सोमवार, 18 जुलाई 2016

बाड़मेर। हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर

बाड़मेर। हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर


बाड़मेर। बाड़मेर से जोधपुर के बीच राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण की ओर से एक ओर टोल टैक्स रोड का निर्माण किया जा रहा है तो दूसरी ओर यहां हर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड बे्रकर बना दिए गए हैं।नियमानुसार यहां जेबरा क्रॉसिंग होनी चाहिए, जो केवल चालक को संकेत दे कि आगे स्कूल, गांव या रेल पटरी है।वह अपनी गति पर उस अनुसार नियंत्रण करने को सावचेत रहे। स्पीड ब्रेकर हाईवे पर नहीं हो सकते। इस संबंध में अधिकारियों को प्रशासनिक स्तर पर भी आदेश मिलने के बावजूद पालना नहीं हो रही है। राजमार्ग और टोल टैक्स रोड पर निर्बाध बड़े वाहनों का आवागमन रफ्तार से हो सके, इसके लिए हाईवे पर स्पीड बे्रकर नहीं बनाए जाते हैं। जेबरा क्रॉसिंग बनाने का नियम है। बार-बार ब्रेक लगने से न केवल अधिक समय लगता है, बल्कि पेट्रोल व डीजल का व्यय भी बढ़ जाता है। जिन रोड पर टोल टैक्स लिया जा रहा है, वहां तो गति अवरोधक लगाए ही नहीं जाते। वाहन चालक खुद ही जेबरा क्रॉसिंग एवं अन्य यातायात संकेतों का पालन करते हुए वाहन चलाते हैं।

हाईवे पर जेबरा क्रॉसिंग की जगह लगा दिए स्पीड ब्रेकर

यहां मनमानी के स्पीड ब्रेकर
बाड़मेर से जोधपुर सड़क पर हर गांव और आगे तक स्पीड ब्रेकर लगाए हुए है। कल्याणपुर थाना और पचपदरा थाना के पास भी यही स्थिति है। इसके अलावा हर स्टेशन पर अलबत्ता यही स्थिति है।

ग्रामीणों का तर्क- दुर्घटना रोकनी है
ग्रामीणों का तर्क है कि गांव में से वाहन चलते हैं तो रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती है। इसे रोकने के लिए उन्होंने स्पीड ब्रेकर बना लिए हैं, ताकि गांव की सरहद में से गुजरते वक्त वाहन धीमा चले।

नियम इससे अलग
नियमानुसार यहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं लग सकते। हाईवे पार करते वक्त खुद व्यक्ति ध्यान रखे और वाहन चालक को लेकर संकेत से यह जानकारी मिल जाए कि यहां गति कम करनी है, वह अपने आप करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें