सोमवार, 1 अगस्त 2016

अजमेर,राजस्थान लोक सेवा आयोग को राष्ट्रीय अवार्ड आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया

अजमेर,राजस्थान लोक सेवा आयोग को राष्ट्रीय अवार्ड आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया

अजमेर, एक अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग को आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर देष मे नई पहचान स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साई ने नई दिल्ली मे आयोजित एक समारोह मे यह अवार्ड ष्बेस्ट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट गर्वनेन्सष् के लिये दिया गया। आयोग की ओर से यह अवार्ड  श्री मोहित षर्मा  प्रोग्रामर, ने प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर.ए.एस 2013 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओ की ष्आॅन-स्क्रीन मार्किंगष् कराकर आई टी क्षैत्र मे अभूतपूर्व कार्य करने के फलस्वरूप यह राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग देष का एकमात्र आयोग है जिसके द्वारा सर्वप्रथम ष्आॅन-स्क्रीन मार्किंगष् सिस्टम से उत्तर पुस्तिकाओ की जाँच कराई गई है। इसी के परिणामस्वरूप 62 दिन के रिकार्ड समय मे आर.ए.एस 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार ने इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिये आयोग परिवार को बधाई दी है।






बाड़मेर इकरारनामा निष्पादन के लिए स्टाम्प डयूटी निर्धारित



बाड़मेर इकरारनामा निष्पादन के लिए स्टाम्प डयूटी निर्धारित

बाड़मेर, 1 अगस्त । बिजली कनेक्शन लेने के संबंध में उपभोक्ता एवं बिजली कम्पनियों के मध्य निष्पादित किये जाने वाले इकरारनामा पर स्टाम्प डयूटी की दर को घटाकर दस रूपये किया गया है। इसी प्रकार जल कनेक्शन प्राप्त करने के संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा निष्पादित करवाये जाने वाले इकरारनामा पर स्टाम्प डयूटी को यथावत रखा गया है।

उप पंजीयक बाडमेर नानगाराम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2016-17 के अन्तर्गत वित्त अधिनियम 2016 के द्वारा राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 1998 की अनुसूची के आर्टिकल 5 (जी) में संशोधन कर सामान्य इकरारनामा की दर को संशोधित कर एक सौ रूपये से बढाकर पाॅच सौ रूपये निर्धारित किया गयाा है। यह वृद्धि 8 मार्च, 2016 से प्रभावी की गई है। उन्होने बताया कि इस प्रावधान के फलस्वरूप जल कनेक्शन लिये जाने से संबंधित इकरारनामा पर पाॅच सौ रूपये स्टाम्प डयूटी देय है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 6 को
बाडमेर, 1 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 6 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारयों को 1अप्रेल से 31 जुलाई, 2016 तक की पूर्व मीटिंग एजेण्डानूसार सूचना निर्धारित प्रपत्रों में तैयार कर 4 अगस्त तक भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि बैठक में नेशनल लेण्ड रिकार्ड मार्डनाईजेशन कार्यक्रम, भामाशाह योजना, निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण का राष्ट्रीय अभियान, न्यायालयों में लम्बित वाद संबंधी लाईट्स की प्रगति, न्याय आपके द्वार अभियान की प्रगति, अवैध खनन की रोकथाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

उप सरपंच के निर्वाचन हेतु रिटर्निग एवं

सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

बाडमेर, 1 अगस्त। पंचायत समिति धनाउ के ग्राम पंचायत नेतराड के उप सरपंच का निर्वाचन 6 अगस्त को संपन्न करवाने हेतु गठित मतदान दल में व्याख्याता एमबीसी राउमावि गांधी चैक बाडमेर सुरेन्द्र कुमार एवं व0अ0 राउमावि मारूडी भवानी शंकर को क्रमशः रिटर्निग/सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी.बिश्नोई ने मतदान दल में नियुक्त रिटर्निग अधिकारी/सहायक मतदान अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 5 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे निर्वाचन से संबंधित सामग्री प्राप्त कर गन्तव्य स्थान के लिए निर्वाचन सम्पादित करने हेतु प्रस्थान करेंगें। उन्होने बताया कि पंचायत समिति धनाउ के पंचायत नेतराड के उप सरपंच के निर्वाचन हेतु 6 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। प्रातः 10.00 से 10.30 बजे तक नाम निर्देशित उम्मीदवारों की सूची बनाना और बैठक में पढना, नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं बैठक में चुनाव लड रहे उम्मीदवारों की सूची बनाने का कार्य किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 6 अगस्त को प्रातः 11.00 से 11.30 बजे तक होगा।

स्वाधीनता दिवस समारोह

तैयारियों की समीक्षा बैठक 9 को

बाडमेर, 1 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 9 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई से संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपे गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर,शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताआंे मंे राजस्थान मूल के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे



बाड़मेर,शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताआंे मंे

राजस्थान मूल के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे

बाड़मेर,1 अगस्त। शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब राजस्थान मूल के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक बीएल स्वर्णकार ने पात्रता संबंधी नियमों में संशोधन के आदेश किए हैं। नए आदेश सत्र 2016-17 से प्रभावी हो गए हैं।

नए आदेश के मुताबिक अब खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र के साथ राजस्थान मूल का निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी लगानी होगी। राज्य के बाहर के खिलाड़ियों को दो वर्ष लगातार राजस्थान के विद्यालयों में अध्ययनरत रहने की अंकतालिकाएं लगानी होगी। किसी भी कक्षा में दो साल से अनुत्तीर्ण या ठहराव वाले छात्र-छात्रा किसी भी विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। नए नियमों के अनुसार केंद्रीय सेवाओं या निजी संस्थानों में कार्यरत एवं निजी व्यवसायी अभिभावकों के बच्चों से संबंधित विभाग, संस्था या राजपत्रित अधिकारी से राजस्थान में कार्यरत रहने का प्रमाण एवं आवास प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

जिस नाम से पंचायत उसी गांव में रहेगा मुख्यालय
बाड़मेर, 1 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त आनंद कुमार ने नव गठित सृजित ग्राम पंचायतों के मामले में महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है कि जिस गांव के नाम से पंचायत का गठन हुआ है उसी गांव में ग्राम पंचायत का मुख्यालय रहेगा।

शासन सचिव आनंद कुमार ने 26 जुलाई को प्रदेश के सभी कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार द्वारा 5 नवंबर 2014 को अधिसूचना जारी कर प्रदेश में 723 नई ग्राम पंचायतों का सृजन-गठन किया है। कुछ प्रकरणों में नव गठित पंचायत के दूसरे गांव में पंचायत भवन बनाने या भूमि आवंटन करवाने के प्रयास संबंधित सरपंच द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर किसी भी सरपंच ने अपने स्तर पर कार्रवाई कर मुख्यालय परिवर्तन का प्रयास किया तो यह विधि सम्मत नहीं होगा। उन्होंने जिला कलेक्टर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायतों के मामले में सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों के लिए भूमि आबंटन भवन निर्माण संबंधित ग्राम मुख्यालय पर ही किया जा रहा है।

बाड़मेर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं भामाशाह सुविधा शिविर



बाड़मेर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं भामाशाह सुविधा शिविर
-भामाशाह सुविधा शिविरांे मंे आमजन की अधिकांश समस्याआंे का मौके पर समाधान किया जा रहा है।
बाड़मेर,1 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे भामाशाह सुविधा शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। इन शिविरांे मंे आमजन की समस्याआंे एवं शंका का मौके पर समाधान किया जा रहा है। जिले मंे 30 जुलाई तक आयोजित शिविरांे मंे करीब 16 हजार लोगांे ने भागीदारी निभाई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे नए भामाशाह नामांकन मंे 223 परिवारांे एवं 784 सदस्यांे को जोड़ा गया। इसी तरह भामाशाह अद्यतन के 384, सीडिंग के पीडीएस के 1682,एसएसपी 243, नरेगा 107 एवं अन्य 9 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 4257 भामाशाह कार्ड वितरित किए गए। उन्हांेने बताया कि पास मशीन से संबंधित 367, माइक्रो एटीएम मशीनांे के 96, पास मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन के 3066, नकद राशि के 880 प्रकरणांे के निस्तारण के साथ 148 रूपे कार्ड वितरण, 532 पिन वितरण एवं 215 रूपे कार्ड एक्टिवेट किए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरांे के दौरान एसएसपी के 21, एनएफएसए के 80, राशन वितरण के 6, नरेगा 7, नकद राशि आहरण के 6 एवं भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग से संबंधित 5 एवं अन्य 4 प्रकरण राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज किए गए। उन्हांेने बताया कि एनएफएस सूची से नाम कटने के 905 मंे से 837, लाभार्थी के आधार सत्यापन मंे कठिनाई के 792 मंे से 774, एनएफएसए,बीपीएल मंे नाम जुड़वाने के आवेदन 3627 मंे 73, पास मशीन से राशन वितरण नहीं होने के 47 मंे से 43,कनेक्टिविटी की समस्या बताकर राशन नहीं देने एवं कनेक्टिविटी नहीं होने के 32 मंे से 28, एनएफएसए लाभार्थियांे की सूची उपलब्ध नहीं होने के 1 मंे से 1 एवं अन्य 113 मंे से 102 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधित प्रकरणांे मंे पेंशन स्वीकृत होने के उपरांत भी पेंशन नहीं मिलने के 161 मंे से 85, पेंशन गलत खाते मंे जमा होेने के 270 मंे से 265, गलत तरीके से पेंशन निरस्त होने के 101 मंे से 78, पेंशन की राशि बीसी से प्राप्त करने मंे कठिनाई के 10 मंे से 8, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण करने में समस्या के 22 मंे से 5, पेंशनर के खाता नहीं होने के 61 मंे से 58, भामाशाह मंे बैंक खाता संख्या सीड नहीं होने के 91 मंे से 82 एवं अन्य 234 मंे से 226 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।

उन्हांेने बताया कि आधारभूत सुविधाआंे संबंधित प्रकरणांे मंे राजनेट कार्य नहीं करने के 21 मंे से 7, राजनेट स्थापित नहीं होने के 29 मंे से 2, राजनेट पर स्पीड नहीं होने के 78 मंे से 13, माइक्रो एटीएम स्थापित नहीं होने के 6 मंे से 2, ई-मित्र कियोस्क द्वारा माइक्रो एटीएम से राशि आहरित करने से मना करने के 6 मंे से 6 तथा अन्य 24 मंे से 24 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इन शिविरांे मंे 30 जुलाई तक 15593 लोगांे ने भागीदारी निभाते हुए विभिन्न प्रकरणांे का निस्तारण करवाया।

बाड़मेर, वल्लभ भाई पटेल सर्किल मंे पौधारोपण,जिला कलक्टर की बेटी ने काटा फीता



बाड़मेर, वल्लभ भाई पटेल सर्किल मंे पौधारोपण,जिला कलक्टर की बेटी ने काटा फीता
-जिला कलक्टर की पहल पर निजी कंपनी ने गोद लिया वल्लभ भाई पटेल सर्किल।
बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे पौधारोपण के साथ वल्लभ भाई पटेल सर्किल का जीर्णाेद्वार हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी निर्मला ने फीता काटकर बेटी बचाओ का संदेश दिया। इस सर्किल मंे फव्वारे लगाने के साथ एलईडी लाइटें भी लगाई जाएगी।

कलेक्ट्रेट मंे सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे निर्मला ने वल्लभ भाई पटेल सर्किल का फीता काटा। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का आहवान किया। इस अवसर पर सुमेरसिंह शेखावत, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, अंबिका पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वल्लभ भाई पटेल सर्किल को प्रीवर्स इन्फ्रास्ट्रचर प्राइवेट लिमिटेड ने गोद लिया है। इसके प्रबंध निदेशक कमल गोयल ने बताया कि इस सर्किल मंे फव्वारे एवं एलईडी लाइटें लगाई जाएगी। मौजूदा समय मंे इसमंे विभिन्न प्रकार के फूलांे के पौधे लगाए गए हैं। इस सर्किल मंे छोटे-छोटे फव्वारे लगाने के साथ इस तरह की व्यवस्था होगी कि उसके संचालन के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़े।

एक व्यक्ति एक नीम आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


एक व्यक्ति एक नीम  आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।।मारवाड़ी महासभा के साथ।12 हज़ार पोधो का एक साल का होगा लक्ष्य।

बाड़मेर सरहदी रेगिस्तानी बाड़मेर जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर प्रगतिशील मारवाड़ियों के अंतराष्ट्रीय संगठन मारवाड़ी महासभा के साथ 12 हज़ार नीम के पोधे लगाने का लक्ष्य लेकर 2 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में 101 नीम के पोधे रोपित कर नीम महोत्सव का आगाज़ मंगलवार प्रातः साढ़े दस बजे करेंगे।।कार्यक्रम में उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ,माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मूथा ,दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी पवन जोशी ,समाज सेवी आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान शिरकत करेंगे ,


ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रेगिस्तानी इलाको में नीम का सर्वयल सबसे बेहतर होने के साथ नीम के अनेक गुणों से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।।ग्रुप एक सालभर 12 हज़ार नीम के पोधे रोपित करेगा।जिसके लिए उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास गर्ग ने वन विभाग से पोधे उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी हैं।।उन्होंने बताया की प्रथम चरण में बाड़मेर शहर और आसपास दो हज़ार नीम के पोधे सावन मॉस में लगाये जायेंगे।बाद में सीमा सुरक्षा बल के साथ अभियान आगे बढ़ाया जायेगा।।




मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश राठी ने बताया की महासभा पुरे भारत में ढाई करोड़ नीम के पोधे नीम महोत्सव में लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हैं ।राजस्थान में जोधपुर जिले में अभियान का आगाज़ करने के बाद बाड़मेर जैसलमेर जिलो में नीम महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैं।।




इधर नीम महोत्सव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गयी।विद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया की नीम महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारिया आरम्भ कर दी।विद्यालय में शनिवार को स्टाफ और विद्यार्थियो ने श्रमदान कर पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार किये।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की अगस्त माह में जनसुवाई कार्यक्रम घोषित

 बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की अगस्त माह में जनसुवाई कार्यक्रम घोषित 

बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि माह अगस्त, 2016 के दौरान दोपहर 4.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निम्नलिखित पुलिस थानों का भ्रमण किया जाकर थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक स्वंय द्वारा जन सुनवाई की जाएगी। इन थाना क्षेत्रों में पुलिस विभाग से संबंधित कोई समस्या का निराकरण अथवा सुनवाई के लिए आमजन उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से लिखित में अवगत करा सकेंगें:-

1. पुलिस थाना समदड़ी - 09.08.2016
2. पुलिस थाना बायतु - 12.08.2016
3. पुलिस थाना सेड़वा - 16.08.2016
4. पुलिस थाना धोरीमन्ना - 23.08.2016
5. पुलिस थाना शिव - 30.08.2016

बाड़मेर। सरकारी अस्पताल में कमीशन एजेंट गरीब मरीजो को गुमराह कर लूट रहे है

बाड़मेर। सरकारी अस्पताल में कमीशन एजेंट गरीब मरीजो को गुमराह कर लूट रहे है



बाड़मेर। एक तरफ तो प्रदेश व केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर से बेहतर चिकित्सका सुविधा मुहैया कराने में दिन-रात प्रयास कर रही है वहीं बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट लोगो को कर रहे है गुमराह। सूत्रों के हवाले से मिले जानकारी अनुसार राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये आने वाले ग्रामीण लोगो को प्राइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट मरीज के परिजनों को बेहाला फुसला कर सलाह देते है की उन्हें सही इजाल करवाना है तो पाइवेट हॉस्पिटल जिनसे उनका कमीशन फिक्स होता है वहां उपचार करवाने की राय देते है। जिससे गरीब ग्रामीण लोगो कमीशन एजेंट की बातो में आकर गुमराह हो जाता है और पाइवेट हॉस्पिटल की तफर रुख करते है। अपने कमीशन के चक्कर में गरीब मरीजों से मोटे दामो में पैसे खर्च करवाये जा रहे है,गरीब आदमी के पास इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ही एकमात्र आसरा होते हैं, लेकिन सरकारी अस्पताल में मौजूद पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट का एक ही मकसद होता है की है सरकारी में आने वाले गरीब मरीजो को गुमराह कर खुल्ली लूट कर रहे है। जिसका सिधा असर गरीब व्यक्ति की जेब पड़ रहा है और साथ ही प्राईवेट अस्पतालों की चांदी हो रही है। ऐसे में गरीब तबके के लोगो का क्या होगा, क्या पाइवेट हॉस्पिटल के कमीशन एजेंट मुक्त होगा सरकारी अस्पताल या फिर कमीशन एजेंट बेखौफ गरीब मरीजो को लूटते रहेगे ? क्या प्रशाशन इस पर कोई कार्रवाई करेगा। ​

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी


बाड़मेर धनाऊ- जिले के सरहदी माखन का तला निवासी डोली देवी पत्नी दलाराम के लिए 104 किसी वरदान से कम नही हुआ यु की रविवार को डोली देवी को जब प्रसव पीड़ा महसूस हुई तो परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनाऊ जाने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित 104 एम्बुलेंस को बुलाया इस पर एम्बुलेंस ड्राइवर बालाराम चौधरी  डोली देवी को एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए तो बीच रास्ते में ही डोली देवी के 104 में सुरक्षित तरीके से प्रसव हो गया।
जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल पहुँचाने पर डॉ.महेंद्र यादव के निर्देशन में एएनएम पार्वती चौधरी ने प्रसूता का आवश्यक उपचार किया।
फिहलाल प्रसूता एवं नवजात दोनों के किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है।

बाड़मेर घायल सफ़ेद चिंकारा को उपचार के लिए जोधपुर भेज डी ऍफ़ ओ ने

बाड़मेर घायल सफ़ेद चिंकारा को उपचार के लिए जोधपुर भेज डी ऍफ़ ओ ने
फाइल फोटो 

बाड़मेर जिले के वृहद् वन्य जीव श्रृंखला में चमत्कारी सफ़ेद चिकारा प्रजाति धोरीमन्ना  के जिप्सम बाहुल्य क्षेत्र झाखरड़ा में 1999 में अस्तित्व में आई थी।तत्कालीन उप वन सरंक्षक भरत तैमानि युवा पत्रकार दिनेश बोथरा चन्दन सिंह भाटी की खोज के जरिये सफ़ेद चिंकारा की प्रजाति सामने आई थी।यह विश्व की दुर्लभ प्रजाति हैं। उस वक़्त इनके सरंक्षण के लिए झाखरड़ा को सरंक्षित क्षेत्र घोषित कर तारबन्दी कराई थी।उस ववत छ चिंकारा सफ़ेद थे।।बाद में उनकी तरफ ध्यान देना बन्द हुआ।कल सफ़ेद चिंकारा दुर्घटना में घायल हो गया।।उप वन सरंक्षक  लक्ष्मण लाल गर्ग ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तत्काल जोधपुर उपचार के लिए डॉ श्रवण सिंह राठौड़ के पास रेस्क्यू वाहन से भेजा तथा बेहतर उपचार की अनुसंशा भी की।जिसके चलते चिंकारा को बेहतर उपचार मिला।चिंकारा सोडियार के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होने से आगे पीछे के पांवो में चोट आ गयी थी।।उपचार के बाद सफ़ेद चिंकारा ठीक हैं।उप वन सरंक्षक की संवेदन शीलता को सलाम।सफ़ेद चिंकारा 1999 में अस्तित्व में आने के बाद वन्य जीव गणना में कभी नही। दर्शाया।।पुरे भारत में मात्र बाड़मेर जिले में ही सफ़ेद चिंकारा हैं।

शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*



चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*




चूरू पुलिस थाना तारानगर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 211 दिनांक 25.06.2016 धारा 395,452 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुल्जिमानों का खुलासा करते हुए मुल्जिम न. 1.राकेश उर्फ गोलू पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा 2. सुनिल ,उर्फ साडू पुत्र सुखवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भट्टु कंला जिला फतेहाबाद हरियाणा व 3 परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र सुखवीर जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा को मुकदमा में श्री डुंगरगढ से गिरफ्तार किए गये हैं। 



पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू के कब्जा से एक देशी कट्टा 32 बोर ,7.65 एमएम 15 जिन्दा कारतूस व परमवीर उर्फ पम्मी के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद किये गए। तत्पश्चात् थाना तारानगर पर लाकर पूछताछ के दौरान मुल्जिम सुनिल उर्फ साडू की ईतला से 3 देशी कट्टे अलग-2 बोर के व 8 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस व 7.65 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू की ईतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम परमवीर उर्फ पम्मी की इतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी 32 बोर रिवारल्वर , 11 जिन्दा कारतुस 8 एमएम के व 15 जिन्दा कारतुस 7.65 एमएम के बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया। जिनमें अलग -2 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी कार्यवाही श्री राहुल बाहरट, पुलिस अधीक्षक जिला चूरु, के निर्देषन में श्री केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, श्री योगेन्द्र फौजदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, व श्री निर्मल षर्मा, वृताधिकारी वृत राजगढ के नेतृत्व में श्री सन्दीप कुमार शर्मा उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना तारानगर, श्री अरविन्द पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ, श्री राजवीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, चूरू, श्री रामचन्द्र उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, व टाईगर टीम चूरू के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। *उक्त कार्यवाही में शामील रहे अधीकारीगण एवं हैड कानिस्टेबल व कानिस्टेबलों को रिवार्ड हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जा रहा है।* *तीनों मुल्जिमानो से कुल 10 कट्टे व रिवाल्वर तथा कुल 96 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है।*

चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया



चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया






चूरू चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस पुलिस थाना दूधवाखारा में मुल्जिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुझून गिरफतार

दिंनाक 28.07.16 के वक्त 08.30 पीएम पर पवनकुमार पुत्र स्वर्गीय लिछमणराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जैसे का बास ने बमुकाम डीबीएच चुरू पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज से करीब 16 साल पहले मेरी छोटी बहिन सुनिता की शादी फूलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जीला झुझूंन के साथ की थी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके व एक लडकी है शादी के बाद मेरी बहीन सुनिता को उसका पति फूलचन्द तंग परेषान मारपीट करने लगा जिससे आज से 6 साल पहले मेरी बहिन सुनिता की शादी हमने दूसरी जगह गंगानगर में कर दी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके उसके पास है व एक लडकी उसके ससुराल तातीजा में है मेरी बहिन सुनिता की दूसरी जगह शादी करने से मेरा बहनोई फूलचन्द हमारे से नाराज रहने लग गया आज से करीब तीन साल पहले मेरे बहनोई फूलचन्द ने हमारे घर के भी आग लगा दी थी आज दिंनाक 28/07/2016 को शाम के करीब 5.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नी सुनिता व मेरी मां सुबकरता उम्र 50 वर्ष हमारे घर पर थे तो मेरा बहनोई फूुलचन्द शराब के नशे में हाथ में बैग लेकर हमारे घर के अन्दर आया व आते ही कहा कि मेरी पत्नी कहां है तब हमने कहा कि वो तो दुसरी जगह चली गई है इतने में मेरे बहनोई फूलचन्द ने अपनी बैग के अन्दर से एक चाकु निकाला व पहले मेरी पत्नी सुनिता पर चाकु से वार किया मेरी पत्नी साईड में हो गई तो फूलचन्द ने ताबडतोड मेरी मां पर चाकु से हमला कर दिया जिससे मेरी मां के शरीर पर जगह जगह चोटें लगी व घायल होकर गिर गई व शरीर से खून बहने लगा व मेरे बहनोई फूलचन्द ने स्वंय के भी पैर पर चाकु की चोट मारली रोला होने पर परिवार में मेरा भाई राजेन्द्र ैध्व् हीराराम शर्मा भी मौके पर आ गया था जिसने घटना देखी है , मेरी मां को 108 एबुंलेस से मैं व मेरी पत्नी सुनिता चुरू इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डा. साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया मेरे बहनोई फूुलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जिला झुझुनू ने हमारे घर के अन्दर आकर मेरी मां सुबकरता पर चाकु से हमला कर गंभीर चोटें पहुुचाई जिससे मेरी मां सुबकरता की मौत हो गई रिपोर्ट देता हुं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे । मृतका श्रीमति शुभकर्ता का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस में दर्ज कर अनुंसधान मन थानाधिकारी द्वारा षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिंनाक 30.07.16 को मुलजिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी षहर जिला झुझुन को वक्त 03.00 पीएम पर डीबीएच चुरू से छुटटी मिलने पर गिरफतार किया गया जिसको कल दिंनाक 31.07.16 को पेष न्यायालय किया जावेगा

बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!



बालोतरा.अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!
अपने तीनों मंत्रों में फेल साबित हो रही पुलिस...!

पुलिस तीन मंत्रों पर काम करती है मुखबिरी, जांच और सुरक्षा। पिछले कई महिनों में वह इन तीनों में फेल है। इससे आमजन सहित वाहन चालकों व व्यापारियों में रोष है। हर थाने में बीट सिस्टम है पर अफसर व कर्मचारी यही पता नहीं कर पाते हैं कि किस क्षेत्र में कौन सा अपराधी शरण लिए है, पता तब चलता है, जब अपराधी वारदात अंजाम देकर निकल जाता है। गत दिनों सिलसिलेवार हुई चोरी की वारदातों में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे, संदिग्धों को हिरासत में भी लिया, लेकिन आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई। वहीं तालमेल का अभाव व लचर कार्य प्रणाली ने पुलिस की छवि पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।




सिलेसिलेवार हो रही चोरी की वारदातों के बाद चोर बेखौफ घूम रहे हैं और पीडि़तों के कई चक्कर काटने के बाद भी फरियाद नहीं सुनी जाती। नतीजन आमजन भी पुलिस के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाए हुए है, जो मुखबिरी या संदिग्धों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने में रुचि नहीं लेते। ऐसे में पुलिस का खुफिया तंत्र भी दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गत 6 माह में लूट, चोरी या नशे की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के पास एक भी गिनाने लायक उपलब्धि नहीं है।

पकड़ हो रही कमजोर

हाल ही में शहर के चार स्थानों पर रहवासीय मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार हुए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया, लेकिन चोरों का आज दिन तक पता नहीं लग पाया है। इसकी वजह पुलिस की बाजार में दिनोंदिन पकड़ कम होना है। परिणाम स्वरुप शहर में लूट या अन्य कोई बड़ी वारदात होती है तो पचपदरा थाने में कार्यरत दो-तीन कांस्टेबलों को यहां बुलाकर मामले के पर्दाफाश में लगाया जाता है। चार दिन पूर्व गांधीपुरा के आबादी इलाके में राह चलते व्यापारी के साथ लूट के मामले में छानबीन के दौरान स्थानीय पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तो पचपदरा के दो कांस्टेबल को इस मामले में लगाया गया है।

चौथे दिन भी खाली हाथ

पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर 26 जुलाई की रात को राह चलते किराणा व्यापारी थानाराम चौधरी के साथ लूट हो गई। नकाबपोशों ने आबादी क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर 3.40 लाख रुपए उड़ा ले गए। जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया, नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन नकाबपोश हाथ नहीं लगे। इस मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ आरोपितों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए।

दर्ज मामलों में कई माह तक नहीं बढ़ पाती जांच

शहर पुलिस थाने में ऐसे कई प्रकरण दर्ज है, जिनकी रपट तो जरूर लिख दी गई है, लेकिन मामला अभी तक जांच में ही चल रहा है। आरोपितों से मिलीभगत के चलते अनुसंधान अधिकारी हर बार मामले को जांच में होना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

9 फरवरी 2016 - डिस्कॉम के सहायक अभियंता आर.के.सोनी ने ठेकेदार के खिलाफ विद्युत पोल चोरी का मामला दर्ज करवाया। करीब पांच माह बाद भी पुलिस इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाई है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई लादूराम मेगवाल के अनुसार मामले में जांच चल रही है।

16 मई 2016 - महादेव कॉलोनी स्थित लक्ष्मणराम घांची परिवार सहित बाहर गया हुआ था। चोर दरवाजा तोड़कर 1 लाख नगद, 8-10 तोला सोना, 2 किलो चांदी ले गए।

2 जून 2016 - हनवंत सराय के समीप महाश्रमण मार्ग पर स्थित एक रहवासीय मकान के ताले तोड़कर चोर 10 तोला सोना, 30 तोला चांदी व लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े।

16 जुलाई 2016 - महाश्रमण मार्ग के समीप स्थित एक रहवासीय मकान से चोर करीब 3 लाख रुपए नगद व 20 तोला सोना चुरा ले गए।

की जा रही है पूछताछ

व्यापारी से लूट के मामले में अब तक 10-12 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है।

हुकमाराम भील, अनुसंधान अधिकारी

जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के



जालोर नाली में आग जलते देख दुकानदार रह गए हक्के बक्के


शहर के अस्पताल रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पम्प से हरिदेव जोशी सर्किल तक एक ओर नाली में शनिवार सुबह करीब 11 बजे यकायक आग लग गई। बहती नाली में आग जलते देख दुकानदार भी हक्के बक्के रह गए।

आग धीरे-धीरे बढ़ी तो दुकानें भी इसकी चपेट में आने लगी। जिसके बाद दुकानदारों ने भी एक एक कर शटर गिरा दिए। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से पेट्रोल लीकेज होकर नाली में बहने लगा और अचानक नाली में आग धधकना शुरू हो गई। इस बीच पंप पर लगे कार्मिकों ने फुर्ती दिखाते हुए नाली में अग्निशम यंत्र से फोम और केमिकल बहाना शुरू कर दिया।

काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, हादसे के करीब आधा घंटे बाद दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसका लोगों ने भी जमकर विरोध जताया।

लोगों ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि आबादी क्षेत्र से पेट्रोल पम्प दूर होना चाहिए। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता है। पेट्रोल पंप के ठीक पास ही आग धधकने से लोग तरह-तरह के कयास लगातेे नजर आए। हालांकि आग लगने के बाद कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन थोड़ी सी देरी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती थी। बाद में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और पेट्रोल पम्प सील कर दिया।

अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा



अलवर.गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, रोना है तो घर में रोएं बाहर रोने से क्या फायदा
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कोई पार्टी तब तक सत्ता में रहती है। जब तक उसका कार्यकर्ता खुश रहता है। भाजपा के साथ भी यही है। भाजपा को अगर कोई हराएगा, तो वह है कार्यकर्ता। इसके अलावा भाजपा को कोई नहीं हरा सकता।




शनिवार को भाजपा के जिला स्तरीय बूथ कार्यकर्ता महासम्मेलन में कटारिया ने कहा कि कार्यकर्ता के कहने पर ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह चौराहे पर शुरू हो जाता है। कार्यकर्ता को कुछ रोना है तो वह घर में रोए। जो कहना है घर में कहे। बाहर रोने से क्या फायदा। कटारिया ने कहा कि राज होने के बाद भी जरूरी नहीं कि कार्यकर्ताओं के सभी कार्य हो।







कई बार कुछ कार्य नहीं हो पाते, इसके लिए कार्यकर्ता को मन छोटा नहीं करना चाहिए।

कार्यकर्ताओं के मन की टोह लेने के लिए सरकार ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा समाधान निकाला जाएगा।




कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की थाली में कुछ नहीं है, फिर भी वे अपना माल बखूबी पेश करते हैं और हम अपना सोना भी नहीं बेच पा रहे हैं। हमारा सेल्समैन ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रखता। इसलिए हमें घाटा लगता है।




उन्होंने कहा कि राजनीति में हमेशा चुनाव से पहले लोग आते हैं और अपनी दुकान सजाते हैं, लेकिन हमने एेसा नहीं किया। इतना अच्छा काम करने के बाद भी चुनावों में हमें निराशा हाथ क्यों लगती है। इसे समझने व दूर करने के लिए हम यहां आए हैं।




हम कुर्सी चाटने वाले लोग नहीं

कटारिया ने कहा कि हम राज की कुर्सी चाटने वाली कठपुतली नहीं हैं। मनमोहन कठपुतली नाच के कारण कुछ नहीं कर पाए। वे जब विदेश दौरे पर जाते थे तो उन्हें लेने छोटा-मोटा मंत्री आता था। अब ओबामा खुद आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एेसी पार्टी है, जिसमें चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। बाकी तो बड़ी मां की कोख से पैदा होने वाला देश का प्रधानमंत्री होता है।




सम्मेलन को केन्द्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, मोटर गैराज मंत्री जीतमल खांट, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल आदि ने भी संबोधित किया।