सोमवार, 1 अगस्त 2016

अजमेर,राजस्थान लोक सेवा आयोग को राष्ट्रीय अवार्ड आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया

अजमेर,राजस्थान लोक सेवा आयोग को राष्ट्रीय अवार्ड आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया

अजमेर, एक अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग को आई टी क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य कर देष मे नई पहचान स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साई ने नई दिल्ली मे आयोजित एक समारोह मे यह अवार्ड ष्बेस्ट प्रोजेक्ट इन स्मार्ट गर्वनेन्सष् के लिये दिया गया। आयोग की ओर से यह अवार्ड  श्री मोहित षर्मा  प्रोग्रामर, ने प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है की राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर.ए.एस 2013 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओ की ष्आॅन-स्क्रीन मार्किंगष् कराकर आई टी क्षैत्र मे अभूतपूर्व कार्य करने के फलस्वरूप यह राष्ट्रीय अवार्ड दिया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग देष का एकमात्र आयोग है जिसके द्वारा सर्वप्रथम ष्आॅन-स्क्रीन मार्किंगष् सिस्टम से उत्तर पुस्तिकाओ की जाँच कराई गई है। इसी के परिणामस्वरूप 62 दिन के रिकार्ड समय मे आर.ए.एस 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ ललित के पंवार ने इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिये आयोग परिवार को बधाई दी है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें