रविवार, 17 जुलाई 2016

बाड़मेर में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी



बाड़मेर में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा में राजकीय पीजी महाविद्यालय में एक अपने भाई की जगह परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़ा गया, जिसको महाविद्यालय प्रशासन ने कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार सांचोर निवासी प्रकाश विश्नोई अपने बड़े भाई रमेश विश्नोई की जगह परीक्षा देने पंहुचा था, लेकिन कॉलेज प्रशासन की सतर्कता से पकड़ा गया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। फिलहाल पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि परीक्षा रविवार को बाड़मेर में 22 केन्द्रों पर शांति पूर्वक आयोजित हुई. परीक्षा की निगरानी को लेकर तहसीलदार कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया और परीक्षा उड़नदस्तों ने लगातार निरीक्षण कर परीक्षा ओबजर्वर से लगातार फीड बैक लिया.

परीक्षा को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने माकूल प्रबंध किए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें