सोमवार, 1 अगस्त 2016

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी

बाड़मेर 104 में गूंजी किलकारी


बाड़मेर धनाऊ- जिले के सरहदी माखन का तला निवासी डोली देवी पत्नी दलाराम के लिए 104 किसी वरदान से कम नही हुआ यु की रविवार को डोली देवी को जब प्रसव पीड़ा महसूस हुई तो परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनाऊ जाने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत संचालित 104 एम्बुलेंस को बुलाया इस पर एम्बुलेंस ड्राइवर बालाराम चौधरी  डोली देवी को एम्बुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए तो बीच रास्ते में ही डोली देवी के 104 में सुरक्षित तरीके से प्रसव हो गया।
जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल पहुँचाने पर डॉ.महेंद्र यादव के निर्देशन में एएनएम पार्वती चौधरी ने प्रसूता का आवश्यक उपचार किया।
फिहलाल प्रसूता एवं नवजात दोनों के किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें