रविवार, 17 जुलाई 2016

अजमेर, मुख्यमंत्राी के निर्देश पर जिले में विभिन्न कमेटियों का गठन सभी कमेटियांे में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत



अजमेर, मुख्यमंत्राी के निर्देश पर जिले में विभिन्न कमेटियों का गठन सभी कमेटियांे में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत

अजमेर,17 जुलाई। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर अजमेर जिले से संबंधित विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। इन सभी कमेटियों में गैर सरकारी सदस्य भी मनोनीत कर दिए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त सूची के अनुसार इन कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटियां इस प्रकार हैं।




जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सांसद प्रो.सांवरलाल जाट एवं जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया पदेन सदस्य हैं। इनके अतिरिक्त ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत, केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम, श्रीमती काजल जेठवानी, श्रीमती कौशल्या देवी प्रजापत, श्री नेमीचन्द सोनी, श्री दरियाव सिंह, सुश्री अनिता बैरवा, संतोष रावत, श्री विजय सिंह चैहान, श्री रामधन नुवाद एवं श्री दिनेश प्रजापत को सदस्य मनोनीत किया गया है।




जिला क्रीड़ा परिषद समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में श्री उमेश गर्ग को उपाध्यक्ष एवं श्री विमल बड़जात्या को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी तरह जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया पदेन सदस्य है। उनके अतिरिक्त मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, प्रधान श्री हनुमान भादू, प्रधान श्री किशनलाल बैरवा, लक्ष्मी पाराशर, गीता फुलवारी, श्री नन्दलाल बैरवा, श्री संजीव नागर, श्री उमेश गर्ग, श्री प्रेमशंकर शर्मा, श्री नरेन्द्र उपाध्यक्ष, श्री कुन्दन सिंह नरूका, श्री प्रदीप वधवा, श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़, श्री सतीश व्यास, श्री रामदेव यादव, श्री दिलीप बोहरा, श्री गंगा सिंह, श्री अटल शर्मा एवं श्री देवेन्द्र शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



जिला स्तरीय औद्योगिकी समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सीताराम शर्मा, श्री चैनसुख हेड़ा, श्री विमल बडजात्या एवं सुभाष काबरा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



राज. स्टेट हैल्थ सिस्टम डवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना समन्वय एवं मोनिटरिंग समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, प्रधान श्रीमती सुनीता रावत, प्रधान श्री रामलाल जाट, श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री श्याम सुन्दर वैष्णव, डाॅ. मंगल चन्द यादव एवं डाॅ. सुकृत देव को सदस्य मनोनीत किया गया है।




अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सर्तकता एवं माॅनिटरिंग समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सांसद एवं सभी विधायक पदेन सदस्य हैं। गैर सरकारी सदस्यों के रूप में श्रीमती संतोष मेघवंशी, श्री हरिशंकर मेघवाल, श्री कुदीप मेघवंशी, श्री मनोज बैरवा, श्री कृष्ण गोपाल जोशी एडवोकेट, श्री कमल खींचा, श्री चन्द्रप्रकाश बंसल को सदस्य मनोनीत किया गया है।




विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकन लेवल समिति शहरी क्षेत्रा एवं समीपवर्ती क्षेत्रा समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री बलराम हरलानी को सदस्य मनोनीत किया गया है।




विकलांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए लोकन लेवल समिति ग्रामीण क्षेत्रा एवं समीपवर्ती क्षेत्रा समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री कुलदीप शर्मा केकड़ी एवं श्री दामोदर गहलोत ब्यावर को सदस्य मनोनीत किया गया है।




महिला को अविलम्ब राहत एवं सहायता देने हेतु महिला समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्रीमती उषा किरण जोशी एवं श्रीमती अर्चना बोहरा को सदस्य मनोनीत किया गया है।



जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेन्स समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में डाॅ. जवाहर लाल गार्गिया एवं डाॅ. माया छबलानी को मनोनीत किया गया है।




जिला पर्यावरण समिति व परिसंकटमय अपशिष्टों के व्यसन के चयन के लिए गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में प्रो. प्रवीण माथुर एवं पार्षद श्री जे.के. शर्मा को मनोनीत किया गया है।




कृषि विकास के कार्यक्रमों के प्रभावी गुणवत्तापूर्वक उद्वेश्यपरक एवं समयबद्व क्रियान्वयन हेतु गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री मूल सिंह राईका एवं सुश्री श्रवणी गुर्जर को मनोनीत किया गया है।




राज्य में पर्यटन विकास हेतु गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री अशोक सोनी को मनोनीत किया गया है। इनके अतिरिक्त जिले की समस्त नगरपालिकाओं के अध्यक्ष एवं अधीशाषी अधिकारी इसमें पदेन सदस्य होंगे।







जिला यातायात प्रबन्धन समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सुभाष खण्डेलवाल, श्री दिनेश तोतला, श्री सांवर सिंह सेल एवं श्री यज्ञदत्त मिश्रा को मनोनीत किया गया है।




राज्य के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में गांवों के स्वैच्छिक विस्थापन बाबत नियोजन एवं क्रियान्वयन समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री सर्वेश्वर शास्त्राी श्रीमती सुमित्रा, पीसांगन, श्री चांदमल प्रजापत एवं श्री भैरूलाल साहू को मनोनीत किया गया है।




खनन गतिविधियों के संबंध में गठित समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री दयाल राम सिवासिया एवं वीरेन्द्र दीक्षित को मनोनीत किया गया है।




राज्य जिला स्तरीय बन्धक श्रमिक सर्तकता समिति एक्ट 1976 समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री ओमप्रकाश गोठवाल, श्री दूधाराम कीर, श्री रामलाल भील, श्री अशोक वैष्णव एवं श्री विनोद धींवा को मनोनीत किया गया है।




जिला क्षेत्राीय अनुसूचित क्षेत्रा (जन जाति उपयोजना क्षेत्रा) के लिए जिला स्तरीय समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्रीमती गायत्राी रावत को मनोनीत किया गया है।




केन्द्रीय/जिला कारागृहांे के लिए गठित सलाहकार मण्डल

संभागीय आयुक्त तथा ए बी श्रेणी जेलों के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत को मनोनीत किया गया है।




जिला मेला समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री अशोक सिंह रावत, पुष्कर, श्री अमरचन्द दगदी, अजमेर शहर एवं श्री मुकेश पुरी गोस्वामी नसीराबाद को मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री हेमन्त सांखला अजमेर एवं श्री लक्ष्मण रमलावत, बिजयनगर को मनोनीत किया गया है।




जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री ललित लेहवाल बिजयनगर, श्री छोटूराम खुडिया अंराई एवं श्री लक्ष्मण सिंह किशनगढ़ को मनोनीत किया गया है।




जिला लोक शिकायत एवं सर्तकता समिति

इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री धर्मराम गौतम अजमेर, श्री भागचन्द सांकरिया, केकड़ी, श्री मदन लाल वर्मा किशनगढ़ एवं श्री अश्वनी चैहान अजमेर को मनोनीत किया गया है।




राष्ट्रीय निगम योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति

जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में गैर सरकारी सदस्य के रूप में श्री रमेश शर्मा अजमेर, श्री जोत सिंह जवाजा को मनोनीत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें