बाड़मेर, प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा प्राध्यापक स्कूली शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे शामिल हुए 81 फीसदी अभ्यर्थी
बाड़मेर, 17 जुलाई। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित हुई। इस परीक्षा मंे 81 .40 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा मंे प्रथम दिन 6539 मंे 5323 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं 1216 अभ्यर्थी परीक्षा मंे शामिल नहीं हुए। परीक्षा के आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए। राजकीय महाविद्यालय मंे एक फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़ा गया। इस संबंध मंे कोतवाली पुलिस स्टेशन मंे प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। रविवार को परीक्षा के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के उड़नदस्ते लगातार परीक्षा केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 20 से 27 जुलाई तक विभिन्न विषयांे की प्रथम पारी मंे प्रातः 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पारी मंे दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियांे को प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करना होगा। उस पर अपना रंगीन फोटो चस्पा करके परीक्षा के दौरान लाना होगा। उन्हांेने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए है।
जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रषिक्षण आज से
बाड़मेर, 17 जुलाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ व्यक्तियांे का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार 18 से 22 जुलाई एवं 8 से 12 अगस्त के मध्य आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले आवासीय प्रशिक्षण मंे संभागियांे को ही प्रवेश दिया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला संदर्भ समूह मंे चयनित व्यक्तियांे का दो चरणांे मंे पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। उनके मुताबिक प्रथम चरण मंे सोमवार 18 जुलाई से पंचायत समिति बाड़मेर, शिव, रामसर, गडरारोड़,चैहटन, धनाउ, सेड़वा, धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह द्वितीय चरण मंे 8 अगस्त से पंचायत समिति सिणधरी, बालोतरा, सिवाना, समदड़ी, कल्याणपुर, पाटोदी, बायतू एवं गिड़ा के प्रतिभागियांे का प्रशिक्षण आयोजित होगा। यह आवासीय प्रशिक्षण जिला परिषद मीटिंग हाल मंे आयोजित होगा। संबंधित विकास अधिकारियांे को संभागियांे को प्रशिक्षण मंे शामिल होने के संबंध मंे सूचित करने के निर्देश दिए गए है।
बैंकिंग संवादकर्ताआंे का प्रषिक्षण आज से
बाड़मेर, 17 जुलाई। नागरिकांे को बैंकिंग सुविधाएं विशेषकर राशि आहरण की सुविधा सतत एवं प्रभावी रूप से घर के समीप उपलब्ध कराने के लिए बैंकिंग संवादकर्ताआंे को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 18 एवं 19 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इस दौरान बैंकिंग संवादकर्ताआंे को माइक्रो एटीएम संचालन एवं ई-मित्र पे पाइंट को बैंकिंग सेवाएं प्रभावी ढ़ग से उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि 18 जुलाई को प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, रामसर एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति गिड़ा, बालोतरा, कल्याणपुर, पाटोदी तथा दोपहर 3 से 5 बजे के मध्य पंचायत समिति सिणधरी, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 19 जुलाई को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक पंचायत समिति चैहटन, सेड़वा,धनाउ एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति शिव एवं गडरारोड़ तथा दोपहर 3 से 5 बजे तक पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी के बैंकिंग संवादकर्ताआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस दौरान संबंधित समस्त उपखंड अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक प्रबंधक, प्रबंध निदेशक सीसीबी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, भामाशाह से जुड़े अधिकारीगण, सांख्यिकी विभाग एवं सूचना एवं संचार विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण, ब्लाक स्तरीय प्रोग्रामर, सूचना सहायक, एसएसपी प्रतिनिधि, ई-मित्र कियोस्क धारक, बैंक बीसी, उचित मूल्य दुकानदार इत्यादि को आवश्यक रूप से नियत तिथि को उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें