अलवर में अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से किया हमला
अलवर| तिजारा के पद्मावती माता जैन मंदिर में आज सुबह 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है और दोपहर बाद जैन समाज की बैठक बुलाई गई है। जैन समाज ने हमले के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजे दिगंबर जैन संत आचार्य श्री बाहुबली जी के शिष्य बालयोगी सौरभ सागर जी महाराज मंदिर में दर्शन करने गए तो वहां उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने इस बारे में आवाज लगाई। आवाज लगाते ही मंदिर में मौजूद बदमाशो ने उन महाराज श्री पर जानलेवा हमला कर दिया। महाराज श्री के बाएं हाथ और पैर में चाकू के गहरे जख्म है। चाकू से हमला होते ही महाराज श्री ने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए।
मंदिर कैंपस में रह रहे दीपक जैन और एक अन्य पंडित जी शोर सुनकर मंदिर की और भागे तो महाराज श्री धरती में पड़े हुए थे| महाराज श्री को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया| तिजारा पुलिस अलवर में अज्ञात बदमाशों ने दिगंबर जैन साधु पर चाकुओं से किया हमला ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें