का समाधान करवाएं। बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर मंे यह बात कही।

उपखंड अधिकारी मेहरा ने कहा कि शिविर में लाभार्थियों की समस्त प्रकार की समस्याओं यथा बैंकिंग सेवाएं, भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग, आधार, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ-साथ आमजन की समस्त प्रकार की परिवेदनाओं का समाधान किया जा रहा है। उन्हांेने इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में जाकर लाभ उठाएं। शिविर मंे ग्रामीणों को भामाशाह प्लेटफार्म और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने के साथ एटीएम मशीनों की क्रिया विधि समझा कर उनके हाथों राशि की निकासी भी करवाई गई। उन्होंने भामाशाह कार्ड के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को विशेष रुप से आधार एवं भामाशाह कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने तथा उसका पंजीयन करवाने की अपील की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए सभी घरों में शौचालय बनाने का अनुरोध किया। शिविर के दौरान जिला रसद अधिकारी के प्रतिनिधि कंवराराम ने खाद्य सुरक्षा योजना एवं पास मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमैट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाइव ट्रांजेक्शन के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के साथ भामाशाह योजनाओं के विभिन्न पहलुओं की आवश्यक जानकारी दी गई।