सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर। बारिश की बेरुखी जारी, कहीं नहीं हुई वर्षा

बाड़मेर। बारिश की बेरुखी जारी, कहीं नहीं हुई वर्षा


बाड़मेर। बारिश की बेरुखी से सीमावर्ती बाड़मेर जिले के किसानों के लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो गया है। अकाल की आशंका के बीच किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों की तरह ही रविवार का दिन भी सूखा ही गुजरा।

एक पखवाड़े से अधिक समय से वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों व पशुपालकों के लिए अब एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो गया है। इन दिनों मौसम में नमी के कारण सुबह एवं दोपहर में आसमान में बादल छाने के बाद आमजन की उत्सुकता बढ़ जाती है।
बारिश की बेरुखी जारी, कहीं नहीं हुई वर्षा

लोग शाम को अच्छी वर्षा होने को लेकर कयास लगाते हैं, लेकिन शाम होने के साथ ही बादल गायब होने से उनके चेहरे उतर जाते हैं। अकाल की आशंका मात्र से किसान व पशुपालक डरे-सहमे हुए हैं। चारे-पानी की किल्लत के साथ भाव महंगे होने की चिंता किसानों को खाई जा रही है।

हल्की बूंदाबांदी से बाड़मेर में सुबह-सुबह खुशी
लंबे समय से बाड़मेर में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को सोमवार सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी से ही सही लेकिन खुशी मिली। मौसम खुशगवार हुआ और लोगों ने इतनी सी बारिश ने भी लोगों का अच्छा मूड कर दिया।

बाड़मेर। हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर

बाड़मेर। हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर


बाड़मेर। बाड़मेर से जोधपुर के बीच राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की ओर से एक ओर टोल टैक्स रोड का निर्माण किया जा रहा है तो दूसरी ओर यहां हर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड बे्रकर बना दिए गए हैं।नियमानुसार यहां जेबरा क्रॉसिंग होनी चाहिए, जो केवल चालक को संकेत दे कि आगे स्कूल, गांव या रेल पटरी है।वह अपनी गति पर उस अनुसार नियंत्रण करने को सावचेत रहे। स्पीड ब्रेकर हाईवे पर नहीं हो सकते। इस संबंध में अधिकारियों को प्रशासनिक स्तर पर भी आदेश मिलने के बावजूद पालना नहीं हो रही है। राजमार्ग और टोल टैक्स रोड पर निर्बाध बड़े वाहनों का आवागमन रफ्तार से हो सके, इसके लिए हाईवे पर स्पीड बे्रकर नहीं बनाए जाते हैं। जेबरा क्रॉसिंग बनाने का नियम है। बार-बार ब्रेक लगने से न केवल अधिक समय लगता है, बल्कि पेट्रोल व डीजल का व्यय भी बढ़ जाता है। जिन रोड पर टोल टैक्स लिया जा रहा है, वहां तो गति अवरोधक लगाए ही नहीं जाते। वाहन चालक खुद ही जेबरा क्रॉसिंग एवं अन्य यातायात संकेतों का पालन करते हुए वाहन चलाते हैं।

हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर

यहां मनमानी के स्पीड ब्रेकर
बाड़मेर से जोधपुर सड़क पर हर गांव और आगे तक स्पीड ब्रेकर लगाए हुए है। कल्याणपुर थाना और पचपदरा थाना के पास भी यही स्थिति है। इसके अलावा हर स्टेशन पर अलबत्ता यही स्थिति है।

ग्रामीणों का तर्क- दुर्घटना रोकनी है
ग्रामीणों का तर्क है कि गांव में से वाहन चलते हैं तो रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती है। इसे रोकने के लिए उन्होंने स्पीड ब्रेकर बना लिए हैं, ताकि गांव की सरहद में से गुजरते वक्त वाहन धीमा चले।

नियम इससे अलग
नियमानुसार यहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं लग सकते। हाईवे पार करते वक्त खुद व्यक्ति ध्यान रखे और वाहन चालक को लेकर संकेत से यह जानकारी मिल जाए कि यहां गति कम करनी है, वह अपने आप करेगा।

अलवर में अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से किया हमला


अलवर में अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से किया हमला

अलवर| तिजारा के पद्मावती माता जैन मंदिर में आज सुबह 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है और दोपहर बाद जैन समाज की बैठक बुलाई गई है। जैन समाज ने हमले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।



जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे दिगंबर जैन संत आचार्य श्री बाहुबली जी के शिष्य बालयोगी सौरभ सागर जी महाराज मंदिर में दर्शन करने गए तो वहां उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने इस बारे में आवाज लगाई। आवाज लगाते ही मंदिर में मौजूद बदमाशो ने उन महाराज श्री पर जानलेवा हमला कर दिया। महाराज श्री के बाएं हाथ और पैर में चाकू के गहरे जख्म है। चाकू से हमला होते ही महाराज श्री ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए।



मंदिर कैंपस में रह रहे दीपक जैन और एक अन्य पंडित जी शोर सुनकर मंदिर की और भागे तो महाराज श्री धरती में पड़े हुए थे| महाराज श्री को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया| तिजारा पुलिस अलवर में अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से किया हमला ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।

रविवार, 17 जुलाई 2016

जोधपुर पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर



जोधपुर पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर
पेट्रोलियम कंपनियों के 50 टैंकर फिर अटके, कई पंप सूखने के कगार पर

बीते एक सप्ताह से केलिब्रेशन बंद होने से सालावास स्थित तीनों पेट्रोलियम कम्पनियों के डिपो में करीब 50 टैंकर ठप पड़ गए हैं। केलिब्रेशन करने वाले बाट एवं माप-तौल विभाग में इंस्पेक्टर का पद बीते 15 दिनों से खाली है सरकार ने हालांकि शुक्रवार को ही अजमेर के इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा को सप्ताह के अंतिम तीन दिनों के लिए जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शर्मा के बुधवार को जोधपुर आने तक कुछ और टैंकरों की कतार लग जाएगी, जिससे दूरदराज के क्षेत्र में डीलर्स ऑपरेटेड पम्पों के बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।


बाट एवं माप-तौल विभाग के एकमात्र इंस्पेक्टर दौलतराम की 30 जून को सेवानिवृत्ती के बाद सालावास स्थित तीनों पेट्रोलियम कम्पनियों आईआेसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल में तेल टैंकरों का केलिब्रेशन ठप हो गया था। सात जुलाई को उद्योग विभाग ने पाली जिले के इंस्पेक्टर एसआर देवासी को तीन दिन के लिए जोधपुर भेजा। देवासी ने तीन दिनों में पचास से अधिक टैंकर निपटा दिए। कुछ टैंकर बच गए और देवासी को गए हुए भी एक सप्ताह होने को है। एेसे में फिर से नए टैंकर केलिब्रेशन के लिए आ खड़े हुए हैं।



बुधवार से फिर होगा सब सामान्य

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह और सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रजेश शर्मा को बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार के लिए जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया है। शर्मा के बुधवार को जोधपुर पहुंचने के बाद टैंकर फिर से दौडऩे शुरू हो जाएंगे।

यह है प्रक्रिया

जोधपुर में तीनों तेल कम्पनियों के 600 से अधिक टैंकर हैं। माप-तौल विभाग साल भर के लिए टैंकरों का केलिब्रेशन कर लाइसेंस देता है। अवधि खत्म होने पर तेल कम्पनियों के टर्मिनल में लगे केलिब्रेशन टावर से इंस्पेक्टर टैंकर का फिर से माप लेता है। टैंकर की लगातार फिलिंग से उसके आयतन में परिवर्तन आता रहता है। बगैर केलिब्रेशन के तेल कम्पनियां टैंेकरों में पेट्रोल-डीजल नहीं देती है।

नापासर अस्पताल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े युगल



नापासर  अस्पताल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े युगल
अस्पताल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े युगल

नापासर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार दोपहर युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था मिले। इस पर अस्पताल स्टाफ ने उन्हें पकड़ लिया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।

केन्द्र प्रभारी संजय गोदारा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर अस्पताल के शौचालय में एक युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था में थे। इस पर ड्यूटी पर मौजूद प्रकाश पडि़हार व स्थानीय नागरिक गजेन्द्र दैया ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की।
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही धक्का मुक्की कर युगल मौके से फरार हो गए।

इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र चौधरी को भी दी। इस पर उन्होंने कहा कि विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

देशनोक. समीपवर्ती गांव पलाना में एक महिला के साथ छेड़खानी करने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार पलाना निवासी किसनाराम मेघवाल ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह शुक्रवार को दिन में मजदूरी पर गया था।

घर में उसकी पत्नी अकेली थी। तभी उसका पड़ासी कानाराम मेघवाल इसके घर में घुसा व पत्नी के साथ छेड़खानी की। पत्नी द्वारा शोर मचाने पर भाग गया।

चित्तौडग़ढ।छुट्टी के दिन नहाने गए तीन किशोरों की गड्ढ़े में डूबने से मौत

चित्तौडग़ढ।छुट्टी के दिन नहाने गए तीन किशोरों की गड्ढ़े में डूबने से मौत
चंदेरिया थाना क्षेत्र के रोलाहेड़ा-बोदियाना मार्ग पर रविवार को एक गड्ढ़े में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाला तथा जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार रविवार को स्कूल की छुट्टी होने से गौतम(15) पुत्र राजेंद्र चौरडिय़ा, चिंटू उर्फ हिमांशु(12) पुत्र श्यामलाल बुनकर, अभिषेक पुत्र लक्ष्मण व एक अन्य बच्चे के साथ घूमने गए थे। रोलाहेड़ा-बोदियाना मार्ग पर एक गड्ढे में पानी देख वे नहाने लगे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से गौतम, चिंटू व अभिषेक डूब गए। एक बच्चा बाहर था वह मदद के लिए चिल्लाता हुआ गांव की तरफ दौड़ा।

ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदेरिया थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

बाड़मेर,डिजिटल सहेली कोर्स के लिए आवेदन 30 जुलाई तक



बाड़मेर,डिजिटल सहेली कोर्स के लिए आवेदन 30 जुलाई तक

बाड़मेर, 17 जुलाई। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अंतर्गत गृहिणी, किशोरी बालिकाओं, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल, अल्प संख्यक सभी वर्ग की महिलाओं को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

इस प्रशिक्षण के लिए आरकेसीएल को अधिकृत किया है। आरकेसीएल की ओर चुनिंदा आईटी ज्ञान केंद्रों के माध्यम से आरएस-सीआईटी डिजिटल सहेली कम्प्यूटर बेसिक कोर्स करवाया जाएगा। आरकेसीएल की ओर से कम्प्यूटर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं से आवेदन मांगे हैं। आवेदन आरकेसीएल के ज्ञान केन्द्रों पर 30 जुलाई 2016 तक जमा करवाया जा सकेगा। प्रशिक्षण का समस्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी। आरएस-सीआईटी प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा का आयोजन होगा, परीक्षा उत्तीर्ण करने पर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से तथा डिजिटल सहेली कोर्स में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र आरकेसीएल जारी करेगी। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार आरकेसीएल की ओर से वरियता सूची तैयार कर कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारिता के लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जाएगी। लॉगिन में उपलब्ध वरियता सूची की जांच कर जिला स्तर पर गठित समिति की ओर से जिलेवार एवं आईटी ज्ञान केन्द्र वार निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार प्रशिक्षणार्थी का ऑनलाइन चयन किया जाएगा।

बायोमेट्रिक मशीन से होगी उपस्थितिः चयन उपरांत प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को हर रोज आईटी ज्ञान केन्द्रों पर बायो मैट्रिक मशीन से उपस्थिति देनी होगी। बायो मैट्रिक उपस्थिति से प्रशिक्षण प्राप्त करने के वास्तविक आवेदक ही भाग लेंगे।

यह रहेगा पाठयक्रमः आरएस-सीआईटी केे प्रशिक्षण की अवधि 132 घंटे की होगी। इसके लिए 16 से 40 वर्ष आयु तथा दसवीं पास महिला प्रशिक्षण के लिए पात्र होगी। इसी तरह डिजिटल सहेली के प्रशिक्षण की अवधि 50 घंटे की होगी। इसमंे आयु वर्ग 16 से 40 वर्ष की पांचवीं उत्तीर्ण महिला प्रशिक्षण के लिए पात्र होगी।

बाड़मेर, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा प्राध्यापक स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे शामिल हुए 81 फीसदी अभ्यर्थी



बाड़मेर, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा प्राध्यापक स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे शामिल हुए 81 फीसदी अभ्यर्थी
बाड़मेर, 17 जुलाई। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित हुई। इस परीक्षा मंे 81 .40 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे प्रथम दिन 6539 मंे 5323 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं 1216 अभ्यर्थी परीक्षा मंे शामिल नहीं हुए। परीक्षा के आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। राजकीय महाविद्यालय मंे एक फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़ा गया। इस संबंध मंे कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। रविवार को परीक्षा के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 20 से 27 जुलाई तक विभिन्न विषयांे की प्रथम पारी मंे प्रातः 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी मंे दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियांे को प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करना होगा। उस पर अपना रंगीन फोटो चस्पा करके परीक्षा के दौरान लाना होगा। उन्हांेने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है।

जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रषिक्षण आज से

बाड़मेर, 17 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार 18 से 22 जुलाई एवं 8 से 12 अगस्त के मध्य आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले आवासीय प्रशिक्षण मंे संभागियांे को ही प्रवेश दिया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला संदर्भ समूह मंे चयनित व्यक्तियांे का दो चरणांे मंे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। उनके मुताबिक प्रथम चरण मंे सोमवार 18 जुलाई से पंचायत समिति बाड़मेर, शिव, रामसर, गडरारोड़,चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह द्वितीय चरण मंे 8 अगस्त से पंचायत समिति सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू एवं गिड़ा के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। यह आवासीय प्रशिक्षण जिला परिषद मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। संबंधित विकास अधिकारियांे को संभागियांे को प्रशिक्षण मंे शामिल होने के संबंध मंे सूचित करने के निर्देश दिए गए है।

बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रषिक्षण आज से

बाड़मेर, 17 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 18 एवं 19 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 18 जुलाई को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति गिड़ा, बालोतरा, कल्याणपुर, पाटोदी तथा दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य पंचायत समिति सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस दौरान संबंधित समस्त उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक प्रबंधक, प्रबंध निदेशक सीसीबी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, भामाशाह से जुड़े अधिकारीगण, सांख्यिकी विभाग एवं सूचना एवं संचार विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, ब्लाक स्तरीय प्रोग्रामर, सूचना सहायक, एसएसपी प्रतिनिधि, ई-मित्र कियोस्क धारक, बैंक बीसी, उचित मूल्य दुकानदार इत्यादि को आवश्यक रूप से नियत तिथि को उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।

झालावाड़ एक व्यक्ति एक वृक्ष कार्यक्रम को मिली बड़ी सफलता



झालावाड़ एक व्यक्ति एक वृक्ष कार्यक्रम को मिली बड़ी सफलता

जिला स्तरीय अधिकारियों ने मंगलनाथ की डूंगरी पर लगाये दस हजार पौधे


झालावाड़ 17 जुलाई। रविवार 17 जुलाई को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मंगलनाथ डूंगरी पर 10 हजार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया तथा पहाड़ी पर लगे हुए वृक्षों को जमीन पर फैलने से रोकने के लिये लिये उनकी छंटाई भी की गई।

जिला कलक्टर के आह्वान पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूलों के विद्यार्थी तथा वन विभाग के कर्मचारी प्रातः 8 बजे मंगलनाथ की डूंगरी पहुंचे तथा वहां लगभग ढाई घण्टे तक सघन वृक्षारोपण किया। आज हुए वृक्षारोपण में नीम, पीपल, बड़, कचनार के साथ-साथ अशोक, बोगनविलिया आदि सजावटी एवं पुष्पदार पौधे भी लगाये गये। पौधों के खड्डों में वर्मी कम्पोस्ट, एण्टी टर्माइट तथा पानी भी डाला गया। आज पूरे पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 10 हजार पौधे लगाये गये। इनमें से अधिकांश पौधों की लम्बाई पांच से सात फुट थी।

जिला स्तरीय वृक्षारोपण के बाद, पहाड़ी पर पहले से ही उगे उन वृक्षों एवं पौधों की छंटाई (प्रूनिंग) भी की गई ताकि वह जमीन पर न फैलकर सीधे बड़े हों।

जिला कलक्टर के नेतृत्व में पूरे जिले में एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा संस्थाओं, सरकारी विभागों, जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा स्थान-स्थान पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि 3 जुलाई को इसी प्रकार नौलखा पहाड़ी पर एक ही दिन में 3 हजार पौधे लगाये गये थे।

आज के वृक्षारोपण में उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, सहायक वन संरक्षक जयराम पाण्डेय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. ए. त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता एस.पी गोयल, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश, झालावाड़ सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, झालरापाटन बीडीओ जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार अस्मिता सिंह, आईआईआरडी के कुलदीप अरोड़ा स्थानीय सरपंच पर्वतसिंह भी सम्मिलित हुए।

--00--

ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी का कार्य जिले के अन्य युवाओं के लिये भी अनुकरणीय- जिला कलक्टर
झालावाड़ 17 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी द्वारा नई जेल के निकटवर्ती क्षेत्र में एक जंगल को पुनजीर्वित करने का प्रयास जिले के अन्य युवाओं के लिये भी अनुकरणीय है।

जिला कलक्टर आज सोसाइटी द्वारा इसी वनक्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी के सदस्यों, फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों, चिकित्सकों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जंगल को फिर से जीवित करना, वहां की वनस्पति, पक्षी और वन्यजीवों को फिर से उनका प्राकृतिक आवास लौटाना आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है और हमारे द्वारा चलाये जा रहे वन मैन - वन ट्री अभियान का मूल उद्देश्य भी यही है। इस अवसर पर डॉ. अतुल जैन ने जंगल को पुनर्जीवित करने के काम में आई बाधाओं तथा मिली सफलताओं की जानकारी दी तथा नीलगाय से वृक्षों को बचाने के उपाय बताये। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सीआर मीणा, विनय जैन, अलीम बेगा जुबेर, तौकीर सहित सोसाइटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

--00--

टीम भावना और प्रेम भावना से काम करने पर बड़ी सफलता मिलती है - नरेन्द्र नागर
झालावाड़ 17 जुलाई। खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा है कि टीम भावना और प्रेम भावना के साथ काम करने से इंसान को बड़ी सफलता मिलती है। झालावाड़ जिले को परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों एवं अभियानों में राज्य में पहला स्थान प्राप्त मिलना, इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

श्री नागर आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के आसन से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला न केवल परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रथम रहा अपितु न्याय आपके द्वार-राजस्व अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस ऐतिहासिक सफलता के लिये बधाई भी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना समाज के स्वयं के हाथ में है, इसके लिये समाज को संकल्पबद्ध होना अनिवार्य है। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे मौसमी बीमारियों की चिकित्सा पर विशेष ध्यान दें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि हमें पिछले साल किये गये बेहतर काम से भी अधिक बेहतर काम इस साल करके दिखाना है तथा इस साल की तरह अगली साल भी राज्य में प्रथम आकर दिखाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने झालावाड़ जिले को समस्त संसाधन उपलब्ध करा रखे हैं तथा जिले के जनप्रतिनिधि भी फील्ड में जाकर सरकारी एजेंसियों से सहयोग कर रहे हैं इसलिये हमें राज्य में प्रथम स्थान के अतिरिक्त और किसी स्थान के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला मातृ मृत्यु दर एवं शिशुमृत्यु दर को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार घटकार पूरे राज्य के सामने आदर्श प्रस्तुत करे। इसके लिये आशा सहयोगिनी, एएनएम तथा चिकित्सक जन सामान्य को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के आयोजन किये जायें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डग विधायक रामचंद्र सुनारीवाल ने जिले को परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रथम आने की बधाई देते हुए कहा कि वे डग विधानसभा क्षेत्र में भी इसी प्रकार के बड़े कार्यक्रम का आयोजन करके अच्छा काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे।

मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि आशा बहिनें फील्ड में निरंतर काम करके जन सामान्य की विश्वासपात्र होती हैं तथा वे अपने प्रभाव को काम में लेकर बड़ी आसानी से जनसंख्या स्थिरीकरण के कार्य को आगे बढ़ा सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिदखान ने कहा कि झालावाड़ जिला भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 12 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करके आठवें स्थान पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या वर्ष 2001 में 9,36,312 थी जो वर्ष 2011 में बढ़कर 14,11,129 तथा वर्ष 2016 में बढ़कर 15,36,375 हो गई। हमें इस गति को रोककर जनसंख्या को स्थिर करने के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे। समारोह को उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, पिड़ावा नगर पालिका के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, एएनएम खुर्शीदा बानो ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एम. एल. मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें किया गया सम्मानित एवं पुरस्कृत

परिवार कल्याण कार्यक्रम में डग ब्लॉक के प्रथम आने पर डग ब्लॉक को 4 लाख रुपये का चैक दिया गया। पिड़ावा ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। रायपुर सीएचसी ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे एक लाख रुपये का चैक दिया गया। ग्राम पंचायत बकानी की खेरिया, डग की बिस्तूरिया, झालरापाटन की तीतरवासा, अकलेरा की चुरैलिया, खानपुर की सोजपुर कामखेड़ा तथा हेमड़ा पीएचसी को एक-एक लाख रुपये का चैक दिया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील मीणा, डा. द्वारिकालाल मीणा, डॉ. कुलवीरसिंह, डॉ. रविवर्मा, डॉ. सत्येन्द्रसिंह, डॉ. मुकेश नागर, डॉ. मंजरी शर्मा, सीएचसी प्रभारी हेमराज मीणा, राजेन्द्र नन्दा, डॉ. राजीव, एएनएम जानकी देवी (डग), संतराबाई (मनोहरथाना) को भी सम्मानित किया गया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के लिये रायपुर सीएचसी कुलवीरसिंह राजावत को गोल्ड मैडल, 10 हजार रुपये का पैकेज तथा तीन दिन का अवकाश पुरस्कार स्वरूप दिया गया। सुनेल के स्वास्थ्य मार्ग दर्शक राजेन्द्र सिंह को 5000 रुपये का पैकेज तथा सिल्वर मैडल दिया गया। सारोला सीएचसी के स्वास्थ्य मार्ग दर्शक को सिल्वर मैडल तथा भवानीमण्डी सीएचसी को भी सिल्वर मैडल दिया गया। पिड़ावा सीएचसी ने बीएसबीवाई में पांचवा स्थान प्राप्त किया। धीरज जैन बीपीएम बकानी तथा बीपीएम रजनी दवे को भी सम्मानित किया गया। सर्जन डॉ. राजेन्द्र सोनी तथा सर्जन डॉ. दयाल को भी पुरस्कृत किया गया।

इन्हें मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

किसी भी संस्था को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलना लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने से कम नहीं होता किंतु आज झालावाड़ जिले की बहुत सारी स्वास्थ्य संस्थाओं को एक साथ आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया। यह जिले के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित सीएचसी सुनेल, रायपुर, खानपुर, सारोला, बकानी, रटलाई तथा डग, पीएचसी हरिगढ़, सिरपोई, उन्हेल, हेमड़ा, आवर, मिश्रौली, भालता तथा सब सेंटर धरोनिया और सब सेंटर हिम्मतगढ़ को आईएसओ प्रमाण पत्र दिये गये।

ज्ञातव्य है कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 11 से 23 जुलाई के अंतर्गत आज के जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था।

--00--

अजमेर,प्रो. देवनानी ने पलटन बाजार में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ



अजमेर,प्रो. देवनानी ने पलटन बाजार में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
अजमेर,17 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को पलटन बाजार क्षेत्रा में विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से होने वाले सड़क निर्माण का शुभारम्भ किया। उन्होंने शुभारम्भ समारोह में स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पलटन बाजार क्षेत्रा में विकास की गंगा की शुरूआत इस सड़क निर्माण कार्य के साथ होगी। विकास कार्यो के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। विभिन्न सरकारी अभिकरणों की योजनाओं के द्वारा विकास के नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में नामांकन के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। इसी का परिणाम है कि वरियता सूची में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी अच्छी संख्या में स्थान पा रहे है। उन्हांेने उपस्थित नागरिकों का आव्हान किया कि समस्त बच्चों को विद्यालय भेजा जाए। शिक्षा में विकास की राह प्रशस्त होती है।

उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़कर प्रत्येक पात्रा व्यक्ति 30 हजार से तीन लाख तक का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता है। राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक गरीब व्यक्ति का सरकार पूरा ख्याल रखने के लिए अनगिनत योजनाओं को आरम्भ किया है। प्रत्येक पात्रा की योजनाअेां का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने अजमेर में संचालित टाॅय बैंक के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जे.के.शर्मा छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष अमित कुमार सदस्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।




प्रो. देवनानी ने लिया जनकल्याणकारी योजनाओं की तैयारी कैम्प का जायजा

अजमेर,17 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने रविवार को नगर निगम वार्ड संख्या 60 के नागरिकों के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तैयारी कैम्प का जायजा लिया।

स्थानीय पार्षद चन्द्रेश सांखला ने प्रो. देवनानी को बताया कि तैयारी कैम्प में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन, विकलांग पेंशन योजना,भामाशाह कार्ड, राशन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विकास योजना के साथ साथ श्रमिक कल्याण बोर्ड के आवेदन पत्रा भरवाए गए। इन आवेदन पत्रों के आधार पर अगस्त माह में प्रशासन के साथ समन्वय से मेगा कैम्प लगाया जाएगा। इसमें आवेदन पत्रों के अनुसार पात्रा व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कैम्प में 506 आवेदन विभिन्न योजनाओं के भरे गये।

अजमेर, मुख्यमंत्राी के निर्देश पर जिले में विभिन्न कमेटियों का गठन सभी कमेटियांे में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत



अजमेर, मुख्यमंत्राी के निर्देश पर जिले में विभिन्न कमेटियों का गठन सभी कमेटियांे में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत

अजमेर,17 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर अजमेर जिले से संबंधित विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। इन सभी कमेटियों में गैर सरकारी सदस्य भी मनोनीत कर दिए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त सूची के अनुसार इन कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटियां इस प्रकार हैं।




जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सांसद प्रो.सांवरलाल जाट एवं जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया पदेन सदस्य हैं। इनके अतिरिक्त ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, श्रीमती काजल जेठवानी, श्रीमती कौशल्या देवी प्रजापत, श्री नेमीचन्द सोनी, श्री दरियाव सिंह, सुश्री अनिता बैरवा, संतोष रावत, श्री विजय सिंह चैहान, श्री रामधन नुवाद एवं श्री दिनेश प्रजापत को सदस्य मनोनीत किया गया है।




जिला क्रीड़ा परिषद समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में श्री उमेश गर्ग को उपाध्यक्ष एवं श्री विमल बड़जात्या को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी तरह जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया पदेन सदस्य है। उनके अतिरिक्त मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, प्रधान श्री हनुमान भादू, प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, लक्ष्मी पाराशर, गीता फुलवारी, श्री नन्दलाल बैरवा, श्री संजीव नागर, श्री उमेश गर्ग, श्री प्रेमशंकर शर्मा, श्री नरेन्द्र उपाध्यक्ष, श्री कुन्दन सिंह नरूका, श्री प्रदीप वधवा, श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़, श्री सतीश व्यास, श्री रामदेव यादव, श्री दिलीप बोहरा, श्री गंगा सिंह, श्री अटल शर्मा एवं श्री देवेन्द्र शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



जिला स्तरीय औद्योगिकी समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सीताराम शर्मा, श्री चैनसुख हेड़ा, श्री विमल बडजात्या एवं सुभाष काबरा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



राज. स्टेट हैल्थ सिस्टम डवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, प्रधान श्रीमती सुनीता रावत, प्रधान श्री रामलाल जाट, श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री श्याम सुन्दर वैष्णव, डाॅ. मंगल चन्द यादव एवं डाॅ. सुकृत देव को सदस्य मनोनीत किया गया है।




अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सर्तकता एवं माॅनिटरिंग समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सांसद एवं सभी विधायक पदेन सदस्य हैं। गैर सरकारी सदस्यों के रूप में श्रीमती संतोष मेघवंशी, श्री हरिशंकर मेघवाल, श्री कुदीप मेघवंशी, श्री मनोज बैरवा, श्री कृष्ण गोपाल जोशी एडवोकेट, श्री कमल खींचा, श्री चन्द्रप्रकाश बंसल को सदस्य मनोनीत किया गया है।




विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकन लेवल समिति शहरी क्षेत्रा एवं समीपवर्ती क्षेत्रा समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री बलराम हरलानी को सदस्य मनोनीत किया गया है।




विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकन लेवल समिति ग्रामीण क्षेत्रा एवं समीपवर्ती क्षेत्रा समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री कुलदीप शर्मा केकड़ी एवं श्री दामोदर गहलोत ब्यावर को सदस्य मनोनीत किया गया है।




महिला को अविलम्ब राहत एवं सहायता देने हेतु महिला समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्रीमती उषा किरण जोशी एवं श्रीमती अर्चना बोहरा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में डाॅ. जवाहर लाल गार्गिया एवं डाॅ. माया छबलानी को मनोनीत किया गया है।




जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्यसन के चयन के लिए गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में प्रो. प्रवीण माथुर एवं पार्षद श्री जे.के. शर्मा को मनोनीत किया गया है।




कृषि विकास के कार्यक्रमों के प्रभावी गुणवत्तापूर्वक उद्वेश्यपरक एवं समयबद्व क्रियान्वयन हेतु गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री मूल सिंह राईका एवं सुश्री श्रवणी गुर्जर को मनोनीत किया गया है।




राज्य में पर्यटन विकास हेतु गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री अशोक सोनी को मनोनीत किया गया है। इनके अतिरिक्त जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अध्यक्ष एवं अधीशाषी अधिकारी इसमें पदेन सदस्य होंगे।







जिला यातायात प्रबन्धन समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सुभाष खण्डेलवाल, श्री दिनेश तोतला, श्री सांवर सिंह सेल एवं श्री यज्ञदत्त मिश्रा को मनोनीत किया गया है।




राज्य के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में गांवों के स्वैच्छिक विस्थापन बाबत नियोजन एवं क्रियान्वयन समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सर्वेश्वर शास्त्राी श्रीमती सुमित्रा, पीसांगन, श्री चांदमल प्रजापत एवं श्री भैरूलाल साहू को मनोनीत किया गया है।




खनन गतिविधियों के संबंध में गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री दयाल राम सिवासिया एवं वीरेन्द्र दीक्षित को मनोनीत किया गया है।




राज्य जिला स्तरीय बन्धक श्रमिक सर्तकता समिति एक्ट 1976 समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री ओमप्रकाश गोठवाल, श्री दूधाराम कीर, श्री रामलाल भील, श्री अशोक वैष्णव एवं श्री विनोद धींवा को मनोनीत किया गया है।




जिला क्षेत्राीय अनुसूचित क्षेत्रा (जन जाति उपयोजना क्षेत्रा) के लिए जिला स्तरीय समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्रीमती गायत्राी रावत को मनोनीत किया गया है।




केन्द्रीय/जिला कारागृहांे के लिए गठित सलाहकार मण्डल

संभागीय आयुक्त तथा ए बी श्रेणी जेलों के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत को मनोनीत किया गया है।




जिला मेला समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री अशोक सिंह रावत, पुष्कर, श्री अमरचन्द दगदी, अजमेर शहर एवं श्री मुकेश पुरी गोस्वामी नसीराबाद को मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री हेमन्त सांखला अजमेर एवं श्री लक्ष्मण रमलावत, बिजयनगर को मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री ललित लेहवाल बिजयनगर, श्री छोटूराम खुडिया अंराई एवं श्री लक्ष्मण सिंह किशनगढ़ को मनोनीत किया गया है।




जिला लोक शिकायत एवं सर्तकता समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री धर्मराम गौतम अजमेर, श्री भागचन्द सांकरिया, केकड़ी, श्री मदन लाल वर्मा किशनगढ़ एवं श्री अश्वनी चैहान अजमेर को मनोनीत किया गया है।




राष्ट्रीय निगम योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री रमेश शर्मा अजमेर, श्री जोत सिंह जवाजा को मनोनीत किया गया है।

जैसलमेर।रम्मत भक्त पूरणमल का शानदार मंचन



जैसलमेर।रम्मत भक्त पूरणमल का शानदार मंचन
जैसलमेर। आज के डिजीटल दौर में जहां युवा पीढ़ी परम्परा व लोक रीतियों से

दूर होती जा रही है ऐसे समय में जैसलमेर के तरूण युवा व उभरते कलाकारों

द्वारा पारम्परिक लोक नाट्य शैली रम्मत में शनिवार रात स्थानीय गोपा चौक

में भक्त पूरणमल की रम्मत का शानदार मंचन कर स्थानीय जनता को आल्हादित कर

दिया। भक्त पूरणमल सियालकोट के राजा शंख भाटी का धर्म परायण पुत्र होता

है। पिता द्वारा दूसरी शादी कर लाई गई नवयौवना सौतेली माता पूरणमल पर

आसक्त हो जाती है। पूरणमल द्वारा अपनी सौतेली माता के आग्रह को ठुकरा

देने से राणी लूणादे नाराज हो उसे कत्ल करवा देती है। अपने पुत्र के

वियोग में माता पद्मावती का रूदन सुन पार्वती शंकर भगवान को कह उसे जीवित

कर देती है। पूरणमल जीवन की निरर्थकता समङा योगी बन जाता है। अजमेर

निवासी पूनमचंद सिखवाल द्वारा वर्षों पूर्व लिखी इस रम्मत में पूरणमल के

किरदार में कमल आचार्य ने जीवंत अभिनय कर अपनी छाप छोड़ी। वहीं राजा शंख

भाटी के रूप में शेखर व्यास, रानी पद्मावती के रूप में यश शर्मा ने

शानदार अभिनय कर दाद हासिल की। रानी लूणादे के रूप में राजेश बरसा का

प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। वहीं शंकर पार्वती की भूमिका में शिव आचार्य व

चमन पुरोहित के अलावा जल्लाद के रूप में ब्रज व्यास, जोशी, हीरू व शर्मा

का अभिनय भी यादगार रहा। मिठू के रूप में नवोदित कलाकार नीतेश जगाणी की

प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया। राकेश जोशी (शंका) व जयन्त

खेतपालिया (पणिहारी) की प्रस्तुति भी शानदार रही। प्रवीण गोपा (मंत्री) व

आनन्द जगाणी (हलकारे) के रूप में खूब जमे। शनिवार रात दस बजे से शुरू हुई

रम्मत में टेरियों ने जमकर कलाकारों का साथ दिया। टेरियों के रूप में

उम्मेद व्यास, नरेन््र खेतपालिया, अनिकेत बिस्सा, घनश्याम चूरा, घनश्याम

ओङाा, प्रिन्स बिस्सा आदि ने रंग जमाया। गोविन्द गोपाल जगाणी व मुरली

जगाणी ने तबले और ब्रज बिस्सा ने ढोलक पर संगत देकर कलाकारों का हौसला

बढ़ाया। वरिष्ठ खिलाड़ियों राणीदान सेवक, नवल पुरोहित, रमेश बिस्सा, कमल

खेतपालिया, हरिवल्लभ शर्मा, दीपू शर्मा व संजय बोहरा ने आयोजन में

महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर पोकरण व फलोदी से आए रम्मत कलाकारों

का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

बाड़मेर जुआ खेलते आठ रईसजादे गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल और चालीस हजार रूपये बरामद



बाड़मेर जुआ खेलते आठ रईसजादे गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल और चालीस हजार रूपये बरामद



राजस्थान के बाड़मेर शहर में सिटी कोतवाली पुलिस ने मोहना जी क्रेसर के पास जुआ खेलते करीब 40 हजार रुपए और आठ करोड़पति जुआरी पकडे।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रोज आसूचना अधिकारी सदर पुलिस कंवरा राम चौधरी ने सिटी कोतवाली पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए आठ जुआरी और उनके पास से आधा दर्जन मोबाइल और करीब चालीस हजार रुपए भी बरामद किये।

पकडे गए जुआरी

कोतवाली थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए हंसराज पुत्र हेमराज जैन नंबर चार स्कूल के पास विक्रम पुत्र शंकर लाल जैन मोचियों की गली संजय पुत्र शिशपाल माहेश्वरी नंबर चार स्कूल के पास महावीर पुत्र सोहन लाल जैन जांभेजी जी की गली धनराज पुत्र मोतीलाल जैन मोचियों की गली हितेश पुत्र पुखराज जैन कल्याणपुरा नवीन पुत्र बाबूलाल जैन कल्याणपुरा मुकेश पुत्र मांगीलाल जैन गढरा चौराहा को गिरफ्तार किया हैं। ये सभी सभ्रांत परिवारों के सपूत जुआ खेल रहे थे। इनसे करीब 40 हजार रुपए बरामद किये गए हैं।

बाड़मेर युवती ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं

बाड़मेर युवती ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
राजस्थान के बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में 19 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।


मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले में 19 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी नेहा पुत्री सुरेश कुमार धोबी ने घर में बने एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर दी। फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। गौरतलब है की मृतका बीए सेकेंडरी में अध्यनरत थी।

बाड़मेर में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी



बाड़मेर में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में राजकीय पीजी महाविद्यालय में एक अपने भाई की जगह परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़ा गया, जिसको महाविद्यालय प्रशासन ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार सांचोर निवासी प्रकाश विश्नोई अपने बड़े भाई रमेश विश्नोई की जगह परीक्षा देने पंहुचा था, लेकिन कॉलेज प्रशासन की सतर्कता से पकड़ा गया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। फिलहाल पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि परीक्षा रविवार को बाड़मेर में 22 केन्द्रों पर शांति पूर्वक आयोजित हुई. परीक्षा की निगरानी को लेकर तहसीलदार कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया और परीक्षा उड़नदस्तों ने लगातार निरीक्षण कर परीक्षा ओबजर्वर से लगातार फीड बैक लिया.

परीक्षा को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने माकूल प्रबंध किए.