रविवार, 17 जुलाई 2016

झालावाड़ एक व्यक्ति एक वृक्ष कार्यक्रम को मिली बड़ी सफलता



झालावाड़ एक व्यक्ति एक वृक्ष कार्यक्रम को मिली बड़ी सफलता

जिला स्तरीय अधिकारियों ने मंगलनाथ की डूंगरी पर लगाये दस हजार पौधे


झालावाड़ 17 जुलाई। रविवार 17 जुलाई को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मंगलनाथ डूंगरी पर 10 हजार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया तथा पहाड़ी पर लगे हुए वृक्षों को जमीन पर फैलने से रोकने के लिये लिये उनकी छंटाई भी की गई।

जिला कलक्टर के आह्वान पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूलों के विद्यार्थी तथा वन विभाग के कर्मचारी प्रातः 8 बजे मंगलनाथ की डूंगरी पहुंचे तथा वहां लगभग ढाई घण्टे तक सघन वृक्षारोपण किया। आज हुए वृक्षारोपण में नीम, पीपल, बड़, कचनार के साथ-साथ अशोक, बोगनविलिया आदि सजावटी एवं पुष्पदार पौधे भी लगाये गये। पौधों के खड्डों में वर्मी कम्पोस्ट, एण्टी टर्माइट तथा पानी भी डाला गया। आज पूरे पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 10 हजार पौधे लगाये गये। इनमें से अधिकांश पौधों की लम्बाई पांच से सात फुट थी।

जिला स्तरीय वृक्षारोपण के बाद, पहाड़ी पर पहले से ही उगे उन वृक्षों एवं पौधों की छंटाई (प्रूनिंग) भी की गई ताकि वह जमीन पर न फैलकर सीधे बड़े हों।

जिला कलक्टर के नेतृत्व में पूरे जिले में एक व्यक्ति एक वृक्ष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा संस्थाओं, सरकारी विभागों, जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों द्वारा स्थान-स्थान पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि 3 जुलाई को इसी प्रकार नौलखा पहाड़ी पर एक ही दिन में 3 हजार पौधे लगाये गये थे।

आज के वृक्षारोपण में उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा, सहायक वन संरक्षक जयराम पाण्डेय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर. ए. त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता एस.पी गोयल, जलग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत निमेश, झालावाड़ सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, झालरापाटन बीडीओ जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार अस्मिता सिंह, आईआईआरडी के कुलदीप अरोड़ा स्थानीय सरपंच पर्वतसिंह भी सम्मिलित हुए।

--00--

ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी का कार्य जिले के अन्य युवाओं के लिये भी अनुकरणीय- जिला कलक्टर
झालावाड़ 17 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा है कि ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी द्वारा नई जेल के निकटवर्ती क्षेत्र में एक जंगल को पुनजीर्वित करने का प्रयास जिले के अन्य युवाओं के लिये भी अनुकरणीय है।

जिला कलक्टर आज सोसाइटी द्वारा इसी वनक्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन फ्रैण्ड्स सोसाइटी के सदस्यों, फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों, चिकित्सकों एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जंगल को फिर से जीवित करना, वहां की वनस्पति, पक्षी और वन्यजीवों को फिर से उनका प्राकृतिक आवास लौटाना आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है और हमारे द्वारा चलाये जा रहे वन मैन - वन ट्री अभियान का मूल उद्देश्य भी यही है। इस अवसर पर डॉ. अतुल जैन ने जंगल को पुनर्जीवित करने के काम में आई बाधाओं तथा मिली सफलताओं की जानकारी दी तथा नीलगाय से वृक्षों को बचाने के उपाय बताये। इस अवसर पर उपवन संरक्षक सीआर मीणा, विनय जैन, अलीम बेगा जुबेर, तौकीर सहित सोसाइटी के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

--00--

टीम भावना और प्रेम भावना से काम करने पर बड़ी सफलता मिलती है - नरेन्द्र नागर
झालावाड़ 17 जुलाई। खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा है कि टीम भावना और प्रेम भावना के साथ काम करने से इंसान को बड़ी सफलता मिलती है। झालावाड़ जिले को परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रमों एवं अभियानों में राज्य में पहला स्थान प्राप्त मिलना, इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है।

श्री नागर आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के आसन से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला न केवल परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रथम रहा अपितु न्याय आपके द्वार-राजस्व अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने जिला कलक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस ऐतिहासिक सफलता के लिये बधाई भी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना समाज के स्वयं के हाथ में है, इसके लिये समाज को संकल्पबद्ध होना अनिवार्य है। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे मौसमी बीमारियों की चिकित्सा पर विशेष ध्यान दें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि हमें पिछले साल किये गये बेहतर काम से भी अधिक बेहतर काम इस साल करके दिखाना है तथा इस साल की तरह अगली साल भी राज्य में प्रथम आकर दिखाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने झालावाड़ जिले को समस्त संसाधन उपलब्ध करा रखे हैं तथा जिले के जनप्रतिनिधि भी फील्ड में जाकर सरकारी एजेंसियों से सहयोग कर रहे हैं इसलिये हमें राज्य में प्रथम स्थान के अतिरिक्त और किसी स्थान के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला मातृ मृत्यु दर एवं शिशुमृत्यु दर को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार घटकार पूरे राज्य के सामने आदर्श प्रस्तुत करे। इसके लिये आशा सहयोगिनी, एएनएम तथा चिकित्सक जन सामान्य को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के आयोजन किये जायें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डग विधायक रामचंद्र सुनारीवाल ने जिले को परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रथम आने की बधाई देते हुए कहा कि वे डग विधानसभा क्षेत्र में भी इसी प्रकार के बड़े कार्यक्रम का आयोजन करके अच्छा काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों को सम्मानित करेंगे।

मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि आशा बहिनें फील्ड में निरंतर काम करके जन सामान्य की विश्वासपात्र होती हैं तथा वे अपने प्रभाव को काम में लेकर बड़ी आसानी से जनसंख्या स्थिरीकरण के कार्य को आगे बढ़ा सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिदखान ने कहा कि झालावाड़ जिला भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 12 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करके आठवें स्थान पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या वर्ष 2001 में 9,36,312 थी जो वर्ष 2011 में बढ़कर 14,11,129 तथा वर्ष 2016 में बढ़कर 15,36,375 हो गई। हमें इस गति को रोककर जनसंख्या को स्थिर करने के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे। समारोह को उपजिला प्रमुख भागचंद दांगी, पिड़ावा नगर पालिका के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, एएनएम खुर्शीदा बानो ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एम. एल. मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें किया गया सम्मानित एवं पुरस्कृत

परिवार कल्याण कार्यक्रम में डग ब्लॉक के प्रथम आने पर डग ब्लॉक को 4 लाख रुपये का चैक दिया गया। पिड़ावा ब्लॉक दूसरे स्थान पर रहा। रायपुर सीएचसी ने पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे एक लाख रुपये का चैक दिया गया। ग्राम पंचायत बकानी की खेरिया, डग की बिस्तूरिया, झालरापाटन की तीतरवासा, अकलेरा की चुरैलिया, खानपुर की सोजपुर कामखेड़ा तथा हेमड़ा पीएचसी को एक-एक लाख रुपये का चैक दिया गया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील मीणा, डा. द्वारिकालाल मीणा, डॉ. कुलवीरसिंह, डॉ. रविवर्मा, डॉ. सत्येन्द्रसिंह, डॉ. मुकेश नागर, डॉ. मंजरी शर्मा, सीएचसी प्रभारी हेमराज मीणा, राजेन्द्र नन्दा, डॉ. राजीव, एएनएम जानकी देवी (डग), संतराबाई (मनोहरथाना) को भी सम्मानित किया गया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के लिये रायपुर सीएचसी कुलवीरसिंह राजावत को गोल्ड मैडल, 10 हजार रुपये का पैकेज तथा तीन दिन का अवकाश पुरस्कार स्वरूप दिया गया। सुनेल के स्वास्थ्य मार्ग दर्शक राजेन्द्र सिंह को 5000 रुपये का पैकेज तथा सिल्वर मैडल दिया गया। सारोला सीएचसी के स्वास्थ्य मार्ग दर्शक को सिल्वर मैडल तथा भवानीमण्डी सीएचसी को भी सिल्वर मैडल दिया गया। पिड़ावा सीएचसी ने बीएसबीवाई में पांचवा स्थान प्राप्त किया। धीरज जैन बीपीएम बकानी तथा बीपीएम रजनी दवे को भी सम्मानित किया गया। सर्जन डॉ. राजेन्द्र सोनी तथा सर्जन डॉ. दयाल को भी पुरस्कृत किया गया।

इन्हें मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

किसी भी संस्था को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलना लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने से कम नहीं होता किंतु आज झालावाड़ जिले की बहुत सारी स्वास्थ्य संस्थाओं को एक साथ आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया। यह जिले के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित सीएचसी सुनेल, रायपुर, खानपुर, सारोला, बकानी, रटलाई तथा डग, पीएचसी हरिगढ़, सिरपोई, उन्हेल, हेमड़ा, आवर, मिश्रौली, भालता तथा सब सेंटर धरोनिया और सब सेंटर हिम्मतगढ़ को आईएसओ प्रमाण पत्र दिये गये।

ज्ञातव्य है कि विश्व जनसंख्या दिवस एवं गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 11 से 23 जुलाई के अंतर्गत आज के जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था।

--00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें